RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key

21. “राजनीति में व्यवहार सम्बन्धी अनुनय का सम्बन्ध इस बात से है कि व्यक्ति राजनीतिक रूप से क्या करता है और उसके व्यवहार से क्या तात्पर्य है।” यह कथन किसका है ?
(1) मलफोर्ड सिबली
(2) बर्नार्ड क्रिक
(3) हीज यूलाऊ
(4) डेविड ट्रमेन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

22. “हमारे लिए यह एक निरर्थक प्रयास होगा कि अपने तथ्यात्मक ज्ञान को हम एक मुहरबन्द कीटाणुनाशक पात्र में एक तरफ रखें और मूल्यों को दूसरी तरफ, जहाँ वास्तविकता से उसका किसी प्रकार का सम्बन्ध ही न रह जाय ।” यह कथन किसका है ?
(1) रॉबर्ट डहल
(2) मैक्स वेबर
(3) लियो स्ट्रॉस
(4) बर्नार्ड क्रिक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

23. “अपनी पुस्तक ए फ्रेमवर्क फॉर पोलिटिकल एनालिसिस” में डेविड ईस्टन राजनीतिक जीवन को मानता है :
(1) प्रक्रिया की व्यवस्था
(2) पैरा पोलिटिकल व्यवस्था
(3) व्यवहार की व्यवस्था
(4) सह परिवृत की व्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. डेविड ईस्टन समूहों और संगठनों की आन्तरिक राजनीतिक व्यवस्थाओं को सन्दर्भित करता है :
(1) उप-व्यवस्थाओं के रूप में
(2) पैरा पोलिटिकल व्यवस्थाओं के रूप में
(3) राजनीतिक समुदाय के रूप में
(4) द्वारपाल के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. एक राजनीतिक व्यवस्था में माँगों के अधिभार का कारण है :
(i) माँगों की संख्या बहुत बढ़ जाती है।
(ii) माँगों की संख्या कम होते हुए भी, उनका दबाव बढ़ जाता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (i) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

26. आमण्ड-पावेल के राजनीतिक प्रक्रिया विश्लेषण के रूपान्तरण कार्यों में निम्नलिखित में से कौन से हैं :
(i) हित स्पष्टीकरण
(ii) हित समूहीकरण
(iii) राजनीतिक संचार
(iv) नियम निर्माण
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (ii)
(2) केवल (iii) और (iv)
(3) केवल (i), (ii) और (iii)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

27. निम्नांकित में से कौन सी हित समूहीकरण की शैली नहीं है ?
(1) पंथनिरपेक्ष – प्रयोजनात्मक – समझौतावादी
(2) अधिशासी – अनधिकारिक – प्रतिद्वन्द्वात्मक
(3) निरपेक्ष – मूल्य – अभिविन्यस्त
(4) आदर्शवादी, विशिष्टावादी अथवा परम्परागत

Show Answer/Hide

Answer – (2)

28. निम्नांकित में से आमण्ड-पावेल द्वारा वर्णित कौन सी राजनीतिक व्यवस्था संरचनात्मक विभेदीकरण और सांस्कृतिक लौकिकीकरण के स्तर के अनुसार सही है ?
(i) आदिम व्यवस्थाएँ : आवर्तक राजनीतिक – संरचनाएँ
(ii) परम्परागत व्यवस्थाएँ : विभेदीकृत शासकीय – राजनीतिक व्यवस्थाएँ
(iii) आधुनिक व्यवस्थाएँ : विभेदीकृत राजनीतिक आधारिक संरचनाएँ
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (ii)
(2) केवल (i) और (iii)
(3) केवल (ii) और (iii)
(4) (i), (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

29. ‘द लॉजिक ऑफ कलेक्टिव एक्शन : पब्लिक गुड्स एण्ड थ्योरी ऑफ ग्रुप्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) अर्ल लैथम
(2) डेविड ट्रूमैन
(3) मनकर ओल्सन
(4) टिम एल्डरिच

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. निम्नांकित में से किसने समूह की कल्पना व्यक्तियों के समूह के रूप में नहीं, गतिविधियों के समूह के रूप में की है ? –
(1) पीटर ओडीगार्ड
(2) चार्ल्स लिण्डब्लोम
(3) मैनकर ओलसन
(4) आर्थर बैंटले

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. निम्नांकित विचारकों में से कौन अभिजन शासन को दो मनोवैज्ञानिक प्रकारों – ‘लोमड़ियों’और ‘शेरों’ के साथ जोड़ता है ?
(1) विल्फ्रेडो पैरेटो
(2) गिटानो मोस्का
(3) रॉबर्ट मिचेल्श
(4) सी. राइट मिल्स

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. निम्नांकित में से किसने शक्ति अभिजन के अपने अध्ययन में सैन्य-उद्योग गठजोड़ के विषय प्रभाव पर ध्यान आकर्षित किया ?
(1) डगलस डब्ल्यू. रे
(2) सी. राइट मिल्स
(3) जोसेफ शूम्पीटर
(4) एम. वाई. ओस्ट्रोगोस्र्की

Show Answer/Hide

Answer – (2)

33. ‘तार्किक चयन सिद्धान्त’ मुख्य रूप से सम्बद्ध है :
(1) शिकागो स्कूल से
(2) वर्जीनिया स्कूल से
(3) फ्रेन्कफर्ट स्कूल से
(4) वियना सर्किल से

Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. निम्नांकित में से कौन से प्रतिमान तार्किक चयन सिद्धान्त से सम्बन्धित हैं ?
(i) एंथोनी डाउन्स का निर्वाचन सिद्धान्त
(ii) विवियन श्मिट का तर्कमूलक संस्थावाद
(iii) विलियम रिकर का राजनीतिक गठबन्धन सिद्धान्त
(iv) थॉमस शैलिंग का निवारण पर कार्य
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (i), (ii) और (ii)
(2) (i), (ii) और (iv)
(3) (i), (iii) और (iv)
(4) (ii), (ii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

35. निम्नांकित में से कौन यह तर्क देता है कि राष्ट्र राष्ट्रवाद को नहीं बनाते हैं, बल्कि राष्ट्रवाद राष्ट्रों को बनाता है ?
(1) अर्नेस्ट गेलनर
(2) कार्ल डायश
(3) बेनेडिक्ट एण्डरसन
(4) टॉम नायर्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. निम्नांकित में से कौन यह मानता है कि भारतीय राष्ट्रवाद का विचार पूरी तरह से आधुनिक, तर्कसंगत और ऐतिहासिक विचार है ?
(1) पॉल आर.ब्रास
(2) पार्थ चटर्जी
(3) होमी भाभा
(4) अरेन्ड लिजफार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. नारीवाद से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) नारीवाद की पहली लहर का एक प्रमुख मुद्दा पुरुषों और महिलाओं के लिए समान कानूनी और राजनीतिक अधिकारों की मांग थी।
(ii) बेट्टी फ्रीडन ने नारीवाद की प्रथम लहर का प्रतिनिधित्व किया।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

38. निम्नांकित में से किस नारीवादी विचारक ने यह विचार दिया कि जो व्यक्तिगत है वह राजनीतिक भी है, उसी प्रकार वह ‘अन्तर्राष्ट्रीय’ भी है ?
(1) जीन बेथके इल्सटेन
(2) जैक्ची टू
(3) सिंथिया एनलोई
(4) सैन्ड्रा विटवर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

39. ‘निरपेक्ष और सार्वभौमिक सत्य के विचार को एक अहंकारी ढोंग के रूप में त्याग दिया जाना चाहिए।’ यह किसका केन्द्रीय विषय है ?
(1) नारीवाद का
(2) उत्तर-आधुनिकवाद का
(3) रूढ़िवादी का
(4) रचनावाद का

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. निम्नांकित में से कौन सा सिद्धान्त उत्तर आधुनिक विश्लेषण का रूप है ?
(1) ‘क्वीर’ थ्योरी
(2) रूपक सिद्धान्त
(3) तार्किक सिद्धान्त
(4) आलोचनात्मक सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!