राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 24 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र का (History Paper II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 24 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – History Paper-II with Official Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 September, 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(History Paper – II) Official Answer Key
1. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने सर्वप्रथम “महान अकर्मण्यता” की नीति अपनायी?
(1) लॉर्ड लिटन
(2) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(3) लॉर्ड मेयो
(4) लॉर्ड लॉरेन्स
Click to show/hide
2. निम्नांकित में से कौन संथाल विद्रोह का नेता नहीं था ?
(1) सिद्ध
(2) चाँद
(3) जगन्नाथ
(4) कान्हू
Click to show/hide
3. निम्नलिखित स्वतन्त्रता सेनानियों में से किसने “सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी” की स्थापना की ?
(1) बाल गंगाधर तिलक
(2) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(3) गोपाल कृष्ण गोखले
(4) ज्योतिबा फुले
Click to show/hide
4. निम्नलिखित समाज सुधारकों में से किसने “वेदों की ओर लौटो” नारा दिया ?
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) राजा राम मोहन रॉय
(4) महादेव गोविन्द रानाडे
Click to show/hide
5. गंगा नहर का उद्घाटन किसने किया ?
(1) महाराजा गंगा सिंह
(2) लॉर्ड इरविन
(3) लॉर्ड हार्डिंग
(4) लॉर्ड लिटन
Click to show/hide
6. ब्रिटिश भारत की केन्द्रीय व्यवस्थापिका में द्विसदनीय व्यवस्था का प्रावधान किस अधिनियम द्वारा किया गया ?
(1) भारतीय परिषद अधिनियम 1892
(2) भारतीय सरकार अधिनियम 1858
(3) भारतीय सरकार अधिनियम 1935
(4) भारतीय सरकार अधिनियम 1919
Click to show/hide
7. राष्ट्रीय आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
A. कम्युनल अवार्ड
B. अगस्त ऑफर
C. मुक्ति दिवस
D. गांधी जिन्ना वार्ता
कूट:
(1) B D A C
(2) A D C B
(3) B D C A
(4) A C B D
Click to show/hide
8. निम्नलिखित किसान आन्दोलनों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
A. चम्पारन आन्दोलन
B. रायबरेली किसान आन्दोलन
C. खेड़ा किसान आन्दोलन
D. नील किसान आन्दोलन
कूट:
(1) C A B D
(2) A D C B
(3) D A C B
(4) A C D B
Click to show/hide
9. निम्नांकित में से कौन “डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन” का संस्थापक था ?
(1) भीमराव अम्बेडकर
(2) नारायण गुरु
(3) ज्योतिबा फुले
(4) रामा स्वामी नायकर
Click to show/hide
10. निम्नांकित महिलाओं में से किसने भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग नहीं लिया ?
(1) अरुणा आसफ अली
(2) सुचिता कृपलानी
(3) बेगम रोयेका
(4) उषा मेहता
Click to show/hide
11. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर कौन था ?
(1) फ्रांसिस्को डी अल्मेडा
(2) अल्फान्सो डी अल्बुकर्क
(3) निनो द कुन्हा
(4) वास्को द गामा
Click to show/hide
12. निम्नांकित में से 1943 ई. में सुभाषचन्द्र बोस ने किस द्वीप को “स्वराज द्वीप” नाम दिया ?
(1) निकोबार
(2) अण्डमान
(3) गोवा
(4) दमन
Click to show/hide
13. 1902 ई. में गठित भारतीय विश्वविद्यालय आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(1) चार्ल्स वुड
(2) लॉर्ड मैकाले
(3) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्टर
(4) थॉमस रैले
Click to show/hide
14. उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिन्होंने गवर्नर जनरल को निम्नांकित पंक्तियाँ लिखीं “मैंने घुटने टेककर रोटी माँगी लेकिन उसके बजाय मुझे पत्थर मिला । मैं ऐसे प्रत्युत्तर से आश्चर्यचकित नहीं हूँ। ब्रिटिश राष्ट्र केवल शक्ति के सामने झुकता है।”
(1) सुभाषचन्द्र बोस
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) महात्मा गांधी
(4) रासबिहारी बोस
Click to show/hide
15. “इण्डिया लीग” की स्थापना किसने की ?
(1) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(2) शिशिर कुमार घोष
(3) सुरेन्द्र नाथ बैनर्जी
(4) आनन्द मोहन बोस
Click to show/hide
16. निम्नांकित क्रांतिकारियों में से “अभिनव भारत” संगठन की स्थापना किसने की ?
(1) सचिन सान्याल
(2) वीर सावरकर
(3) जतिन्द्र नाथ बैनर्जी
(4) वीरेन्द्र नाथ चटोपाध्याय
Click to show/hide
17. किसकी सिफारिश से वीर सावरकर ने लन्दन में “छत्रपति शिवाजी छात्रवृत्ति” प्राप्त की ?
(1) गोपाल कृष्ण गोखले
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) महात्मा गांधी
(4) श्यामजी कृष्ण वर्मा
Click to show/hide
18. बंकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास “आनन्दमठ” का प्रकाशन किस वर्ष हुआ ?
(1) 1880 ई
(2) 1882 ई
(3) 1896 ई
(4) 1888 ई
Click to show/hide
19. “गुलामगिरी” पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(1) ज्योतिबा फुले
(2) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(3) भीमराव अम्बेडकर
(4) सीता देवी
Click to show/hide
20. “दी ग्रेट रिबेलियन” पुस्तक किसने लिखी ?
(1) डॉ., एस.एन. सेन
(2) आर.सी. मजूमदार
(3) अशोक मेहता
(4) सी.एल. शेवार्स
Click to show/hide