41. रूस में नवीन आर्थिक नीति किसके द्वारा लागू की गई थी ?
(1) केरेन्सकी
(2) स्टालिन
(3) लेनिन
(4) लियो ट्राटस्की
Show Answer/Hide
42. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
सूची-I (पुस्तक) | सूची-II (लेखक) |
(A) दी ओरिजन्स ऑफ दी सेकण्ड वर्ल्ड वार | (i) विंस्टन चर्चिल |
(B) दी सेकण्ड वर्ल्ड वार | (ii) ए.जे.पी. टेलर |
(C) दी ओरिजन्स ऑफ दी वर्ल्ड वार | (iii) डब्ल्यू. सी. लेंगसम |
(D) दी वर्ल्ड सिन्स 1914 | (iv) एस.बी.फे |
. (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (i) (ii) (iv)
(2) (iv) (i) (ii) (i)
(3) (i) (iii) (ii) (iv)
(4) (ii) (i) (iv) (ii)
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) जर्मनी का पुनः शस्त्रीकरण – 1933 ई.
(2) हिटलर द्वारा राइनलेण्ड का सैन्यीकरण – 1936 ई.
(3) जर्मनी द्वारा ऑस्ट्रिया का अधिग्रहण – 1938 ई.
(4) पोलैण्ड के साथ अनाक्रमण समझौता – 1934 ई.
Show Answer/Hide
44. मार्टिन लूथर द्वारा जर्मन भाषा में अनुवादित बाइबिल जानी जाती है –
(1) सेप्टेम्बर टेस्टामेंट
(2) ओल्ड टेस्टामेंट
(3) न्यू टेस्टामेंट
(4) ऑन मोनास्टिक वोज
Show Answer/Hide
45. इटली के एकीकरण की निम्नांकित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
A. सेडोवा का युद्ध
B. विलफ्रेंका की सन्धि
C. ज्यूरिक की सन्धि
D. प्लेम्बियर्स समझौता
कूट:
(1) B A D C
(2) C A D B
(3) D B C A
(4) A B D C
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित बुद्धिजीवियों में से अमेरिका स्वतन्त्रता संग्राम के संदर्भ में किसने कहा – “या तो मुझे स्वतन्त्रता दो या मृत्यु दो” ?
(1) जेम्स ओटिस
(2) सेमुअल एडम्स
(3) पेट्रिक हेनरी
(4) थॉमस पेन
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
. वित्त मंत्री – अवधि
(1) तुर्गो 1774-76 ई.
(2) नेकर 1776-81 ई.
(3) केलोन 1783-87 ई.
(4) ब्रीन 1772-73 ई.
Show Answer/Hide
48. प्रेसबर्ग समझौता पर हस्ताक्षर हुए
(1) दिसम्बर 1804 को
(2) अक्टूबर 1806 को
(3) दिसम्बर 1805 को
(4) जून 1807 को
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित युद्धों में से कौन सा युद्ध राष्ट्रों के युद्ध के नाम से जाना जाता था ?
(1) लिपजिग का युद्ध
(2) वाटरलू का युद्ध
(3) बोरडिनो का युद्ध
(4) महाद्वीपीय युद्ध
Show Answer/Hide
50. सोल्फेरिनो का युद्ध किनके मध्य लड़ा गया ?
(1) प्रशा और ऑस्ट्रिया
(2) प्रशा व सार्डिनिया की संयुक्त सेना और डेनमार्क
(3) फ्रांस व सार्डिनिया की संयुक्त सेना और ऑस्ट्रिया
(4) प्रशा और फ्रांस
Show Answer/Hide
51. निम्नांकित नारों में से कौन सा नारा मैजिनी का नहीं था ?
(1) ईश्वर में विश्वास रखो।
(2) सभी संगठित हों।
(3) स्वतंत्र इटली अमर रहे।
(4) इटली को दासता से मुक्त करो।
Show Answer/Hide
52. निम्नांकित में से किस बाल्कन राज्य ने प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी का साथ दिया था ?
(1) रूमानिया
(2) अल्बानिया
(3) बुलगारिया
(4) यूनान
Show Answer/Hide
53. प्रथम महायुद्ध से पूर्व की गई निम्नलिखित कूटनीतिक संधियों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
A. त्रिगुट संधि
B. त्रिसम्राट संघ
C. द्विगुट संधि
D. फ्रांस-रूस संधि
कूट:
(1) C A B D
(2) B C A D
(3) D C A B
(4) B A C D
Show Answer/Hide
54. चुंगी संघ ‘जोलवरीन’ सम्बन्धित थे
(1) फ्रांस की क्रान्ति से
(2) इटली के एकीकरण से
(3) जर्मनी के एकीकरण से
(4) औद्योगिक क्रान्ति से
Show Answer/Hide
55. किस संधि के द्वारा होलस्टीन व सेल्सविग का प्रदेश प्रशा में मिला गया ?
(1) पेरिस की संधि
(2) फ्रैंकफर्ट की संधि
(3) प्राग की संधि
(4) गेस्टाइन समझौता
Show Answer/Hide
56. 1914 में ऑस्ट्रिया के राजकुमार फर्डीनेण्ड की हत्या किसने की थी ?
(1) साजानोव
(2) गेवरिलो प्रिन्सेप
(3) तिस्जा
(4) बर्चटोल
Show Answer/Hide
57. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
. सूची-I – सूची-II
(A) एडमण्ड स्पेन्सर (i) मैकबैथ
(B) थॉमस मूर (ii) डॉन क्विजेट
(C) सरवेन्टीज (iii) फेयरी क्वीन
(D) विलियम शेक्सपीयर (iv) यूटोपिया
. (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iv) (ii) (ii) (i)
(3) (i) (iv) (ii) (iii)
(4) (i) (ii) (iii) (iv)
Show Answer/Hide
58. “दी इण्डस्ट्रियल रेवोलूशन ऑफ एटीन्थ सेन्चुरी इन इंग्लैण्ड” पुस्तक का लेखक कौन था ?
(1) अर्नोल्ड टॉयनबी
(2) जॉन स्टुअर्ट मिल
(3) मोरिस डोब
(4) डेविड थॉमसन
Show Answer/Hide
59. मेडोना का पोर्टेट निम्नांकित में से किसने बनाया ?
(1) राफेल
(2) माइकल एन्जेलो
(3) कैथ
(4) हेनिस डाल्विन
Show Answer/Hide
60. निम्नांकित में से कौन से जेकोबिन नेता की मृत्यु के साथ फ्रांस में आतंक का शासन समाप्त हो गया ?
(1) दान्ते
(2) रोबसपियर
(3) सन्त जस्ट
(4) कार्नो
Show Answer/Hide