RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key

61. निम्नांकित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री नियुक्त किये जाते समय संसद के सदस्य नहीं थे ?
(A) चन्द्रशेखर
(B) चरणसिंह
(C) एच.डी. देवगौड़ा
(D) पी.वी. नरसिंह राव
सही उत्तर है:
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (B) एवं (C)
(3) केवल (C) एवं (D)
(4) केवल (A) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. भारत में निम्नांकित में से कौन ‘राष्ट्रीय रक्षा निधि’ की कार्यकारिणी समिति के सदस्य होते हैं ?
(A) रक्षा मंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) विदेश मंत्री
सही उत्तर है:
(1) केवल (A), (B) एवं (C)
(2) केवल (A), (B) एवं (D)
(3) केवल (B), (C) एवं (D)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

63. निम्नांकित में से कौन स्वतन्त्र भारत में पह निर्विभाग केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री थे ?
(1) एन.गोपालास्वामी आयंगर
(2) जोगेन्द्रनाथ मण्डल
(3) आर.के. षणमुखम चेट्टी
(4) राजकुमारी अमृत कौर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

64. लोकसभा के उपाध्यक्ष के चयन की तिमि निम्नांकित में से कौन नियत करता है ?
(1) लोकसभा का महासचिव
(2) लोकसभाध्यक्ष
(3) राष्ट्रपति
(4) उपराष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. किस वर्ष से भारत के निर्वाचन आयोग राजनीति में अपराधीकरण को रोकने के लिये राज्यसभा व लोकसभा के उम्मीदवार के लिये एक हलफ़नामा प्रस्तुत करना अनिवार्य बनाया इस हलफनामे में आपराधिक अभियोजन विवरण, संपत्ति का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता का दिया जाना आवश्यक है ?
(1) 2000
(2) 2001
(3) 2002
(4) 2003

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. भारत के संविधान के अनुच्छेद 128 के अनुसार, उच्चतम न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति हेतु आवश्यक है –
(1) राष्ट्रपति की पूर्व सहमति
(2) राष्ट्रपति की सहमति
(3) राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति
(4) राष्ट्रपति का अनुमोदन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. निम्नांकित में से कौन भारत के मुख्य न्यायमूति नहीं रहे हैं?
(1) जस्टिस जे.सी. शाह
(2) जस्टिस एम. हमीदुल्लाह बेग
(3) जस्टिस ए.के. सरकार
(4) जस्टिस एन. राजगोपाल आयंगर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

68. निम्नांकित में से किससे परामर्श करने के पश्चात भारत का राष्ट्रपति किसी न्यायाधीश का एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय के अन्तरण करता है ?
(1) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति से
(2) सम्बन्धित राज्यों के राज्यपालों से
(3) सम्बन्धित उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायमूर्तियों से
(4) भारत के प्रधानमंत्री से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

69. भारत के उच्चतम न्यायालय ने निम्नांकित में से किस दिनांक को आई.सी. गोलकनाथ एवं अन्य बनाम पंजाब राज्य (1967) वाद में अपना निर्णय दिया ?
(1) 27 फरवरी, 1967
(2) 28 फरवरी, 1967
(3) 1 मार्च, 1967
(4) 2 मार्च, 1967

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा एस.आर. बोम्मई बनाम भारत संघ (1994) वाद में दिये गये निर्णय से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) अनुच्छेद 356 के द्वारा राष्ट्रपति को प्रदत्त अधिकार एक सशर्त शक्ति है । यह आत्यन्तिक नहीं है।
(ii) अनुच्छेद 356(1) के अधीन की गई उद्घोषणा, न्यायिक संवीक्षा से परे है।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i), और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को सेवानिवृत्ति के पश्चात् नियुक्त किया जा सकता है –
(A) किसी विश्वविद्यालय का कुलपति
(B) राजदूत
(C) राज्यपाल
(D) सरकार द्वारा गठित समिति का अध्यक्ष
सही उत्तर है:
(1) केवल (A), (B) एवं (D)
(2) केवल (B) एवं (C)
(3) केवल (A), (B) एवं (C)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. राजस्थान के निम्नांकित में से कौन से राज्यपाल डूंगर कॉलेज, बीकानेर के प्राचार्य रहे हैं ?
(1) गुरुमुख निहालसिंह
(2) डॉ. संपूर्णानंद
(3) हुकुम सिंह
(4) रघकल तिलक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. राजस्थान के निम्नांकित कार्यवाहक राज्यपालों के कार्यकाल को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :
(A) जस्टिस जगत नारायण
(B) जस्टिस वेदपाल त्यागी
(C) जस्टिस के.डी. शर्मा
(D) जस्टिस पी.के. बनर्जी
सही उत्तर है :
(1) (A), (B), (C), (D)
(2) (B), (A), (D), (C)
(3) (C), (B), (A), (D)
(4) (D), (C), (B), (A)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. निम्नांकित में से कौन एक मंत्री के भार साधन में एक या अधिक विभाग समानुदेशित करके मंत्रियों में राजस्थान सरकार के कार्य का आवंटन करता है ?
(1) राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह से
(2) मुख्यमंत्री, राज्यपाल की पूर्व मंजूरी से
(3) राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सिफारिश से
(4) मुख्यमंत्री, राज्यपाल की सहमति से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

75. ‘राजस्थान विधान सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबन्धी नियम’ के अनुसार, निम्नांकित में से कौन मंत्री की परिभाषा के अन्तर्गत आते हैं ?
(A) मंत्री परिषद का कोई सदस्य
(B) राज्य मंत्री
(C) उपमंत्री
(D) मुख्य सचेतक
(1) (A), (B), (C) एवं (D)
(2) केवल (A), (B) एवं (C)
(3) केवल (A) एवं (B)
(4) केवल (A), (B) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

76. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधान के अन्तर्गत राज्यपाल किसी विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिये आरक्षित रख सकता है ?
(1) 197
(2) 198
(3) 199
(4) 200

Show Answer/Hide

Answer – (4)

77. राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियम के अनुसार लोकहित के किसी विषय पर चर्चा पर प्रस्ताव की सूचना लिखित रूप में संबोधित करते हुए, निम्नांकित में से किसे दी जायेगी?
(1) अध्यक्ष
(2) विधानसभा सचिव
(3) उपाध्यक्ष
(4) मुख्य सचेतक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. निम्नांकित में से कौन से ‘अन्तर्राष्ट्रीय नैतिकता की अवधारणा’ के आयाम हैं ?
(A) अत्याचार का विरोध
(B) राष्ट्रों को अपने हितों को समायोजित करने के तरीकों और साधनों का पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए।
(C) राष्ट्रों को नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए।
सही उत्तर है :
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (A) एवं (C)
(3) केवल (B) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

79. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I (यथार्थवाद का प्रकार)  सूची-II (विचारक)
A. परम्परागत यथार्थवाद  i. थ्यूसिडाइडस
B. संरचनात्मक यथार्थवाद  ii. जॉन मर्शहाइमर
C. नव परंपरागत यथार्थवाद  iii. जोसेफ एम. ग्रीको
D. तार्किक विकल्प यथार्थवाद  iv. फरीद जकारिया

कूटः
.   A B C D
(1) i, ii, iii, iv
(2) i, ii, iv, iii
(3) ii, i, iii, iv
(4) ii, i, iv, iii

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. निम्नांकित में से ‘स्ट्रक्चरल कॉन्फ्लिक्ट : दी थर्ड वर्ल्ड अगेन्स्ट ग्लोबल लिबरलिज्म’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
(1) जोसेफ नाय
(2) जॉन हर्ज
(3) रेमों आरों
(4) स्टीफन डी. क्रेसनर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!