RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key

21. पिनॉक एवं स्मिथ के अनुसार निम्नांकित में से कौन से, संविधानवाद के अनिवार्य तत्त्व हैं ?
(A) संविधान अपरिहार्य संस्थाओं का अभिव्यक्तक
(B) संविधान राजनीतिक शक्ति का प्रतिबन्धक
(C) संविधान विकास का निदेशक
(D) संविधान राजनीतिक शक्ति का संगठन
सही उत्तर है :
(1) केवल (A), (B) एवं (D)
(2) केवल (A), (B) एवं (C)
(3) केवल (A) एवं (D)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

22. निम्नांकित में से किस विद्वान ने ‘प्रत्यायोजित लोकतन्त्र’ के विचार को प्रस्तुत किया ?
(1) डेविड मिलर
(2) गुलेरमो ओ डोनेल
(3) अरनेस्टो लॉकलाउ
(4) चेन्टल मूफे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

23. जोसेफ ऐलिआस शुम्पीटर से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) जोसेफ ऐलिआस शुम्पीटर राजनीतिक व्यवहार और बाज़ार व्यवहार के बीच सादृश्यता स्थापित करता है जहाँ नेता लोगों के मतों के लिये प्रतिस्पर्धा करते हैं, मत का वही महत्व है जो बाजार में धन का है।
(ii) वह राजनीतिक कार्यकर्ताओं और निष्क्रिय मतदाताओं के बीच विभाजन को मजबूत, कुशल सरकार और स्वतन्त्रता के लिये महत्वपूर्ण मानते हैं।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. कथन (A) : फ्रांसिस फुकुयामा के अनुसार अपने प्रतिद्वंद्वियों – साम्यवाद व फासीवाद की तुलना में उदार लोकतन्त्र की ताकत स्पष्ट है, क्योंकि इसने आम लोगों की उचित पहचान के लिये एक बेहतर तन्त्र बनाया है।
कारण (R) : लोकतन्त्र आज अर्थशास्त्र के लिये उतना ही आवश्यक हो गया है जितना कि यह राजनीति के लिये है और इसका तात्पर्य यह है कि विकास, आर्थिक समानता, नागरिक और राजनीतिक अधिकारों के मुद्दों की गारंटी किसी भी सरकार को देनी होगी।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. निम्नांकित में से किसने स्वेच्छाचारी शासक को परिभाषित करने के लिये ‘स्टेशनरी बेन्डिट (स्थिर डाकू)’ का सिद्धान्त दिया है ?
(1) मैक्स वेबर
(2) मन्कर ऑलसन
(3) विल्फ्रेडो पेरेटो
(4) कैरॉल पैटमेन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. निम्नांकित विचारकों में से किसने सत्तावादी शासन को परिभाषित करने के लिये ‘सुल्तानवाद’ शब्द गढ़ा?
(1) हन्ना आरेन्ट
(2) मैक्स वेबर
(3) बेन्जामिन बारबरण
(4) ज्यां पॉल सात्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. निम्नांकित में से ‘टोटलिटेरियन एण्ड ऑथोरिटेरियन रेजिम्स’ नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं ?
(1) जुआन जोस लिन्ज
(2) हन्ना आरेन्ट
(3) टिमोथी स्नाइडर
(4) रे ब्रेडबरी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. निम्नांकित में से किन देशों में एकात्मक शासन व्यवस्था विद्यमान है ?
(A) स्वीडन
(B) नॉर्वे
(C) फिनलैण्ड
(D) जर्मनी
(1) केवल (A), (B) एवं (C)
(2) केवल (A) एवं (C)
(3) केवल (B), (C) एवं (D)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

29. निम्नांकित में से किसने ‘संघीय व्यवस्था’ को ‘स्वशासन और साझा नियमों का योग’ के रूप में परिभाषित किया है?
(1) के.सी. व्हीयर
(2) डेनियल एलजार
(3) एस. रोक्कन
(4) एडवर्ड शिल्ज

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. निम्नांकित में से कौन सा देश सरकार की संसदीय प्रणाली का उदाहरण नहीं है ?
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) जर्मनी
(3) रूस
(4) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

31. निम्नांकित में से किस विद्वान ने अध्यक्षात्मक व्यवस्था की आलोचना की और कहा कि ‘दोहरी लोकतान्त्रिक वैधता’ मतदाताओं को भ्रमित करती है और जवाबदेही को रोकती है ?
(1) रॉबर्ट डहल
(2) जे.ए. रॉबिन्सन
(3) जुआन जोस लिन्ज
(4) ए. वाटकिन्स

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. निम्नांकित में से किस विचारक ने यह तर्क दिया। कि ‘शक्तियों का पृथक्करण वास्तव में केवल व्यवस्थापिका की सहूलियत है न कि कभी समाप होने वाली निरूढ़ी । कठोर अर्थ में यह कभ व्यावहारिक नहीं हो सकता है’?
(1) आर.जी. गैटेल
(2) सी.एफ. स्ट्रांग
(3) हेरॉल्ड जे. लास्की
(4) एम.जे.सी. वाइल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. संयुक्त राज्य अमेरिका के अड़तीसवें राष्ट्रपति जेरल्ड रूडॉल्फ फोर्ड से संबन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिये
(i) जेरल्ड रूडॉल्फ फोर्ड संयुक्त राज्य अमेरिक के अब तक के एकमात्र मनोनीत राष्ट्रपति हैं
(ii) उपराष्ट्रपति मनोनीत होते समय वे प्रतिनिर्मा सभा के अध्यक्ष थे।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं ।
(4) न तो (i), और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. निम्नांकित में से किस विचारक ने लैटिन अमेरिकी राष्ट्रपतियों के लिये ‘राष्ट्रपति के नाम के साथ निर्वाचित राजा’ शब्दावली का प्रयोग किया है ?
(1) सीमोन बोलिवर
(2) माइकल पैरी
(3) एस. मॉर्गेन्सटर्न
(4) ज्योफ्री मिलर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. संसदीय प्रणाली में नीति-निर्माण को लेकर विपक्ष के अधिक प्रभाव को ए. लिजफर्ट द्वारा निर्दिष्ट किया गया है
(1) अनौपचारिक शक्ति पृथक्करण
(2) शक्ति का विभाजन
(3) शक्ति का बँटवारा
(4) शक्ति का प्रत्यायोजन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. विधायिकाओं से संबन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिये :
(i) विधायिकाएँ बहस के लिये मंच हैं और वे जिस विविध दृष्टिकोण को अपनाती हैं उस पर विचार किया जाता है।
(ii) उनके आन्तरिक कामकाज को बाहरी कर्ताओं की निगरानी का विषय माना जाता है।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i), और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. ‘वर्ग’ निम्नांकित देशों में से किसकी व्यवस्थापिका के ऊपरी सदन में प्रतिनिधित्व का आधार है?
(1) स्विट्जरलैंड
(2) यूनाइटेड किंगडम
(3) कनाडा
(4) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. निम्नांकित में से किस विचारक ने न्यायिक समीक्षा को लोकतान्त्रिक सिद्धान्त के साथ एकीकृत किया एवं इसे ‘काउन्टर मेजोरिटेरियन डिफिकल्टी’ कहा?
(1) एलेक्जेन्डर बिकल
(2) जेम्स हेरिंगटन
(3) हॉलकाम्ब
(4) रिचर्ड हूकर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. निम्नांकित विद्वानों में से किसने अपना यह दृष्टिकोण दिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की राजनीतिक प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि न्यायालय उसी दिशा में कार्य करता है जो गठबन्धन राष्ट्रिय सरकार को नियन्त्रित करता है ?
(1) रॉबर्ट डहल
(2) सी. हरमन प्रीटचेट
(3) वॉल्टर मर्फी
(4) जेफ्री सेगल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

40. न्यायिक निर्णय निर्माण का ‘अभिवृत्तिक प्रतिमान’ निम्नांकित में से किस देश से सम्बन्धित है ?
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) यूनाइटेड किंगडम
(3) चीन
(4) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!