REET Level 2 Exam Paper 2022 Answer Key Archives | Page 2 of 3 | TheExamPillar

REET Level 2 Exam Paper 2022 Answer Key - Page 2

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – IV(a), Mathematics and Science) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(a) (गणित और विज्ञान) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(a) Mathematics and Science) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(a) – (गणित और विज्ञान (Mathematics and Science))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(a) – Mathematics and Science)
(Official Answer Key)

खण्ड – IV(a) (गणित और विज्ञान)

91. यदि एक पाइप का 3/10 भाग कीचड़ में, ⅗ भाग पानी में तथा शेष 5 मीटर पानी की सतह से ऊपर हो, तो पाइप की लम्बाई होगी:
(A) 15 मीटर
(B) 60 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 50 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. एक नगर की वर्तमान जनसंख्या 5000 है । यदि जनसंख्या में प्रतिवर्ष 10% की कमी हो, तो 2 वर्ष बाद की जनसंख्या होगी:
(A) 4500
(B) 4050
(C) 4000
(D) 3500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. अनुपात 16 : 25 के प्रत्येक पद में क्या जोड़ा जाए कि यह अनुपात 2 : 3 हो जाये ?
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ और कोण परस्पर बराबर हों, वह कहलाता है :
(A) वर्ग
(B) आयत
(C) समचतुर्भज
(D) समान्तर चतुर्भुज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. वर्ग की भुजा एवं उसके विकर्ण की लंबाई का अनुपात है :
(A) 3 : √2
(B) 1 : √2
(C) √2 : 2
(D) √2 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. किसी त्रिभुज की दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से होता है :
(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. एक घनाभ का आयतन 440 घन सेमी है और इसके आधार का क्षेत्रफल 88 वर्ग सेमी है, तो घनाभ की ऊँचाई होगी :
(A) 3 सेमी
(B) 2.5 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 5 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. एक घन में विकणों की संख्या होती है :
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. यदि एक बेलन की ऊँचाई 11 सेमी और वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल 968 वर्ग सेमी हो, तो बेलन की त्रिज्या होगी:
(A) 10 सेमी
(B) 11 सेमी
(C) 14 सेमी
(D) 8 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. समंकों को खानों तथा पंक्तियों में क्रमबद्ध रूप में प्रस्तुत करने की व्यवस्था कहलाती है :
(A) वर्गीकरण
(B) सारणीयन
(C) प्रस्तुतीकरण
(D) विश्लेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

101. निम्न में से कौन सा द्वितीयक या गौण आँकड़ों का स्रोत नहीं है ?
(A) पत्रिकाएँ
(B) सरकारी प्रतिवेदन
(C) व्यक्ति द्वारा स्वयं किया गया सर्वे
(D) इंटरनेट पर संग्रहित आँकड़े

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. आवृत्ति बहभुज के अवलोकन से निम्नलिखित में से क्या ज्ञात किया जा सकता है ?
(A) बहुलक
(B) माध्यिका
(C) माध्य
(D) मानक विचलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. दो पासों को एक साथ उछालने पर दोनों पासों पर आने वाली संख्याओं का योग 8 होने की प्रायिकता होगी :
(A) ⅙
(B) 1/36
(C) 5/36
(D) 7/36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. गणित का ज्ञान होता है:
(A) यथार्थ
(C) क्रमबद्ध
(B) तार्किक
(D) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. “विभिन्न वस्तुओं को समान नाम देना ही गणित है।” यह कथन किसने कहा ?
(A) हेनरी पोइनकेर
(B) रोजर बैंकन
(C) बर्थलॉट
(D) बेन्जामिन पियर्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. निम्न में से कौन सा कथन गणित को पाठ्यक्रम में विशेष स्थान देने के कारण से संबंधित नहीं है ?
(A) गणित एक यथार्थ विज्ञान है ।
(B) गणित बच्चों में तार्किक दृष्टिकोण पैदा करता है।
(C) गणित सामान्य लोगों के लिए नहीं है ।
(D) गणित की भाषा सार्वभौमिक होती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. गणित शिक्षण उपयोगी होता है :
(A) सामाजिक विकास में
(C) बौद्धिक विकास में
(B) व्यावहारिक जीवन में
(D) इन सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. ‘करीकुलम’ (पाठ्यक्रम) शब्द की उत्पत्ति हुई है :
(A) लैटिन भाषा से
(B) फ्रेंच भाषा से
(C) जर्मन भाषा से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. ‘विलियम किलपैट्रिक’ गणित शिक्षण की किस पद्धति के संस्थापक हैं ?
(A) व्याख्यान विधि
(B) प्रदर्शन विधि
(C) प्रयोजना विधि
(D) विश्लेषिक विधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. किस शिक्षण विधि में ‘करके सीखना’ और ‘अवलोकन द्वारा सीखना’ सिद्धांत की पालना होती है ?
(A) आगमन विधि
(B) प्रयोगशाला विधि
(C) निगमन विधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – III, Language-II, Sanskrit) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II संस्कृत) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – III Language – II Sanskrit) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (भाषा – II संस्कृत (Language – II Sanskrit))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – III – Language – II, Sanskrit)
(Official Answer Key)

खण्ड – III (भाषा – II – संस्कृत)

61. “54” इत्येषा संख्या संस्कृते का ?
(A) चतुः पञ्चाशत्
(C) चतुस्पञ्चाशत्
(B) चतुर्पञ्चाशत्
(D) चत्वारः पञ्चाशत्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. प्रातः (6:45) वादने सूर्योदयः भवति – अस्मिन् वाक्ये रेखाङ्कितं समयम् अक्षरैः लिखन्तु –
(A) सार्ध-सप्तवादने
(B) सपाद-सप्तवादने
(C) पादोन-सप्तवादने
(D) पादोन-षड्वादने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. माहेश्वरसूत्रेषु ह्रस्वस्वराः सन्ति –
(A) सप्त
(B) चत्वारः
(C) त्रयः
(D) पञ्च

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. संस्कृतेन अनुवादं कुरुत –
“उस गुरु से विद्या पढ़ता है।”
(A) तेन गुरुणा विद्यां पठति ।
(B) तस्मात् गुरोः विद्यां पठति ।
(C) तस्य गुरोः विद्यां पठति ।
(D) तस्मिन् गुरौ विद्यां पठ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. “ए” कारस्य उच्चारणस्थानम् अस्ति –
(A) कण्ठ-तालु
(B) कण्ठोष्ठम्
(C) दन्तोष्ठम्
(D) ओष्ठौ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. ‘ष’ कारस्य उच्चारणस्थानं विद्यते –
(A) नासिका
(B) तालु
(C) मूर्धा
(D) कण्ठः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. “वृक्षे फलानि सन्ति” वाक्यमिदं भाववाच्ये भवति –
(A) वृक्षे फलैः भूयते ।
(B) वृक्षेण फलैः भूयन्ते ।
(C) वृक्षण फलेन भूयते ।
(D) वृक्षे फलानि भूयेन्ते ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. वाक्यं संशोधयत –
नृपात् वसुधां याचते।
(A) नृपस्य वसुधा याचते ।
(C) नृपेण वसुधां याचते।
(B) नृपाय वसुधां याच्यते ।
(D) नृपं वसुधां याचते ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. रिक्तस्थानं पूरयित्वा सूक्तिं संयोजयत –
“साहसे _______ प्रतिवसति ।”
(A) रमा
(B) श्रीः
(C) माता
(D) लक्ष्मीः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. संस्कृतेन अनुवादं कुरुत – हम गुरु को नमस्कार करेंगे।
(A) वयं गुरुं नस्यन्ति ।
(B) वयं गुरुन् नंस्यन्ति ।
(C) वयं गुरुं नस्यामः ।
(D) वयं गुरुवे नस्यावः।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. वर्णसमाम्नायपद्धतिः कस्यविधेः अपरं नाम वर्तते –
(A) अक्षरविधेः
(B) व्याख्याविधेः
(C) सूत्रविधेः
(D) कथाविधेः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. मनोरञ्जनाय, अनुवाचनाय, श्रुत्वा पुनः कथनाय, शब्दानां साधूच्चारणाय च कस्य कौशलस्यावश्यकता भवेत् ?
(A) पठनकौशलस्य
(B) श्रवणकौशलस्य
(C) लेखनकौशलस्य
(D) भाषणकौशलस्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. संस्कृतशिक्षणे प्रस्तावना, विषयोपस्थापनम्, तुलना, सामान्यीकरणम्, प्रयोगश्च कस्य विधेः सोपानानि सन्ति ?
(A) पामरविधेः
(B) भण्डारकरविधेः
(C) व्याख्याविधेः
(D) हरबार्टीयविधेः

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. श्लोकानाम्, सूत्राणाम्, गद्यानां च कण्ठस्थीकरणोपरि को विधिः बलं ददाति ?
(A) पारायणविधिः
(B) वादविवादविधिः
(C) व्याख्याविधिः
(D) आगमनविधिः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. संस्कृतभाषाशिक्षणस्य इन्द्रियाणां प्रयोगाधारेण दृश्यसाधनं भवति –
(A) पाठ्यपुस्तकम्
(B) सीतावाद्यम्
(C) ग्राहकयन्त्रम्
(D) आकाशवाणी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – III, Language-II, English) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II अंग्रेजी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – III Language – II English) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (Language – II English)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – III – Language – II, English)
(Official Answer Key)

Section – III (Language – II – English)

61. Choose the correct modal auxiliary to fill the blank :
You _____ improve your spelling. (necessity / obligation)
(A) should
(B) must
(C) can
(D) might

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. What’s the good of entering into negotiations with ‘a man of straw’ ? Here ‘a man of straw’ means :
(A) a man of no substance or consequence.
(B) a man who is made of straw.
(C) a man who is light in weight.
(D) a man who strays here and there.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. A poem that has 14 lines, each usually containing 10 syllables, and a fixed pattern of rhyme is known as :
(A) An Elegy
(B) Limerick
(C) Ode
(D) Sonnet

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. On the approach of a policeman the bully ‘showed a clean pair of heels’. Here ‘showed a clean pair of heels’ means :
(A) ready to clarify
(B) he showed his shoes
(C) ran away
(D) walked away

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. Which one of these does not belong to an elegy ?
(A) a sad poem
(B) mourning poem
(C) emotional poem
(D) a joyful poem

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. Choose the bilabial consonants :
(A) | p b |
(B) | t d |
(C) | t ʃ |
(D) | k g|

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. Which is lateral consonant ?
(A) | m |
(B) | l |
(C) | n |
(D) | w |

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. The symbol of underlined letters in the word ‘Ship’ is :
(A) Sh
(B) S
(C) ʃ
(D) θ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. Phonetic transcription for the word ‘jute’ is :
(A) | ðӕt |
(B) | ʤu:t |
(C) | ju:t |
(D) | zu:t |

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. Phonetic transcription for the word ‘wreathe’ is :
(A) | ri:ð |
(B) | wri:th |
(C) | wrIð |
(D) | reǝth |

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. “Important principles may and must be flexible.” Who quoted this ?
(A) Woods
(B) Washington
(C) William Weak
(D) Whitestone

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. Natural order of learning a language is :
(A) speaking, listening, writing and reading.
(B) listening, writing, speaking and reading.
(C) listening, speaking, reading and writing.
(D) speaking, listening, reading and writing.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. Which one of these is not an element of communicative approach ?
(A) Communicative approach is practical in use.
(B) It develops the speech ability.
(C) It is not practical in use.
(D) It lays stress on the functional value of the language.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. Which is the latest application of teaching language ?
(A) Structural approach
(B) Communicative approach
(C) Project approach
(D) Inductive – Deductive approach

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. Choose one of these which is not a remedy to resolve the challenges of teaching English :
(A) Provide certified and qualified teachers.
(B) Building Rapport
(C) Building Confidence
(D) Use only one method of teaching.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – III, Language-II, Hindi) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II हिन्दी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – III Language – II Hindi) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (भाषा – II हिन्दी (Language – II Hindi))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – III – Language – II, Hindi)
(Official Answer Key)

खण्ड – III (भाषा – II – हिन्दी)

निम्नलिखित पद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 61 से 65 तक के उत्तर दीजिए :

“हिमालय के आँगन में, उसे प्रथम किरणों का दे उपहार ।
उषा ने हँस अभिनंदन किया और पहनाया हीरक हार ।
जागे हम, लगे जगाने, विश्वलोक में फैला फिर आलोक ।
व्योम-तम-पुंज हुआ तब नष्ट, अखिल संसृति हो उठी अशोक ।
विमल वाणी ने वीणा ली, कमल-कोमल कर में सप्रीत ।
सप्तस्वर सप्तसिन्धु में उठे, छिड़ा तब मधुर साम संगीत ।
बचाकर बीज-रूप से सृष्टि, नाव पर झेल प्रलय का शीत ।”

61. ‘उषा ने हँस अभिनन्दन किया ।’ पंक्ति से अभिप्राय है –
(A) धरती के प्राणों में उन्माद से ।
(B) प्रकृति के उषाकालीन रूप सौन्दर्य से ।
(C) वसंत के रूप सौन्दर्य से ।
(D) ईश्वर की प्रार्थना से ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. निम्नलिखित पंक्ति में ‘रूपक अलंकार’ प्रयुक्त हुआ है :
(A) हिमालय के आँगन में, उसे प्रथम किरणों का दे उपहार ।
(B) जागे हम, लगे जगाने, विश्वलोक में फैला फिर आलोक ।
(C) कमल-कोमल कर में सप्रीत ।
(D) नाव पर झेल प्रलय का शीत ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘बीज-रूप से सृष्टि’ पंक्ति में निहित अलंकार का उदाहरण है –
(A) उत्प्रेक्षा
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) अनुप्रास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ‘विश्वलोक में फैला आलोक’ पंक्ति में रेखांकित शब्द से आशय है –
(A) भारत द्वारा अखिल विश्व में ज्ञान प्रसार से ।
(B) श्री कृष्ण द्वारा दिये उपदेश से ।
(C) नायिका के रूप सौन्दर्य से।
(D) भारत की अत्यन्त कोमलता से ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. उपर्युक्त काव्यांश में कवि की निम्नलिखित भाव दशा को उद्घाटित किया है :
(A) चिन्ता
(B) आशा
(C) लज्जा
(D) आनन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. ‘मुझे वहाँ जाना है।’ वाक्य में रेखांकित पदबंध का प्रकार है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. ‘स्वयं अपने पास होने पर भी किसी अन्य की वस्तु का उपभोग करना’ अर्थ प्रकट करने वाली सही लोकोक्ति है
(A) अपना हाथ जगन्नाथ ।
(B) अपनी करनी पार उतरनी ।
(C) अपना रख पराया चख ।
(D) एक पंथ दो काज ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. ‘माथौ मूंडणो’ राजस्थानी मुहावरे का सही अर्थ निम्नलिखित में से है :
(A) अन्याय सहन करणौ ।
(B) बात नी मानणी।
(C) घणौ राजी होवणौ।
(D) मूरख बणाय’र ठगणौ ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ‘देव गंगा हिमालय से निकलती है।’ वाक्य में प्रयुक्त कारक का नाम है –
(A) संबंध कारक
(B) करण कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. ‘तुल्यता सूचक चिह्न’ का सही उदाहरण निम्नलिखित है : ।
(A) डा.घ.
(B) कविता …. बाबू मैथिलीशरण गुप्त
(C) शिक्षित = पढ़ा लिखा
(D) मेवाड़ → राणा उदयसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. ‘किण्डर गार्टन’ जर्मन भाषा का शब्द है, जिसका सही अभिप्राय है –
(A) बच्चों का बाग।
(B) खेल का मैदान ।
(C) बाग का माली।
(D) बच्चों की पाठशाला ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. डाल्टन प्रणाली के आविष्कारक हैं –
(A) वाइगोत्स्की
(B) स्किनर
(C) जीन पियाजे
(D) पार्कहर्स्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. निम्नलिखित में से मौखिक भाषा कौशल का सही उदाहरण है :
(A) अनुलेख
(B) श्रुतलेख
(C) कहानी सुनाना और सुनना
(D) प्रतिलेख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित में से कौन सा कौशल उच्च प्राथमिक स्तर पर बोलना कौशल विकास के अन्तर्गत आता है ?
(A) कहानी लेखन।
(B) वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागिता ।
(C) समाचार पत्र पढ़ना।
(D) केवल गाना सुनना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. भाषा की अच्छी पाठ्य-पुस्तक की प्रमुख विशेषता है –
(A) क्लिष्ट भाषा।
(B) पाठ में दीर्घ वाक्य रचना ।
(C) सरल-सरस शब्दावली ।
(D) तत्सम प्रधान भाषा ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – II, Language-I, Sanskrit) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा – I संस्कृत) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – II Language-I Sanskrit) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section II – (भाषा – I संस्कृत (Language-I Sanskrit))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – II – Language-I, Sanskrit)
(Official Answer Key)

खण्ड – II (भाषा – I – संस्कृत)

31. ‘पठति’ इति पदं लुटि परिवर्तयत –
(A) पठेत्
(B) पठिष्यन्ति
(C) पठतु
(D) पठिष्यति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. ‘78’ इति संख्या संस्कृतेन लिखन्तु –
(A) अष्टसप्ततिः
(B) अष्टासप्ततिः
(C) अष्टसप्ततिः, अष्टासप्ततिः
(D) सप्त – अष्ट – सप्ततिः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. ‘ए’कारस्य उच्चारणस्थानं किम् ?
(A) कण्ठः
(B) कण्ठोष्ठम्
(C) कण्ठतालु
(D) तालु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. माहेश्वरसूत्रेषु को वर्णः द्विरुक्तः ?
(A) ण
(B) ल
(C) च
(D) ह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. संस्कृतेन अनुवादं कुरुत । (35-36)
‘जल के बिना जीवन नहीं है।’
(A) जलं विना जीवनं नास्ति ।
(B) जलेन विना जीवनं नास्ति ।
(C) जलाद् विना जीवनं नास्ति ।
(D) जलं, जलेन, जलाद्वा विना जीवनं नास्ति ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. ‘उसने प्राण त्यागे’
(A) सः प्राणम् अत्यजत ।
(B) सः प्राणान् अत्यजत् ।
(C) तेन प्राणान् अत्यजन् ।
(D) तेन प्राणः त्यक्तः ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘सः गीतां पठति’ इत्यस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरुत ।
(A) तेन गीताम् पठ्यते ।
(B) तेन गीता पठ्यते ।
(C) तेन गीता पठ्यन्ते ।
(D) तेन गीता पठ्यते ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. “सरस्वती श्वेतवस्त्रैः आवृता वर्तते” इत्यत्र रेखाङ्कितपदमश्रित्य प्रश्ननिर्माणं कुरुत ।
(A) सरस्वती कुत्र आवृता वर्तते ?
(B) सरस्वती केन आवृता ?
(C) सरस्वती कैः आवृता वर्तते ?
(D) सरस्वती किम् आवृता वर्तते ?

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. ‘मया त्रीणि पुस्तकानि पठितम्’ इति वाक्यं संशोधयत ।
(A) मया त्रीणि पुस्तकानि पठितवान् ।
(B) अहं त्रीणि पुस्तकानि पठितानि ।
(C) मया त्रीणि पुस्तकानि पठितानि ।
(D) मया त्रीणि पुस्तकं पठितानि ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. ‘पिबन्ति ______ स्वयमेव नाम्भः’ समुचितपदेन सूक्तिं पूरयत –
(A) नद्याः
(B) नद्या
(C) नदी
(D) नद्यः

Show Answer/Hide

Answer – (D)

41. विचाराभिव्यक्तेः साधनमस्ति –
(A) श्रवणम्
(B) पद्यम्
(C) पठनम्
(D) भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. चतुर्षु कौशलेषु द्वितीयम् अस्ति –
(A) पठनम्
(B) भाषणम्
(C) श्रवणम्
(D) लेखनम्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. संस्कृतशिक्षणस्य मनोवैज्ञानिकोऽयं सिद्धान्तः अस्ति –
(A) मौखिक-कार्यस्य सिद्धान्तः
(B) चयन-विभाजनयोः सिद्धान्तः
(C) रुचेः सिद्धान्तः
(D) वैयक्तिक-भिन्नतायाः सिद्धान्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. संस्कृतशिक्षणस्य प्राचीनतमोऽयं विधिः –
(A) पारायणविधिः
(B) पाठशालाविधिः
(C) प्रश्नोत्तरविधिः
(D) आगमनविधिः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. संस्कृत-भाषा-शिक्षणाय सर्वोत्तमोऽयं विधिः –
(A) निर्बाधविधिः
(B) व्याख्याविधिः
(C) व्याकरणानुवादविधिः
(D) विश्लेषणात्मकविधिः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – II, Language-I, English) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा – I अंग्रेजी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – II Language-I English) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section II – (Language-I English)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – II – Language-I, English)
(Official Answer Key)

Section – II (Language – I – English)

31. Choose the sentence which is correct in structure :
(A) How does the world tending to become a unity ?
(B) How is the world tending to become a unity ?
(C) How will the world tending to become a unity ?
(D) How did the world tending to become a unity ?

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. Choose the correct option to fill the blank in the sentence given below :
The wounded man _____ by some boys.
(A) were being helped
(B) are being helped
(C) was being helped
(D) will being helped

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. He said, ‘Be quiet and listen to my words’. Choose the correct option to complete indirect speech of the above sentence using phrase given below :
He urged them _____.
(A) be quiet and listen to his words
(B) to be quiet and listen to my words
(C) that be quiet and listen to his words
(D) to be quiet and listen to his words

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. Choose the nasal’s sounds :
(A) | m, n, ŋ|
(B) | l, p, t |
(C) | w, j, z |
(D) | q, ð, ʃ |

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. Choose the correct phonetic transcription for the word ‘Kimberlite’ :
(A) | ‘K I m ǝ b l ʌ I t |
(B) | ‘K I m b ǝ l ʌ I t |
(C) | ‘K I m b ʌ r l ʌ I t |
(D) | ‘K I m b ǝ l ǝ i t |

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. Grouping and sequence are involved in the principles of _____.
(A) Habit formation
(B) Follow the natural way
(C) Controlled vocabulary
(D) Gradation

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. The teaching material should be in accordance with the mental age and should have relevance in real life situations. It is main characteristic of :
(A) Principles of Selection
(B) Principles of Habit formation
(C) Principles of Gradation
(D) Principles of Controlled vocabulary

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. In which method Mother tongue dominates in the teaching of English ?
(A) Direct method
(B) Dr. Michael West’s New method
(C) Translation cum Grammar method
(D) Audio-Visual method

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. Dr. Michael West’s New Method is based on the principle :
(A) Priority of reading, separate provision for readers
(B) Priority of writing, speaking
(C) Priority of speaking, writing
(D) Priority of writing, separate provision for writers

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. Which one of these is not related to the Direct Method of teaching English ?
(A) It is Natural Method also.
(B) It is Mother’s Method also.
(C) It was approved and spread by International Phonetic Association of France.
(D) This method consider visual appeal over aural – oral.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

41. Which type of reading is also known as rapid reading or independent silent reading ?
(A) Extensive reading
(B) Intensive reading
(C) Library reading
(D) Loud reading

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. Which one of these is not the method of teaching writing ?
(A) Tracing method
(B) Free imitation method
(C) Intensive writing method
(D) F.G. French’s method

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. Reproduction technique, Role play and Performance are the main techniques for :
(A) Reading skill
(B) Writing skill
(C) Speaking skill
(D) Listening and understanding skills

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. The speaking and listening skills are developed by using :
(A) Flannel Boards
(B) Pictures
(C) Film strips
(D) Record-player

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. Language laboratory is a very popular technical innovation. It is derived from :
(A) United Kingdom
(B) America
(C) France
(D) Germany

Show Answer/Hide

Answer – (B)

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – II, Language-I, Hindi) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा – I हिन्दी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – II Language-I Hindi) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section II – (भाषा – I हिन्दी (Language-I Hindi))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – II – Language-I, Hindi)
(Official Answer Key)

खण्ड – II (भाषा – I – हिन्दी)

 

सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 31 से 35 तक के उत्तर दीजिए :

“अब तो कम्प्यूटरों की सुविधा हो जाने से न सिर्फ पेज बनाने में सुविधा हो गई है, पहले की अपेक्षा काफी आकर्षक तरीके से साफ-सुथरा पेज बनाना संभव हो गया है – बल्कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर खबरों को भेजना और पूरे के पूरे पेज को भेजना आसान हो गया है । पहले यह सुविधा नहीं थी । अब तो कई अखबारों के पेज दिल्ली में तैयार होते हैं और देश के दूसरे शहरों में भी जस के तस भेज दिये जाते हैं । इस तरह पूरे देश में एक ही तरह की साजसज्जा के साथ अखबार देखे-पढ़े जा सकते हैं । खासकर हर अखबार अपने संपादकीय पृष्ठ इसी तरह प्रकाशित करते हैं । इसी तरह अंग्रेजी अखबार तो अब तैयार कहीं और होते हैं तथा प्रकाशित कहीं और होते हैं । । अंग्रेजी अखबार हिन्दू ने पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया । वह चेन्नई में तैयार किया जाता था और उसका दिल्ली के आस-पास बिकने वाला संस्करण हरियाणा के गुड़गाँव में छपता था । अब इस तकनीक का इस्तेमाल लगभग सभी बड़े अखबार करने लगे हैं।”

31. रेखांकित ‘अपेक्षा’ शब्द का अर्थ है –
(A) अनादर
(B) आकांक्षा
(C) अस्वीकृत
(D) अवहेलना

Show Answer/Hide

Answer – (A & B)

32. निम्नलिखित में से ‘भूतकाल’ का सही उदाहरण है :
(A) पूरे के पूरे पेज को भेजना आसान हो गया है।
(B) अंग्रेजी अखबार तो अब तैयार कहीं और होते हैं।
(C) पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
(D) अंग्रेजी अखबार हिन्दू द्वारा पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग है :
(A) काफी
(B) काबिल
(C) काफूर
(D) कापुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. ‘इस तकनीक का इस्तेमाल किया’ में रेखांकित का बहुवचन बदलने पर होगा –
(A) इन तकनीक।
(B) इस तकनीक।
(C) इन तकनीकों।
(D) हम तकनीक।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्नलिखित में से शब्द का हिन्दी मानक रूप है :
(A) खास
(B) संभव
(C) तैयार
(D) पेज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ‘सावन’ शब्द का हिन्दी शुद्ध रूप है –
(A) श्रवण
(B) शावन
(C) चावन
(D) श्रावण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. ‘तुम दौड़कर चलते हो।’ रेखांकित पदबंध का उदाहरण है –
(A) विशेषण
(B) क्रिया-विशेषण
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. ‘ठीक न्याय करना’ अर्थ प्रकट करने वाला मुहावरा है –
(A) दौड़ धूप करना।
(B) दूध का दूध पानी का पानी करना ।
(C) दिन में तारे दिखाई देना।
(D) दो टूक जवाब देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ‘घरेलू शत्रु प्रबल होता है ।’ का अर्थ अभिव्यंजित करने वाली उचित लोकोक्ति है –
(A) घर का भेदी लंका ढाहे।
(B) कंगाली में आटा गीला।
(C) एक मछली सारे तालाब को गंदा करती है ।
(D) एक अनार सौ बीमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. ‘कलकत्ते की राजधानी बताओ।’इस वाक्य में प्रयुक्त चिह्न को क्या कहते हैं ?
(A) आश्चर्य चिह्न
(B) निर्देशक
(C) प्रश्न चिह्न
(D) पूर्णविराम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

41. निम्न में से मातृभाषा, राष्ट्रीय जागरण और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को जिस शिक्षण विधि से बल मिला है :
(A) डाल्टन योजना
(B) बेसिक शिक्षा
(C) किण्डर गार्टन विधि
(D) प्रोजेक्ट पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. प्राथमिक स्तर के पश्चात् पद्य और कविताओं का चयन करते समय ध्यान रखना चाहिए –
(A) कविता की भाषा क्लिष्ट होनी चाहिए।
(B) कविता जीवन से दूर कृत्रिम हो ।
(C) कविता की भाषा कक्षा स्तर के अनुकूल हो ।
(D) कविता कल्पना जगत में विचरण नहीं करती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. विद्यार्थी सही ढंग से लिखें और उसके लेखन कौशल में निरन्तर विकास हेतु आवश्यक है –
(A) अध्यापक विद्यार्थी लिपि, शब्द और वाक्य रचना की अशुद्धियों को दूर करते रहें ।
(B) अच्छा लेखन करने पर असीमित प्रशंसा की जाए।
(C) विद्यार्थी के साथ सहानुभूति व्यवहार नहीं किया जाय ।
(D) कक्षा में उचित फर्नीचर व्यवस्था की उपेक्षा की जाय ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. विद्यार्थी में पठन कौशल विकसित करने हेतु उचित उपाय है
(A) पुस्तकालय से संदर्भित पुस्तक लेने, पढ़ने और अधिगम आवश्यक सामग्री खोज का अवसर दिया जाय ।
(B) अध्यापक द्वारा अभिप्रेरणा का ध्यान नहीं दिया जाय ।
(C) विद्यार्थी अशुद्धि शब्द उच्चारण की उपेक्षा की जाय ।
(D) अध्यापक द्वारा प्रेमपूर्वक व्यवहार नहीं किया जाय ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. निम्नलिखित में से मातृभाषा हिन्दी शिक्षण की समस्या है :
(A) देवनागरी लिपि की अवैज्ञानिकता।
(B) वर्णों की अधिकता
(C) बारहखड़ी का अभाव
(D) हिन्दी संस्कृत भाषा की वंशजा नहीं है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – I CDP) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – I (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – I Child Development and Pedagogy) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section I – (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र  – Child Development and Pedagogy)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – I – Child Development and Pedagogy)
(Official Answer Key)

खण्ड -I (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र)

1. विकास के नियम के रूप में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) विकास के लिये प्रत्येक अवस्था समान रूप से महत्त्वपूर्ण है।
(B) विकास, परिपक्वता तथा सीखने का परिणाम है ।
(C) विकास में व्यक्तिगत विभिन्नताएँ होती हैं।
(D) विकास के प्रारूप पूर्वानुमेय होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. नैतिक विकास का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
(A) राबर्ट जे. हेविगहर्स्ट
(B) लॉरेन्स कोहेलबर्ग
(C) एलिजाबेथ हरलॉक
(D) लेव वायगोत्स्की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. व्यावसाय चयन में वैयक्तिक विभिन्नताओं को निम्न द्वारा समझाया जाता है –
(A) संज्ञानात्मक योग्यताओं में अन्तर
(B) स्वभावगत प्रवृत्तियाँ
(C) सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में अन्तर
(D) अभिक्षमता में अन्तर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. बाल विकास में वातावरण की भूमिका ______ के तरीके के द्वारा सबसे सही रूप में प्रतिबिम्बित होती है।
(A) स्वभावगत प्रवृत्तियाँ
(B) व्यक्तित्व की प्रकृति
(C) प्राथमिक प्रतिक्रिया
(D) आदत निर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. व्यक्तित्व का शीलगुण सिद्धान्त किसने प्रतिपादित नहीं किया है ?
(A) पॉल कॉस्टा व रॉबर्ट मेकक्रे
(B) रेमण्ड कैटेल
(C) हेन्स आइजेन्क
(D) गोर्डन ऑलपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (*)
Bonus

6. कौन सा व्यक्तित्व परीक्षण नैदानिक निदान के लिये वैध है ?
(A) एम.एम.पी.आई.
(B) 16 पी.एफ.
(C) ई.पी.पी.एस.
(D) टी.ए.टी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. रॉबर्ट जे. स्टर्नबर्ग द्वारा बुद्धि का कौन सा सिद्धान्त प्रस्तावित किया गया ?
(A) द्विकारक सिद्धान्त
(B) बहुकारक सिद्धान्त
(C) त्रिआयामी सिद्धान्त
(D) पदानुक्रमिक सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्न में से कौन सा बुद्धि का निष्पत्ति परीक्षण है ?
(A) जालोटा सामान्य बुद्धि परीक्षण
(B) भाटिया बैटरी
(C) आर्मी अल्फा परीक्षण
(D) ड्रॉ ए मेन परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. व्यक्तिगत विभिन्नताओं की प्रकृति के लिये निम्न में से कौन सी अवधारणा सत्य नहीं है ?
(A) सामान्य सम्भाव्यता
(B) अधिगम समानता
(C) विचलनशीलता
(D) शीलगुणों का अन्तर्सम्बन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा के लिये कौन सा उपाय प्रासंगिक नहीं है ?
(A) पाठ्यक्रम की समृद्धि
(B) उपचारात्मक अध्यापन
(C) श्रेणी उन्नति
(D) विशेष कक्षायें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. कौन सी विकृति अधिगम अक्षमता का एक प्रकार है ?
(A) क्रेटिनिज्म
(B) ए डी एच डी
(C) डिस्लेक्सिया
(D) ऑटिज्म

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. कुसमायोजन का कौन सा तत्त्व विशेष रूप से निर्णय लेने से सम्बन्धित है ?
(A) तनाव
(B) कुण्ठा
(C) चिंता
(D) द्वन्द्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. जे.पी. गिलफर्ड के अनुसार, सर्जनात्मक बालकों की विशेषता कौन सी नहीं है ?
(A) चिन्तन में समानुभूति
(B) समस्या के बहुविध उत्तर
(C) चिन्तन में लचीलापन
(D) चिन्तन में मौलिकता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ट्राइसोमी-21 को कहा जाता है
(A) क्लाइनफेल्टर संलक्षण
(B) सिकल सेल रोग
(C) टर्नर संलक्षण
(D) डाउन संलक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्न में से कौन सा थॉर्नडाइक के सीखने के नियमों का हिस्सा नहीं है ?
(A) तत्परता का नियम
(B) साहचर्य का नियम
(C) अभ्यास का नियम
(D) प्रभाव का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

REET Level 2 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-II) (Section – IV(b), Social Studies) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(b) Social Studies) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(b) – (सामाजिक अध्ययन (Social Studies))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – II)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(b) – Social Studies)
(Official Answer Key)

खण्ड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन)

 

91. एक राजा अवन्तिपुत्र और बुद्ध के अनुयायी कच्चन के बीच संवाद कौन से बौद्ध ग्रंथ में है ?
(A) दीघ निकाय
(B) खुद्दक निकाय
(C) मज्झिम निकाय
(D) अंगुतर निकाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. कौन से बौद्ध ग्रंथ में बौद्ध संघ या मठों में रहने वाले लोगों के लिए नियमों का संग्रह था ?
(A) विनय पिटक
(B) सुत्त पिटक
(C) अभिधम्म पिटक
(D) जातक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. भारतीय दर्शन की छ: पद्धति (षड्दर्शन) में कौन शामिल है ?
(A) सत्यार्थ प्रकाश
(B) वैशेषिक
(C) महाभारत
(D) उपनिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. पश्चिम एशिया के यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर के राजदूत के रूप में मौर्यकाल में भारत कौन आया ?
(A) फाह्यान
(B) श्वैन त्सांग
(C) इत्सिंग
(D) मैगस्थनीज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. अरिकामेड़ के विषय में पूर्ण सत्य कथन बताइए।
(I) यह पुडुचेरी में स्थित था।
(II) अरिकामेड़ महत्त्वपूर्ण पत्तन था।
(III) यहाँ एफोरा जैसे पात्र मिले हैं।
(IV) यहाँ पर यूनानी साम्राज्य से संबंधित वस्तुएँ मिली हैं।
(V) यहाँ के राजा चेर वंशी थे।
(A) I, II, III
(B) III, IV, V
(C) IV, V,I
(D) V, IV,I

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. चीनी तीर्थयात्री “श्वैन त्सांग” किस राजा के दरबार में रहे थे ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) हर्ष
(D) कनिष्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. कौन से नाटक में गुप्त काल में एक गरीब मछुआरे के साथ राजकर्मचारियों के दुर्व्यवहार की बात कही हुई है ?
(A) हर्षचरित
(B) अभिज्ञान शाकुंतलम्
(C) मुद्राराक्षस
(D) मृच्छकटिकम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. “भितरगाँव” का मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) उड़ीसा
(D) बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. पन्द्रहवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में शंकरदेव, जो वैष्णव धर्म के मुख्य प्रचारक थे, के उपदेशों को किस नाम से संबोधित किया जाता है ?
(A) वल्लभ धर्म
(B) कृष्ण धर्म
(C) गुरु संदेश
(D) भगवती धर्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. मुगलकाल में खुदकाश्त व पाहिकाश्त क्या थे ?
(A) राजस्व के प्रकार
(B) फसलों के प्रकार
(C) प्रशासन के प्रकार
(D) किसानों के प्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

101. मुगलकाल में “मंजिल-आबादी”, “सिपह-आबादी” व “मुल्क-आबादी” का संबंध किससे था ?
(A) पुस्तक के भाग
(B) जनसंख्या के भाग
(C) राजस्व के भाग
(D) प्रशासन के भाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. ‘स्त्रीपुरुषतुलना’ नाम से किताब किसने प्रकाशित करवाई ?
(A) ताराबाई शिंदे
(B) पंडिता रमाबाई
(C) ज्योतिराव फुले
(D) राशसुंदरी देवी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. महाराष्ट्र के सतारा में समानांतर सरकार (प्रति सरकार) की स्थापना कब की गई ?
(A) 1941
(B) 1943
(C) 1945
(D) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. भारत के संविधान की उद्देशिका में कौन सा शब्द नहीं दिया गया है ?
(A) विश्वास
(B) धर्म
(C) उपासना
(D) भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. भारत में पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2013
(D) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. “अवशिष्ट शक्तियों का सिद्धांत” का प्रावधान भारत में किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) ब्रिटिश संविधान
(B) अमेरिका के संविधान
(C) फ्रांस के संविधान
(D) कनाडा के संविधान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. भारत में राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में किसने कार्य किया ?
(A) बी.डी. जत्ती
(B) वी.वी. गिरी
(C) जैल सिंह
(D) एन.एस. रेड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. किन दो राज्यों की लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्रों की संख्या समान है ?
(A) उत्तराखंड, झारखंड
(B) केरल, कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश, राजस्थान
(D) पंजाब, ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. बच्चों की सुविधा एवं मदद के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर है –
(A) 1095
(B) 1096
(C) 1097
(D) 1098

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. भारत में किस संविधान संशोधन द्वारा मंत्रिपरिषद् का आकार निर्धारित किया गया ?
(A) 81
(B) 91
(C) 101
(D) 102

Show Answer/Hide

Answer – (B)

REET Level 2 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-II) (Section – IV(a), Mathematics and Science) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(a) (गणित और विज्ञान) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(a) Mathematics and Science) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(a) – (गणित और विज्ञान (Mathematics and Science))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – II)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(a) – Mathematics and Science)
(Official Answer Key)

खण्ड – IV(a) (गणित और विज्ञान)

91. {x4 – (x – y)4} का गुणनखण्ड है :
(A) y(2x-y) (2x2 – 2ry+y2)
(B) y(2x + y) (2x2 + 2xy + y2)
(C) x(2x – y) (2x2 – 2xy-y2)
(D) x(2x+y) (2x2 + 2xy + y2)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. दो संख्याओं का योग 22 हो और उनके वर्गों का योग 404 हो, तो उन संख्याओं का गुणनफल है :
(A) 44
(B) 80
(C) 36
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. वह न्यूनतम संख्या जिससे 1800 को गुणा करने पर एक पूर्ण घन संख्या प्राप्त हो, के अंकों का योग है
(A) 2
(B) 6
(C) 5
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. कोई धन साधारण ब्याज की एक विशेष दर पर ½ वर्ष में अपने का 41/40 हो जाता है, तो ब्याज की वार्षिक दर है :
(A) 5%
(B) 7.5%
(C) 10%
(D) 2%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹ 2,000 कितने वर्ष में ₹ 2,420 हो जाएँगे ?
(A) 2 वर्ष
(B) 1 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 29 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. यदि 7 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 6 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर हो, तो कितने प्रतिशत हानि होगी ?
(A) 7 9/13%
(B) 14 2/7%
(C) 13 1/7%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. एक थैले में ₹ 20, ₹ 10, ₹ 5 के नोट 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं । यदि थैले में कुल धन ₹ 1,000 हो, तो ₹5 के नोटों की संख्या है:
(A) 32
(B) 25
(C) 24
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. यदि किसी भिन्न के अंश और हर का योग 55 है तथा भिन्न का मान है है, तो भिन्न है
(A) 20/35
(B) 10/15
(C) 5/50
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. यदि एक तिर्यक रेखा दो समांतर रेखाओं को प्रतिच्छेद करे, तो संगत कोणों का प्रत्येक युग्म होता है :
(A) आधा
(B) दुगुना
(C) बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. समकोण त्रिभुज में सबसे लंबी भुजा कहलाती है :
(A) कर्ण
(B) लम्ब
(C) आधार
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

101. यदि दिये गये चित्र में PS || QR हो, तो ∠QPS का मान है :
REET 2022 Answer Key
(A) 36°
(B) 90°
(C) 54°
(D) 100°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. पंचभुज के सभी अंत: कोणों का योग है :
(A) 360°
(B) 500°
(C) 450°
(D) 540°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. एक वृत्त की त्रिज्या 6 सेमी है तथा P कोई बिन्दु है जो केन्द्र से 10 सेमी दूर है । P से वृत्त पर खींची गई स्पर्शरेखा की लम्बाई होगी:
(A) 6 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 8 सेमी
(D) 10 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. एक समकोण त्रिभुज में, यदि इसकी भुजाएँ 15 सेंटीमीटर और 8 सेंटीमीटर एक दूसरे के लंबवत् हों, तो इसका परिमाप होगा:
(A) 40 सेमी
(B) 38 सेमी
(C) 46 सेमी
(D) 50 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. 1, 2, 3, 4, …. n संख्याओं का समान्तर माध्य होगा :
(A) n/2 +1
(B) (n +1 )/2
(C) n/2
(D) (n – 1)/2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. किसी वर्ग की ऊपरी सीमा तथा निम्न सीमा का अन्तर कहलाता है :
(A) बारम्बारता
(B) बहुलक
(C) वर्ग माप
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. मूल बिन्दु के निर्देशांक हैं :
(A) (1, 1)
(B) (-1,0)
(C) (-1,-1)
(D) (0,0)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. यदि एक पासा एक बार उछाला जाता है, तो 6 से बड़ी संख्या आने की प्रायिकता है :
(A) 0
(B) 1/6
(C) 1
(D) 2/6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. निम्न में कौन सा कथन गणित की प्रकृति से संबंधित नहीं है ?
(A) गणित में संख्याओं, स्थानों, मापनों आदि का अध्ययन किया जाता है ।
(B) गणित की अपनी भाषा पद, प्रत्यय, सूत्र आदि होते हैं ।
(C) गणित का ज्ञान तार्किक नहीं होता है।
(D) गणित का ज्ञान समस्त जगत में समान रूप का होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. “गणित वह भाषा है जिसमें परमेश्वर ने सम्पूर्ण जगत या ब्रह्माण्ड को लिख दिया है ।” यह कथन किसने कहा ?
(A) गैलीलियो
(B) लॉक
(C) बर्टेण्ड रसल
(D) लिन्डसे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!