REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – IV(a), Mathematics and Science) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(a) (गणित और विज्ञान) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(a) Mathematics and Science) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(a) – (गणित और विज्ञान (Mathematics and Science))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here
Read Also ...  REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section - V - Environmental Studies) (Official Answer Key)

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(a) – Mathematics and Science)
(Official Answer Key)

खण्ड – IV(a) (गणित और विज्ञान)

91. यदि एक पाइप का 3/10 भाग कीचड़ में, ⅗ भाग पानी में तथा शेष 5 मीटर पानी की सतह से ऊपर हो, तो पाइप की लम्बाई होगी:
(A) 15 मीटर
(B) 60 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 50 मीटर

92. एक नगर की वर्तमान जनसंख्या 5000 है । यदि जनसंख्या में प्रतिवर्ष 10% की कमी हो, तो 2 वर्ष बाद की जनसंख्या होगी:
(A) 4500
(B) 4050
(C) 4000
(D) 3500

93. अनुपात 16 : 25 के प्रत्येक पद में क्या जोड़ा जाए कि यह अनुपात 2 : 3 हो जाये ?
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4

94. चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ और कोण परस्पर बराबर हों, वह कहलाता है :
(A) वर्ग
(B) आयत
(C) समचतुर्भज
(D) समान्तर चतुर्भुज

95. वर्ग की भुजा एवं उसके विकर्ण की लंबाई का अनुपात है :
(A) 3 : √2
(B) 1 : √2
(C) √2 : 2
(D) √2 : 1

96. किसी त्रिभुज की दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से होता है :
(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं

97. एक घनाभ का आयतन 440 घन सेमी है और इसके आधार का क्षेत्रफल 88 वर्ग सेमी है, तो घनाभ की ऊँचाई होगी :
(A) 3 सेमी
(B) 2.5 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 5 सेमी

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – II, Language-I, Sanskrit) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. एक घन में विकणों की संख्या होती है :
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6

99. यदि एक बेलन की ऊँचाई 11 सेमी और वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल 968 वर्ग सेमी हो, तो बेलन की त्रिज्या होगी:
(A) 10 सेमी
(B) 11 सेमी
(C) 14 सेमी
(D) 8 सेमी

100. समंकों को खानों तथा पंक्तियों में क्रमबद्ध रूप में प्रस्तुत करने की व्यवस्था कहलाती है :
(A) वर्गीकरण
(B) सारणीयन
(C) प्रस्तुतीकरण
(D) विश्लेषण

101. निम्न में से कौन सा द्वितीयक या गौण आँकड़ों का स्रोत नहीं है ?
(A) पत्रिकाएँ
(B) सरकारी प्रतिवेदन
(C) व्यक्ति द्वारा स्वयं किया गया सर्वे
(D) इंटरनेट पर संग्रहित आँकड़े

102. आवृत्ति बहभुज के अवलोकन से निम्नलिखित में से क्या ज्ञात किया जा सकता है ?
(A) बहुलक
(B) माध्यिका
(C) माध्य
(D) मानक विचलन

103. दो पासों को एक साथ उछालने पर दोनों पासों पर आने वाली संख्याओं का योग 8 होने की प्रायिकता होगी :
(A) ⅙
(B) 1/36
(C) 5/36
(D) 7/36

104. गणित का ज्ञान होता है:
(A) यथार्थ
(C) क्रमबद्ध
(B) तार्किक
(D) यह सभी

105. “विभिन्न वस्तुओं को समान नाम देना ही गणित है।” यह कथन किसने कहा ?
(A) हेनरी पोइनकेर
(B) रोजर बैंकन
(C) बर्थलॉट
(D) बेन्जामिन पियर्स

106. निम्न में से कौन सा कथन गणित को पाठ्यक्रम में विशेष स्थान देने के कारण से संबंधित नहीं है ?
(A) गणित एक यथार्थ विज्ञान है ।
(B) गणित बच्चों में तार्किक दृष्टिकोण पैदा करता है।
(C) गणित सामान्य लोगों के लिए नहीं है ।
(D) गणित की भाषा सार्वभौमिक होती है ।

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV(b) Social Studies) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. गणित शिक्षण उपयोगी होता है :
(A) सामाजिक विकास में
(C) बौद्धिक विकास में
(B) व्यावहारिक जीवन में
(D) इन सभी में

108. ‘करीकुलम’ (पाठ्यक्रम) शब्द की उत्पत्ति हुई है :
(A) लैटिन भाषा से
(B) फ्रेंच भाषा से
(C) जर्मन भाषा से
(D) इनमें से कोई नहीं

109. ‘विलियम किलपैट्रिक’ गणित शिक्षण की किस पद्धति के संस्थापक हैं ?
(A) व्याख्यान विधि
(B) प्रदर्शन विधि
(C) प्रयोजना विधि
(D) विश्लेषिक विधि

110. किस शिक्षण विधि में ‘करके सीखना’ और ‘अवलोकन द्वारा सीखना’ सिद्धांत की पालना होती है ?
(A) आगमन विधि
(B) प्रयोगशाला विधि
(C) निगमन विधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!