111. एक अच्छे परीक्षण की विशेषता है :
(A) वैधता
(B) वस्तुनिष्ठता
(C) विश्वसनीयता
(D) यह सभी
Show Answer/Hide
112. किस प्रकार के शिक्षण में “अधिगम संबंधी त्रुटियों को शुद्ध करने के लिये प्रभावशाली विधियों का विकास करना मुख्य उद्देश्य होता है”?
(A) निदानात्मक
(B) उपचारात्मक
(C) उपलब्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. गणित शिक्षण और अधिगम में शिक्षण सहायक सामग्री सहायता करती है :
(A) शिक्षण को रोचक बनाने में ।
(B) विषय-वस्तु को मनोरंजक बनाने में ।
(C) कक्षा में अनुशासन बनाये रखने में।
(D) इन सभी में
Show Answer/Hide
114. का मान है :
(A) -576
(B) 576
(C) 144
(D) 288
Show Answer/Hide
115. दो संख्याओं का योग 15 है । यदि उनके व्युत्क्रमों का योग 3/10 हो, तो बड़ी संख्या है :
(A) 15
(B) 20
(C) 10
(D) 25
Show Answer/Hide
116. निम्न में से सही है:
(A) भाज्य = भाजक x भागफल + शेषफल
(B) भाज्य = भाजक+भागफल x शेषफल
(C) भाजक = भाज्य x भागफल + शेषफल
(D) शेषफल = भाज्य x भाजक + भागफल
Show Answer/Hide
117. का मान है :
(A) 49
(B) 6.08
(C) 25
(D) 15
Show Answer/Hide
118. यदि 27(2x – 1) = (243)3 हो, तो x का मान है :
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5
Show Answer/Hide
119. यदि ₹600 का 4 वर्ष का साधारण ब्याज और ₹ 600 का 2 वर्ष का साधारण ब्याज मिलाकर कुल ₹180 हो, तो ब्याज की दर होगी:
(A) 4%
(B) 5%
(C) 5.5%
(D) 6%
Show Answer/Hide
120. यदि किसी वर्ग की भुजा को 50% बढ़ा दिया जाये, तो इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी ?
(A) 75%
(B) 100%
(C) 125%
(D) 150%
Show Answer/Hide
121. निम्नांकित में से ‘मूल्यांकन’ के लिए कौन सा सही कथन नहीं है ?
(A) यह शिक्षण प्रक्रिया का अभिन्न अंग है।
(B) यह अधिक वस्तुनिष्ठ, विश्वसनीय तथा वैध है।
(C) इसका क्षेत्र सीमित है।
(D) इसके द्वारा निदानात्मक तथा उपचारात्मक शिक्षण सम्भव है।
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से थर्मोप्लास्टिक का उदाहरण है –
(A) बैकेलाइट
(B) मेलामाइन
(C) पॉलिथीन
(D) यूरिया-फॉर्मेल्डिहाइड रेजिन
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से एकपरमाणुक अणु है –
(A) आर्गन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) ओज़ोन
Show Answer/Hide
124. मैग्नीशियम फॉस्फेट का रासायनिक सूत्र है –
(A) MgPO4
(B) Mg2(PO4)3
(C) Mg3(PO4)2
(D) Mg(PO4)2
Show Answer/Hide
125. सूखे पौधों की डंडियों से अन्नकणों को पृथक करने में प्रयुक्त प्रक्रिया है –
(A) हस्त चयन
(B) थ्रेशिंग
(C) ऊर्ध्वपातन
(D) चालन
Show Answer/Hide
126. निम्नलिखित में से प्राकृतिक सूचक है –
(A) लिटमस
(B) फ़िनॉलफ्थेलिन
(C) मेथिल ऑरेंज
(D) मेथिल रेड
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित में से अक्षय प्राकृतिक संसाधन है –
(A) वन
(B) कोयला
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सूर्य का प्रकाश
Show Answer/Hide
128. विज्ञान शिक्षण में पाठ्य सहगामी क्रिया का उदाहरण है –
(A) चार्ट
(B) मॉडल
(C) बुलेटिन बोर्ड
(D) विज्ञान क्लब
Show Answer/Hide
129. किस वर्ग के पौधों को “पादप जगत के उभयचर” कहा जाता है ?
(A) टेरिडोफायटा
(B) जिम्नोस्पर्म
(C) ब्रायोफाइटा
(D) एंजियोस्पर्म
Show Answer/Hide
130. निम्न में से असंक्रामक रोग कौन सा है ?
(A) एड्स
(B) कैंसर
(C) कोरोना
(D) सामान्य जुकाम
Show Answer/Hide