76. विद्यालय पुस्तकालय में आवश्यक सामग्री ढूँढ़ने में अहम् भूमिका होती है
(A) लैब मैन्यूअल ।
(B) प्रायोगिक पुस्तिका ।
(C) सन्दर्भ पाठ्य-पुस्तक ।
(D) भृत्य।
Show Answer/Hide
Bonus
77. निम्नलिखित में से मातृभाषा शिक्षण का साधन नहीं है :
(A) चित्र विस्तारक यंत्र ।
(B) चित्र दर्शन ।
(C) लघु गणक सारिणी।
(D) ग्रामोफोन ।
Show Answer/Hide
78. ‘सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन’ व्यवस्थित ढंग से किया जाय तो इसका प्रमुख लाभ है –
(A) विद्यार्थी का केवल आंतरिक मूल्यांकन होता है।
(B) विद्यार्थी सत्र पर्यन्त अध्ययनशील रहते हैं।
(C) विद्यार्थी में सत्र पर्यन्त भय बना रहता है।
(D) विद्यार्थी में अस्वाभाविक विकास होता है।
Show Answer/Hide
79. भाषा प्रश्न-पत्र निर्माण में ध्यातव्य है –
(A) ज्ञानात्मक प्रश्न अधिक हों।
(B) निबंधात्मक प्रश्न अधिक हो ।
(C) अभिव्यक्ति बोध प्रश्न अधिक हों।
(D) ज्ञान, अवबोध, अभिव्यक्ति से पूर्ण प्रश्न हों।
Show Answer/Hide
80. उपचारात्मक शिक्षण का प्रयोग अध्यापक द्वारा क्यों किया जाता है ?
(A) अध्यापक द्वारा पक्षपातपूर्ण व्यवहार हेतु ।
(B) अधिगम कठिनाई दूर करने हेतु ।
(C) कक्षा में स्पर्धा भावना विकास हेतु ।
(D) विद्यार्थी की अधिगम समस्या की जानकारी हेतु ।
Show Answer/Hide
निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 81 से 90 तक के उत्तर दीजिए :
“जीवन में वही व्यक्ति सफल होता है, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपनी बुद्धि से काम लेता है और परिश्रम, ईमानदारी तथा विवेक से काम करता है । वह सभी का सम्मान करता है और बड़ों के प्रति अप्रिय शब्द नहीं बोलता । सभी से नम्रता और उदारता का व्यवहार करता है । यही सुमति के गुण हैं । जहाँ सुमति नहीं रहती वहाँ दंभ, अहंकार, क्रोध और अधीरता के दुर्गुणों का साम्राज्य रहता है । सुमति के न रहने से ही तो कुमति आती है । सुमतिहीन लोगों से संपत्ति भी सदैव दूर रहती है और उनका कोई आदर और सम्मान भी नहीं करता । इसी कारण ऐसे लोग विपत्तियों तथा कष्टों से घिरे रहते हैं ।
इसलिए गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस के सुंदरकाण्ड में कहा है –
जहाँ सुमति तहँ संपति नाना।
जहाँ कुमति तहँ बिपति निदाना ।।”
81. उच्चारण स्थान के आधार पर (प, फ, ब, भ, म, उ, ऊ) स्वरयुक्त व्यंजन कहलाते हैं –
(A) तालव्य
(B) ओष्ठ्य
(C) कण्ठ्य
(D) दन्त्य
Show Answer/Hide
82. ‘काम’ शब्द का तत्सम रूप है –
(A) क्रम
(B) कम
(C) कर्म
(D) काज
Show Answer/Hide
83. ‘उदार-उद्धार’ युग्म का सही अर्थ है –
(A) तटस्थ – वीतराग
(B) दार्शनिक – निष्पक्ष
(C) मुक्तहृदय – त्राण
(D) मोक्ष-बचाव
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में ‘अ’ उपसर्ग के उदाहरण हैं :
(A) अप्रिय, अधीर ।
(B) अवगत, अवगम ।
(C) अनुज, अनुग्रह ।
(D) अनुरूप, अवतार ।
Show Answer/Hide
85. ‘जीवन’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) वन
(B) अत्
(C) अन
(D) न
Show Answer/Hide
86. ‘व्यवहार’ शब्द में निहित समास का नाम है –
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
Show Answer/Hide
87. ‘संपत्ति’ शब्द संधि का उदाहरण है –
(A) यण संधि
(B) अयादि संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) व्यंजन संधि
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से शब्दकोश क्रम से सही है :
(A) सफल, कठिन, काम।
(B) सभी, सुमति, अहंकार ।
(C) ईमानदारी, नम्रता, विपत्ति ।
(D) आदर, उदारता, अप्रिय ।
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में वर्तनी की दृष्टि से मानक स्वरूप है :
(A) सुमती
(B) दंभ
(C) सदेव
(D) अधिर
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से निश्चित परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण है :
(A) नवजीत ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
(B) मुझे पाँच किलोग्राम गुड़ चाहिए।
(C) कोई सज्जन घर आए हैं।
(D) स्वास्थ्य के लिए कश्मीरी सेब लाभदायक हैं।
Show Answer/Hide
REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III) | |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) | Click Here |
Read Also : |
---|