131. “बृहत् राजस्थान” का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था ?
(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) गोकुलभाई भट्ट
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) टीकाराम पालीवाल
Click to show/hide
132. “बाणासुर का शहीद” नाम से कौन सा प्रमुख व्यक्ति जाना जाता है ?
(A) केसरीसिंह बारहठ
(B) मेजर शैतानसिंह
(C) प्रतापसिंह बारहठ
(D) हवलदार मेजर पीरूसिंह
Click to show/hide
133. चुरु दुर्ग का निर्माण 1739 में किसने करवाया ?
(A) जसवंतसिंह
(C) कल्याणमल
(B) रायसिंह
(D) ठाकुर कुशाल सिंह
Click to show/hide
134. तुलसी, हालरो, तिमणियाँ तथा पोत नामक आभूषण महिलाओं द्वारा शरीर के कौन से भाग पर पहने जाते हैं ?
(A) सिर
(B) गला
(C) हाथ
(D) कमर
Click to show/hide
135. विजयदान देथा की पुस्तक “दुविधा” पर कौन सी फिल्म का निर्माण हो चुका है ?
(A) मूमल, फुलवारी
(B) अलेखू हिटलर
(C) दुविधा, पहेली
(D) उलझन, सुलझन
Click to show/hide
136. “हेला ख्याल” नामक लोक नाट्य राजस्थान के कौन से क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) दौसा
(B) बीकानेर
(C) सीकर
(D) बाड़मेर
Click to show/hide
137. पटेल्या, बीछियो, लालर व माछर क्या हैं ?
(A) मेवाड़ के प्रसिद्ध गीत
(B) मारवाड़ के प्रसिद्ध गीत
(C) मेवात के प्रसिद्ध गीत
(D) हाड़ौती के प्रसिद्ध गीत
Click to show/hide
138. “सामाजिक विज्ञान उन सभी विज्ञानों के लिए एक सामान्य शब्द के रूप में जो मानव मामलों से संबंधित हैं।” यह परिभाषित किया गया है
(A) सेलीगमेन द्वारा
(B) मिशेल द्वारा
(C) फेयरचाइल्ड द्वारा
(D) पीटर लेविस द्वारा
Click to show/hide
139. निम्न में से कौन सी श्रव्य सामग्री है ?
(A) लिंग्वाफोन
(C) चित्र विस्तारक यंत्र
(B) ओवरहेड प्रोजेक्टर
(D) बुलेटिन बोर्ड
Click to show/hide
140. इनमें से कौन सा एक किलपैट्रिक द्वारा दिया गया परियोजना का प्रकार नहीं है ?
(A) रचनात्मक परियोजना
(B) विध्वंसक परियोजना
(C) समस्यात्मक परियोजना
(D) अभ्यास परियोजना
Click to show/hide
141. रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) नॉर्मन ए. क्राउडर
(B) बी.एफ. स्कीनर
(C) थॉर्नडाइक
(D) थॉमस एफ. गिल्बर्ट
Click to show/hide
142. इनमें कौन सी एक आकलन की सीमा नहीं है ?
(A) समय की कमी
(B) प्रतिस्पर्धा को अधिक महत्त्व
(C) संकल्पनात्मक त्रुटि
(D) भय एवं तनावपूर्ण परिवेश से मुक्ति
Click to show/hide
143. कौन सी एक पाठ योजना की पूर्वापेक्षा नहीं है ?
(A) विषय का ज्ञान
(C) बाल मनोविज्ञान का ज्ञान
(B) अधिगमकर्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि का ज्ञान
(D) विधियों (शिक्षण) एवं तकनीकी का ज्ञान
Click to show/hide
144. निम्न में से कौन सा एक सही सुमेलित है ?
(A) सुकरात – निर्देशन विधि
(B) प्लेटो – प्रश्नोत्तर विधि
(C) हरबर्ट स्पेन्सर -संवाद विधि
(D) अरस्तू – आगमन और निगमन विधि
Click to show/hide
145. कौन सा एक सामाजिक अध्ययन शिक्षण का सामान्य उद्देश्य नहीं है ?
(A) पर्यावरण से परिचित होना
(B) सामाजिक-आर्थिक संस्थानों में रुचि
(C) सांस्कृतिक विरासत की सराहना
(D) जाति-प्रथा की प्रशंसा
Click to show/hide
146. समस्या के समाधान के लिए कितने चरणों का सुझाव दिया गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Click to show/hide
147. रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस परत से वापस आती हैं ?
(A) समताप मंडल
(B) मध्य मंडल
(C) आयन मंडल
(D) बाह्य मंडल
Click to show/hide
148. निम्न में से किस चक्रवात को समुद्र पर जल स्तंभ कहते हैं ?
(A) टाइफून
(B) हरीकेन
(C) विली-विलीज
(D) टोरनेडो
Click to show/hide
149. निम्नलिखित धाराओं में से कौन सी ठंडी धाराएँ हैं ?
1. लैब्राडोर धारा
2. ओयाशिवो धारा
3. बैंगुएला धारा
4. अलास्का धारा
(A) 1, 2, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 3, 4
Click to show/hide
150. उपभू के समय ज्वारीय क्रम होता है –
(A) सामान्य के बराबर
(B) सामान्य से कम
(C) सामान्य से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Read Also : |
---|