REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – IV(b), Social Studies) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(b) Social Studies) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(b) – (सामाजिक अध्ययन (Social Studies))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here
Read Also ...  REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – IV - Mathematics) (Official Answer Key)

 

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(b) – Social Studies)
(Answer Key)

खण्ड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन)

91. वर्तमान रूप में उपलब्ध भगवान महावीर एवं उनके अनुयायियों की शिक्षाएँ लगभग 1500 वर्ष पूर्व गुजरात में किस स्थान पर लिखी गई थीं ?
(A) वल्लभी
(B) लोथल
(C) रंगपुर
(D) भरुच

92. संघ में पुरुषों और स्त्रियों के रहने की अलग-अलग व्यवस्था थी, यह हमें किस त्रिपिटक से पता चलता है ?
(A) अभिधम्म पिटक
(B) सुत्त पिटक
(C) विनय पिटक
(D) इनमें से कोई नहीं

93. कौन सी नदियों ने मगध के यातायात, जल-वितरण एवं जमीन को उपजाऊ बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ?
(A) गोदावरी – तुंगभद्रा
(B) गंगा – सोन
(C) चंबल – माही
(D) कृष्णा – कावेरी

94. अशोक के अधिकांश अभिलेख पाये गये हैं –
(A) प्राकृत भाषा और ब्राह्मी लिपि
(B) पालि भाषा और देवनागरी लिपि
(C) संस्कृत भाषा और ब्राह्मी लिपि
(D) पंजाबी भाषा और गुरुमुखी लिपि

95. वह कौन सा भू-भाग था जो ब्राह्मणों को दान दिया जाता था तथा उनसे भूमिकर व अन्य प्रकार के कर राजा द्वारा नहीं वसूले जाते थे ?
(A) अग्रभाग
(B) अग्रहार
(C) अग्रदान
(D) भूमि-दान

96. ‘प्रयाग-प्रशस्ति’ की रचना समुद्रगुप्त के राजकवि हरिषेण ने किस भाषा में की थी ?
(A) प्राकृत
(B) हिन्दी
(C) पालि
(D) संस्कृत

97. शुंग वंश की स्थापना किस मौर्य सेनानायक द्वारा की गई थी ?
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) अग्निमित्र शुंग
(C) वसुमित्र शुंग
(D) देवभूति शुंग

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II, Language I - Hindi) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. कनिष्क का राजकवि चुनें जिसने बुद्ध की जीवनी, ‘बुद्धचरित’ की रचना की थी।
(A) सौन्दरानन्द
(B) अश्वघोष
(C) शूद्रक
(D) हर्षवर्धन

99. मुगल प्रांतों में एक प्रशासनिक प्रमंडल कौन सा था ?
(A) पेशकश
(B) जागीर
(C) मिल्कियत
(D) परगना

100. अलवार संतों का एक मुख्य काव्य संकलन जिसे तमिल वेद के रूप में भी जाना जाता है
(A) तोंदराडिप्पोडि
(B) करइक्काल अम्मइयार
(C) तवरम
(D) नलयिरादिव्यप्रबंधम

101. मुगल शासक जहाँगीर की माता किस राजपूत वंश से संबंधित थी ?
(A) कच्छवाहा
(B) राठौड़
(C) परमार
(D) चौहान

102. “ये फल एक दिन हमारे ही मुँह में आकर गिरेगा।” 1851 में गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने यह कथन किस रियासत के बारे में कहा था ?
(A) सतारा
(B) अवध
(C) झाँसी
(D) नागपुर

103. ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ हेतु कौन सा दिन निर्धारित किया गया था ?
(A) 14 अगस्त, 1948
(B) 16 अगस्त, 1947
(C) 14 अगस्त, 1946
(D) 16 अगस्त, 1946

104. किस संविधान संशोधन के द्वारा भारत में वयस्क मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गयी ?
(A) 59
(B) 61
(C) 63
(D) 71

105. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कौन सी विशेषता नहीं है ?
(A) पंथ-निरपेक्षता
(B) संघीय शासन
(C) राजनीतिक न्याय
(D) प्रतिष्ठा की समानता

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – III, Language-II, English) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. भारत की संविधान निर्मात्री सभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) के.एम. मुन्शी
(C) ए.एन. सिन्हा
(D) एच.सी. मुखर्जी

107. “संपत्ति का अधिकार” वर्तमान में भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(A) 224 (क)
(B) 290 (क)
(C) 300 (क)
(D) 312 (क)

108. 6 से 14 वर्ष उम्र के बालकों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कौन सा संविधान संशोधन किया गया ?
(A) 74वाँ
(B) 81वाँ
(C) 86वाँ
(D) 91वाँ

109. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन शामिल है ?
(A) संसद के मनोनीत सदस्य
(B) राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(C) (A) और (B) दोनों
(D) राज्य विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य

110. भारत के उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(A) 143
(B) 147
(C) 140
(D) 145

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!