माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(b) Social Studies) exam question paper with Official answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(b) – (सामाजिक अध्ययन (Social Studies))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – II)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A
REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift) | |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) | Click Here |
REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(b) – Social Studies)
(Official Answer Key)
खण्ड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन)
91. एक राजा अवन्तिपुत्र और बुद्ध के अनुयायी कच्चन के बीच संवाद कौन से बौद्ध ग्रंथ में है ?
(A) दीघ निकाय
(B) खुद्दक निकाय
(C) मज्झिम निकाय
(D) अंगुतर निकाय
92. कौन से बौद्ध ग्रंथ में बौद्ध संघ या मठों में रहने वाले लोगों के लिए नियमों का संग्रह था ?
(A) विनय पिटक
(B) सुत्त पिटक
(C) अभिधम्म पिटक
(D) जातक
Click To Show Answer/Hide
93. भारतीय दर्शन की छ: पद्धति (षड्दर्शन) में कौन शामिल है ?
(A) सत्यार्थ प्रकाश
(B) वैशेषिक
(C) महाभारत
(D) उपनिषद्
Click To Show Answer/Hide
94. पश्चिम एशिया के यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर के राजदूत के रूप में मौर्यकाल में भारत कौन आया ?
(A) फाह्यान
(B) श्वैन त्सांग
(C) इत्सिंग
(D) मैगस्थनीज
Click To Show Answer/Hide
95. अरिकामेड़ के विषय में पूर्ण सत्य कथन बताइए।
(I) यह पुडुचेरी में स्थित था।
(II) अरिकामेड़ महत्त्वपूर्ण पत्तन था।
(III) यहाँ एफोरा जैसे पात्र मिले हैं।
(IV) यहाँ पर यूनानी साम्राज्य से संबंधित वस्तुएँ मिली हैं।
(V) यहाँ के राजा चेर वंशी थे।
(A) I, II, III
(B) III, IV, V
(C) IV, V,I
(D) V, IV,I
Click To Show Answer/Hide
96. चीनी तीर्थयात्री “श्वैन त्सांग” किस राजा के दरबार में रहे थे ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) हर्ष
(D) कनिष्क
Click To Show Answer/Hide
97. कौन से नाटक में गुप्त काल में एक गरीब मछुआरे के साथ राजकर्मचारियों के दुर्व्यवहार की बात कही हुई है ?
(A) हर्षचरित
(B) अभिज्ञान शाकुंतलम्
(C) मुद्राराक्षस
(D) मृच्छकटिकम
Click To Show Answer/Hide
98. “भितरगाँव” का मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) उड़ीसा
(D) बंगाल
Click To Show Answer/Hide
99. पन्द्रहवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में शंकरदेव, जो वैष्णव धर्म के मुख्य प्रचारक थे, के उपदेशों को किस नाम से संबोधित किया जाता है ?
(A) वल्लभ धर्म
(B) कृष्ण धर्म
(C) गुरु संदेश
(D) भगवती धर्म
Click To Show Answer/Hide
100. मुगलकाल में खुदकाश्त व पाहिकाश्त क्या थे ?
(A) राजस्व के प्रकार
(B) फसलों के प्रकार
(C) प्रशासन के प्रकार
(D) किसानों के प्रकार
101. मुगलकाल में “मंजिल-आबादी”, “सिपह-आबादी” व “मुल्क-आबादी” का संबंध किससे था ?
(A) पुस्तक के भाग
(B) जनसंख्या के भाग
(C) राजस्व के भाग
(D) प्रशासन के भाग
Click To Show Answer/Hide
102. ‘स्त्रीपुरुषतुलना’ नाम से किताब किसने प्रकाशित करवाई ?
(A) ताराबाई शिंदे
(B) पंडिता रमाबाई
(C) ज्योतिराव फुले
(D) राशसुंदरी देवी
Click To Show Answer/Hide
103. महाराष्ट्र के सतारा में समानांतर सरकार (प्रति सरकार) की स्थापना कब की गई ?
(A) 1941
(B) 1943
(C) 1945
(D) 1947
Click To Show Answer/Hide
104. भारत के संविधान की उद्देशिका में कौन सा शब्द नहीं दिया गया है ?
(A) विश्वास
(B) धर्म
(C) उपासना
(D) भाषा
Click To Show Answer/Hide
105. भारत में पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2013
(D) 2014
Click To Show Answer/Hide
106. “अवशिष्ट शक्तियों का सिद्धांत” का प्रावधान भारत में किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) ब्रिटिश संविधान
(B) अमेरिका के संविधान
(C) फ्रांस के संविधान
(D) कनाडा के संविधान
Click To Show Answer/Hide
107. भारत में राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में किसने कार्य किया ?
(A) बी.डी. जत्ती
(B) वी.वी. गिरी
(C) जैल सिंह
(D) एन.एस. रेड्डी
Click To Show Answer/Hide
108. किन दो राज्यों की लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्रों की संख्या समान है ?
(A) उत्तराखंड, झारखंड
(B) केरल, कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश, राजस्थान
(D) पंजाब, ओडिशा
Click To Show Answer/Hide
109. बच्चों की सुविधा एवं मदद के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर है –
(A) 1095
(B) 1096
(C) 1097
(D) 1098
Click To Show Answer/Hide
110. भारत में किस संविधान संशोधन द्वारा मंत्रिपरिषद् का आकार निर्धारित किया गया ?
(A) 81
(B) 91
(C) 101
(D) 102
Click To Show Answer/Hide