MPPSC Paper in Hindi Archives | TheExamPillar

MPPSC Paper in Hindi

MPPSC State Service Exam Paper I (General Studies) 12 Jan 2020 (Answer Key)

MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) Conduct the MPPSC State Service Exam Prelims Exam on 12 January 2020. MPPSC Pre Exam 2020 Paper – 1 General Studies with Answer Key available Here.

Exam – MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2020
Subject – General Studies Paper – I
Number Of Questions – 100
Date of Exam – 12 January 2020

Click Here To Read The MPPSC Pre Exam 2019 Paper – II (CSAT) 

MPPSC State Service Pre Exam 2019 (Answer Key)
Paper – I (General Studies)

Click Here To Read This Paper in Hindi Language

1. In the field of computer, VIRUS stands for
(A) Very Intelligent Result Until Source
(B) Vital Information Resource Under Siege
(C) Viral Important Record User Searched
(D) Very Interchanged Resource Under Search

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. One who gains unauthorized access, destroys vital data, denies legitimate user’s service or causes problems for their targets is called
(A) White Hat Hacker
(B) Cracker
(C) Programmer
(D) Database Administrator

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. First cyberlaw which provides the legal infrastructure for e-commerce in India is
(A) The Information Technology Act, 1996
(B) The Information Technology Act, 2000
(C) The Information Technology Act, 1998
(D) The Information Technology Act, 1990

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. Which of the following is not a cybercrime ?
(A) Phishing
(B) Cyber Stalking
(C) Identity Theft
(D) Online Chatting

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. The domain name of the E-mail address mark.sttol@itdesk.info is
(A) mark.sttol
(B) sttol
(C) ITdesk.info
(D) .info

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. In which district of Madhya Pradesh Industrial Development Center Banmore is situated ?
(A) Morena
(B) Bhind
(C) Shivpuri
(D) Guna

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. Programine “The Make in India” started on
(A) November 2012
(1) September 2014
(C) January 2014
(D) September 2016

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. Which two cities of Madhya Pradesh included in ‘town of export excellence’?
(A) Dewas – Indore
(B) Sagar – Ratlam
(C) Rewa – Satna
(D) Guna – Shivpuri

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. Which Ministry of Government of India is related for India’s Foreign Trade Policy ?
(A) Ministry of Defence
(B) Ministry of External Affairs
(C) Ministry of Commerce and Industry
(D) Ministry of Home Affairs

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. Headquarter of Madhya Pradesh Finance Corporation is
(A) Indore
(B) Bhopal
(C) Jabalpur
(D) Ujjain

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. How many times Panchayat General Election have taken place after formation of Madhya Pradesh State Election Commission ?
(A) Three
(B) Four
(C) Five
(D) Six

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. Under which Article the State Election Commission Operates the election of urban bodies ?
(A) 243 K
(B) 243 L
(C) 243 M
(D) 243 N

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. Panchayati Raj Subject falls under which List of the Constitution ?
(A) Union List
(B) State-List
(C) Concurrent List
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. In which Part of the Constitution Panchayati Raj related Provisions have been implemented ?
(A) Part – 6
(B) Part – 7
(C) Part – 8
(D) Part – 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. In Pradesh which of the following city has not more than 10 lakh population according to 2011 census ?
(A) Bhopal
(B) Ujjain
(C) Gwalior
(D) Jabalpur

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. When the Court, under Section 12 of the Protection of Civil Rights Act, 1955, shall presume that the offence is committed on the ground of “untouchability” ?
(A) When it relates to member of Scheduled Castes only
(B) When it relates to member of Scheduled Tribes only
(C) When it relates to members of Scheduled Castes and Scheduled Tribes both
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. If any person refuses admission to any werson to any Hospital, Dispensary or ducational Institution on the ground of untouchability then under which Section of the Protection of Civil Rights Act, 1955 he shall be punishable ?
(A) Section – 4
(B) Section – 5
(C) Section – 6
(D) Section – 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. The Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989 came into force on
(A) 1 January 1990
(B) 30 January 1990
(C) 11 September 1989
(D) 12 September 1989

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. Which of the following statement is incorrect?
(A) Offences, under Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, are committed by a person who is not a member of Scheduled Caste or Scheduled Tribe
(B) “Exclusive Special Court” established under Section 14 (1) of the Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act is defined under Section 2(d)
(C) “Victim” is defined under Section 2 (ec) of the Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act
(D) “Dependent is defined under Section 2(bb) of the Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. An appeal under Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989 shall lie from any judgement, sentence or order to the High Court
(A) Only on facts
(B) Only on law
(C) Both on facts and on law
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

MPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 12 Jan 2020 (Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 12 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2020 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2012 General Studies Paper – 1) उत्तरकुंजी सहित (with Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

परीक्षा (Exam) – MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 12 January 2020

Click Here To Read The MPPSC Pre Exam 2019 Paper – II (CSAT) 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2019 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2019 General Studies Paper I)
(With Answer Key) 

Click Here To Read This Paper in English Language

1. कम्प्यूटर के क्षेत्र में VIRUS (वायरस) का मतलब है
(A) बेरी इंटेलीजेंट रिजल्ट अंटिल सोर्स
(B) वाइटल इनफॉर्मेशन रिसोर्स अंडर सीज
(C) वाइरल इंपोर्टेट रिकार्ड यूजर सर्व्ह
(D) वेरी इंटरचेंज्ड रिसोर्स अंडर सर्च

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. जो अनधिकृत पहुँच प्राप्त करता है, महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट करता है, वैध उपयोगकर्ताओं की सेवा को अस्वीकार करता है, या उनके लक्ष्यों के लिए समस्याएँ पैदा करता है, कहलाता है
(A) व्हाइट हैट हैकर
(B) क्रेकर
(C) प्रोग्रामर
(D) डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. पहला साइबरलॉ जो भारत में ई-कॉमर्स के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है
(A) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1996
(B) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
(C) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1998
(D) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1990

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साइबर अपराध नहीं है?
(A) फिशिंग
(B) साइबर स्टॉकिंग
(C) आईडेंटिटी थेफ्ट
(D) ऑनलाइन चैटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ई-मेल पता mark.sttola@ITdesk.Info का डोमेन नाम है
(A) mark.sttol
(B) .sttol
(C) ITdesk.Info
(D) .info

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. औद्योगिक विकास केन्द्र बानमौर मध्यप्रदेश के किस जिले
(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) शिवपुरी
(D) गुना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम आरम्भ किया गया
(A) नवम्बर 2012
(B) सितम्बर 2014
(C) जनवरी 2014
(D) सितम्बर 2016

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. “निर्यात उत्कृष्ट शहर” में मध्यप्रदेश के कौन-से दो शहर शामिल हैं?
(A) देवास-इन्दौर
(B) सागर-रतलाम
(C) रीवा-सतना
(D) गुना-शिवपुरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बंधित है ?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. मध्यप्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय है
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के गठन के कितनी बार पंचायत के आम निर्वाचन हो चुके हैं।
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के निर्वाचन संचालन किस अनुच्छेद के तहत करते हैं ?
(A) 243 के
(B) 243 एल
(C) 243 एम
(D) 243 एन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. पंचायती राज विषय संविधान की किस सूची के अन्तर्गत आता है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. संविधान के कौन-से भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान सम्मिलित किए गये हैं ?
(A) भाग -6
(B) भाग -7
(C) भाग -8
(D) भाग-9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 10 लाख से अधिक नहीं है ?
(A) भोपाल
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. कब न्यायालय, सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के अन्तर्गत, उपधारणा करेगा कि अपराध “अस्पृश्यता” के आधार पर कारित किया गया है?
(A) जब यह केवल अनुसूचित जाति के सदस्य से सम्बंधित है
(B) जब यह केवल अनुसूचित जनजाति के सदस्य से सम्बंधित है
(C) जब यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति दोनों के सदस्यों से सम्बंधित हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. यदि कोई व्यक्ति अस्पृश्यता के आधार पर किसी व्यक्ति को किसी अस्पताल, औषधालय या शिक्षा संस्थान में प्रवेश से इन्कार करता है, तब वह सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय है?
(A) धारा-4
(B) धारा-5
(C) धारा-6
(D) धारा-7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ
(A) 1 जनवरी 1990
(B) 30 जनवरी 1990
(C) 11 सितम्बर 1989
(D) 12 सितम्बर 1989

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत अपराध ऐसे व्यक्ति द्वारा कारित किया जाता है जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है
(B) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 14(1) में स्थापित “अनन्य विशेष न्यायालय” धारा 2 (घ) में परिभाषित है
(C) “पीड़ित” अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2 (ङग) में परिभाषित है
(D) “आश्रित” अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2 (खख) में परिभाषित है

Show Answer/Hide

Answer – (*)

20. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत किसी निर्णय, दण्डादेश या आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील होती है
(A) केवल तथ्यों के सम्बंध में
(B) केवल विधि के सम्बंध में
(C) तथ्यों और विधि दोनों के सम्बंध में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

MPPCS Assistant Registrar Question Paper 2018 With Answer Key

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा सहायक कुलसचिव परीक्षा (Assistant Registrar) 19 अगस्त 2018 को आयोजित की गई थी। MPPSC Assistant Registrar Exam 2018 का अध्ययन प्रश्नपत्र (MPPSC Assistant Registrar 2018 General Studies Paper) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Assistant Registrar 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र (General Studies Paper )
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 19 August 2018

मध्य प्रदेश सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018 सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र
(
MP Assistant Registrar Exam 2018 General Studies Paper)

 

1. पर्यावरण (Environment) के अवयवों की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) अपरिवर्तनीय एवं स्थावर
(B) परस्पर एक-दूसरे से अपवर्जक
(C) एक-दूसरे से परस्पर अन्तर्सम्बन्धित
(D) पूर्णतः दृष्टिगोचर एवं स्पर्शनीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. पर्यावरण मानव विकास (Human development) के लिए निम्नलिखित में से क्या प्रदान करता है?
(A) पदार्थ, ऊर्जा एवं अनुकूल दशाएं
(B) कूड़ाकरकट फेंकने के लिए मुफ्त स्थल
(C) संचार एवं परिवहन के लिए माध्यम
(D) सभी सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित में से कौनसी प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
(A) चक्रवात (Cyclone)
(B) बाढ़ (Flood)
(C) ज्वालामुखी (Volcanism)
(D) औद्योगिक दुर्घटना (Industrial Accident)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित सूची-I (व्यक्ति) को सूची II (कार्य क्षेत्र) से सुमेलित कीजिए तथा उसके नीचे दिए कूट की मदद से सही उत्तर चुनिए –
.     सूची-I (व्यक्ति)          सूची-II (कार्य क्षेत्र)
(a) चन्द्रशेखर टी. सरवटे       1. स्वतंत्रता सेनानी
(b) चन्द्रशेखर आजाद           2. संविधान निर्माण में अहम भूमिका
(c) किशोर कुमार                 3. क्रिकेट खिलाड़ी
(d) बी आर अम्बेडकर         4. पार्श्वगायक
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 3 1 4 2
(D) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित प्रसिद्ध और महान् व्यक्तियों (Noble personalities) में से किसका जन्म मध्य प्रदेश में नहीं हुआ था?
(A) शंकर दयाल शर्मा
(B) केशवदास
(C) रानी लक्ष्मी बाई
(D) जे. एस वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित पर्यावरणविदों में से किसने चिपको आन्दोलन की शुरूआत हिमालय से की थी?
(A) सुन्दरलाल बहुगुणा
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) श्रीमती राधा बेन
(D) मेधा पाटकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. भारत में पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम किस वर्ष बनाया गया ?
(A) 1975
(B) 1986
(C) 1985
(D) 1976

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित में से कौनसा बाघ प्रोजेक्ट (Tiger Project) मध्य प्रदेश में स्थित है ?
(A) रणथम्भौर बाघ प्रोजेक्ट
(B) पेंच बाघ प्रोजेक्ट
(C) मानस बाघ प्रोजेक्ट
(D) बक्सा बाघ प्रोजेक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व सांस्कृतिक पर्यावरण (Cultural Environment) की रचना करता है ?
(A) आर्थिक तत्व
(B) सामाजिक तत्व
(C) राजनैतिक तत्व
(D) सभी सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भारत में जैव विविधता हॉटस्पॉट (Hotspots) पाए जाते हैं ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) उत्तर-पूर्वी भारत
(C) हिमालय
(D) सभी सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौनसा सामाजिक प्रदूषण (Social Pollution) है ?
(A) सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ापन
(B) गरीबी
(C) जनसंख्या विस्फोट
(D) सभी सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. सवाना बायोम भूमध्यरेखा के दोनों ओर स्थित है
(A) 10° से 20° अक्षाशों के मध्य
(B) 20 से 30° अक्षांशों के मध्य
(C) 5° से 10° अक्षाशों के मध्य
(D) 0° से 10° अक्षाशों के मध्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. वायुमण्डल में नाइट्रोजन गैस का प्रतिशत है
(A) 78.084
(B) 20.947
(C) 87.84
(D) 4.934

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. प्रथम विश्व जलवायु (World Climate) सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ था
(A) जिनेवा
(B) टोकिया
(C) न्यूयॉर्क
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्रोत (Source) क्या है?
(A) सौर्यक विकिरण
(B) ब्रह्माण्ड विकिरण
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) इनमें से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. जॉर्ज साण्डर्स (George Saunders) अभी हाल ही में चर्चा में रहे, क्योंकि
(A) उन्होंने 2017 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीता
(B) वे यूनेस्को के निदेशक चुने गए
(C) उन्होंने 2017 का मान बुकर पुरस्कार जीता
(D) वे डब्ल्यूएचओ के निदेशक चुने गए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. राज्य सभा के मनोनीत सदस्य श्री रघुनाथ महापात्रा एक विख्यात –
(A) बालू रेत के कलाकार हैं
(B) मूर्तिकार हैं
(C) ओडिसी नृत्यकार है
(D) ओडिसी कवि हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. ‘द कोएलिशन ईयर्स’ आत्मकथा है
(A) श्री लालकृष्ण आडवाणी की
(B) श्रीमती सोनिया गांधी की
(C) डॉ. मनमोहन सिंह की
(D) श्री प्रणब मुखर्जी की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. श्री दलबीर भण्डारी किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) न्यायपालिका
(B) खेल
(C) चिकित्सा विज्ञान
(D) बैंकिंग क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. अभी हाल ही में श्रीलंका द्वारा कौनसा बन्दरगाह (Port) चीन को दिया गया ?
(A) चाबहार
(B) कोलम्बो
(C) गाले
(D) हण्डनटोटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

MPPSC Pre Exam Paper 2010 (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 20 फरवरी 2011 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2010 का अध्ययन प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2010 General Studies Paper) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2010
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र (General Studies Paper )
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 20 February 2011

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2010 सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2010 General Studies Paper)

 

1. भारत में इंग्लैण्ड का कौन-सा दूत जहांगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
A. क्लाइव
B. टॉमस रो
C. लॉर्ड एस्टर
D. क्लाइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. आल्हा-ऊदल संबंधित थे –
A. चंदेरी से
B. विदिशा से
C. महोबा से
D. पन्ना से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. मंडला राजधानी थी –
A. सिंधिया की
B. होल्कर की
C. गोंड की
D. परमार की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?
A. कुमारसम्भवम्
B. शाकुंतलम्
C. मेघदूतम्
D. ऋतुसंहार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
A. कंदारिया महादेव
B. चौंसठ योगिनी
C. दशावतार
D. चित्रगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती ______ की रानी थी –
A. मंडला
B. मांडू
C. असीरगढ़
D. रामगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
A. ग्वालियर के सिंधिया
B. इन्दौर के होल्कर
C. नागपुर के भोंसले
D. रामगढ़ के लोधी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. 15 अगस्त, 1947 के बाद भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
A. गोवा
B. सिक्किम
C. पांडिचेरी
D. अंडमान एवं निकोबार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. भारत का अंतिम वायसराय था –
A. लॉर्ड वैवेल
B. लॉर्ड माउण्टबेटन
C. लॉर्ड लिनलिथगो
D. आकिनलेक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित में से आजाद हिन्द फौज के किस अधिकारी ने लालकिले पर चलाए गए मुकदमे का सामना नहीं किया?
A. गुरदयाल सिंह
B. प्रेम सहगल
C. मोहन सिंह
D. शाह नवाज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
A. डॉ. भीमराव अम्बेडकर
B. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C. सी. राजगोपालाचारी
D. के.एम. मुन्शी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. 14-15 अगस्त, 1947 की मध्य रात्रि को अंतरिम संसद के रूप में किसने सत्ता ग्रहण की?
A. केन्द्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली
B. संविधान सभा
C. अंतरिम सरकार
D. चैम्बर ऑफ प्रिंसेज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है?
A. राष्ट्रपति
B. संसद
C. मंत्रिपरिषद्
D. सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. लोक सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?
A. 541
B. 543
C. 444
D. 545

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी –
A. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
B. जवाहरलाल नेहरू ने
C. मौलाना आजाद ने
D. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश युग की केन्द्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली तथा स्वतंत्र भारत की संसद में अध्यक्ष का पद संभाला?
A. सर अब्दुर रहीम
B. जी.वी. मावलंकर
C. अनंत शयनम आयंगर
D. विठ्ठल भाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. गांधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?
A. 20 वर्ष
B. 21 वर्ष
C. 16 वर्ष
D. 15 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. 14-15 अगस्त, 1947 की मध्य रात्रि केन्द्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिन्दोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गाया?
A. रामेश्वरी नेहरू
B. मीरा बेन
C. सुचेता कृपलानी
D. एम.एस. सुब्बालक्ष्मी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
A. माउण्टबेटन
B. सी. राजगोपालाचारी
C. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D. सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
A. एडम स्मिथ
B. मार्शल
C. कीन्स
D. रॉबिन्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

MPPSC Pre Exam 2012 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 24 फरवरी 2013 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2012 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2012 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2012
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 24 February 2013

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2012 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2012 General Studies Paper I)

 

1. निम्नलिखित में से किसने क्रांतिकारियों के संगठन ‘अभिनव भारत’ को संगठित किया था?
(A) जतीन्द्रनाथ मुखर्जी
(B) मदनलाल धींगरा
(C) विनायक दामोदर सावरकर
(D) लाला हरदयाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(D) रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब-से-कब तक है?
(A) 2007-2012
(B) 2012-2017
(C) 2010-2015
(D) 2006-2011

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध ‘आई. एन.ए. मुकदमे’ के वकील थे?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) आसफ अली
(D) भुलाभाई देसाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने वाले निम्न में से पहले व्यक्ति कौन रहे हैं?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) अटल बिहारी बाजपेयी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौनसा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) बैंक ऑफ इण्डिया
(C) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया निम्नलिखित में से किसके बदले में मुद्रा-निर्गमन करता है?
(A) स्वर्ण
(B) विदेशी प्रतिभूति
(C) भारत सरकार की प्रतिभूति
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित शक्तियों में से कौनसी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
(A) किसी अपराध के दोषसिद्ध अभियुक्त की सम्पति का समपहरण
(B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
(C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है
(D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार है –
(A) सम्पूर्ण भारत पर
(B) अनुसूचित क्षेत्रों के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर
(C) जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर
(D) संघ राज्य क्षेत्र गोवा, दमन तथा दियू के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(C) चीन-भारत
(D) भारत-बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौनसा शहर ‘नहरों का शहर’ कहलाता है?
(A) एम्स्टरडम
(B) रोम
(C) वेनिस
(D) एथेन्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) दक्षिण से उत्तर
(B) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. नागार्जुन सागर बांध भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘अस्पृश्यता’ से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि –
(A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के सम्बन्ध में है
(B) अभियुक्त का कार्य अलंकारों के उपयोग करने के सम्बन्ध में है
(C) अभियुक्त के अपराध साबित करने में सक्षम नहीं होने से है
(D) अभियुक्त और परिवादी पीडित समान सामाजिक-समूह से है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमरीका
(D) उत्तर अमरीका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. अलास्का निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) संयुक्त राज्य अमरीका
(C) कनाडा
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. भूमध्यरेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है?
(A) कीनिया (केन्या)
(B) मेक्सिको
(C) इंडोनेशिया
(D) ब्राजील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. हिमालय पर्वत श्रेणियां निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

MPPSC Pre Exam 2013 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 27 जुलाई 2014 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2013 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2013 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2013
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 27 July 2014

 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2013 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2013 General Studies Paper I)

 

1. प्राकृतिक आपदा ह्रासीकरण का अन्तर्राष्ट्रीय दशक माना जाता है –
(A) 1991-2000
(B) 1981-1990
(C) 2001-2010
(D) 2011-2020

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘नौका दौड’ किस पर्व से सम्बन्धित है?
(A) पोंगल
(B) ओणम
(C) बिहू
(D) नवरात्रि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. यूनाइटेड किंगडम ने केरल के साथ किस क्षेत्र में साझेदारी करने की इच्छा व्यक्त की है?
(A) बीमा क्षेत्र
(B) आई.टी. सेक्टर
(C) स्वास्थ्य क्षेत्र
(D) शिक्षा क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत में उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन किस तिथि में हुआ था?
(A) 27 जनवरी, 1950
(B) 28 जनवरी, 1950
(C) 29 जनवरी, 1950
(D) 30 जनवरी, 1950

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (ई.पी.ए.) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) छाता विधान
(B) छड़ी मुबारक
(C) पर्यावरण विधान
(D) इको-संरक्षा नियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘मधुबनी’ पेण्टिंग किस राज्य से सम्बन्धित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई?
(A) 2-3 दिसम्बर, 1984
(B) 2-3 नवम्बर, 1984
(C) 2-3 दिसम्बर, 1985
(D) 2-3 नवम्बर, 1985

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्न में से कौन सा देश ‘आसियान’ का सदस्य नहीं है?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैण्ड
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इण्डोनेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी का चाय व शक्कर के व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया?
(A) रेग्यूलेटिंग एक्ट-1773
(B) पिट्स इण्डिया एक्ट-1784
(C) चार्टर एक्ट-1813
(D) चार्टर एक्ट-1833

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्न में से किसने ‘गदर पार्टी का गठन किया?
(A) वी.डी. सावरकर
(B) रासबिहारी बोस
(C) मदनलाल धींगरा
(D) लाला हरदयाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ ग्रन्थ के लेखक कौन थे?
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) अरविन्द घोष
(D) स्वामी विवेकानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) किरन देसाई
(B) चेतन भगत
(C) अरुन्धति रॉय
(D) झुप्पा लाहिड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘इम्यूनोलॉजी’ का जनक कौन है?
(A) रॉबर्ट कोच
(B) लुईस पास्चर
(C) एडवर्ड जेनर
(D) लैण्डस्टीनर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘प्रधान मन्त्री भारत जोड़ो परियोजना’ सम्बन्धित है :
(A) संचार से
(B) सामाजिक एकीकरण से
(C) नदियों के जुड़ाव से
(D) राजमार्गों के विकास से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. किस देश ने प्रथम ‘थ्री डी’ दूरदर्शन प्रसारण प्रायोगिक तौर पर प्रवृत्त किया है?
(A) यू. के.
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया?
(A) 14 जनवरी, 1760
(B) 5 जनवरी, 1761
(C) 14 जनवरी, 1761
(D) 5 नवम्बर, 1556

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘आजाद हिन्द फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
(A) टोकियो
(B) रंगून
(C) बर्लिन
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है :
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का प्रधानमन्त्री
(C) भारत का वित्त मन्त्री
(D) भारत का वित्त सचिव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो में आयोजित ‘विश्व धर्म सम्मेलन’ में अपना भाषण कब दिया था?
(A) 1863
(B) 1892
(C) 1881
(D) 1894

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ है?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

MPPSC Pre Exam 2014 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 09 मई 2015 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2014 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2014 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2014
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 9th May 2015

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2014 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2014 General Studies Paper I)

 

1. ‘कचली भरना’ है
(A) लोकगीत
(B) लोकनृत्य
(C) लोक चित्रकला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. घोटुल प्रथा किस जनजाति में पाई जाती है?
(A) बैगा
(B) सहरिया
(C) भील
(D) गोण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. हुशंगशाह का मकबरा स्थित है
(A) इन्दौर
(B) शिवपुरी
(C) माण्डू
(D) उज्जैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना का शुभारंभ हुआ है
(A) जनवरी, 2013
(B) दिसम्बर, 2012
(C) नवम्बर, 2012
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. पिको ड्रैगन’ लघु उपग्रह 4 अगस्त, 2013 को अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया। इस लघु उपग्रह को किस देश ने तैयार किया है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) वियतनाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना किस राज्य की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्न में से कौन-से विषय ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल
(A) गन्दी बस्ती सुधार
(B) आर्थिक और सामजिक विकास योजना
(C) नगरीय निर्धनता उन्मूलन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. 12वीं पंचवषीय योजना का विषय है
(A) व्यापक एवं समावेशी विकास
(B) त्वारित सतत और समावेशी विकास
(C) सामाजिक न्याय और ग्रामीण विकास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. किस संभाग का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखा गया है?
(A) शहडोल
(B) जबलपुर
(C) होशंगाबाद
(D) भोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ग्राम स्वराज को कब प्रारम्भ किया गया है?
(A) 26 जनवरी, 1999
(B) 26 जनवरी, 2000
(C) 26 जनवरी, 2001
(D) 26 जनवरी, 2002

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्न में से किस जिले का लिंगानुपात एक हजार से ज्यादा है?
(A) बालाघाट
(B) अलीराजपुर
(C) मण्डला
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. सबसे कम लिंगानुपात किस जिले का है?
(A) मुरैना
(B) भिण्ड
(C) ग्वालियर
(D) दतिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. राज्य में 12वीं योजना में सामाजिक सेवा के लिए राशि का प्रावधान है
(A) ₹ 79820.22 करोड़
(B) ₹ 70820.22 करोड़
(C) ₹ 50755.40 करोड़
(D) ₹ 71510.40 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. राज्य का राजकीय खेल है
(A) हॉकी
(B) बैडमिण्टन
(C) मलखम्ब
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘चिली’ किस खिलाड़ी का उपनाम है?
(A) राज्यवर्द्धन राठौर
(B) जसपाल राठौर
(C) गगन नारंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. पार्क-ग्वान-हे किस देश की महिला राष्ट्रपति हैं?
(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ऋग्वेद में अघन्य का प्रयोग हुआ है
(A) गाय के लिए
(B) घोड़े के लिए
(C) हाथी के लिए
(D) बकरी के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. आजकल सबसे अधिक प्रयक्त होने वाली इनपुट डिवाइस कौन-सी है?
(A) मदर बोर्ड
(B) सीपीयू
(C) सेमीकण्डक्टर
(D) की-बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्न में से किस वित्तीय संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक मई, 2013 में भारत में होनी है?
(A) एशियाई विकास बैंक
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व बैंक
(D) डब्ल्यूटीओ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. एनिमोमीटर से मापते हैं
(A) वायु दिशा
(B) वायुगति
(C) सापेक्षिक आर्द्रता
(D) कुल विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

MPPSC Pre Exam 2015 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 24 जनवरी 2016 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2015 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2015 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2015
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 24 January 2016

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2015 General Studies Paper I)

 

1. संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) पण्डित नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) बीएन राव
(D) अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. किस संविधान संशोधन एक्ट के अन्तर्गत मतदाताओं की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?
(A) 61वें
(B) 62वें
(C) 63वें
(D) 64वें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. भारत के विभाजन से सम्बन्धित ‘माउण्टबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
(A) 4 जून, 1947
(B) 10 जून, 1947
(C) 3 जून, 1947
(D) 3 जून, 1947

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. किस गवर्नर-जनरल ने भारत में स्थायी भू-राजस्व व्यवस्था स्थापित की थी?
(A) लॉर्ड जॉन शोर
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘गौर’ नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) दण्डामी माड़िया
(D) कोरकू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. एक बाइट में होते हैं
(A) 8 बिट
(B) 16 बिट
(C) 32 बिट
(D) 64 बिट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन-सी है?
(A) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(B) डायल-अप सर्विस
(C) लीज्ड लाइन
(D) केबल मॉडेम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?
(A) सत्र न्यायालय
(B) प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(C) द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(D) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘एसएमपीएस’ का विस्तारण है।
(A) स्विच्ड मोड पावर सप्लाई
(B) स्टार्ट मोड पावर सप्लाई
(C) सिग्नल मोड पावर सप्लाई
(D) स्टोर मोड पावर सप्लाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
(A) जिला मजिस्ट्रेट
(B) राज्य सरकार
(C) विशेष न्यायालय
(D) उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा-3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम-से कम दण्ड का प्रावधान है –
(A) तीन माह
(B) छह माह
(C) एक वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. बेतवा नदी के किनारे स्थित है –
(A) ओरछा
(B) उज्जैन
(C) मण्डीद्वीप
(D) मुरैना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग किसके उदाहरण हैं?
(A) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सफेद बाघों के लिए जाना जाता है?
(A) रोहिलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) मालवा
(D) निमाड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. इनमें से कौन-सा/से कनेक्टिंग डिवाइस नहीं है/हैं?
(A) राउटर
(B) हुब
(C) स्विच
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘एफटीपी’ का पूरा नाम है –
(A) फाइल ट्रांसलेट प्रोटोकॉल
(B) फाइल ट्रांजिट प्रोटोकॉल
(C) फाइल टाइपिंग प्रोटोकॉल
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. संचार नेटवर्क/प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है?
(A) अनाधिकृत आक्रमण
(B) डाटा ड्रिवन आक्रमण
(C) अग्नि आक्रमण
(D) वायरस आक्रमण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत कम्पनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी है?
(A) निदेशक
(B) प्रबन्धक
(C) सचिव
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायामूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्न में से किसका सम्बन्ध ‘वेदान्त दर्शन’ के साथ नहीं है?
(A) शंकराचार्य
(B) अभिनव गुप्त
(C) रामानुज
(D) माधव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

MPPSC Pre Exam 2016 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 31 मई 2016 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2016 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2016 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2016
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 31 May 2016

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2016 General Studies Paper I)

1. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का/के उद्देश्य है/हैं।
A. गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना
B. पक्की सड़क बनाना
C. दोनों (a) और (b)
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – दिसम्बर 2000 से क्रियान्वित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य देश के सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना एवं पक्की सड़क का निर्माण करना है।

2. मध्य प्रदेश में खनिज नीति किस वर्ष घोषित हुई थी
A. 1995
B. 1999
C. 2002
D. 2004

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – मध्य प्रदेश में खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित हुई थी।

3. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था है।
A. कृषि प्रधान
B. पूंजी प्रधान
C. उद्योग प्रधान
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है। म.प्र. की जनसंख्या का 42.9 प्रतिशत भाग कृषि से पर आधारित है।

4. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है।
A. जबलपुर
B. सागर
C. इन्दौर
D. भोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इन्दौर है।

5. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या है।
A. 7.2 करोड़
B. 6.2 करोड़
C. 6.5 करोड़
D. 7.5 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य की जनसंख्या 7,26,26,809 है। म.प्र. का जनसंख्या के मामले में देश में छठा स्थान है।

6. गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क कहाँ स्थित है?
A. इन्दौर
B. पीथमपुर
C. बीना
D. मण्डीदीप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क इन्दौर में स्थित है।

7. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम कब पारित हुआ था?
A. 2004
B. 2005
C. 2007
D. 2010

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम वर्ष 2005 में पारित हुआ था एवं इसके अंतर्गत नरेगा योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2005 से हुई थी एवं 2 अक्टूबर 2009 ये इसका नाम ‘मनरेगा’ किया गया।

8. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना हुई थी?
A. 1958 में
B. 1961 में
C. 1963 में
D. 1970 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना 28 दिसम्बर 1961 को हुई थी

9. किस संस्था को ‘पिजरे में बंद तोता’ कहा गया है?
A. केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सी.वी.सी)
B. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पी.टी.आई.)
C. केन्द्रीय जाँच आयोग (सी.बी.आई.)
D. सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – केन्द्रीय जाँच आयोग (सी.बी.आई.) नामक संस्था को गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा “पिजरं में बंद तोता” कहा जाता है।

10. भारत में किस राष्ट्रीय नेता की स्मृति में उनके जन्मदिन पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मानाया जाता है?
A. डॉ. राम मनोहर लोहिया
B. डॉ. बी. आर. अम्बेटकर
C. सरदार बल्लभ भाई पटेल
D. डॉ. रजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – भारत में राष्ट्रीय नेता सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में उनके जन्म दिवस (31 अक्टूबर) पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” मानाया जाता है।

11. 2017 का शूटिगं विश्व कप कहाँ हुआ था?
A. जापान में
B. चीन में
C. भारत में
D. श्रीलंका में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – वर्ष 2017 का शूटिंग विश्व कप टूर्नामेन्ट भारत में आयोजित हुआ था।

12. इनमे से किन्हें नवम्बर 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में कार्यकारी निर्देशक नियुक्त किया गया था?
A. सुबीर गोकरण
B. जयंत सिन्हा
C. रघुराम राजन
D. वाई. वी. रेड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – नवम्बर 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम. एफ) के कार्यकारी निर्देशक सुबीर गोकरण को नियुक्त किया गया है।

13. निम्नलिखित में से कौन- सा BRICS देशों में से एक नही है?
A. ब्राजील
B. रुस
C. दक्षिण अफ्रीका
D. कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Note – BRICS संगठन में शामिल देश है ब्राजील, रुस, भारत, चीन, साऊथ अफ्रीका जबकि कनाडा देश इस संगठन में शामिल नहीं है।

14. निम्नलिखित में से कौन सी एक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी है?
A. आई. एन. एस.विराट
B. आई. एन. एस. सिन्धुरक्षक
C. आई. एन. एस. राजालि
D. आइ. एन. एस. विक्रान्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – आई. एन. एस. सिन्धुरक्षक वर्तमान में भारतीय नौसेना की पनडुब्बी है।

15. द किलर इंस्टिंक्ट का लेखक है?
A. सुलक्षण मोहन
B. एम. के. संतानम
C. ओ.पी.सभरवाल
D. सुभाष जैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – “द किलर इंस्टिंक्ट” के लेखक ओ.पी. सभरवाल है।

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश G-8 का सदस्य नहीं है।
A. रूस
B. ब्रिटेन
C. स्पेन
D. कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – विकसित देषो को संगठन G-8 का सदस्य उपरोक्त विल्कपो में से स्पेन देश नही है।

17. नवंबर 2015 में G-20 शिखर सम्मेलन कहां हुआ था
A. पेरिस, फ्रांस
B. अंटाल्या, तुर्की
C. विएना, ऑस्ट्रिया
D. लंदन, इंग्लैंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – नवम्बर 2015 में विकासशील देषों के संगठन G -20 का शिखर सम्मेलन तुर्की देश के अंटाल्या शहर में आयोजित हुआ था।

18. अपनी भारत यात्रा के दौरान फेसबुक का संस्थापक मार्क जुकरबर्ग निम्नलिखित में से क्या देखने गया था
A. लाल किला
B. गेटवे ऑफ इंडिया
C. ताजमहल
D. कुतुब मीनार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – सोशल नेटवर्क फेसबुक का संस्थापक मार्क जुकर बर्ग अपनी भारत यात्रा के दौरान आगरा में स्थित ताजमहल को देखने गया था।

19. अक्टूबर 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई थी
A. बिक्री-कर
B. आयकर
C. आबकारी-कर
D. पथ-कर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – अक्टूबर 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना आयकर विभाग द्वारा प्रारंभ की गई हैं

20. निम्नलिखित में से किस राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया
A. मिजोरम
B. अरुणाचल प्रदेश
C. सिक्मिम
D. नागालैंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अरुणाचल प्रदेश राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व (17 व्यक्ति/वर्ग किमी.) दर्ज किया गया है।

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 12 फरवरी 2017 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2017 का अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper – 2) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies Paper – II)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 12  February 2017

Read Also …. MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2017 सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II)

1. आप एक पुलिस अधिकारी हैं। एक मरीज का अस्पताल में निधन हो गया है और रिश्तेदारों को लगता है कि इसका जिम्मेदार डॉक्टर है। आपको सूचित किया जाता है कि रिश्तेदार डॉक्टर पर हमला कर रहे हैं। आप क्या करेंगे।
(A) हमला समाप्त होने तक प्रतीक्षा करेंगे
(B) तुरन्त अस्पताल पहुँचेंगे और रिश्तेदारों को डॉक्टर पर हमला करने से रोकेंगे
(C) अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे और आदेश की प्रतीक्षा करेंगे
(D) अपने अधीनस्थों को कुछ समय बाद अस्पताल का दौरा करने के लिए कहेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. आप एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। आपके पास ऐसा मरीज आता है जिसके पास कुछ लाख की बीमा सुरक्षा है। आपके सहयोगी कुछ ऐसे परीक्षणों के लिए आदेश देना चाहते हैं जो कि वास्तव में आवश्यक नहीं हैं। आप क्या करेंगे?
(A) अपने सहयोगी को परीक्षण के लिए आदेश की अनुमति देंगे
(B) अपनी तरफ से कुछ और परीक्षणों का सुझाव देंगे
(C) अपने सहयोगी की सूची से कुछ परीक्षणों को कम कर देंगे
(D) केवल आवश्यक परीक्षणों के लिए आदेश देंगे और अपने सहयोगी को ऐसा करने की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनायेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. आप नगर निगम में एक अधिकारी हैं। एक गैर-सरकारी संगठन के कुछ स्वयंसेवकों ने एक विद्यालय में चित्रकारी कर दी है, मगर उन्होंने चित्रकारी के पहले आपसे अनुमति नहीं ली। आप क्या करेंगे?
(A) स्वयंसेवक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करेंगे
(B) स्वयंसेवकों से मिलेंगे और समझायेंगे कि अनुमति लेना क्यों आवश्यक है और पूर्वप्रभावी अनुमति
(C) स्वयंसेवकों को चित्रकारी को साफ कर पूर्ववत् करने को कहेंगे
(D) सरकारी संपत्ति को विरूप करने के आरोप में स्वयंसेवकों को गिरफ्तार करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपके ऊपर स्थानीय राजनीतिक गुट के द्वारा अपने एक अधीनस्थ का स्थानांतरण करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, क्योंकि उसने उनके नेता को ठेका देने से मना कर दिया। आप क्या करेंगे?
(A) अपने सहयोगी के निर्णय का समर्थन करेंगे और उसका स्थानांतरण नहीं करेंगे
(B) सहयोगी का स्थानांतरण कर देंगे ताकि राजनीतिक गुट आपके लिए मुसीबत न पैदा करे
(C) अपने सहयोगी को छुट्टी पर जाने को कहेंगे और उसकी अनुपस्थिति में राजनीति गुट के नेता का पक्षपात करेंगे
(D) अन्य राजनीतिक गुटों को इस दबाव के बारे में सूचित करेंगे ताकि राजनीतिक दबाव हट जाये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपसे आर० टी० आइ० (RTI) अधिनियम के अंतर्गत कुछ जानकारी माँगी गई है। आपको विश्वास है कि आप जानकारी माँगने वाले व्यक्ति को जानते हैं और आप आश्वस्त हैं कि जानकारी का दुरुपयोग किया जायेगा। आप क्या करें ?
(A) आप जानकारी न देने के लिए एक उपाय ढूंढेगे
(B) जानकारी दे देंगे
(C) गलत जानकारी देंगे ताकि उसके दुरुपयोग की सम्भावना को कम-से-कम किया जा सके
(D) जानकारी देने में जितनी संभव हो सके उतनी देरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. आप एक कंपनी की सलाहकार परिषद् के सदस्य हैं, जिसके विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कपई गई है। स्थानीय नगर निगम ने आपको तथ्यान्वेषी समिति का एक सदस्य बना दिया है। आप क्या करेंगे।
(A) समिति का काम स्वीकार करने से पहले परिषद् की सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे
(B) हितों के टकराव का हवाला देते हुए समिति की सदस्यता अस्वीकार कर देंगे
(C) उपर्युक्त विकल्पों में से (A) अथवा (B)
(D) समिति की सदस्यता को स्वीकार करेंगे ताकि समिति की रिपोर्ट कंपनी के अनुकूल हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. आप एक शैक्षिक संस्थान के शासी मंडल के सदस्य हैं। आप स्थानीय नगर निगम के भी सदस्य हैं। शासी मंडल के अन्य सदस्य आपसे आग्रह करते हैं कि आप नगर निगम में अपनी सदस्यता का उपयोग शैक्षिक संस्थान को बढ़ावा देने में करें। आप क्या करेंगे?
(A) इनकार कर देंगे क्योंकि यह अनैतिक है।
(B) बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे परन्तु किसी तरह की पहल नहीं करेंगे।
(C) बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे और सक्रिय कदम उठायेगे।
(D) सार्वजनिक रूप से इनकार कर देंगे परन्तु निजी रूप से सक्रिय बढ़ावा देंगे ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. आप एक प्रकाशन में स्वतंत्र पत्रकार है। आपका एक मित्र अपने उत्पाद को बढ़ावा देना चाहता है और आपको धन का प्रस्ताव देता है, यदि आप उसकी प्रचार सामग्री अपने नाम से प्रकाशित करें। आप क्या करेंगे?
(A) प्रकाशित करने को तैयार हो जायेंगे लेकिन धन लेने से मना कर देंगे क्योंकि आप अपने मित्र की सहायता कर रहे हैं
(B) बढ़ावा देने को तैयार हो जायेंगे और धन ले लेंगे
(C) सहमत नहीं होंगे क्योंकि यह अनैतिक है
(D) सहमत नहीं होंगे; अपने मित्र को किसी दूसरे पत्रकार के पास भेज देंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. आप एक सिनेमाघर में हैं। चलचित्र के पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है। जब राष्ट्रगान चल रहा होता है, तो भी कुछ कॉलेज के छात्र सीट पर बैठे हैं और बात कर रहे हैं। आप क्या करेंगे?
(A) छात्रों से मारपीट करेंगे
(B) उनका चित्र लेकर फेसबुक पर डाल देंगे
(C) उनसे बातचीत न करने का अनुरोध करेंगे और पूछेगे कि उनको खड़े होने में कोई कठिनाई है
(D) चलचित्र प्रदर्शन बन्द करवा देंगे जब तक कि छात्रों को हॉल से हटा नहीं दिया जाता।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. आपकी प्रयोगशाला में सहायक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति गरीब परिवार से आता है और वास्तव में पीएच० डी० करने को इच्छुक है। आप उसको अपने संस्थान के पीएच० डी० कार्यक्रम में लेने के लिए उसकी कैसे सबसे अच्छी तरह से सहायता करेंगे?
(A) चयन समिति के प्रमुख से बात करेंगे और उनसे इस प्रत्याशी का पक्ष लेने के लिए अनुरोध करेंगे क्योंकि वह कठिन परिश्रमी है और जरूरतमंद भी
(B) प्रत्याशी को प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने में सहायता देंगे और उसको सुसंगत पाठ्यपुस्तके देंगे
(C) कुछ भी नहीं करेंगे, क्योंकि चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होना उसके ऊपर है
(D) चयन प्रक्रिया के बाद, चयन सूची में प्रत्याशी का नाम डालने के लिए समिति के सदस्यों से लड़ेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न सं० 11 से 14) : निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक संदर्भ दिया गया है। दिये गये विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्सम्बन्धित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सर्वाधिक निकट है।

11. सहायक : मंत्री की ओर से उनके सहायक ने प्रश्नों का उत्तर दिया।
(A) अनुगामी
(B) सहयोगी
(C) विरोधी
(D) मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. याचना : कातिल ने पीड़ित परिवार से दया याचना की।
(A) माँगना
(B) दोष देना
(C) खंडन करना
(D) अस्वीकार करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. हतोत्साह : प्रबंधक, प्रोग्रामर के प्रदर्शन से हतोत्साहित हो गया।
(A) अप्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हुआ
(B) प्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम हुआ
(C) प्रदर्शन से प्रभावित
(D) भयभीत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. भंग : टेनिस खिलाड़ी ने पिछले विश्व रिकॉर्ड को भंग कर दिया।
(A) तोड़ना
(B) मिलने से चूकना
(C) खेलने से इनकार कर दिया
(D) धोखा दिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्रश्न सं० 15 से 19) : निम्नलिखित लेखांश को पहिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।

तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता हैं कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच ले। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेगा जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 कि० ग्रा० होता है जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि० ग्रा० के आसपास। अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।

15. बाघ एक बच्चे के बजाय एक भैंसे को मारेगा
(A) क्योंकि एक भैंसे को मारना आसान है
(B) क्योंकि एक बच्चे को मारना कठिन है
(C) क्योंकि बाघ चालाक नहीं होते
(D) क्र्योंकि बाघ, बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा खर्च करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन मिलेगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं
(A) जब सामान्य भोजन उपलब्ध नहीं होता
(B) सामान्य भोजन उपलब्ध होने के बावजूद
(C) जब बाघ, भैंसों का शिकार करते हैं
(D) जब वे गाँव में प्रवेश करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्न कथनों में से कौन-सा असत्य है?
(A) बाघों की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना अधिक होती है।
(B) तेंदुओं की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना अधिक होती है।
(C) बाघ बच्चों का शिकार शायद ही करेगा।
(D) तेंदुओं का सामान्य भोजन कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. जिम कॉर्बेट ने कहा था कि
(A) तेंदुए चालाक जानवर हैं।
(B) बाघ चालाक जानवर हैं।
(C) तेंदुए सज्जन है।
(D) बाघ सज्जन हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. तेंदुए
(A) केवल बच्चों को खाते हैं
(B) केवल कुत्तों और बकरियों को खाते हैं
(C) केवल मुर्गों को खाते हैं
(D) कुत्ते, बकरियों, मुर्गों और बच्चों को खाते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!