MPPSC Pre Exam 2013 Paper I (General Studies) | TheExamPillar
MPPSC Pre Exam 2013 General Studies Paper I

MPPSC Pre Exam 2013 Paper I (General Studies)

61. मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जल-प्रपात कौन सा है?
(A) कपिलधारा जल-प्रपात
(B) भालकुण्ड जल-प्रपात
(C) चचाई जल-प्रपात
(D) सहस्रधारा जल-प्रपात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित हैं?
(A) भोपाल
(B) पचमढ़ी
(C) सिंगरौली
(D) अब्दुल्लागंज-रायसेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. किस देश ने हॉकी (पुरुष) वर्ल्ड कप खिताब को तीसरी बार जीता?
(A) नीदरलैण्ड
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. शतरंज के एक बोर्ड में कितने वर्ग/खाने होते हैं?
(A) 54
(B) 64
(C) 56
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. इनमें से कौन-सा खेल ओलम्पिक में सम्मिलित नही है?
(A) स्कींग
(B) साइकलिंग
(C) क्रिकेट
(D) तीरंदाजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. ‘एशियन गेम्स’ में 400 मीटर की दौड़ में भारत की किस महिला ने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया?
(A) एम.एल. वालसम्मा
(B) पी.टी. उषा
(C) कमलजीत सन्धू
(D) के. मल्लेश्वरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. क्रिकेट की एक गेंद का वजन होता है :
(A) 159.9 ग्राम से 163 ग्राम तक
(B) 149.9 ग्राम से 153 ग्राम तक
(C) 169.9 ग्राम से 174 ग्राम तक
(D) 139.9 ग्राम से 143 ग्राम तक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. ‘गोल्डन गर्ल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) सुनील गावस्कर
(B) पी.टी. उषा
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) मल्लेश्वरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार है :
(A) कोटा
(B) तन्तुज
(C) खद्दर
(D) चन्देरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहां स्थित है?
(A) मण्डला
(B) माण्डू
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. इनमें से कौन-सी मध्य प्रदेश की बोली नहीं है?
(A) भोजपुरी
(B) ब्रजभाषा
(C) मालवी
(D) निमाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. देवास प्रसिद्ध है :
(A) वस्त्र उद्योग के लिए
(B) शहद उत्पादन के लिए
(C) करेन्सी नोट की छपाई के लिए
(D) सिक्के की ढलाई के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. आई.सी.सी.पी.आर. के अनुच्छेद ______ द्वारा बाल अधिकार को सुरक्षित किया गया है।
(A) 35
(B) 24
(C) 21
(D) 23

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. ‘रेगर मिट्टी’ का दूसरा नाम है :
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) ऊसर मृदा
(D) मिश्रित लाल पीली मिट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. महान हिम-युग का सम्बन्ध किससे है?
(A) प्लीस्टोसीन
(B) ओलिगोसीन
(C) होलोसीन
(D) इओसीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. निम्न में से किस स्थान पर अलकनन्दा तथा भागीरथी का संगम होता है?
(A) विष्णु प्रयाग
(B) कर्ण प्रयाग
(C) रुद्र प्रयाग
(D) देव प्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन-सा है?
(A) चण्डीगढ़
(B) अण्डमान तथा निकोबार
(C) लक्षद्वीप
(D) दादरा तथा नगर हवेली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. ‘गण्डक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(A) बिहार व उत्तर प्रदेश
(B) उ.प्र. व म.प्र.
(C) बिहार व पश्चिम बंगाल
(D) बिहार व म.प्र.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. ‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई :
(A) अरबी भाषा से
(B) स्पेनिश से
(C) हिन्दी से
(D) आंग्ल भाषा से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(A) गौंड
(B) इरुला
(C) पनियन
(D) राजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!