21. ‘निर्देशक तत्त्व’ क्या हैं?
(A) वाद योग्य
(B) अ-वाद योग्य
(C) कठोर
(D) लचीले
Show Answer/Hide
22. केन्द्र में कौन-सा एक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया?
(A) 1961 एक्ट
(B) 1917 एक्ट
(C) 1919 एक्ट
(D) 1915 एक्ट
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है?
(A) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर
(B) व्यापारी वर्ग
(C) शिक्षित वर्ग
(D) युवा वर्ग
Show Answer/Hide
24. हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की?
(A) 1927
(B) 1929
(C) 1924
(D) 1925
Show Answer/Hide
25. ‘मौलिक अधिकार’ क्या है?
(A) वाद योग्य
(B) अ-वाद योग्य
(C) लचीले
(D) कठोर
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय नहीं है?
(A) कोचिन
(B) बेंगलुरु
(C) मैंगलोर
(D) कांडला
Show Answer/Hide
27. शिवालिक पहाड़ियां निम्न में से किसका हिस्सा हैं?
(A) अरावली
(B) पश्चिमी घाट
(C) हिमालय
(D) सतपुड़ा
Show Answer/Hide
28. नन्दा देवी शिखर स्थित है :
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तराखण्ड में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) सिक्किम में
Show Answer/Hide
29. भागीरथी नदी निकलती है :
(A) कैलाश पर्वत से
(B) मानसरोवर झील से
(C) गोमुख से
(D) तपोवन से
Show Answer/Hide
30. राष्ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन स्थित है :
(A) देहरादून में
(B) हैदराबाद में
(C) नई दिल्ली में
(D) कोलकाता में
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन-सा भारत में निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है?
(A) पर्वतीय क्षेत्रों में जल स्रोतों का सूखना
(B) जैव विविधता की हानि
(C) नगरीकरण
(D) मृदा अपरदन
Show Answer/Hide
32. निम्न में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?
(A) गंगा
(B) स्वर्णरेखा
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती
Show Answer/Hide
33. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
(A). राष्ट्रीय राजमार्ग 1
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
(A) एम. एन. रॉय
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) मोरारजी देसाई
(D) श्रीमन नारायण अग्रवाल
Show Answer/Hide
35. प्रथम पञ्चवर्षीय योजना का प्रारम्भ हुआ :
(A) 1951-52
(B) 1956-57
(C) 1961-62
(D) 1966-67
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीन वाद्य इण्डो-इस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
(A) सितार
(B) तबला
(C) सारंगी
(D) शहनाई
Show Answer/Hide
37. महाकुम्भ कितने वर्षों के अन्तराल में होता है?
(A) 12 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘चारधाम’ में सम्मिलित नहीं है?
(A) पुरी
(B) द्वारिका
(C) मानसरोवर
(D) रामेश्वरम्
Show Answer/Hide
39. ‘पंचतन्त्र’ मूल रूप से लिखी गई :
(A) कालिदास द्वारा
(B) विष्णु शर्मा द्वारा
(C) तुलसीदास द्वारा
(D) रैदास द्वारा
Show Answer/Hide
40. संस्कृत साहित्य का प्रादुर्भाव किस वेद द्वारा हुआ?
(A) यजुर्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) सामवेद
(D) ऋग्वेद
Show Answer/Hide