MPPSC Pre Exam 2013 General Studies Paper I

MPPSC Pre Exam 2013 Paper I (General Studies)

21. ‘निर्देशक तत्त्व’ क्या हैं?
(A) वाद योग्य
(B) अ-वाद योग्य
(C) कठोर
(D) लचीले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. केन्द्र में कौन-सा एक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया?
(A) 1961 एक्ट
(B) 1917 एक्ट
(C) 1919 एक्ट
(D) 1915 एक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है?
(A) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर
(B) व्यापारी वर्ग
(C) शिक्षित वर्ग
(D) युवा वर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की?
(A) 1927
(B) 1929
(C) 1924
(D) 1925

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. ‘मौलिक अधिकार’ क्या है?
(A) वाद योग्य
(B) अ-वाद योग्य
(C) लचीले
(D) कठोर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय नहीं है?
(A) कोचिन
(B) बेंगलुरु
(C) मैंगलोर
(D) कांडला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. शिवालिक पहाड़ियां निम्न में से किसका हिस्सा हैं?
(A) अरावली
(B) पश्चिमी घाट
(C) हिमालय
(D) सतपुड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. नन्दा देवी शिखर स्थित है :
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तराखण्ड में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) सिक्किम में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. भागीरथी नदी निकलती है :
(A) कैलाश पर्वत से
(B) मानसरोवर झील से
(C) गोमुख से
(D) तपोवन से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. राष्ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन स्थित है :
(A) देहरादून में
(B) हैदराबाद में
(C) नई दिल्ली में
(D) कोलकाता में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. निम्न में से कौन-सा भारत में निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है?
(A) पर्वतीय क्षेत्रों में जल स्रोतों का सूखना
(B) जैव विविधता की हानि
(C) नगरीकरण
(D) मृदा अपरदन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. निम्न में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?
(A) गंगा
(B) स्वर्णरेखा
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
(A). राष्ट्रीय राजमार्ग 1
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्नलिखित में से कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
(A) एम. एन. रॉय
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) मोरारजी देसाई
(D) श्रीमन नारायण अग्रवाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. प्रथम पञ्चवर्षीय योजना का प्रारम्भ हुआ :
(A) 1951-52
(B) 1956-57
(C) 1961-62
(D) 1966-67

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीन वाद्य इण्डो-इस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
(A) सितार
(B) तबला
(C) सारंगी
(D) शहनाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. महाकुम्भ कितने वर्षों के अन्तराल में होता है?
(A) 12 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘चारधाम’ में सम्मिलित नहीं है?
(A) पुरी
(B) द्वारिका
(C) मानसरोवर
(D) रामेश्वरम्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. ‘पंचतन्त्र’ मूल रूप से लिखी गई :
(A) कालिदास द्वारा
(B) विष्णु शर्मा द्वारा
(C) तुलसीदास द्वारा
(D) रैदास द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. संस्कृत साहित्य का प्रादुर्भाव किस वेद द्वारा हुआ?
(A) यजुर्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) सामवेद
(D) ऋग्वेद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!