21. चुनावी बॉण्ड (Electoral Bond) योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है ?
(A) योजना का उद्देश्य राजनीतिक चन्दे को पारदर्शी बनाना है।
(B) आरबीआई को चुनावी बॉण्ड जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है
(C) योजना का प्रथम निर्गमन मार्च 2018 में किया गया
(D) भारत का कोई भी नागरिक चुनावी बॉण्ड खरीद सकता है
Show Answer/Hide
22. ऑस्कर 2018 (90वें अकादमी पुरुस्कार) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरुस्कार जीतने वाली फिल्म –
(A) द शेप ऑफ द वाटर
(B) डार्केस्ट ऑवर
(C) मूनलाइट
(D) ला ला लैण्ड
Show Answer/Hide
23. भारत के निम्नलिखित प्रधानमंत्रियों में से किसने/किनने प्रधानमंत्री के रूप में लगातार दो अवधियों तक कार्य किया ?
1. गुलजारी लाल नन्दा
2. अटल बिहारी वाजपेयी
3. मनमोहन सिंह
सही कूट का चुनाव कीजिए
(A) केवल 3
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
24. ‘आयुष्मान भारत योजना’ के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के रूप में भी जानी जाती है
2. योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख का कवरेज प्रदान करती है
3. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2018 को घोषणा की कि ‘आयुष्मान भारत’ 2 अक्टूबर, 2018 से प्रारम्भ होगी.
उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सत्य हैं ?
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
25. 65वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन हैं ?
(A) विनोद खन्ना
(B) मनोज कुमार
(C) के विश्वनाथ
(D) शशि कपूर
Show Answer/Hide
26. जापान ऐरोस्पेस एक्सप्लोरशन एजेन्सी (JAXA) अभी हाल ही में क्यों चर्चा में थी?
(A) जाक्सा ने दो जापानियों को अन्तरिक्ष में भेजा
(B) इसने एकल उड़ान में 200 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया
(C) इसने सफलतापूर्वक विश्व के सर्वाधिक वजनी उपग्रह को अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित किया
(D) इसने उपग्रह ले जा सकने वाले विश्व के सबसे छोटे रॉकेट को प्रक्षेपित किया
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से किस जिले से प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पोषण मिशन (National Nutrition Mission) की शुरूआत की?
(A) झाबुआ
(B) जालंधर
(C) झुंझुनू
(D) जबलपुर
Show Answer/Hide
28. भारत के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में कितनी महिला न्यायाधीश हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Show Answer/Hide
29. राज्य सभा के उपसभापति कौन हैं ?
(A) पी.जे. कुरियन
(B) बी के हरिप्रसाद
(C) नज्मा हेपतुल्ला
(D) हरिवंश नारायण सिंह
Show Answer/Hide
30. छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मध्य जल विवाद (Water dispute) किस नदी से सम्बन्धित है ?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) सुबर्णरेखा
(D) बैतरणी
Show Answer/Hide
31. सिंधु स्थल, जो कच्छ क्षेत्र में अवस्थित नहीं है
(A) धौलावीरा
(B) लोथल
(C) देसलपुर
(D) सुरकोटडा
Show Answer/Hide
32. उत्तर वैदिक काल के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. इस कालखण्ड में वैदिक समाज का पूर्व की ओर प्रसार हुआ.
2. इस कालखण्ड में लोहा खोजा गया.
(A) केवल कथन (1) सत्य है
(B) केवल कथन (2) सत्य है
(C) न तो कथन (1) सत्य है और न ही कथन (2) सत्य है
(D) कथन (1) तथा (2) दोनों सत्य हैं
Show Answer/Hide
33. मौर्य काल के दौरान पाटलिपुत्र शहर की नगर प्रशासनिक व्यवस्था को समझने का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत है
(A) मुद्राराक्षस
(B) इंडिका
(C) अशोक के अभिलेख
(D) अर्थशास्त्र
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
. गुप्त शासक विरुद/पदवी
(a) समुद्रगुप्त 1. क्रमादित्य
(b) चन्द्रगुप्त-II 2. महेन्द्र
(c) कुमारगुप्त 3. विक्रमादित्य
(d) स्कन्दगुप्त 4. पराक्रमांक
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 3 1 4
(B) 4 3 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 1 3 4 2
Show Answer/Hide
35. सती प्रथा (Sati Tradition) का सर्वप्रथम अभिलेखीय साक्ष्य मिलता है
(A) प्रयाग प्रशस्ती में
(B) उदयगिरी अभिलेख में
(C) देवपारा अभिलेख में
(D) एरण अभिलेख में
Show Answer/Hide
36. किताब-उल-हिन्द रचित है
(A) उर्दू भाषा में
(B) फारसी भाषा में
(C) अरबी भाषा में
(D) तुर्की भाषा में
Show Answer/Hide
37. विजयनगर साम्राज्य के सैन्य कमाण्डर (Army Commanders) जोकि सामंती प्रमुख भी होते थे, कहलाते थे
(A) बोदिगई
(B) अमरनायक
(C) मंत्रिण
(D) प्रधान
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
सल्तनत कालीन – अधिकारी दायित्व
(A) वजीर – वित्त
(B) दबीर-ए-खास – शाही पत्र व्यवहार
(C) वकील-ए-दर – शाही महल का प्रभारी
(D) बरीद – मुख्य न्यायिक अधिकारी
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौनसा सगुण परम्परा का संत (Saint) है ?
(A) दादूदयाल
(B) सुन्दरदास
(C) शंकरदेव
(D) नानक
Show Answer/Hide
40. अकबर के शासन की निम्नलिखित घटनाओं को काल क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
1. चित्तौड़ के किले की विजय
2. गुजरात की विजय
3. जजिया का उन्मूलन
4. महज़र की घोषणा
सही कूट को चुनिए
(A) 1, 3, 4, 2
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 1, 3, 2, 4
(D) 3, 1, 2, 4
Show Answer/Hide