मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा सहायक कुलसचिव परीक्षा (Assistant Registrar) 19 अगस्त 2018 को आयोजित की गई थी। MPPSC Assistant Registrar Exam 2018 का अध्ययन प्रश्नपत्र (MPPSC Assistant Registrar 2018 General Studies Paper) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।
परीक्षा (Exam) – MPPCS Assistant Registrar 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र (General Studies Paper )
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 19 August 2018
मध्य प्रदेश सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018 सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र
(MP Assistant Registrar Exam 2018 General Studies Paper)
1. पर्यावरण (Environment) के अवयवों की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) अपरिवर्तनीय एवं स्थावर
(B) परस्पर एक-दूसरे से अपवर्जक
(C) एक-दूसरे से परस्पर अन्तर्सम्बन्धित
(D) पूर्णतः दृष्टिगोचर एवं स्पर्शनीय
Click to show/hide
2. पर्यावरण मानव विकास (Human development) के लिए निम्नलिखित में से क्या प्रदान करता है?
(A) पदार्थ, ऊर्जा एवं अनुकूल दशाएं
(B) कूड़ाकरकट फेंकने के लिए मुफ्त स्थल
(C) संचार एवं परिवहन के लिए माध्यम
(D) सभी सही हैं
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में से कौनसी प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
(A) चक्रवात (Cyclone)
(B) बाढ़ (Flood)
(C) ज्वालामुखी (Volcanism)
(D) औद्योगिक दुर्घटना (Industrial Accident)
Click to show/hide
4. निम्नलिखित सूची-I (व्यक्ति) को सूची II (कार्य क्षेत्र) से सुमेलित कीजिए तथा उसके नीचे दिए कूट की मदद से सही उत्तर चुनिए –
. सूची-I (व्यक्ति) सूची-II (कार्य क्षेत्र)
(a) चन्द्रशेखर टी. सरवटे 1. स्वतंत्रता सेनानी
(b) चन्द्रशेखर आजाद 2. संविधान निर्माण में अहम भूमिका
(c) किशोर कुमार 3. क्रिकेट खिलाड़ी
(d) बी आर अम्बेडकर 4. पार्श्वगायक
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 3 1 4 2
(D) 2 1 4 3
Click to show/hide
5. निम्नलिखित प्रसिद्ध और महान् व्यक्तियों (Noble personalities) में से किसका जन्म मध्य प्रदेश में नहीं हुआ था?
(A) शंकर दयाल शर्मा
(B) केशवदास
(C) रानी लक्ष्मी बाई
(D) जे. एस वर्मा
Click to show/hide
6. निम्नलिखित पर्यावरणविदों में से किसने चिपको आन्दोलन की शुरूआत हिमालय से की थी?
(A) सुन्दरलाल बहुगुणा
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) श्रीमती राधा बेन
(D) मेधा पाटकर
Click to show/hide
7. भारत में पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम किस वर्ष बनाया गया ?
(A) 1975
(B) 1986
(C) 1985
(D) 1976
Click to show/hide
8. निम्नलिखित में से कौनसा बाघ प्रोजेक्ट (Tiger Project) मध्य प्रदेश में स्थित है ?
(A) रणथम्भौर बाघ प्रोजेक्ट
(B) पेंच बाघ प्रोजेक्ट
(C) मानस बाघ प्रोजेक्ट
(D) बक्सा बाघ प्रोजेक्ट
Click to show/hide
9. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व सांस्कृतिक पर्यावरण (Cultural Environment) की रचना करता है ?
(A) आर्थिक तत्व
(B) सामाजिक तत्व
(C) राजनैतिक तत्व
(D) सभी सही हैं
Click to show/hide
10. भारत में जैव विविधता हॉटस्पॉट (Hotspots) पाए जाते हैं ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) उत्तर-पूर्वी भारत
(C) हिमालय
(D) सभी सही हैं
Click to show/hide
11. निम्नलिखित में से कौनसा सामाजिक प्रदूषण (Social Pollution) है ?
(A) सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ापन
(B) गरीबी
(C) जनसंख्या विस्फोट
(D) सभी सही हैं
Click to show/hide
12. सवाना बायोम भूमध्यरेखा के दोनों ओर स्थित है
(A) 10° से 20° अक्षाशों के मध्य
(B) 20 से 30° अक्षांशों के मध्य
(C) 5° से 10° अक्षाशों के मध्य
(D) 0° से 10° अक्षाशों के मध्य
Click to show/hide
13. वायुमण्डल में नाइट्रोजन गैस का प्रतिशत है
(A) 78.084
(B) 20.947
(C) 87.84
(D) 4.934
Click to show/hide
14. प्रथम विश्व जलवायु (World Climate) सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ था
(A) जिनेवा
(B) टोकिया
(C) न्यूयॉर्क
(D) दिल्ली
Click to show/hide
15. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्रोत (Source) क्या है?
(A) सौर्यक विकिरण
(B) ब्रह्माण्ड विकिरण
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) इनमें से सभी
Click to show/hide
16. जॉर्ज साण्डर्स (George Saunders) अभी हाल ही में चर्चा में रहे, क्योंकि
(A) उन्होंने 2017 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीता
(B) वे यूनेस्को के निदेशक चुने गए
(C) उन्होंने 2017 का मान बुकर पुरस्कार जीता
(D) वे डब्ल्यूएचओ के निदेशक चुने गए
Click to show/hide
17. राज्य सभा के मनोनीत सदस्य श्री रघुनाथ महापात्रा एक विख्यात –
(A) बालू रेत के कलाकार हैं
(B) मूर्तिकार हैं
(C) ओडिसी नृत्यकार है
(D) ओडिसी कवि हैं
Click to show/hide
18. ‘द कोएलिशन ईयर्स’ आत्मकथा है
(A) श्री लालकृष्ण आडवाणी की
(B) श्रीमती सोनिया गांधी की
(C) डॉ. मनमोहन सिंह की
(D) श्री प्रणब मुखर्जी की
Click to show/hide
19. श्री दलबीर भण्डारी किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) न्यायपालिका
(B) खेल
(C) चिकित्सा विज्ञान
(D) बैंकिंग क्षेत्र
Click to show/hide
20. अभी हाल ही में श्रीलंका द्वारा कौनसा बन्दरगाह (Port) चीन को दिया गया ?
(A) चाबहार
(B) कोलम्बो
(C) गाले
(D) हण्डनटोटा
Click to show/hide