MPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 12 Jan 2020 (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

61. 1842 के बुन्देला विद्रोह में प्रमुख भागीदारी देने वाले राजा हिरदेशाह किस स्थान के जमींदार थे ?
(A) चाँवरपाठा
(B) देवरी
(C) सुआतला
(D) हीरापुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. ब्रिटिश भारत में साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा की गई थी ?
(A) भारतीय कौंसिल अधिनियम, 1892
(B) मिंटो-मार्ले सुधार, 1909
(C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भोपाल के किस वीर ने बहादुरीपूर्ण मुख्य संघर्ष कर बलिदान दिया ?
(A) फाजिल मुहम्मद खान
(B) शेख रमजान
(C) दोस्त मुहम्मद खान
(D) हबीबुल्ला खान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. पुस्तक “ सत्यार्थ प्रकाश” के लेखक कौन थे ?
(A) स्वामी श्रद्धानन्द
(B) महर्षि डी. के. कर्वे
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) पं. श्रीराम शर्मा, आचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. रेशम बुनकरों की श्रेणी की जानकारी निम्नलिखित किस शिलालेख से मिलती है ?
(A) दशपुर शिलालेख
(B) प्रयाग प्रशस्ति
(C) एरण शिलालेख
(D) हाथीगुम्फा शिलालेख

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. सतपुड़ा क्षेत्र में स्थित श्रेणियों में से पश्चिम से पूर्व की ओर उनकी स्थिति को दर्शानेवाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ?
(A) बड़वानी की पहाड़ियाँ – महादेव श्रेणी – मेकल श्रेणी
(B) महादेव श्रेणी – बड़वानी की पहाड़ियाँ – मेकल श्रेणी
(C) महादेव श्रेणी – मेकल श्रेणी – बड़वानी की पहाड़ियाँ
(D) मेकल श्रेणी – महादेव श्रेणी – बड़वानी की पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. किस नदी की घाटी गहरी खड्डभूमि (Ravines) के लिए विख्यात है?
(A) नर्मदा
(B) सोन
(C) चम्बल
(D) ताप्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. इन्दौर से जयपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का संशोधित नम्बर क्या है?
(A) 52
(B) 47
(C) 03
(D) 46

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. निम्नलिखित में से परमार राजवंश के इतिहास पर प्रकाश डालने वाला स्रोत कौन-सा है ?
(A) पद्मगुप्त का नवसाहसाङ्क चरित
(B) मेरुतुंग की प्रबन्ध चिन्तामणि
(C) उदयपुर प्रशस्ति
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. चित्तौड़ के ‘त्रिभुवन नारायण मंदिर’ को किसने बनवाया?
(A) राणा प्रताप ने
(B) राजा धंग ने
(C) परमार राजा भोज ने
(D) पृथ्वीराज चौहान ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक कौन थे ?
(A) डॉ. विक्रम अम्बालाल साराभाई
(B) डॉ. सतीश धवन
(C) डॉ. होमी जे. भाभा
(D) डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. निम्न में से कौन-सी कोशिकायें मनुष्य में एंड्रोजन हारमोन को स्रावित करती हैं ?
(A) सर्टोली कोशिकायें
(B) लैडिग कोशिकायें
(C) जर्मीनल कोशिकायें
(D) म्यूकस (श्लेष्म) कोशिकायें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. वैश्विक ताप की वृद्धि के लिए निम्न में से कौन-सी गैस का योगदान अधिकतम है ?
(A) कार्बन-डाय-ऑक्साइड
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. मानव शरीर में किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन
(D) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. अफ़ीम किस श्रेणी की दवा के अन्तर्गत आता है ?
(A) अवसादकारी
(B) उत्तेजक
(C) विभ्रांतिकारक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. JSP का मतलब है
(A) जावा सिम्पल पेजेस
(B) जावा सिस्टम प्रोटोकॉल
(C) जावा सर्वर पेजेस
(D) जावा सर्वर प्रोटोकॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. बिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसका स्वामित्व और संचालन ______ द्वारा किया जाता है।
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) याहू
(C) अल्फाबेट इंक
(D) अमेजॉन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. वेब क्रॉलर को इस रूप में भी जाना जाता है
(A) लिंक डायरेक्टरी
(B) सर्च ऑप्टीमाईजर
(C) वेब स्पाइडर
(D) वेब मैनेजर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं?
(A) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनिटर
(B) कीबोर्ड, प्रिंटर, मॉनिटर
(C) माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
(D) प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनिटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. ______ अपने ब्राउज़र में सहेजकर किसी पसंदीदा वेबसाइट को जल्दी से एक्सेस करने का एक तरीका है
(A) कुकी
(B) बुकमार्क
(C) ब्लॉग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

  1. Sir ji domain wala answer apka galat hai kyunki websites me domain name .com, .in hota hai .
    Lekin lekin email me ke do bhag hote hai username and domain name ishlye @ ke bad ITdesk.info hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!