MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper 2

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II

निर्देश (प्रश्न सं० 39 से 42): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो तर्क I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये तक पर विचार करके तय करना है कि कौन-सा/से तर्क प्रभावशाली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।

39. कथन :
मेट्रो शहरों के सभी घरों में जल आपूर्ति में कमी है। यह आंशिक रूप से पाइपलाइनों में जल के भारी रिसाव के कारण है।
तर्क I :
अनुरक्षण 24 x 7 होना चाहिए और जल-रिसान को बन्द करना चाहिए।
तर्क II :
हमको और अधिक जल उसी अथवा कम खर्च पर पप करना चाहिए।
(A) तर्क I प्रभावशाली है
(B) तर्क II अभावशाली है
(C) तर्क I और II प्रभावशाली हैं
(D) न तो तर्क I और न ही II प्रभावशाली हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. कथन :
ड्राइविंग के समय मोबाइल फोनों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया जाना चाहिए।
तर्क I :
हाँ, इसके कारण सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं।
तर्क II :
नहीं, इससे व्यापार में बाधा आयेगी।
(A) तर्क I प्रभावशाली है
(B) तर्क II प्रभावशाली है।
(C) तर्क I और II प्रभावशाली हैं।
(D) न तो तर्क I और न ही II प्रभावशाली हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

41. कथन:
बहुत-से राज्यों में 6 वर्ष की आयु से कम के बच्चों को कक्षा I में भर्ती नहीं किया जा सकता।
तर्क I:

बच्चे में आवश्यक मानसिक और शारीरिक विकास होना चाहिए।
तर्क II :
प्रारंभिक वर्षों में बच्चे को अपने माता-पिता के साथ होना चाहिए।
(A) तर्क I प्रभावशाली है।
(B) तर्क II प्रभावशाली है।
(C) तर्क I और II प्रभावशाली हैं
(D) ने तो तर्क Iऔर न ही II प्रभावशाली हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. कथन:
क्या शिक्षा को कक्षा XII तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य कर देना चाहिए।
तर्क I :
नहीं, इससे विद्यालय की शिक्षा को बीच में ही छोड़नेवाले बच्चों को रोजगार देने वाले उद्योगों पर प्रभाव पड़ेगा।
तर्क II :
हाँ, विद्यालय की शिक्षा, उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए आधार बनाती है।
(A) तर्क I प्रभावशाली है
(B) तर्क II प्रभावशाली हैं
(C) तर्क I और II प्रभावशाली हैं
(D) न तो तर्क I और न ही II प्रभावशाली हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. नीचे दी गई तालिका के स्तंभों के अंकों में एक निश्चित नबन्ध पर विचार कीजिए।

6 18 15
4 3 x
3 2 5
8 27 9

कौन-सा अंक x के स्थान पर लुप्त है?
(A) 11
(B) 2
(C) 6
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्न चित्रों में से कौन-सा एक बेमेल है?
MPPSC Pre Exam 2017 GS Paper-2
(A) (1)

(B) (2)
(C) (3)
(D) (4)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. चित्र (P), (Q), (R), (S) मैं एक विशेष लक्षण की समानता है। नीचे चित्र (1), (2), (3), (4) में से किसी एक चित्र की पहचान कीजिए, जिसमें उसी लक्षण की समानता हो।
MPPSC Pre Exam 2017 GS Paper-2
(A) (1)

(B) (2)
(C) (3)
(D) (4)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्नलिखित शब्द की एक ऊर्ध्वकार दर्पण में प्रतिबिम्ब को पहचानिए ।
MPPSC Pre Exam 2017 GS Paper-2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. मान लीजिए कि (i) अभय, भास्कर से लंबा है; (ii) चंद्र अभय से लंबा है; (iii) ईश्वर, चंद्र से लंबा है, और धीरज सबसे लंबा है। यदि इन सबको उनकी लंबाई के अनुसार बैठाया जाता है, तो मध्य स्थान पर कौन बैठेगा?
(A) अभय
(B) भास्कर
(C) चंद्र
(D) धीरज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. जब एक पौंसे को चार बार फेंका जाता है, तो प्रत्येक बार निम्न परिणाम आते हैं
MPPSC Pre Exam 2017 GS Paper-2
निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या पाँसे में ‘3’ के विपरीत पार्श्व में है?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. एक विशेष संकेत भाषा में, DAM को WZN लिखा जाता है। उसी संकेत भाषा में TABLE को कैसे लिखा जायेगा?
(A) GZYOV
(B) EYXNU
(C) FZXNU
(D) HZANW

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न सं० 50 से 53 का उत्तर दीजिए।

दो परिवार के लोग एक गोल मेज के चारों तरफ बैठकर रात के खाने का आनन्द ले रहे हैं। ये सब लोग इस प्रकार से बैठे हैं कि सबका मुख मेज के केन्द्र की तरफ है और किसी भी दो बगल के लोगों के बीच की दूरी एकसमान है। दोनों परिवारों का विवरण नीचे दिया गया है ।

परिवार I   अरुण
(पति) 
आशा
(पत्नी) 
अरूप
(पुत्र) 
अंजली
(पुत्री)
परिवार II  भास्कर
(पति)  
बीना
(पत्नी) 
बीजू
(पुत्र)  
बृदा
(पुत्री) 

ऊपर के लोगों के बैठने का विवरण निम्नलिखित है ।

  • अरुण और भास्कर ठीक आमने-सामने बैठे हैं।
  • आशा और बीना ठीक आमने-सामने बैठी हैं।
  • आशा मेज के सबसे पूर्वी स्थान पर बैठी हैं
  • भास्कर अपनी पत्नी के ठीक दाहिनी तरफ बैठा है।
  • पुत्र अपने-अपने पिताओं के बगल में बैठे हैं।
  • पुत्रियाँ अपनी-अपनी माताओं के बगल में बैठी हैं।

50. मेज के सबसे उत्तरी स्थान पर कौन बैठा है?
(A) बीजू
(B) अरूप
(C) भास्कर
(D) अरुण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. बीजू के दाहिनी तरफ कौन बैठा है
(A) अंजली
(B) बूंदा
(C) अरुण
(D) भास्कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. भास्कर के ठीक बगल में बैठे लोग हैं।
(A) बीजू और आशा
(B) बीजू और बीना
(C) अरूप और बीना
(D) बीजू और बूंदा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. बीना के ठीक उत्तर-पूर्व दिशा में कौन बैठा है?
(A) अरूप
(B) बीजू
(C) अंजली
(D) बूंदा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. एक गोल डायल वाली घड़ी में घंटा, मिनट और सेकंड की तीन सुइयाँ हैं। तीनों सुइयाँ 12:00 बजे ठीक एक के ऊपर एक होती हैं। 12:10 बजे घंटा और सेकंड वाली सुइयों के बीच का कोण कितने डिग्री होगा?
(A) 25
(B) 2
(C) 5
(D) 55

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. कंचन बिन्दु A पर खड़ा है और उसका मित्र कुमार बिन्दु B पर खड़ा है जो कंचन के ठीक पूर्व दिशा में है। कंचन सीधे उत्तर दिशा की ओर चलना आरम्भ करता है। ठीक उसी समय कुमार भी कंचन की दुगनी गति से सीधे चलना आरम्भ कर देता है। केचन के 5 कि० मी० चलने के बाद, कंचन और कुमार दोनों एक-दूसरे से मिल जाते हैं। A और B के बीच की दूरी कितनी है?
(A) 5√3 कि० मी०
(B) 3√5 कि० मी०
(C) 2√3 कि० मी०
(D) 3√2 कि० मी०

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. यदि 6 x 4 = 12, 7 x 5 = 20, 5 x 8 = 21, तब 5 x 7 =?
(A) 20
(B) 18
(C) 24
(D) 35

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न सं० 57 और 58 का उत्तर दीजिए।

छः व्यक्ति (A, B, C, D, E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति पढ़ सकता है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती है।

  • दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।
  • C अंतिम व्यक्ति को उपन्यास देता है
  • F के पढ़ने के पहले, B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है।
  • A और F के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं।
  • A को D से उपन्यास नहीं मिलता।

57. उपन्यास को पढ़ने वाला पहला व्यक्ति कौन है?
(A) D
(B) A
(C) B
(D) F

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. उपन्यास को पढ़ने वाला चौथा व्यक्ति कौन था?
(A) D
(B) A
(C) B
(D) F

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. आज, पिता की उम्र अपने पुत्र की उम्र से दोगुनी है। बीस साल बाद पिता की उम्र, अपने पुत्र की आज की उम्र से तीन गुनी हो जायेगी। आज पुत्र की उम्र कितने वर्ष है?
(A) 10 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. एक विशेष पाँसा इस प्रकार से बनाया गया है कि प्रत्येक पाश्र्व पर 1 से 6 तक की संख्या में से एक संख्या अंकित है। इस पाँसे को फेंकने के बाद यह स्थिर हो जाता है। इस स्थिति में यह देखा गया कि ऊपर और नीचे वाले पार्श्व को छोड़कर, सभी पाश्र्वो की संख्याओं का योग 10 के बराबर आता है। पाँसे के ऊपर और नीचे वाले पाश्र्वो पर कौन-सी संख्याएँ होगी?
(A) 4 और 5
(B) 4 और 6
(C) 5 और 6
(D) 2 और 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!