81. मध्य प्रदेश में सागौन के वन कुल वन क्षेत्रफल के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर पाए जाते हैं?
(A) 17.8%
(B) 20.6%
(C) 27.8%
(D) 33.0%
Show Answer/Hide
82. बॉक्साइट किसकी कच्ची धातु है?
(A) लोहा
(B) जिंक
(C) टिन
(D) एल्युमीनियम
Show Answer/Hide
83. बिरसिंगपुर जल-विद्युत केन्द्र निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(A) उमरिया
(B) जबलपुर
(C) बालाघाट
(D) शहडोल
Show Answer/Hide
84. कुशल ग्रामीण प्रशासन के लिए प्रसिद्ध राजवंश था
(A) चोल
(B) राष्ट्रकूट
(C) चालुक्य
(D) पल्लव
Show Answer/Hide
85. मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष ‘निमाड़ उत्सव’ कहां आयोजित किया जाता है?
(A) खजुराहो
(B) महेश्वर
(C) ओंकारेश्वर
(D) माण्डू
Show Answer/Hide
86. निम्न में से किसे ‘चिपको आन्दोलन’ का नेता माना जाता है?
(A) मेधा पाटकर
(B) बाबा आम्टे
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) किरण बेदी
Show Answer/Hide
87. ‘रेड डाटा बुक’ अथवा ‘रेड लिस्ट’ से सम्बन्धित संगठन है –
(A) यूटीईएस
(B) आईयूसीएन
(C) आईबीडब्ल्यूसी
(D) डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
Show Answer/Hide
88. हैलोफाइट्स अच्छी वृद्धि करते हैं –
(A) अम्लीय मृदा में
(B) ठण्डी मृदा में
(C) कैल्शियम-युक्त मृदा में
(D) क्षारीय मृदा में
Show Answer/Hide
89. सौरमण्डल का सबसे ठण्डा ग्रह है
(A) नैप्च्यून
(B) ज्यूपिटर
(C) मार्स
(D) सेटर्न
Show Answer/Hide
90. 102वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस कहां सम्पन्न हुई?
(A) मुम्बई
(B) जम्मू
(C) कोलकाता
(D) अहमदाबाद
Show Answer/Hide
91. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनष्य की आंख में कहाँ बनता है?
(A) कॉर्निया
(B) आइरिस
(C) प्यूपिल
(D) रेटिना
Show Answer/Hide
92. वर्ष 2014 में रसायनशास्त्र क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) पेट्रिक मोदियानो एवं एरिक बेट्जिग
(B) ईसामू आकासाकी एवं विलियम मोरेनर
(C) एडवर्ड मोजेर एवं मेय ब्रिट मोजर
(D) एरिक बेट्जिग, स्टीफन डब्ल्यू. हेल एवं विलियम ई. मोरनर
Show Answer/Hide
93. भारत के प्रधानमन्त्री ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ आधिकारिक रूप से कब प्रारम्भ किया?
(A) स्वतन्त्रता दिवस
(B) गणतन्त्र दिवस
(C) गांधी जयन्ती
(D) पर्यावरण दिवस
Show Answer/Hide
94. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इबोला से सर्वाधिक प्रभावित देश है
(A) नाइजीरिया
(B) माली
(C) लाइबेरिया
(D) सेनेगल
Show Answer/Hide
95. सूर्य का आकार पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है?
(A) 124 गुना
(B) 100 गुना
(C) 109 गुना
(D) 115 गुना
Show Answer/Hide
96. रक्त में निम्न की अधिकता से ‘ब्लू बेबी सिण्ड्रोम’ नामक बीमारी होती है –
(A) आयरन
(B) लेड
(C) मिथेमोग्लोबिन
(D) नाइट्रेट
Show Answer/Hide
97. ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ निम्न से सम्बन्धित है –
(A) वायु प्रदूषण
(B) ग्रीन हाउस गैस
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) जल प्रदूषण
Show Answer/Hide
98. तेलंगाना राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(A) जयललिता
(B) चन्द्रबाबू
(C) के चन्द्रशेखर राव
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपेक) सम्मेलन, 2014 किस जगह हुआ था?
(A) बीजिंग
(B) फिलिपींस
(C) याकोहमा
(D) बाली
Show Answer/Hide
100. पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारम्भ किया?
(A) जापान
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) मिस्र
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|