41. पुस्तक ‘वन-डे-वण्डर्स’ के लेखक हैं –
(A) रवि शास्त्री
(B) सुनील गावस्कर
(C) जी विश्वनाथ
(D) दिलीप वेंगसकर
Click to show/hide
42. नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
(A) भाण्डेर और मैकाल
(B) सतपुड़ा और अरावली
(C) सतपुड़ा और विन्ध्याचल
(D) विन्ध्याचल और अरावली
Click to show/hide
43. नर्मदा घाटी उदाहरण है
(A) भ्रंश कगार का
(B) भ्रंश घाटी का
(C) ग्रीवा खण्ड का
(D) हॉर्स्ट का
Click to show/hide
44. निम्नलिखित राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका (देहली) शहर की स्थापना की थी?
(A) परमार वंश
(B) सोलंकी वंश
(C) तोमर वंश
(D) चौहान वंश
Click to show/hide
45. निम्न में से किस सिख गुरु ने खालसा पन्थ की स्थापना की थी?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु नानक देव
Click to show/hide
46. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) वर्ष 1905
(B) वर्ष 1904
(C) वर्ष 1907
(D) वर्ष 1906
Click to show/hide
47. वर्ष 1938 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) बल्लभभाई पटेल
Click to show/hide
48. गैट (GATT) कार्यालय कब और कहां स्थापित किया गया?
(A) पेरिस (1958)
(B) न्यूयॉर्क (1948)
(C) रियो डि जेनेरियो (1948)
(D) जेनेवा (1948)
Click to show/hide
49. भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कहां स्थित है?
(A) फैजाबाद
(B) गाजियाबाद
(C) पटना
(D) कानपुर
Click to show/hide
50. निम्न में से किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे?
(A) जलालउद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिल
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) बलबन
Click to show/hide
51. गुप्त साम्राज्य द्वारा निम्न में से किन्हें कर रहित कृषि भूमि प्रदान की जाती थी?
(A) सैन्य अधिकारियों को
(B) सिविल अधिकारियों को
(C) ब्राह्मणों को
(D) दरबारी विद्वानों को
Click to show/hide
52. निम्न में से किस मुगल सम्राट ने शिक्षा सम्बन्धी सुधार किए थे?
(A) जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) हुमायूं
(D) अकबर
Click to show/hide
53. निम्न में से कौन-सी रचना सन्त तुलसीदास की नहीं है?
(A) गीतावली
(B) कवितावली
(C) विनय पत्रिका
(D) साहित्य रत्न
Click to show/hide
54. शिवाजी के शासनकाल में विदेश मन्त्री को कहा जाता था –
(A) सुमन्त
(B) अमात्य
(C) सर-ए-नौबत
(D) सचिव
Click to show/hide
55. वर्ष 2013-14 में निम्न में से कौन-सी केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई लाभ की स्थिति में नहीं थी?
(A) ओएनजीसी
(B) एनटीपीसी
(C) आईओसी
(D) बीएसएनएल
Click to show/hide
56. ‘होल्कर ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) बैडमिण्टन
(B) ब्रिज
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी
Click to show/hide
57. ‘ब्लैक पर्ल’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) गोल्फ
(B) स्नूकर
(C) फुटबॉल
(D) घुड़दौड़
Click to show/hide
58. किस वंश के राजाओं ने खजुराहो स्थित मन्दिरों का निर्माण कराया था?
(A) बघेल
(B) परमार
(C) चन्देल
(D) बुन्देला
Click to show/hide
59. तानसेन सम्मान-2014 निम्न में से किसे प्रदान किया गया?
(A) लता मंगेशकर
(B) प्रभाकर कारेकर
(C) अनुपम खेर
(D) पण्डित रविशंकर
Click to show/hide
60. कौन-सा साहित्यकार मध्य प्रदेश से सम्बन्धित नहीं है?
(A) धर्मवीर भारती
(B) शरद जोशी
(C) प्रभाकर माचवे
(D) हरिशंकर परसाई
Click to show/hide