MPPSC Pre Exam 2012 Paper I (General Studies) | TheExamPillar
MPPSC Pre Exam 2012 General Studies Paper I

MPPSC Pre Exam 2012 Paper I (General Studies)

21. भारतीय टाइगरों को बचाने के लिए ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
(A) 1971
(B) 1973
(C) 1977
(D) 1991

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. भारत की 2011 की जनगणना के स्थायी आंकड़ों के अनुसार भारत का लिंगानुपात निम्नलिखित में से क्या है?
(A) 935
(B) 943
(C) 845
(D) 950

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएं भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती हैं?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. ‘स्थिति विज्ञान’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) गतिमान स्थिति
(B) विश्राम की स्थिति
(C) मानसिक स्थिति
(D) आंकड़ों का अध्ययन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘एनीमोमीटर’ से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?
(A) पानी से बहाव की गति
(B) पानी की गहराई
(C) पवन वेग
(D) प्रकाश की तीव्रता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. एन.डी.आर.आई., करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने निम्नलिखित में से किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
(A) भेड़
(B) भैंस
(C) गाय
(D) बकरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. कम्प्यूटर वायरस है –
(A) ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियां बन सके
(B) ऐसा वायरस जो मनुष्यों के स्वास्थ्य को प्रभावित करे
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है –
(A) दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
(B) दूरभाष पर कॉल का परिचालन
(C) दूरबीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कांफ्रेंस का परिचालन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. साइबर क्राइम कार्य है –
(A) हैकिंग
(B) स्टाकिंग
(C) सर्विस आघात की मनाही
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्नांकित में से कौन नि:शुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है?
(A) हाटमेल
(B) रेडिफमेल
(C) याहू
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित में से किसको मुख्यत: प्रभावित करती है?
(A) पाचन क्रिया को
(B) लीवर की कार्यशीलता को
(C) किडनी की कार्यशीलता को
(D) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्य में पहुंचता है –
(A) वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(B) बैक्टीरिया और मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा
(C) फंगस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(D) प्रोटोजोआ और मादा ऐनोफिलीज मच्छर द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित में से कौनसा साँप जहरीला नहीं है?
(A) कोबरा
(B) वाइपर
(C) कोरल-स्नेक
(D) अजगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ई-मेल का विस्तृत है –
(A) इलेक्ट्रिकल मेल
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(C) इलास्टिक मेल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. कम्प्यूटर हैकर है –
(A) एक व्यक्ति जो कम्प्यूटर की सुरक्षा बनाए रखता है
(B) एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता
(C) कम्प्यूटर के सुरक्षित परिचालन हेतु उत्तरदायी एक व्यक्ति
(D) कम्प्यूटर सुधारने वाला एक व्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है –
(A) हाईब्रिड टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
(B) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
(C) हायर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहां आयोजित किया जाता है?
(A) पचमढ़ी
(B) खजुराहो
(C) ग्वालियर
(D) ओरछा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौनसी जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी हैं?
(A) सहरिया
(B) भील
(C) कोल
(D) भारिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. निम्नलिखित में से मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान फड़के स्टूरियो कहां स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) रीवा
(C) धार
(D) भोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इन्डोर स्टेडियम निम्नलिखित में से कहां पर स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!