MPPSC Pre Exam 2015 Paper I (General Studies) | TheExamPillar
MPPSC Pre Exam 2015 General Studies Paper 1

MPPSC Pre Exam 2015 Paper I (General Studies)

61. विजयनगर का प्रसिद्ध ‘हजारा मन्दिर’ किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय-I
(C) देवराय-II
(D) हरिहर-I

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. ‘रंगराजन समिति का गठन किस लिए किया गया था?
(A) विनिवेश
(B) बैंकिंग सुधार
(C) कर सुधार
(D) विदेश व्यापार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘चुनाव आयोग’ का उल्लेख किया गया है?
(A) अनुच्छेद-320
(B) अनुच्छेद-322
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-326

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. ‘ओजोन परत संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है –
(A) 16 सितम्बर को
(B) 5 जून को
(C) 23 मार्च को
(D) 21 अप्रैल को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. ‘मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल’ निम्न से सम्बन्धित है –
(A) सफेद शेर
(B) क्लोराफ्लोरो कार्बन
(C) जल प्रदूषण
(D) कृषि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. ‘बोनस लाइन’ निम्न खेल में अंकित होती है –
(A) रग्बी
(B) खो-खो
(C) कबड्डी
(D) जूडो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. ‘हॉकी इण्डिया लीग’ का प्रारम्भ वर्ष क्या है?
(A) वर्ष 2010
(B) वर्ष 2011
(C) वर्ष 2012
(D) वर्ष 2013

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. मध्य प्रदेश में मलाजखण्ड निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) मैंगनीज
(B) तांबा .
(C) लौह-अयस्क
(D) टंगस्टन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. उन्नीसवाँ सार्क सम्मेलन (2016) कहां होगा?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैण्टिक आवास’ का उदाहरण है।
(A) तालाब और दलदल
(B) झरना और नदी
(C) तालाब और नदी
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ था
(A) 1 नवम्बर, 1959 को
(B) 1 सितम्बर, 1956 को
(C) 1 नवम्बर, 1956 को
(D) 1 सितम्बर, 1951 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. मध्य प्रदेश के किस जिले को ग्रेफाइट उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(A) शिवपुरी
(B) सतना
(C) मुरैना
(D) बैतूल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. न्यूक्लियर बम बनाने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) जिरकोनियम
(B) यूरेनियम
(C) मॉलिब्डेनम
(D) वेनेडियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. सत्रहवें एशियायी खेलों में भारत ने पदक तालिका में 8वां स्थान प्राप्त कर कुल कितने पदक प्राप्त किए?
(A) 55
(B) 53
(C) 59
(D) 57

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. जनगणना-2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है –
(A) 72.4%
(B) 67.8%
(C) 75.4%
(D) 62.8%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. जनसंख्या-2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश में सर्वाधिक स्त्री-पुरूष अनुपात वाला जिला है –
(A) झाबुआ
(B) डिण्डोरी
(C) मण्डला
(D) बालाघाट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. मध्य प्रदेश में अफीम की खेती किस जिले में होती है?
(A) देवास
(B) रतलाम
(C) मन्दसौर
(D) झाबुआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. मध्य प्रदेश में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान स्थित है –
(A) सीधी में
(B) मण्डला में
(C) शिवपुरी में
(D) खण्डवा में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. मध्य प्रदेश में वर्तमान में सिंचाई क्षमता लगभग कितने लाख हेक्टेयर में है?
(A) 68.20
(B) 44.94
(C) 78.20
(D) 34.94

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!