निर्देश (प्रश्न सं० 20 से 24) : निम्नलिखित लेखांश को पढ़िये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
उष्णकटिबंधीय कीटों के विभिन्न समूहों में तितलियों और चीटियों को वर्गीकरण विज्ञान में, शायद सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है। जबकि तितलियाँ पर्यावरण बदलाव की सबसे अच्छी संकेतक हो सकती हैं, वयस्क तितलियाँ केवल कुछ पारिस्थितिक उपयुक्त स्थान को भरती हैं। अधिकांश प्रजातियाँ परागणकर्ता अथवा सफाई करने वाली होती है। इसके विपरीत, चीटियाँ किसी भी पारिस्थितिक व्यवस्था में एक बहुत अधिक परिवर्तनशील भूमिका निभाती हैं। चीटियों को अधिकांश स्थलीय जगत को चलाने में एक मुख्य मिट्टी को उलट-पलट करने वाली और ऊर्जा चैनल को देने वाली मानी जाती है। किसी भी स्थलीय पारिस्थितिक व्यवस्था में, चीटियाँ भी परभक्षी, परागणकर्ता, फसल काटने वाली और अपघटनकर्ता की भूमिका निभाती हैं।
20. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) चीटियाँ और तितलियाँ दोनों परागणकर्ता की भूमिका निभाती हैं।
(B) तितलियाँ परागणकर्ता की भूमिका निभाती हैं पर चीटियाँ नहीं।
(C) चीटियाँ परागणकर्ता की भूमिका निभाती है पर तितलियाँ नहीं।
(D) न ही चीटियाँ और न तितलियाँ परागणकर्ता की भूमिका निभाती है।
Show Answer/Hide
21. तितलियाँ
(A) वर्गीकरण विज्ञान में अच्छी तरह से नहीं जानी जाती हैं।
(B) पर्यावरण बदलाव की अच्छी संकेतक हैं ।
(C) परभक्षी, परागणकर्ता, फसल काटने वाली और अपघटनकर्ता होती हैं ।
(D) अधिकांश स्थलीय व्यवस्था को चलाती हैं।
Show Answer/Hide
22. चीटियों को अधिकांश स्थलीय व्यवस्था को चलाने । वाला माना जाता है, क्योंकि
(A) वे परागणकर्ता और सफाई करने वाली होती हैं।
(B) वे वर्गीकरण विज्ञान में अच्छी तरह से जानी जाती हैं।
(C) वे पारिस्थितिक व्यवस्था में एक परिवर्तनशील भूमिका निभाती है।
(D) वे मुख्य रूप से मिट्टी को उलट-पलट करने वाली और ऊर्जा चैनल को देने वाली होती हैं।
Show Answer/Hide
23. चीटियाँ और तितलियाँ
(A) पर्यावरण बदलाव की अच्छी संकेतक हैं
(B) उष्णकटिबंधीय कीट हैं
(C) वर्गीकरण विज्ञान में अच्छी तरह से नहीं जानी जाती हैं
(D) पारिस्थितिक व्यवस्था में कोई भूमिका नहीं निभाती
Show Answer/Hide
24. तितलियों की अधिकांश जातियाँ परागणकर्ता और सफाई करने वाली होती हैं। अतः
(A) वे चीटियों की अपेक्षा, पारिस्थितिक व्यवस्था में एक परिवर्तनशील भूमिका निभाती हैं।
(B) चे अधिकांश स्थलीय व्यवस्था को चलाती हैं।
(C) उनको वर्गीकरण विज्ञान में अच्छी तरह से जाना जाता है।
(D) वे केवल कुछ ही पारिस्थितिक उपयुक्त स्थान को भरती हैं।
Show Answer/Hide
25. भारत को गंभीर ऊर्जा संकट का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरण-संबंधी चिंताओं से समझौता किए बिना इस संकट का सामना करने के लिए सरकार के समक्ष सबसे अच्छा विकल्प है।
(A) लोगों को खाना पकाने के लिए पेड़ काटने की अनुमति देना।
(B) सौर पैनलों को बड़े क्षेत्रों में स्थापित किया जाना
(C) परमाणु सुरक्षा के मुद्दों के बारे में चिंता किए बिना परमाणु ऊर्जा का उपयोग किया जाना (D) लोगों को और अधिक डीज़ल जेनरेटरों के उपयोग की अनुमति देना
Show Answer/Hide
26. एक व्यक्ति ने अपने मित्र से उसकी नई खरीदी हुई कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर पूछा। सीधा उत्तर देने के बजाय, उसने इस प्रकार से उत्तर दिया-रजिस्ट्रेशन नम्बर में चार अक्षर और छ अंक है। पहले दो अक्षर मेम्बर, ऑफ पार्लियामेंट और अन्तिम तीन अक्षर एक लेखन उपकरण को दशति है। सभी अंकों का योग करने पर 20 आता है और पहले दो अंकों का योग 3 है। रजिस्ट्रेशन नम्बर है।
(A) MP12AT5435
(B) MP12AW5345
(C) MP12EN3456
(D) MP03EN5435
Show Answer/Hide
27. खेती को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने मुफ्त बीज और रिआयती उर्वरकों की आपूर्ति करने का निर्णय लिया। इसका अर्थ है कि
(A) उर्वरक सस्ते हैं।
(B) बीज, उर्वरर्को से सस्ते हैं।
(C) बहुत-से लोग खेती पसंद करते हैं।
(D) बहुत-से लोग खेती छोड़कर जा रहे हैं।
Show Answer/Hide
28. लगभग सभी देशों की सरकारों के राष्ट्राध्यक्ष ने CO2 उत्सर्जन को कम करने के लिए तत्काल पहल करने का निर्णय लिया है क्योंकि अब तक उठाये गये कदमों के अच्छे परिणाम नहीं निकले। यह दर्शाता है कि
(A) अतीत में कोई कदम नहीं उठाया गया ।
(B) अतीत में लिए गये कदम बहुत अच्छे थे ।
(C) आज CO2 उत्सर्जन के कारण चुनौती बहुत गंभीर हो गई है ।
(D) अतीत में CO2 उत्सर्जन के कारण कोई चुनौती नहीं थी ।
Show Answer/Hide
29. मैत्री महत्त्वपूर्ण है, लेकिन सही मित्र चुनना और अधिक महत्त्वपूर्ण है। अन्यथा, मैत्री एक बोझ बन जाती है। इसका तात्पर्य है कि
(A) बहुत से मित्र होने चाहिए
(B) मैत्री हमेशा अच्छी होती है
(C) यदि अच्छे मित्र नहीं मिलते, तो इससे अच्छा है कि कोई मित्र न हों
(D) मैत्री हमेशा एक बोझ होती है।
Show Answer/Hide
30. विद्यालय के नये प्रधानाचार्या ने स्कूल के प्रत्येक छात्र से आग्रह किया है कि वह कम-से-कम एक पाठ्यक्रम इतर गतिविधि को ले। उनकी राय है कि पढ़ाई और पाठ्यक्रम इतर गतिविधियाँ एक साथ चलनी चाहिए। प्रधानाचार्या सोचती हैं कि
(A) पाठ्यक्रम इतर गतिविधियाँ, पढ़ाई के समान महत्त्वपूर्ण हैं ।
(B) उनके प्रधानाचार्य पद ग्रहण के पूर्व पढ़ाई को उपेक्षित किया गया।
(C) विद्यालय में पाठ्यक्रम इतर गतिविधियों के लिए अच्छी प्रतिभा है।
(D) प्रत्येक छात्र कई पाठ्यक्रम इतर गतिविधियों में भाग लेगा
Show Answer/Hide
31. सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने के लिए बहुत-से कदम उठाये हैं। इस आंदोलन का राजदूत बनने के लिए कई सुप्रसिद्ध व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है। यह दर्शाता है कि
(A) सुप्रसिद्ध व्यक्ति सरकार से बेहतर काम करेंगे
(B) सुप्रसिद्ध व्यक्ति इस कार्यक्रम को आर्थिक योगदान देंगे
(C) सुप्रसिद्ध व्यक्तियों के द्वारा और अधिक नागरिक को इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया जा सकता है
(D) सरकार इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में बहुत गंभीर नहीं है
Show Answer/Hide
32. सभी चमकने वाली वस्तुयें सोना नहीं होती। इसका अर्थ है कि
(A) किसी व्यक्ति को उसके रूप-रंग के आधार पर आँकना नहीं चाहिए।
(B) किसी व्यक्ति के बारे में सही अनुमान उसके रूप-रंग से हमेशा हो जाता है।
(C) एक कांतिवान व्यक्ति निश्चित रूप से अच्छा होता है।
(D) एक कांतिवान व्यक्ति कभी अच्छा नहीं होगा।
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न सं० 33 से 38) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन हैं और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशाली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
33. कथन :
आजकल नदियों का संरक्षण बहुत महत्त्वपूर्ण है।
पूर्वधारणा I :
यह जल संकट को कम करेगा।
पूर्वधारणा II :
यह हमारे पारिस्थितिक जीवन-तंत्र की रक्षा करेगा।
(A) पूर्वधारणा I प्रभावशाली है ।
(B) पूर्वधारणा II प्रभावशाली है ।
(C) पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली हैं ।
(D) न तो पूर्वधारणा I और न ही II प्रभावशाली हैं।
Show Answer/Hide
34. कथन :
बहुत-सी सरकारी सेवाओं को अब सूचना के अधिकार (आर० टी० आई०) अधिनियम के अन्तर्गत लाया गया है।
पूर्वधारणा I :
इससे और अधिक पारदर्शिता आयेगी।
पूर्वधारणा II :
इससे और अधिक जबावदेहीं आयेगी।
(A) पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।
(B) पूर्वधारणा I प्रभावशाली हैं।
(C) पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली हैं।
(D) न तो पूर्वधारणा I और न ही II प्रभावशाली है
Show Answer/Hide
35. कथन :
सभी नागरिकों को निचले न्यायालय के निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती देने का अधिकार
पूर्वधारणा I :
निचले न्यायालय कुशल नहीं हैं, जबकि उच्च न्यायालये बेहतर है।
पूर्वधारणा II :
निर्णय में त्रुटि की सम्भावना हो सकती है।
(A) पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।
(B) पूर्वधारणा II प्रभावशाली है।
(C) पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली हैं।
(D) न तो पूर्वधारणा I और न ही II प्रभावशाली है।
Show Answer/Hide
36. कथन :
बहुत-से देश में संसदीय लोकतंत्र काम करता
पूर्वधारणा I :
यह जनता की समग्न राय का प्रतिनिधित्व करता
पूर्वधारणा II :
यह हमेशा लोगों की आकांक्षाओं को परिपूर्ण करता है।
(A) पूर्वधारणा I प्रभावशाली है
(B) पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं
(C) पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली हैं
(D) न तो पूर्वधारणा । और न ही II प्रभावशाली है
Show Answer/Hide
37. कथन :
लगभग सभी नियुक्तियों में पहले के एक अथवा दो वर्ष परिवीक्षा के होते हैं और नौकरी का स्थायीकरण परिवीक्षा की अवधि के बाद होता है।
पूर्वधारणा I :
नियोक्ता को कर्मचारी के बारे में ज्यादा पता नहीं होता।
पूर्वधारणा II :
नियोक्ता परिवीक्षा अवधि के दौरान अधिक काम करवाना चाहता है।
(A) पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।
(B) पूर्वधारणा II प्रभावशाली है।
(C) पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली हैं।
(D) न तो पूर्वधारणा I और न ही II प्रभावशाली है।
Show Answer/Hide
38. कथन :
आजकल कई प्रवेश परीक्षाएँ ‘ऑफलाइन’ से ‘ऑनलाइन’ परीक्षाओं में धीरे-धीरे परिवर्तित हो रही हैं।
पूर्वधारणा I :
ऑनलाइन प्रणाली अधिक कुशल है।
पूर्वधारणा II:
ऑनलाइन प्रणाली और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करती है।
(A) पूर्वधारणा I प्रभावशाली है ।
(B) पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।
(C) पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली हैं।
(D) न तो पूर्वधारणा I और न ही ॥ प्रभावशाली है।
Show Answer/Hide