मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 12 फरवरी 2017 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2017 का अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper – 2) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।
परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies Paper – II)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 12 February 2017
Read Also …. MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2017 सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र
(MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II)
1. आप एक पुलिस अधिकारी हैं। एक मरीज का अस्पताल में निधन हो गया है और रिश्तेदारों को लगता है कि इसका जिम्मेदार डॉक्टर है। आपको सूचित किया जाता है कि रिश्तेदार डॉक्टर पर हमला कर रहे हैं। आप क्या करेंगे।
(A) हमला समाप्त होने तक प्रतीक्षा करेंगे
(B) तुरन्त अस्पताल पहुँचेंगे और रिश्तेदारों को डॉक्टर पर हमला करने से रोकेंगे
(C) अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे और आदेश की प्रतीक्षा करेंगे
(D) अपने अधीनस्थों को कुछ समय बाद अस्पताल का दौरा करने के लिए कहेंगे
Click To Show Answer/Hide
2. आप एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। आपके पास ऐसा मरीज आता है जिसके पास कुछ लाख की बीमा सुरक्षा है। आपके सहयोगी कुछ ऐसे परीक्षणों के लिए आदेश देना चाहते हैं जो कि वास्तव में आवश्यक नहीं हैं। आप क्या करेंगे?
(A) अपने सहयोगी को परीक्षण के लिए आदेश की अनुमति देंगे
(B) अपनी तरफ से कुछ और परीक्षणों का सुझाव देंगे
(C) अपने सहयोगी की सूची से कुछ परीक्षणों को कम कर देंगे
(D) केवल आवश्यक परीक्षणों के लिए आदेश देंगे और अपने सहयोगी को ऐसा करने की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनायेंगे
Click To Show Answer/Hide
3. आप नगर निगम में एक अधिकारी हैं। एक गैर-सरकारी संगठन के कुछ स्वयंसेवकों ने एक विद्यालय में चित्रकारी कर दी है, मगर उन्होंने चित्रकारी के पहले आपसे अनुमति नहीं ली। आप क्या करेंगे?
(A) स्वयंसेवक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करेंगे
(B) स्वयंसेवकों से मिलेंगे और समझायेंगे कि अनुमति लेना क्यों आवश्यक है और पूर्वप्रभावी अनुमति
(C) स्वयंसेवकों को चित्रकारी को साफ कर पूर्ववत् करने को कहेंगे
(D) सरकारी संपत्ति को विरूप करने के आरोप में स्वयंसेवकों को गिरफ्तार करेंगे
Click To Show Answer/Hide
4. आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपके ऊपर स्थानीय राजनीतिक गुट के द्वारा अपने एक अधीनस्थ का स्थानांतरण करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, क्योंकि उसने उनके नेता को ठेका देने से मना कर दिया। आप क्या करेंगे?
(A) अपने सहयोगी के निर्णय का समर्थन करेंगे और उसका स्थानांतरण नहीं करेंगे
(B) सहयोगी का स्थानांतरण कर देंगे ताकि राजनीतिक गुट आपके लिए मुसीबत न पैदा करे
(C) अपने सहयोगी को छुट्टी पर जाने को कहेंगे और उसकी अनुपस्थिति में राजनीति गुट के नेता का पक्षपात करेंगे
(D) अन्य राजनीतिक गुटों को इस दबाव के बारे में सूचित करेंगे ताकि राजनीतिक दबाव हट जाये
Click To Show Answer/Hide
5. आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपसे आर० टी० आइ० (RTI) अधिनियम के अंतर्गत कुछ जानकारी माँगी गई है। आपको विश्वास है कि आप जानकारी माँगने वाले व्यक्ति को जानते हैं और आप आश्वस्त हैं कि जानकारी का दुरुपयोग किया जायेगा। आप क्या करें ?
(A) आप जानकारी न देने के लिए एक उपाय ढूंढेगे
(B) जानकारी दे देंगे
(C) गलत जानकारी देंगे ताकि उसके दुरुपयोग की सम्भावना को कम-से-कम किया जा सके
(D) जानकारी देने में जितनी संभव हो सके उतनी देरी
6. आप एक कंपनी की सलाहकार परिषद् के सदस्य हैं, जिसके विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कपई गई है। स्थानीय नगर निगम ने आपको तथ्यान्वेषी समिति का एक सदस्य बना दिया है। आप क्या करेंगे।
(A) समिति का काम स्वीकार करने से पहले परिषद् की सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे
(B) हितों के टकराव का हवाला देते हुए समिति की सदस्यता अस्वीकार कर देंगे
(C) उपर्युक्त विकल्पों में से (A) अथवा (B)
(D) समिति की सदस्यता को स्वीकार करेंगे ताकि समिति की रिपोर्ट कंपनी के अनुकूल हो
Click To Show Answer/Hide
7. आप एक शैक्षिक संस्थान के शासी मंडल के सदस्य हैं। आप स्थानीय नगर निगम के भी सदस्य हैं। शासी मंडल के अन्य सदस्य आपसे आग्रह करते हैं कि आप नगर निगम में अपनी सदस्यता का उपयोग शैक्षिक संस्थान को बढ़ावा देने में करें। आप क्या करेंगे?
(A) इनकार कर देंगे क्योंकि यह अनैतिक है।
(B) बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे परन्तु किसी तरह की पहल नहीं करेंगे।
(C) बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे और सक्रिय कदम उठायेगे।
(D) सार्वजनिक रूप से इनकार कर देंगे परन्तु निजी रूप से सक्रिय बढ़ावा देंगे ।
Click To Show Answer/Hide
8. आप एक प्रकाशन में स्वतंत्र पत्रकार है। आपका एक मित्र अपने उत्पाद को बढ़ावा देना चाहता है और आपको धन का प्रस्ताव देता है, यदि आप उसकी प्रचार सामग्री अपने नाम से प्रकाशित करें। आप क्या करेंगे?
(A) प्रकाशित करने को तैयार हो जायेंगे लेकिन धन लेने से मना कर देंगे क्योंकि आप अपने मित्र की सहायता कर रहे हैं
(B) बढ़ावा देने को तैयार हो जायेंगे और धन ले लेंगे
(C) सहमत नहीं होंगे क्योंकि यह अनैतिक है
(D) सहमत नहीं होंगे; अपने मित्र को किसी दूसरे पत्रकार के पास भेज देंगे
Click To Show Answer/Hide
9. आप एक सिनेमाघर में हैं। चलचित्र के पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है। जब राष्ट्रगान चल रहा होता है, तो भी कुछ कॉलेज के छात्र सीट पर बैठे हैं और बात कर रहे हैं। आप क्या करेंगे?
(A) छात्रों से मारपीट करेंगे
(B) उनका चित्र लेकर फेसबुक पर डाल देंगे
(C) उनसे बातचीत न करने का अनुरोध करेंगे और पूछेगे कि उनको खड़े होने में कोई कठिनाई है
(D) चलचित्र प्रदर्शन बन्द करवा देंगे जब तक कि छात्रों को हॉल से हटा नहीं दिया जाता।
Click To Show Answer/Hide
10. आपकी प्रयोगशाला में सहायक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति गरीब परिवार से आता है और वास्तव में पीएच० डी० करने को इच्छुक है। आप उसको अपने संस्थान के पीएच० डी० कार्यक्रम में लेने के लिए उसकी कैसे सबसे अच्छी तरह से सहायता करेंगे?
(A) चयन समिति के प्रमुख से बात करेंगे और उनसे इस प्रत्याशी का पक्ष लेने के लिए अनुरोध करेंगे क्योंकि वह कठिन परिश्रमी है और जरूरतमंद भी
(B) प्रत्याशी को प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने में सहायता देंगे और उसको सुसंगत पाठ्यपुस्तके देंगे
(C) कुछ भी नहीं करेंगे, क्योंकि चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होना उसके ऊपर है
(D) चयन प्रक्रिया के बाद, चयन सूची में प्रत्याशी का नाम डालने के लिए समिति के सदस्यों से लड़ेंगे
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न सं० 11 से 14) : निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक संदर्भ दिया गया है। दिये गये विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्सम्बन्धित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सर्वाधिक निकट है।
11. सहायक : मंत्री की ओर से उनके सहायक ने प्रश्नों का उत्तर दिया।
(A) अनुगामी
(B) सहयोगी
(C) विरोधी
(D) मित्र
Click To Show Answer/Hide
12. याचना : कातिल ने पीड़ित परिवार से दया याचना की।
(A) माँगना
(B) दोष देना
(C) खंडन करना
(D) अस्वीकार करना
Click To Show Answer/Hide
13. हतोत्साह : प्रबंधक, प्रोग्रामर के प्रदर्शन से हतोत्साहित हो गया।
(A) अप्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हुआ
(B) प्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम हुआ
(C) प्रदर्शन से प्रभावित
(D) भयभीत
Click To Show Answer/Hide
14. भंग : टेनिस खिलाड़ी ने पिछले विश्व रिकॉर्ड को भंग कर दिया।
(A) तोड़ना
(B) मिलने से चूकना
(C) खेलने से इनकार कर दिया
(D) धोखा दिया
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न सं० 15 से 19) : निम्नलिखित लेखांश को पहिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता हैं कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच ले। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेगा जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 कि० ग्रा० होता है जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि० ग्रा० के आसपास। अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।
15. बाघ एक बच्चे के बजाय एक भैंसे को मारेगा
(A) क्योंकि एक भैंसे को मारना आसान है
(B) क्योंकि एक बच्चे को मारना कठिन है
(C) क्योंकि बाघ चालाक नहीं होते
(D) क्र्योंकि बाघ, बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा खर्च करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन मिलेगा
Click To Show Answer/Hide
16. तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं
(A) जब सामान्य भोजन उपलब्ध नहीं होता
(B) सामान्य भोजन उपलब्ध होने के बावजूद
(C) जब बाघ, भैंसों का शिकार करते हैं
(D) जब वे गाँव में प्रवेश करते हैं।
Click To Show Answer/Hide
17. निम्न कथनों में से कौन-सा असत्य है?
(A) बाघों की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना अधिक होती है।
(B) तेंदुओं की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना अधिक होती है।
(C) बाघ बच्चों का शिकार शायद ही करेगा।
(D) तेंदुओं का सामान्य भोजन कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे होते हैं।
Click To Show Answer/Hide
18. जिम कॉर्बेट ने कहा था कि
(A) तेंदुए चालाक जानवर हैं।
(B) बाघ चालाक जानवर हैं।
(C) तेंदुए सज्जन है।
(D) बाघ सज्जन हैं।
Click To Show Answer/Hide
19. तेंदुए
(A) केवल बच्चों को खाते हैं
(B) केवल कुत्तों और बकरियों को खाते हैं
(C) केवल मुर्गों को खाते हैं
(D) कुत्ते, बकरियों, मुर्गों और बच्चों को खाते हैं
Click To Show Answer/Hide