MPPSC Assistant Registrar Question Paper 2018 | TheExamPillar
MPPCS Assistant Registrar 2018 Answer Key

MPPCS Assistant Registrar Question Paper 2018 With Answer Key

61. भारत के संविधान में कौनसा एक प्रावधान असम राज्य के सम्बन्ध में विशेष प्रावधान करता है ?
(A) अनुच्छेद 371अ
(B) अनुच्छेद 371ब
(C) अनुच्छेद 371स
(D) अनुच्छेद 371द

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को विधानमण्डल के विश्रान्तिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति प्राप्त है ?
(A) अनुच्छेद 155
(B) अनुच्छेद 156
(C) अनुच्छेद 212
(D) अनुच्छेद 213

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. स्वतंत्र भारत में पहली बार संसदीय सचिव (Parliamentary Secretary) का पद किस वर्ष सृजित किया गया ?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1957
(D) 1962

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित ऐतिहासिक निर्णयों में से कौनसा एक सही रूप से सुमेलित नहीं है ?
(A) इन्दिरा साहनी – 1993
(B) गोपालन – 1950
(C) मिनर्वा मिल्स – 1981
(D) केशवानन्द भारती-1973

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. ग्राम पंचायतों को संवैधानिक प्रस्थिति प्रदान करने की सर्वप्रथम आवश्यकता महसूस की गई थी
(A) बलवंतराय मेहता समिति (1957) द्वारा
(B) अशोक मेहता समिति (1977) द्वारा
(C) जी वी के राव समिति (1985) द्वारा
(D) एल एम. सिंघवी समिति (1986) द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. संविधान (73वाँ संशोधन) अधिनियम, 1992 की निम्नलिखित क्रान्तिकारी विशेषताओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा
2. पंचायती राज संस्थाओं के अनिवार्य निर्वाचन
3. राज्य सरकार द्वारा कार्यों का अन्तरण
4. पृथक राज्य निर्वाचन आयोग का गठन
इनमें से कौनसा सही है ?
(A) 1 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. सदन में प्रश्नकाल (Question Hour) के बाद मौखिक रूप से पूछे जाने वाले प्रश्न कहलाते हैं
(A) अनुपूरक प्रश्न
(B) अल्पावधि प्रश्न
(C) ताराकित प्रश्न
(D) अतारांकित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. निम्नलिखित में से कौनसा एक सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information) 2005 के तहत् लोक प्राधिकारी की परिभाषा में सम्मिलित नहीं है ?
(A) कोई प्राधिकारी/निकाय जो संविधान के तहत् स्थापित/गठित हो
(B) सिविल सोसायटी संगठन
(C) कोई प्राधिकारी/निकाय जो समुचित सरकार की अधिसूचना द्वारा स्थापित/गठित हो
(D) कोई प्राधिकारी/निकाय जो संसदीय कानून के तहत् स्थापित/गठित हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. विश्व बैंक के किस प्रतिवेदन में गुड गवर्नेस (Good Governance) के विचार पर जोर दिया गया ?
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1998
(D) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. किस वर्ष भारत में सिविल सेवा दिवस मनाना प्रारम्भ किया गया ?
(A) 2004
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्नलिखित में से कौनसा देश पेट्रोलियम निर्यातक देशों (OPEC) का सदस्य नहीं है?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. भारत के संविधान के अनुच्छेद 280 का सम्बन्ध है
(A) वित्त आयोग से
(B) सूचना आयोग से
(C) निर्वाचन आयोग से
(D) लोक सेवा आयोग से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य व्यापारिक बैंक (Commercial Bank) का नहीं है ?
(A) नोट निर्गमन का कार्य
(B) साख का निर्माण
(C) यात्री चैक जारी करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. भारत में प्रथम नवीन औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई?
(A) अप्रैल 1948
(B) अप्रैल 1949
(C) अप्रैल 1955
(D) अप्रैल 1980

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2005

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. वर्ष 2018 की विम्बलडन महिला एकल चैम्पियनशिप का विजेता कौन थी ?
(A) सेरेना विलियम्स
(B) एंजेलिक कर्बर
(C) कटरीना सिनीकोवा
(D) बारवोरा क्रिजिसिकोवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. मध्य प्रदेश सरकार ने प्रथम खेल नीति (Sports Policy) कब घोषित की ?
(A) 1983
(B) 1989
(C) 1985
(D) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI – Sports Authority of India) की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1980
(B) 1985
(C) 1981
(D) 1982

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. ‘एक्सपेडाइट पद्धति’ (Expedite System) किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) टेबिल टेनिस
(B) टेनिस
(C) स्क्वैश
(D) बैडमिंटन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. प्रथम शरद ऋतु ओलम्पिक खेल किस वर्ष हुए ?
(A) 1924
(B) 1928
(C) 1920
(D) 1916

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!