Uttarakhand UKSSSC Notes in hindi

उत्तराखंड का जल प्रवाह तंत्र (Water Flow System of Uttarakhand)

उत्तराखंड का जल प्रवाह तंत्र
(Water Flow System of Uttarakhand)

भौगोलिक दृष्टि से उत्तराखंड (Uttarakhand) को तीन प्रमुख जलागम क्षेत्रों (Catchment Area) में विभाजित किया जा सकता है – 

  1. भागीरथी – अलकनंदा जलप्रवाहतंत्र 
  2. यमुना – टोंस जलप्रवाहतंत्र 
  3. काली जलप्रवाहतंत्र

भागीरथी – अलकनंदा जलप्रवाह तंत्र (Bhagirathi – Alaknanda Water Flow System) – इस जल प्रवाह क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तरकाशी जनपद के पश्चिमी भाग को छोड़कर सम्पूर्ण गढ़वाल, चमोली तथा अल्मोड़ा जनपद के पश्चिमी क्षेत्र सम्मिलित हैं।

यमुना – टोन्स जलप्रवाह तंत्र (Yamuna-Tons Water Flow System) – इस जल प्रवाह क्षेत्र में यमुना तथा टोन्स दो प्रमुख नदियाँ हैं, जो मुख्यतः देहरादून जनपद के क्षेत्र में बहती है। 

काली जलप्रवाह तंत्र (Kali Water Flow System) – काली का जल प्रवाह तंत्र पूर्णतया कुमाऊँ मण्डल में स्थित है। यह नदी काकागिरी पर्वत के सामानांतर बहती हुई भारत और नेपाल की सीमा रेखा बनाती है। यह नदी कुमाऊँ मण्डल के पिथौरागढ़ तथा चम्पावत एवं नैनीताल जनपद के पूर्वी भाग का जल संग्रह करती है। काली नदी के साथ-साथ उत्तरी दिशा में कैलाश मानसरोवर यात्रा का एकमात्र मार्ग है।

 

Read Also :

Read Related Posts

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Samanya / General) Answer Key

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के सामान्य विषय (General / Samanya Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- सामान्य (General)
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 200

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 2  सामान्य (Part – 2 General)

भूगोल (प्रश्न संख्या 101 से 150 तक)
Geography (Question No 101 to 150)

101. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सबसे अधिक तहसील है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) चम्पावत
(C) रुद्रप्रयाग
(D) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षांश भारत से गुजरता है ?
(A) भूमध्य रेखा
(B) आर्कटिक वृत्त
(C) मकर रेखा
(D) कर्क रेखा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. भारत में निम्नलिखित राज्यों के गठन का सही क्रम क्या है ?
(1) सिक्किम
(2) मिजोरम
(3) गोवा
(4) अरुणाचल प्रदेश
(A) 3, 1, 2, 4
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 1, 2, 4, 3
(D) 1, 4, 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलराशि कौन सी है ?
(A) पाक जलसंधि
(B) 8 डिग्री चैनल
(C) ग्रेट चैनल
(D) 10 डिग्री चैनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. कोयना नदी किस नदी की शाखा है ?
(A) कृष्णा
(B) नर्मदा
(C) कावेरी
(D) साबरमती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. निम्नलिखित में से किस राज्य/राज्यों में मैंग्रोव वन पाये जाते हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) उपर्युक्त में से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. बुशमैन प्रजाति निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) कालाहारी मरुस्थल
(B) साइबेरिया
(C) अरब मरुस्थल
(D) कनाडाई टुण्ड्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. इस्राइल की सीमाएँ निम्नलिखित देशों में किनके साथ है
(A) लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिश्र
(B) लेबनान, सीरिया, तुर्की, जार्डन
(C) साइप्रस, तुर्की, जार्डन, मिश्र
(D) तुर्की, सीरिया, ईराक, यमन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. निम्नलिखित में से कौन सी देशान्तर रेखा भारतीय मानक समय का निर्धारण करती है ?
(A) 85.5° पूर्व
(B) 86.5° पूर्व
(C) 84.5° पूर्व
(D) 82.5° पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. निम्नलिखित केन्द्रशासित क्षेत्रों में सर्वाधिक बड़ा आकार किसका है ?
(A) पाण्डिचेरी
(B) लक्षद्वीप
(C) दमन और दीव
(D) चंडीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. झारखण्ड की सीमाएँ किसके साथ स्पर्श नहीं करती हैं
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. निम्नलिखित में से किन राज्यों की सीमाएँ चीन के साथ लगती हैं ?
(1) जम्मू और कश्मीर
(2) सिक्किम
(3) अरुणाचल प्रदेश
(4) हिमाचल प्रदेश
(A) 1, 3, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 1, 2
(D) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन राज्यों से गुजरती है ?
(1) गुजरात
(2) झारखण्ड
(3) असम
(4) मिजोरम
(A) 1, 2, 4
(B) 1, 2
(C) 1, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर अवस्थित है ?
(A) उत्तरी अण्डमान
(B) लघु अण्डमान
(C) मध्य अण्डमान
(D) दक्षिणी अण्डमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. हीब्रू क्या है ?
(A) एक जानवर
(B) भाषा
(C) नदी
(D) पौधा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. कौन सा वनस्पति क्षेत्र प्राकृतिक चरागाह कहा जाता है ?
(A) सवाना
(B) डाउन्स
(C) सेलवास
(D) प्रेयरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. विश्व में यूरेनियम का सर्वाधिक भण्डार अवस्थित है
(A) कनाडा में
(B) नाइजर में
(C) नाइजीरिया में
(D) जैरे में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. एम्सटर्डम किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) मत्स्यन
(B) कट्लरी
(C) हीरा उद्योग
(D) रसायन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. सू नहर किन झीलों को जोड़ती है ?
(A) सुपीरियर-यूरन
(B) इरी–ओन्टारियो
(C) यूरन-इरी
(D) सुपीरियर-मिसीगन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. भारतीय क्षेत्र में अवस्थित ज्वालामुखीय द्वीप हैं
(A) कवरत्ती और न्यूमूर
(B) ग्रेट अण्डमान और लघु अण्डमान
(C) पम्बन और बैरन
(D) नारकोण्डम और बैरन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

121. प्राकृतिक गैस का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राष्ट्र है
(A) सऊदी अरब
(B) वेनेजुएला
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. नीचे दिये गये कोडों में से सही उत्तर का चयन क हुए सूची I तथा सूची II का सही मिलान करें
.    सूची I        सूची II
(a) पुणे            (1) मोती शोधन
(b) तूतीकोरिन (2) आटोमोबाईल
(c) पिंजौर        (3) पोत निर्माण
(d) मार्मागाव   (4) इंजीनियरिंग वस्तु
कूट-
(a) (b) (c) (d)

(A) 1 3 4 2
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 4 1 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. गंगोत्री ग्लेशियर और सन्तोपथ ग्लेशियर किस क्षे स्थित है
(A) कुमाऊँ हिमालय में
(B) गढ़वाल हिमालय में
(C) नेपाल हिमालय में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. ‘परी ताल’ स्थित है
(A) देहरादून में
(B) उत्तरकाशी में
(C) बागेश्वर में
(D) इनमें से कोई न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. प्रसिद्ध तिलारी मैदान किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) काली
(B) पिण्डर
(C) रामगंगा
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Science) Answer Key

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के विज्ञान विषय (Science Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- विज्ञान (Science)
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 100

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 2 – विज्ञान (Science)

101. निम्न में से कौन एक सुमेलित नहीं है
(A) पाइला ग्लोबोसा – मुक्ता
(B) एपिस इंडिका – शहद
(C) कीनिया लक्का – लाख
(D) बॉम्बिक्स मोरी – सिल्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. मधुमक्खियों का विशेष नृत्य ______ के लिए होता है।
(A) प्रजनन
(B) नये घर की खोज
(C) शत्रु मक्खियों का नाश
(D) भोजन स्रोत की सूचना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. गन्ने का वानस्पति नाम क्या है
(A) सैकेरम मुंजा
(B) सैकेरम ओफीसिनेरम
(C) सैकेरम बारबेरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. चुकन्दर किस कुल में सम्मिलित है
(A) ऐपोसायनेसी
(B) सेलेपिडेसी
(C) चीनोपोडियेसी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. न्यूक्लिक अम्ल का टुकड़ा जिसका प्रयोग जीन की स्थिति ज्ञात करने और संकरण बनाने में किया जाता है इसे कहते हैं
(A) रिट्रोवायरस
(B) प्रोब
(C) वैक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. षटगुणित (Hexaploid) गेहूँ में गुणसूत्रों की अगुणित (n) तथा मूलभूत (x) संख्याएँ क्या हैं
(A) n = 7 and x = 21
(B) n = 21 and x = 21
(C) n%21 and x = 14
(D) n=21 and x = 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. STP पर 112 सेमी.3 CH4 गैस का भार है
(A) 0.16 ग्राम
(B) 0.8 ग्राम
(C) 0.08 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. 32Ge76का समन्यूट्रॉनिक है
(A) 32Ge77
(B) 33Ge77
(C) 34Ge77
(D) 36Ge78

Show Answer/Hide

Answer – (*)

109. द्विध्रुव आघूर्ण का सही क्रम है
(A) CH4 < NF3 < H2O < NH3
(B) NF3 < H2O < NH3 < CH4
(C) H2O < NH3 < NF3 < CH4
(D) CH4 < NF3 < NH3 < H2O

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. 1 किलो पानी को 0°C और 1 वायुमण्डलीय दाब (atm pressure) पर जमने में परिवर्तित ऊर्जा होगी
(A) 236.7 kJg-1
(B) 333.4kJkg-1
(C) -333.4 kJg-1
(D) -236.7 kJg-1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. किस यौगिक में 8 : 8 समन्वय पायी जाती है
(A) CsCI
(B) Mgo
(C) Al2O3
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. वन-पारितन्त्र में शेर का पोषण स्तर है
(A) T3
(B) T4
(C) T2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. RNA की 3-D संरचना कहलाती है
(A) क्लोवर लीफ मॉडल
(B) हेयर पिन मॉडल
(C) हेलीकल मॉडल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. निम्न में से कौन सा एक रक्त समूह प्रणाली x के गुणसूत्र के वंशाणु से निर्धारित किया जाता है
(A) Yt
(B) ABO
(C) Xg
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. एक क्रॉस AABb x aaBb, इसका जीनोटाइप AaBB : AaBb : Aabb : aabb है, ये निम्न में से किस अनुपात में प्राप्त होंगे
(A) 1 : 1 : 1 : 1
(B) 0 : 3 : 1 : 0
(C) 1 : 2 : 1 : 0
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. डाईहाइब्रिड क्रास की F2 पीढ़ी में जीनोटाइप TIrr की प्रायिकता होती है
(A) 3/16
(B) 9/16
(C) 6/16
(D) 1/16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. निम्न में से कौन सा चित्र DNA रेप्लीकेशन की सही विधि को दर्शाता है
Uttarakhand LT Science Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. SO2 और O2 की विसरण की दर का अनुपात है
(A) 1 : (√2)2
(B) 1 : 32
(C) 1 : √2
(D) 1 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. 92U235 + n→ विखण्डन उत्पाद + न्यूट्रॉन + 3.20 x 10-11 J. विखण्डन में ऊर्जा निकलेगी जब 92U235 का एक ग्राम विखण्डन में जाता है
(A) 12.75 x 108kJ
(B) 18.60 x 109 kJ
(C) 8.21 x 107 kJ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. यदि एक अभिक्रिया PCl5 ⇌ PCl3 + CI2 के लिए 1 वायुमण्डलीय दाब पर वियोजन 20% होता है तो KCका मान है
(A) 0.04
(B) 0.05
(C) 0.07
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (English) Answer Key

UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education Conduct the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Examination on 29 March, 2015. This is Teacher Post of Hindi, English, Art, Physics and Mathematics, Music, Sanskrit, Science, Commerce, Physical Education, Home Science and Social Science Subjects.  Those Papers With Answer Key Available here. This is Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) English Subject Question paper with answer key.

Post Name – Uttarakhand LT (Licentiates Teacher)
Exam Paper Part – II- English
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 100

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

Part – 2 – English

Direction: Read the following passage & answer questions from Q. No. 101 to 106 based on it.

PASSAGE

The goals of our present system of primary & secondary education are to prepare students for the examination system, which will take them to the best technical & professional institutions in the country. While the teaching of Science & Mathematics has been upgraded over the years and teaching of the Humanities & Social Sciences continues to be straight jacketed in grotesque ways. Those areas of the Indian locality that ought to form the proper subject like caste, poverty & environmental degradation, if we are to create a responsible & aware body of citizens, form no part of the syllabus. The capacity to think inadequately & critically about problems that plague modern Indian society, which really ought to be a prominent part of the humanities curriculum is perceived to be intractable from the point of view of the examiner. Least the evaluation becomes subjective; every effort is made to reduce both History and Economics to a series of facts, a one-to-one correlation between facts ensures proper systems of grading.

101. According to the author the teaching of Science & Mathematics develops the capacity of the students in which of the following
(I) Considering pros & cons of each decision
(II) Examining the problem minutely with proper analysis.
(A) Only I
(B) Only II
(C) Either I or II
(D) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. What seems to be the purpose of the author in writing this passage
(A) To critically look into the methods of teaching Science & Mathematics
(B) To reduce importance of Science subjects
(C) To point out the deficiencies in the curriculum and examination system
(D) To put up a case for improved & upgraded system of education

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. What problems does the author see in the improvement of teaching of Humanities & Social Science ?
(I) The present syllabus of the subject
(II) The difficulties of the examiners
(III) The present system of evaluation
(A) Only I
(B) Only II
(C) Only III
(D) All of above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. The author seems to believe in which of the following
(I) The capacity to think can be developed by a properly designed curriculum of Humanities and Social Sciences
(II) Objective evaluation is necessary for Social Sciences
(III) Proper education can help a person to become a responsible & responsive citizen.
(A) Only I
(B) Only II
(C) Only III
(D) Both I & III

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. According to the author, the present educational system ultimately helps the students in which of the following –
(I) Understanding the real problems of people.
(II) Acquiring various techniques to face the challenges of the future.
(III) Getting admission to renowned technical institutions.
(A) Only I
(B) Only II
(C) Only III
(D) Only I & II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. According to author which of the following is the main cause leading to the upgradation teaching of Maths & Science
(A) Science & Mathematics can solve our problems
(B) It inculcates proper values for becoming an ideal citizen
(C) The evaluation of these subjects is objective & critical
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Direction for questions 107 to 111 : In each of the following questions a word is given in capital letters followed by four alternative words marked (A)-(D). Select from the alternatives, the word nearest in meaning to the word given in capital letters.

107. ENDOGAMY
(A) Similar religious practice
(B) Similar child-rearing practice
(C) Marriage within a group
(D) Ceremony of marriage

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. OBLIVION
(A) Condition of being forgotten
(B) Condition of being angry
(C) Condition of being trustworthy
(D) Condition of being happy

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. QUARRY
(A) Pit
(B) Sand
(C) Museum
(D) Mardi grass

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. STARK
(A) Severe
(B) Tense
(C) Obvious
(D) Slent

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. RUDIMENTARY
(A) Advanced
(B) Supreme
(C) Basic
(D) Secondary

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Direction for questions from 112 to 116 : From the given options (A) – (D). Choose the one that is farthest in meaning to the word given in capital letter.

112. PUISSANCE
(A) Impotence
(B) Approval
(C) Denial
(D) Bicuspid

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. DORMANT
(A) Stretch
(B) Active
(C) Reliable
(D) Unexciting

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. CIRCUITOUS
(A) Direct
(B) Pleasurable
(C) Approximately
(D) Complex

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. INCITE
(A) Overlook
(B) Eugross
(C) Modify
(D) Calm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. FUSION
(A) Correlation
(B) Blending
(C) Schism
(D) Illogicality

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Direction for Q. 117 to 123 : For each question below some alternative words for the sentence are given. You have to find out the cost appropriate alternative word.

117. Anything which destroys the effect of poison
(A) Antiseptic
(B) Antidote
(C) Serum
(D) Seramycin

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. Words used in ancient times but no longer in general use now
(A) Ancient
(B) Archaic
(C) Antiquated
(D) Extinct

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. A soldier who fights for the sake of money –
(A) Mercenary
(B) Senecure
(C) Honorary
(D) Equestrian

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. A long boring speech
(A) Harangue
(B) Filibuster
(C) Declamation
(D) Horology

Show Answer/Hide

Answer – (A)

121. Practice of borrowing ideas & words from others and using them as one’s own
(A) Pantomime
(B) Plagiarism
(C) Imitation
(D) Adaptation

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. Story told to illustrate a moral or spiritual truth
(A) Parable
(B) Paradigm
(C) Paragon
(D) Didactic

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. A person who looks at the dark side everything –
(A) Blind
(B) Sadist
(C) Pessimist
(D) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Sanskrit) Answer Key

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के संस्कृत विषय (Sanskrit Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- संस्कृत (Sanskrit)
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 100

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 2 – संस्कृत (Sanskrit)

101. सम्प्रति कति वेदाः वर्तन्ते ?
(A) 02
(B) 03
(C) 04
(D) 05

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. ऋग्वेदे पवमानसंज्ञक मंडलं किम् ?
(A) नवम
(B) दशम
(C) षष्ठ
(D) चतुर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. ऋग्वैदिक शाखा का अस्ति ?
(A) द्राह्ययण
(B) वैश्म्पायन
(C) आश्वलायन
(D) शाकल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. मैक्समूलन-महोदयेन ऋग्वैदिक-काल खण्डः ?
(A) 1200-1000 ई.पू.
(B) 5000-2500 ई.पू.
(C) 7000-5000 ई.पू.
(D) 400-220 ई.पू.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. यजुर्वेदस्य मुख्य देवता कः अस्ति ?
(A) वायुः
(B) जैमिनि
(C) सविता
(D) सूर्यः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. सामवेदस्य ऋत्विक् कः ?
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) उद्गाता
(D) होता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. अथर्ववेदस्य ऋत्विक् कः ?
(A) अध्वर्यु
(B) ब्रह्मा
(C) उद्गाता
(D) होता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. अथर्ववेदस्य शाखा का अस्ति ?
(A) स्तौदशाखा
(B) तैत्तिरीयशाखा
(C) मौदमहा भाष्य शाख
(D) पिप्लादशाखा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. ऊँकार ब्रह्म-विवेचकः उपनिषदग्रन्थः
(A) माण्डूक्योपनिषद्
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
(C) छान्दोग्योपनिषद्
(D) केनोपनिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. सांख्य-योग-शैवदर्शन प्रतिपादकः उपनिषद्ग्रन्थः
(A) शाण्डिल्योपनिषद्
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
(C) प्रश्नोपनिषद्
(D) कठोपनिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. यजुर्वेदीयः शिक्षा ग्रन्थः कः ?
(A) भारद्वाज शिक्षा
(B) माण्डव्य शिक्षा
(C) याज्ञवाल्क्य शिक्षा
(D) पाणिनीय शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. कल्पवेदांगस्य कति विभागाः विद्यन्ते ?
(A) 04
(B) 08
(C) 10
(D) 03

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. किं सत्यमस्ति ?
(A) रुद्रः – अन्तरिक्षस्थानीयः
(B) रविः – धू स्थानीयः
(C) ब्रह्मा – पृथ्वी स्थानीयः
(D) वरुणः – स्वर्गस्थानीयः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. ‘विश्ववारा’ का अस्ति ?
(A) उपषस
(B) पृथिवी
(C) दितिः
(D) रविः

Show Answer/Hide

Answer – (*)

115. सर्वं खल्विदं ______ ।
(A) ब्रह्म
(B) ब्राह्मणः
(C) जगत्
(D) सत्यं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. तत् ______ असि।
(A) त्वम्
(B) तुभ्यम्
(C) त्वयि
(D) युष्मासु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. ‘पुरुरवा-उर्वशी-संवाद सूक्ते’ उर्वशी का अस्ति ?
(A) देवी
(B) अप्सरा
(C) देवदूती
(D) भार्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. अधस्तनयुग्मानां समीचीनां तालिकां विचिनुत
(a) ऋग्वेदः           (1) अज्ञातः
(b) अथर्ववेदः       (2) आर्षेयः
(c) सामवेदः         (3) शाकल्यः
(d) कृष्णयजुर्वेदः  (4) गार्यः
कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 4 2
(C) 1 2 4 3
(D) 2 3 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. कति विकृतयः ?
(A) पञ्च
(B) सप्त
(C) अष्ट
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. कौथुमशाखा अस्ति
(A) सामवेदस्य
(B) ऋग्वेदस्य
(C) यजुर्वेदस्य
(D) अथर्ववेदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Home Science) Answer Key

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के गृह विज्ञान विषय (Home Science Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- गृह विज्ञान (Home Science)
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 100

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 2 – गृह विज्ञान (Home Science)

101. पैटर्न बनाने की सर्वाधिक तेज विधि है
(A) सपाट पैटर्न बनाना
(B) ड्रॉफ्टिंग
(C) ड्रेपिंग
(D) इनमें से कोई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. किन कारण/कारणों से कटे हुए फलों में भूरा जाता है ?
(A) आक्सीजन
(B) फेनोलिक यौगिक
(C) एन्जाईम
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. बेन्जीन रिंग पायी जाती है
(A) सूती रेशे में
(B) नायलान के रेशे
(C) डेक्रान के रेशे में
(D) रेयोन के रेशे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. कसूती यहाँ की पारम्परिक कढ़ाई है
(A) बंगाल
(B) कश्मीर
(C) राजस्थान
(D) कनाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. ब्रोकेड के वस्त्र प्रसिद्ध है
(A) केरल
(B) बनारस
(C) उड़ीसा
(D) इनमें से कोई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. निम्न में से कौन सी वेटर सेवा है ?
(A) वेंडिंग सेवा
(B) मेज सेवा
(C) बुफे सेवा
(D) इनमें से कोई न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. जिंक की कमी से होता है
(A) विकृत ग्लूकोज सहन क्षमता
(B) विकृत स्वाद एवं गंध क्षमता
(C) प्रतिरक्षा दोष
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. आयोडाइज्ड नमक बनाते समय उसमें आयोर्ड मात्रा होनी चाहिए
(A) 15 पीपीएम
(B) 100 पीपीएम
(C) 30 पीपीएम
(D) इनमें से कोई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. 8 मार्च को मनाया जाता है
(A) अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस
(B) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(C) अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस
(D) अन्तर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. सूची I (चिन्ह) को सूची II (घटना) के साथ सुमेलित कीजिए
UTTARAKHAND LT HOME SCIENCE EXAM PAPER

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. सूची I का सूची II से मिलान कीजिए

सूची I  सूची II
(a) सेलेनियम (1) लहसून
(b) विटामिन ई (2) टमाटर
(c) फ्लेवोनायड्स (3) सूरजमुखी फूल के बीज
(d) लाइकोपीन (4) समुद्री खाद्यान
(5) हरी सब्जियाँ

कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 4 2 5
(B) 4 3 1 2
(C) 2 3 5 1
(D) 4 5 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. सब्जियों का अचार संरक्षित होता है
(A) तेल
(B) सिरका से
(C) नमक से
(D) उपरोक्त सर्भ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. चोर सिलाई उपयुक्त है
(A) मोटे वस्त्रों के लिए
(B) वेलवेट के वस्त्रों के लिए
(C) पतले व पारदर्शी वस्त्रों के लिए
(D) रोएदार वस्त्रों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. सबसे अधिक प्रत्यास्थता पायी जाती है
(A) ऊनी रेशों में
(B) रेशम के रेशों
(C) कपास के रेशों में
(D) लिनन के रेशे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. चार्ट, आलेख, चित्र इत्यादि इस कार्य में मुख्य भूमिका निभाते हैं
(A) नेत्र सम्पर्क
(B) स्पष्ट और व्यापक विचार दर्शाना
(C) दृश्य संधात
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. टी.पी.आई. यह शब्द इसके सम्बन्ध में उपयोग हो
(A) सूत
(B) कपड़े
(C) बुनना
(D) बुनावट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. एस.पी.आई. का मतलब है
(A) सीम/इंच
(B) सालवेज/इंच
(C) स्टिचेस/इंच
(D) इनमें से कोई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. स्कीन रंगाई में
(A) वस्त्रों को रंगा जाता है
(B) धागों को रंगा जाता है
(C) रेशों को रंगा जाता है
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. चिल्ड्रन्स अपरसेप्शन टेस्ट (सी.ए.टी.) में होते हैं
(A) 31 कार्ड्स
(B) 25 कार्ड्स
(C) 15 कार्ड्स
(D) 10 कार्ड्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. माइक्रोवेव में खाद्य पदार्थ को निम्न तरंग द्वारा पकाया जाता है
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंग
(B) अल्ट्रा वायलेट तरंग
(C) गामा तरंग
(D) ताप तरंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Hindi) Answer Key

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के हिंदी विषय (Hindi Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- Hindi (हिंदी)
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 100

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 2 – हिंदी (Hindi)

101. आगरा का बोली-क्षेत्र है
(A) ब्रज
(B) अवधी
(C) रायपुरी
(D) खड़ी बोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. ‘अष्टछाप’ के कवि हैं
(A) प्रियदास
(C) कुम्भनदास
(B) हितहरिवंश
(D) हरिदास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. ‘हेरी म्हा तो प्रेम दिवाणी म्हाराँ दरद न जाण्याँ कोय’ उक्ति है
(A) मुक्ताबाई
(B) मीराबाई
(C) सीताबाई
(D) दयाबाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. ‘छत्र प्रकाश’ प्रबन्ध काव्य के रचनाकार हैं
(A) सूदन
(B) भूषण
(C) हर्ष
(D) लाल कवि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. ‘गार्सा द तासी ने ‘हिन्दुस्तानी साहित्य का इतिहास’ किस भाषा में लिखा है ?
(A) जर्मन
(B) हिन्दी
(C) फ्रांसीसी
(D) उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. इनमें से कौन सी रचना तुलसीदास की है ?
(A) रामध्यान मंजरी
(B) रामसतसई
(C) शृंगार मंजरी
(D) कृष्णगीतावली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. ‘दृग उरझत टूटत कुटुम, जुरत चतुर चित प्रीत’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विभावना
(B) असंगति
(C) निदर्शना
(D) विरोधाभास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. ‘रससूत्र’ के व्याख्याता कौन हैं ?
(A) लोल्लट, शंकुक, भट्टनायक, अभिनव गुप्त
(B) केशव मिश्र, विद्याधर, राजशेखर, जयदेव
(C) भरतमुनि, महिम भट्ट, मम्मट, अविश्वनाथ
(D) विश्वनाथ, पण्डित जगन्नाथ, राजशेखर, अप्पय दीक्षित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. हिन्दी दैनिक ‘समाचार सुधावर्षण’ के सम्पादक हैं
(A) श्यामसुन्दर सेन
(B) बालमुकुन्द
(C) राधाकृष्ण दास
(D) नीलाक्षी सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. ‘अनारो’ के रचनाकार हैं
(A) राजी सेठ
(B) रवीन्द्र श्रीवास्तव
(C) मंजुल भगत
(D) तुलसीराम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. रचनाकाल के आधार पर कृतियों का क्रम है
(A) साकेत, अन्धायुग, कामायनी, कुरुक्षेत्र
(B) साकेत, कामायनी, कुरुक्षेत्र, अन्धायुग
(C) कामायनी, साकेत, कुरुक्षेत्र, अन्धायुग
(D) साकेत, कुरुक्षेत्र, अन्धायुग, कामायनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. रचनाकाल के आधार पर प्रसाद के निम्नलिखित नाटकों का सही क्रम है
(A) अजातशत्रु, राज्यश्री, ध्रुवस्वामिनी, चन्द्रगुप्त
(B) राज्यश्री, अजातशत्रु, चन्द्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी
(C) राज्यश्री, चन्द्रगुप्त, अजातशत्रु, ध्रुवस्वामिनी
(D) राज्यश्री, ध्रुवस्वामिनी, चन्द्रगुप्त, अजातशत्रु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. सुमेलित कीजिए

सूची I सूची II
(a) रस मीमांसा (1) देवीशंकर अवस्थी
(b) नाथ सम्प्रदाय (2) रामविलास शर्मा
(c) आस्था और सौन्दर्य (3) रामचन्द्र शुक्ल
(d) हिन्दी साहित्यः बीसवीं शताब्दी (4) नन्द दुलारे वाजपेयी
(5) हजारी प्रसाद द्विवेदी

कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 5 2 4
(C) 5 3 2 1
(D) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. सुमेलित कीजिए

सूची I सूची II
(a) कुमार गिरि (1) गोदान
(b) महामाया (2) चित्रलेखा
(c) गोबर (3) नन्द के द्वीप
(d) भुवन (4) नदी के द्वीप
(5) बाणभट्ट की आत्मकथा

कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 5 1 3
(D) 4 5 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. ब्रजभाषा का विकास किससे हुआ ?
(A) पैशाची
(B) मागधी
(C) अर्द्धमागधी
(D) शौरसेनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. भाषाओं के पारिवारिक वर्गीकरण का आधार है
(A) इतिहास
(B) ध्वनि
(C) अर्थ
(D) रूपरचना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. संस्कृत से सीधा सम्बन्ध किस भाषा का है ?
(A) अपभ्रंश
(B) हिन्दी
(C) प्राकृत
(D) अंग्रेजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. अपभ्रंश को हिन्दी साहित्य का इतिहास का अंग मानने के लिए आधार होना चाहिए ?
(A) उच्चारण में भिन्नता होनी चाहिए
(B) शब्द समूह में भिन्नता होनी चाहिए
(C) जातीयता में भिन्नता होनी चाहिए
(D) व्याकरणिक ढाँचे में भिन्नता होनी चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. ‘आलोचना का विषय कवि नहीं, कविता हैं’ किसने कहा ?
(A) ड्राइडन
(B) लेजाइनस
(C) टी. एस. इलियट
(D) क्रोचे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. निम्नलिखित साहित्यिक वादों का सही क्रम है
(A) प्रगतिवाद, छायावाद, प्रयोगवाद, प्रपद्यवाद
(B) छायावाद, प्रयोगवाद, प्रगतिवाद, प्रपद्यवाद
(C) छायावाद, प्रपद्यवाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद
(D) छायावाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद, प्रपद्यवाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Part – 1 (With Answer Key)

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – I- Teaching Ability Reasoning and General Knowledge  

Exam Date – 29 March 2015
Total Number of Questions – 200

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 1 (शैक्षिक अभिवृत्ति, तर्कशक्ति एवं सामान्य ज्ञान)

 

1. अध्यापक दृश्य साधनों का प्रयोग अध्यापन को निम्नलिखित बनाने के लिए करता है
(A) सरल
(B) समय बचाने के लिए
(C) अधिक ज्ञान के लिए
(D) रूचिकर बनाने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. अध्यापक की असफलता का सबसे बड़ा कारण है
(A) अन्तर्वैयक्तिक सम्बन्ध
(B) वाक् दक्षता
(C) विषय के ऊपर पर्याप्त नियन्त्रण न होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. अध्यापन में सबसे अनावश्यक कारक कौन है
(A) छात्रों को दण्ड देना
(B) कक्षा में अनुशासन रखना
(C) प्रभावशाली ढंग से व्याख्यान देना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. किसी पाठ के शिक्षण में मॉडल के उपयोग के समय शिक्षक को करना चाहिए
(A) उसे लैक्चर के दौरान लगातार दिखलाना चाहिए
(B) मॉडल के सामने खड़े होना चाहिए
(C) आवश्यकता होने पर दिखाना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘इण्डिका’ का लेखक कौन था
(A) कालीदास
(B) कौटिल्य
(C) मेगस्थनीज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. 16वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अरुण जेटली
(B) सुमित्रा महाजन
(C) सुषमा स्वराज
(D) गोविन्द सिंह कुंजवाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा निम्नलिखित राज्य में से किसमें सम्पन्न होती है
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. वोडाफोन विवाद के मामले में मध्यस्थ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अशोक चावला
(B) आर. सी. लाहोटी
(C) के. के. मल्होत्रा
(D) एम. बी. शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. दृश्य-श्रव्य माध्यम का उदाहरण है
(A) चार्ट
(B) टेलीविजन
(C) रेडियो
(D) मॉडल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. परिपक्वता का एक उदाहरण है कि जब बालक सीखता है
(A) चलना
(B) चित्रांकन करना
(C) पढ़ना
(D) साइकिल चलाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्न में से कौन सा एक अधिगम का पहलू नहीं है –
(A) संज्ञानात्मक
(B) भावात्मक
(C) क्रियात्मक
(D) आध्यात्मिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. राम ने सीता की डेस्क से ली हुई पेन्सिल वापिस रख दी क्योंकि उसे पकड़े जाने पर सजा मिलने का डर था। यह कोहलबर्ग के किस स्तर को बताता है ?
(A) पूर्व-परम्परागत स्तर
(B) परम्परागत स्तर
(C) उत्तर-परम्परागत स्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘कोकण रेल’ सीधे जोड़ती है
(A) दिल्ली और चेन्नई को
(B) देहरादून और टनकपुर को
(C) जम्मू और कन्याकुमारी को
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)
यह लाइन महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक राज्यों को जोड़ती है।

14. ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ परिणाम था
(A) कोठारी आयोग का
(B) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2005
(C) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना – 1986
(D) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ग्रामीण विकास मन्त्री नितिन गडकरी ने ______ आधार पर 100 करोड़ रुपये के आवंटन के श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन का शु किया।
(A) पी.पी.पी. मॉडल
(B) पी.टी.पी. मॉडल
(C) वी.टी.जेड. मॉडल
(D) एस.टी.एस. मॉडल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. भारत के सेना प्रमुख कौन हैं –
(A) विक्रम सिंह
(B) बी. एस. चौहान
(C) डी. के. जैन
(D) दलवीर सिंह सुहाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)
वर्तमान (2020 ) में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने है।

17. आतंकवाद-विरोधी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 मई
(B) 23 मई
(C) 22 मई
(D) 21 मई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. उत्तराखण्ड के शिक्षा मन्त्री हैं
(A) हरीश रावत
(B) दिनेश अग्रवाल
(C) मन्त्री प्रसाद नैथानी
(D) प्रीतम सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)
वर्तमान (2020 ) में अरविंद पांडे है।

19. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि किससे सम्बन्धित है
(A) फ्रोबेल
(B) जॉन डीवी
(C) आर्मस्ट्राँग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है, तब जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है। यह सिद्धा किसने प्रतिपादित किया ?
(A) थार्नडाइक द्वारा
(B) स्किनर द्वारा
(C) पावलॉव द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!