अर्थशास्त्र (प्रश्न संख्या 151 से 200 तक)
Economics (Question No 151 to 200)
151. भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है
(A) वृहद मुद्रा / आधार मुद्रा
(B) वृहद मुद्रा / आरक्षित मुद्रा
(C) आरक्षित मुद्रा / आधार मुद्रा
(D) आधार मुद्रा / आरक्षित मुद्रा
Show Answer/Hide
152. राष्ट्रीय विशेष कृषि उपज योजना मुख्य रूप से सम्बन्धित है
(A) नकद फसलों से
(B) खाद्यान्न से
(C) सब्जियों से
(D) निर्यात योग्य कृषि उत्पाद से
Show Answer/Hide
153. भारत में ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष कार्यक्रम को क्रियान्वित करने वाली मुख्य (nodal) संस्था है
(A) नाबार्ड
(B) राज्य सहकारी बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Show Answer/Hide
154. राष्ट्रीय बागबानी मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरम्भ किया गया था ?
(A) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में
(B) दसवीं पंचवर्षीय योजना में
(C) नवीं पंचवर्षीय योजना में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
155. योजना आयोग तथा वित्त आयोग के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कर बताइये कि इनमें से कौन कथन सही नहीं है ?
(A) योजना आयोग और वित्त आयोग, दोनों केन्द्र से राज्यों को धन स्रोत हस्तान्तरित करने से सम्बन्धित संस्थाएँ हैं
(B) दोनों द्वारा की गई संस्तुतियाँ शासन पर बाध्य
(C) योजना आयोग एक स्थायी संस्था है जबकि वित्त आयोग का गठन प्रत्येक 5 वर्ष में किया जाता है
(D) वित्त आयोग नान-प्लान धन स्रोतों की संस्तुति करता है जबकि योजना आयोग प्लान सम्बन्धी धन स्रोतों की
Show Answer/Hide
156. ‘आधार’ एक कार्यक्रम है
(A) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु
(B) किशोरियों को पोषणीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु
(C) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु
(D) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने हेतु
Show Answer/Hide
157. ‘ऐरो’ परियोजना का सम्बन्ध है
(A) अनुसूचित जनजाति के वृद्ध पुरुषों के कल्याण से
(B) सशस्त्र सेना के एक दस्ते से
(C) वस्त्रों की गुणवत्ता के एक मानक से
(D) डाक घरों की नई पहचान बनाने से
Show Answer/Hide
158. दक्षिण एशिया के किस देश ने “सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता” को अपने नागरिकों की “कुशलक्षेम” को सूचकांक के रूप में माना है ?
(A) भारत
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) म्यांमार
Show Answer/Hide
159. जब जनसंख्या विशेषज्ञ 2016 के आसपास भारत को मिलने वाली सम्भावित “जनसंख्यकीय बोनस” की बात करते हैं तो उनका आशय निम्न में से किस तथ्य
(A) जनसंख्या में उत्पादनकारी आयु समूह में वृद्धि
(B) सकल जनसंख्या में असाधारण कमी
(C) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों में कमी
(D) अच्छी प्रकार से संतुलित लिंग अनुपात
Show Answer/Hide
160. निम्नलिखित में से मानव विकास सूचकांक का कौन एक हिस्सा नहीं है ?
(A) स्वास्थ्य एवं पोषण
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
(D) सकल नाम निवेश (एनरोलमेन्ट) दर
Show Answer/Hide
161. निम्नलिखित में से किस एक का भारत में घरेलू बचतों में सर्वाधिक हिस्सा है ?
(A) जमा धनराशियों का
(B) करेंसी का
(C) भौतिक परिसम्पत्तियों का
(D) शेयर्स और डिबेन्चर्स का
Show Answer/Hide
162. बाह्य ऋण के आकार और घटकों के आधार पर विश्व बैंक ने भारत का वर्गीकरण किया है
(A) औसत दर्जे के ऋणी देश के रूप में
(B) कम ऋणी देश के रूप में
(C) अत्यधिक ऋणी देश के रूप में
(D) संकटग्रस्त ऋणी देश के रूप में
Show Answer/Hide
163. भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारी के घटकों में निम्नलिखित में से सबसे अधिक महत्वपूर्ण कौन है ?
(A) सावधि जमा धनराशि
(B) माँग जमा धनराशि
(C) अन्तर बैंक देनदारियाँ
(D) अन्य उधार
Show Answer/Hide
164. भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है
(A) राज्य सरकारों द्वारा
(B) केन्द्र सरकार द्वारा
(C) स्थानीय सरकारों द्वारा
(D) केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा
Show Answer/Hide
165. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत सम्बन्धित ग्रामीण परिवारों को जॉब कार्ड दिये जायेंगे
(A) ग्राम पंचायत द्वारा
(B) ग्राम विकास अधिकारी द्वारा
(C) खण्ड विकास अधिकारी द्वारा
(D) क्षेत्र पंचायत द्वारा
Show Answer/Hide
166. परिमाणात्मक साख-नियन्त्रण के लिए निम्न विधियों में से किस एक का प्रयोग भारत के केन्द्रीय बैंक द्वारा किया जाता है ?
(A) बैंक दर
(B) खुले बाजार की क्रियायें
(C) नकद-आरक्षण अनुपात
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
167. केन्द्र तथा राज्यों के बीच वित्त संसाधनों के बँटवारे में भारत का वित्त आयोग निम्न में से किन पर विचार करता है ?
(1) करों का बँटवारा
(2) सहायता अनुदान
(3) ऋण राहत
(4) प्राकृतिक आपदाओं के लिए राहत
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
168. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत में भूमि सुधार कार्यक्रम का भाग नहीं रहा है ?
(A) जोतों की चकबन्दी
(B) कृषि जोत कर
(C) जमींदारी व्यवस्था का उन्मूलन
(D) जोतों की अधिकतम सीमा
Show Answer/Hide
169. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तराखण्ड की राज्य सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है ?
(A) मनोरंजन कर
(B) आबकारी कर
(C) यात्री वाहन कर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
170. भारत में निम्न संगठनों में से कौन सा एक औद्योगि रुगणता से संबंधित है ?
(A) नाबार्ड
(B) विनिवेश आयोग
(C) बी.आई.एफ.आर.
(D) सिडबी
Show Answer/Hide
171. निजी क्षेत्र में देश का पहला निर्यात प्रोसेसिंग (EPZ) निम्न स्थानों में से किस एक में स्थापित कि गया ?
(A) काण्डला
(B) विशाखापट्नम
(C) नोएडा
(D) सूरत
Show Answer/Hide
172. निष्पादन बजट की अवधारणा ली गई है
(A) जर्मनी से
(B) इंग्लैण्ड से
(C) संयुक्त राज्य अमरीका से
(D) फ्रांस से
Show Answer/Hide
173. निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही हैं ?
(1) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया और स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया सवैधानिक संगठन हैं।
(2) आर.बी.आई. तथा एस.बी.आई. दोनों स्वतन्त्रता के समय स्थित थे
(3) आर.बी.आई. एक विनियामक निकाय है
(4) एस.बी.आई. व्यावसायिक गतिविधियों में लगा है
नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
174. निम्नलिखित फसलों में से कौन सी एक खरीफ मौसम की है ?
(A) सोयाबीन
(B) अलसी
(C) मसूर
(D) सरसों
Show Answer/Hide
175. वाणिज्य बैंकों में गैर-निष्पादीय परिसम्पत्तियों का अर्थ है ?
(A) बैंक जमा जिनका निवेश नहीं किया जाता
(B) पूँजी परिसम्पत्तियाँ जो प्रयोग में नहीं हैं
(C) ऋण जिन पर ब्याज या मुख्य रकम की वसूली नहीं होती
(D) कम ब्याज वाले ऋण
Show Answer/Hide