तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत, संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key.
Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – I- Teaching Ability Reasoning and General Knowledge
Exam Date – 29 March 2015
Total Number of Questions – 200
Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key
भाग – 1 (शैक्षिक अभिवृत्ति, तर्कशक्ति एवं सामान्य ज्ञान)
1. अध्यापक दृश्य साधनों का प्रयोग अध्यापन को निम्नलिखित बनाने के लिए करता है
(A) सरल
(B) समय बचाने के लिए
(C) अधिक ज्ञान के लिए
(D) रूचिकर बनाने के लिए
Click To Show Answer/Hide
2. अध्यापक की असफलता का सबसे बड़ा कारण है
(A) अन्तर्वैयक्तिक सम्बन्ध
(B) वाक् दक्षता
(C) विषय के ऊपर पर्याप्त नियन्त्रण न होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
3. अध्यापन में सबसे अनावश्यक कारक कौन है
(A) छात्रों को दण्ड देना
(B) कक्षा में अनुशासन रखना
(C) प्रभावशाली ढंग से व्याख्यान देना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
4. किसी पाठ के शिक्षण में मॉडल के उपयोग के समय शिक्षक को करना चाहिए
(A) उसे लैक्चर के दौरान लगातार दिखलाना चाहिए
(B) मॉडल के सामने खड़े होना चाहिए
(C) आवश्यकता होने पर दिखाना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
5. ‘इण्डिका’ का लेखक कौन था
(A) कालीदास
(B) कौटिल्य
(C) मेगस्थनीज
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
6. 16वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अरुण जेटली
(B) सुमित्रा महाजन
(C) सुषमा स्वराज
(D) गोविन्द सिंह कुंजवाल
Click To Show Answer/Hide
7. भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा निम्नलिखित राज्य में से किसमें सम्पन्न होती है
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उड़ीसा
Click To Show Answer/Hide
8. वोडाफोन विवाद के मामले में मध्यस्थ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अशोक चावला
(B) आर. सी. लाहोटी
(C) के. के. मल्होत्रा
(D) एम. बी. शाह
Click To Show Answer/Hide
9. दृश्य-श्रव्य माध्यम का उदाहरण है
(A) चार्ट
(B) टेलीविजन
(C) रेडियो
(D) मॉडल
Click To Show Answer/Hide
10. परिपक्वता का एक उदाहरण है कि जब बालक सीखता है
(A) चलना
(B) चित्रांकन करना
(C) पढ़ना
(D) साइकिल चलाना
Click To Show Answer/Hide
11. निम्न में से कौन सा एक अधिगम का पहलू नहीं है –
(A) संज्ञानात्मक
(B) भावात्मक
(C) क्रियात्मक
(D) आध्यात्मिक
Click To Show Answer/Hide
12. राम ने सीता की डेस्क से ली हुई पेन्सिल वापिस रख दी क्योंकि उसे पकड़े जाने पर सजा मिलने का डर था। यह कोहलबर्ग के किस स्तर को बताता है ?
(A) पूर्व-परम्परागत स्तर
(B) परम्परागत स्तर
(C) उत्तर-परम्परागत स्तर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
13. ‘कोकण रेल’ सीधे जोड़ती है
(A) दिल्ली और चेन्नई को
(B) देहरादून और टनकपुर को
(C) जम्मू और कन्याकुमारी को
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
यह लाइन महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक राज्यों को जोड़ती है।
14. ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ परिणाम था
(A) कोठारी आयोग का
(B) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2005
(C) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना – 1986
(D) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2000
Click To Show Answer/Hide
15. ग्रामीण विकास मन्त्री नितिन गडकरी ने ______ आधार पर 100 करोड़ रुपये के आवंटन के श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन का शु किया।
(A) पी.पी.पी. मॉडल
(B) पी.टी.पी. मॉडल
(C) वी.टी.जेड. मॉडल
(D) एस.टी.एस. मॉडल
Click To Show Answer/Hide
16. भारत के सेना प्रमुख कौन हैं –
(A) विक्रम सिंह
(B) बी. एस. चौहान
(C) डी. के. जैन
(D) दलवीर सिंह सुहाग
Click To Show Answer/Hide
वर्तमान (2020 ) में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने है।
17. आतंकवाद-विरोधी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 मई
(B) 23 मई
(C) 22 मई
(D) 21 मई
Click To Show Answer/Hide
18. उत्तराखण्ड के शिक्षा मन्त्री हैं
(A) हरीश रावत
(B) दिनेश अग्रवाल
(C) मन्त्री प्रसाद नैथानी
(D) प्रीतम सिंह
Click To Show Answer/Hide
वर्तमान (2020 ) में अरविंद पांडे है।
19. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि किससे सम्बन्धित है
(A) फ्रोबेल
(B) जॉन डीवी
(C) आर्मस्ट्राँग
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
20. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है, तब जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है। यह सिद्धा किसने प्रतिपादित किया ?
(A) थार्नडाइक द्वारा
(B) स्किनर द्वारा
(C) पावलॉव द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide