Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Science) Answer Key | TheExamPillar
Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Science) Answer Key

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Science) Answer Key

121. 0.1 M NH, के जलीय विलयन की pH है (Kb = 1.8 x 10-1)
(A) 11.13
(B) 12.5
(C) 13.42
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. निम्न में सही सम्बन्ध है–
(A) △H + P△V = △V
(B) △E + △nRT = △P
(C) A और B दोनों सही हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. निम्न में से कौन सी प्रोटीन वयता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
(A) एलास्टिन
(B) कोलेजन
(C) एक्टिन
(D) मायोसिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. मानव प्लेसेन्टा किस श्रेणी के अंतर्गत आता है
(A) हीमो-कोरिएलिस
(B) सिनडेस्मो-कोरिएलिस
(C) एण्डोथीलियो-कोरिएलिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. आनुवांशिक बौने पौधे को लम्बा करना सम्भव है, निम्न के उपयोग से
(A) काइनेटिन
(B) GA3
(C) IAA/X-rays
(D) 2, 4-D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. भयंकर सूखे के दौरान रन्ध्र किस पादप हॉर्मोन का उत्पादन होने के कारण बन्द हो जाता है
(A) ABA
(B) I.A.A.
(C) जिब्रेलिन
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. AIDS वायरस बना होता है या ह्यूमन इम्यूनो डेफीसियेन्सी (HIV) वायरस में प्रोटीन आवरण तथा आनुवांशिक पदार्थ होता है
(A) प्रोटीन के साथ एकल सूत्री RNA
(B) द्विसूत्री RNA
(C) प्रोटीन के साथ एक सूत्री DNA
(D) द्विसूत्री DNA

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. किस जीवाणुभोजी में आनुवांशिक पदार्थ एक सूत्रीय DNA अणु है
(A) T4
(B) I2
(C) Φ x 174
(D) λ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. पौधों का नामकरण विज्ञान कहलाता है
(A) पहचान
(B) वर्गीकरण
(C) टैक्सोनॉमी
(D) नामकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. पौधों का एक समूह जो किसी रेंक में समानता दर्शात है, वह है –
(A) स्पीशीज
(B) जीनस
(C) टैसोन
(D) ऑर्डर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. जीवाणु की सर्वप्रथम खोज किसने की ?
(A) ए. वी. ल्यूवेनहॉक
(B) राबर्ट लॉ
(C) राबर्ट हुकले
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. ‘नींबू का केंकर’ रोग किसके द्वारा होता है
(A) कवक
(B) जीवाण
(C) वायरस
(D) निमैटोडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. मलेरिया परजीवी यकृत कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाता है
(A) इरीथ्रोसाइटिक चक्र में
(B) इरीथ्रोसाइटिक चक्र के बाद
(C) इरीथ्रोसाइटिक चक्र से पहले
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. कवक भित्ति में उपस्थित काइटिन का फॉर्मूला है
(A) (C22H54N4O21)n
(B) (C21H54N4O22)n
(C) (C22H54N4O13)n
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. कोल्यूमेला पाया जाता है
(A) म्यूकर/राइजोपस में
(B) स्पाइरोगायरा में
(C) मॉस में
(D) दोनों (A) और (C) में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. प्रोटीन सम्पन्न शैवाल है
(A) क्लोरेला
(B) स्पाइरोगायरा
(C) ओसिलेटोरिया
(D) यूलोथ्रिक्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. लेमिनेरिया (केल्प) और फ्यूकस (रॉक बीड) किसके उदाहरण है
(A) हरी शैवाल
(B) भूरी शैवाल (Rhaeophyceae)
(C) लाल शैवाल (Rhodophyceae)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. निम्न में से किसको लाल रक्ताणुओं का ‘कब्रिस्तान’ भी कहते हैं ?
(A) पित्ताशय
(B) वृक्क
(C) प्लीहा
(D) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. हैवरशियन तन्त्र पाया जाता है, में –
(A) रक्त
(B) दाँत
(C) माँसपेशी
(D) अस्थि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. XO प्रकार का लिंग निर्धारण किसमें पाया जाता है
(A) मनुष्य
(B) टिड्डा
(C) घोड़ा
(D) ड्रोसोफिला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!