Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Science) Answer Key | TheExamPillar
Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Science) Answer Key

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Science) Answer Key

141. DNA की दो पोलीन्यूक्लिओटाइड शृंखलाएँ होती है
(A) समान्तर
(B) असतत
(C) प्रतिसमान्तर
(D) अर्धसंरक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. किसी अभिक्रिया के लिय न्यूनतम आवश्यक ऊर्जा होती है
(A) आन्तरिक ऊर्जा
(B) देहली ऊर्जा
(C) सक्रियण ऊर्जा
(D) मुक्त ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. [Co(CN)6]3- में कोबाल्ट पर आवेश है
(A) -6
(B) -3
(C) +3
(D)+6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. एक तार में 1.8A धारा बह रही है। 1.36 मि. में कितने कूलॉम प्रवाहित होगी
(A) 147 C
(B) 100 C
(C) 247 C
(D) 347C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. AlCl3 अभिक्रिया में व्यवहार करता है
(A) आक्सीकारक अभिकर्मक
(B) अपचायक अभिकर्मक
(C) अम्ल उत्प्रेरक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. चतुष्फलीय छिद्र को घेरने वाले धनायन की समन्वय संख्या है
(A) 9
(B) 8
(C) 12
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. समुद्री सों में होती है
(A) बेलनाकार पूँछ
(B) पार्श्व चपटी पूँछ
(C) अधर-पृष्ठ चपटी पूँछ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. हाइपोथ्रोम्बोमिया किसकी कमी से होता है
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन E
(D) विटामिन H

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. किस रक्त समूह में ‘a’ तथा ‘b’ दोनों एण्टीबाडीज पायी जाती हैं ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. कौन शरीर में “सोने-जागने के चक्र” का नियन्त्रण करता है ?
(A) वैसाप्रेसिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) मीलेटोनिन
(D) ऑक्सिटोसिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

151. गैस्ट्रिन का स्रावण होता है, उसे
(A) आन्त्र
(B) आमाशय
(C) अग्नाशय
(D) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

152. एक्टोडर्म से व्युत्पन्न कौन है ?
(A) यकृत
(B) पेशियाँ
(C) मस्तिष्क
(D) अस्थि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

153. लाख होता है
(A) जन्तु उत्पाद
(B) पादप उत्पाद
(C) वायरल उत्पाद
(D) कृत्रिम उत्पाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

154. पाँच जगत वर्गीकरण का प्रतिपादन किया
(A) लिनियस
(B) कुवियर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

155. केरोलस लिनियस का योगदान ______ के लिए है।
(A) IUPAC
(B) ICZN
(C) द्विनाम पद्धति
(D) कृत्रिम वर्गीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

156. भ्रूण में हीमोपॉइटिक रचना है
(A) एम्निऑन
(B) एलैन्टॉइस
(C) कारियॉन
(D) योक सैक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

157. AgCl अवक्षेप अमोनिया में घुल जाता है, निम्न के बनने के कारण
(A) [Ag(NH4)2]OH
(B) [Ag(NH4)2]Cl
(C) [Ag(NH3)2]OH
(D) [Ag(NH3)2]Cl

Show Answer/Hide

Answer – (D)

158. कौन सी गैस चूने के जल को दूधिया कर देती है ?
(A) H2S
(B) SO2
(C) CO2
(D) B और C दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

159. निम्न यौगिक का IUPAC नाम है

(A) 1, 2-एपोक्सी ब्यूटेन
(B) एथिल-मेथिल ईथर
(C) कीटो पेण्टेनॉन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

160. निम्न का सही अभिविन्यास है
Uttarakhand LT Science Exam Paper
(A) 1S, 2S
(B) 1R, 2S
(C) 1S, 2R
(D) 1R, 2R

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!