Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Home Science) Answer Key | TheExamPillar
Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Home Science) Answer Key

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Home Science) Answer Key

181. “किशोरावस्था बड़े संघर्ष एवं तनाव, तूफान एवं विरोध की अवस्था होती है।” किसने कहा ?
(A) थार्नडाइक
(B) स्टेनले हॉल
(C) जरसील्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

182. पीयूष ग्रन्थि स्थित है
(A) क्रेनियम में
(B) गर्दन में
(C) किडनी में
(D) पेट में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

183. ‘कॉर्नियल जीरोसिस’ का लक्षण है
(A) कॉर्निया में घाव होना
(B) कॉर्निया का शुष्क हो जाना
(C) उच्च रक्तचाप
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

184. विटामिन B2 को कहते हैं
(A) थायेमीन
(B) राइबोफ्लेविन
(C) नियासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

185. स्तनपान काल में लोहे की दैनिक आवश्यकता है
(A) 88 मिलीग्राम
(B) 50 मिलीग्राम
(C) 30 मिलीग्राम
(D) 75 मिलीग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

186. गर्भकाल में आई.सी.एम.आर. द्वारा प्रोटीन की बढ़ती हई दैनिक आवश्यकता है
(A) 75 ग्राम
(B) 35 ग्राम
(C) 45 ग्राम
(D) 15 ग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

187. एल.टी.एच.टी. पाश्चुरीकरण की विधि में दूध को गर्म किया जाता है
(A) 101°F
(B) 145°F
(C) 173°F
(D) 200°F

Show Answer/Hide

Answer – (B)

188. UTTARAKHAND LT HOME SCIENCE EXAM PAPER चिन्ह दर्शाता है
(A) बॉक्स प्लीट
(B) नाइफ प्लीट
(C) टू वे ग्रेन
(D) चुन्नटें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

189. कपड़ा जिसका घनत्व कम हो, वह
(A) कम भार का होता है
(B) कम कवर होता है
(C) अधिक मजबूत होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

190. निम्नलिखित में से किस ग्रन्थि का सम्बन्ध एड्स से होता है
(A) थायरॉइड
(B) थाइमस
(C) एड्रीनल
(D) अग्नाशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

191. पोलियो टीकाकरण में क्या प्रवेश कराया जाता है
(A) प्रतिरक्षी
(B) प्रतिजैविक
(C) जीवाणु निरोधी
(D) प्रतिजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

192. जन्मजात रोग का उदाहरण है
(A) एल्केप्टोन्यूरिया, एल्बिनिज्म
(B) एल्बिनिज्म, सिकल-सेल एनीमिया
(C) हीमोफीलिया
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

193. स्वप्न होता है
(A) α-निद्रा में
(B) REM निद्रा में
(C) गहरी निद्रा में
(D) मन्द तरंग निद्रा में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

194. गर्भावस्था के दौरान जिन दवाओं के सेवन से भ्रूण का असामान्य विकास होता है वे कहलाती हैं
(A) टेरेटोजन
(B) निकोटिन
(C) एल्कोहालिक पेय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

195. जैवेल जल ______ रेशों पर प्रयोग किया जाता है।
(A) सूती
(B) लिनन
(C) रेशमी
(D) सूती व लिनन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

196. बाल्यावस्था में लड़के और लड़कियाँ ______ खेलते है
(A) एक साथ
(B) अलग
(C) मर्जी से
(D) नहीं खेलते

Show Answer/Hide

Answer – (A)

197. कमीज के ध्यान रखने वाले लेबल पर 15% दर्शाता है
(A) कॉलर की माप
(B) कमीज को प्रेस करना
(C) ब्लीच न करना
(D) नील करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

198. निम्न में से कौन से तन्तु पत्ते से प्राप्त किये ।
(A) सीसल
(B) आबाका
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

199. सही युग्म का चयन कीजिए
(A) समग्र कोलेस्ट्राल – <200 mg/dl
(B) स्कर्वी – न्यूरोपैथी
(C) एलडीएल कोलेस्ट्राल ->400 mg/dl
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

200. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए
.    सूची I        सूची II
(a) इक्कत        (1) आन्ध्र प्रदेश
(b) शिबोरी       (2) ओड़ीसा
(c) पोचमपल्ली (3) जापान
(d) बाँधनी        (4) राजस्थान
कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 2 1 4
(B) 2 3 1 4
(C) 3 2 4 1
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!