तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत, संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के संस्कृत विषय (Sanskrit Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।
UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key.
Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- संस्कृत (Sanskrit)
Exam Date – 29 March 2015
Total Number of Questions – 100
Click Here To
Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key
भाग – 2 – संस्कृत (Sanskrit)
101. सम्प्रति कति वेदाः वर्तन्ते ?
(A) 02
(B) 03
(C) 04
(D) 05
Show Answer/Hide
102. ऋग्वेदे पवमानसंज्ञक मंडलं किम् ?
(A) नवम
(B) दशम
(C) षष्ठ
(D) चतुर्थ
Show Answer/Hide
103. ऋग्वैदिक शाखा का अस्ति ?
(A) द्राह्ययण
(B) वैश्म्पायन
(C) आश्वलायन
(D) शाकल
Show Answer/Hide
104. मैक्समूलन-महोदयेन ऋग्वैदिक-काल खण्डः ?
(A) 1200-1000 ई.पू.
(B) 5000-2500 ई.पू.
(C) 7000-5000 ई.पू.
(D) 400-220 ई.पू.
Show Answer/Hide
105. यजुर्वेदस्य मुख्य देवता कः अस्ति ?
(A) वायुः
(B) जैमिनि
(C) सविता
(D) सूर्यः
Show Answer/Hide
106. सामवेदस्य ऋत्विक् कः ?
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) उद्गाता
(D) होता
Show Answer/Hide
107. अथर्ववेदस्य ऋत्विक् कः ?
(A) अध्वर्यु
(B) ब्रह्मा
(C) उद्गाता
(D) होता
Show Answer/Hide
108. अथर्ववेदस्य शाखा का अस्ति ?
(A) स्तौदशाखा
(B) तैत्तिरीयशाखा
(C) मौदमहा भाष्य शाख
(D) पिप्लादशाखा
Show Answer/Hide
109. ऊँकार ब्रह्म-विवेचकः उपनिषदग्रन्थः
(A) माण्डूक्योपनिषद्
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
(C) छान्दोग्योपनिषद्
(D) केनोपनिषद्
Show Answer/Hide
110. सांख्य-योग-शैवदर्शन प्रतिपादकः उपनिषद्ग्रन्थः
(A) शाण्डिल्योपनिषद्
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
(C) प्रश्नोपनिषद्
(D) कठोपनिषद्
Show Answer/Hide
111. यजुर्वेदीयः शिक्षा ग्रन्थः कः ?
(A) भारद्वाज शिक्षा
(B) माण्डव्य शिक्षा
(C) याज्ञवाल्क्य शिक्षा
(D) पाणिनीय शिक्षा
Show Answer/Hide
112. कल्पवेदांगस्य कति विभागाः विद्यन्ते ?
(A) 04
(B) 08
(C) 10
(D) 03
Show Answer/Hide
113. किं सत्यमस्ति ?
(A) रुद्रः – अन्तरिक्षस्थानीयः
(B) रविः – धू स्थानीयः
(C) ब्रह्मा – पृथ्वी स्थानीयः
(D) वरुणः – स्वर्गस्थानीयः
Show Answer/Hide
114. ‘विश्ववारा’ का अस्ति ?
(A) उपषस
(B) पृथिवी
(C) दितिः
(D) रविः
Show Answer/Hide
115. सर्वं खल्विदं ______ ।
(A) ब्रह्म
(B) ब्राह्मणः
(C) जगत्
(D) सत्यं
Show Answer/Hide
116. तत् ______ असि।
(A) त्वम्
(B) तुभ्यम्
(C) त्वयि
(D) युष्मासु
Show Answer/Hide
117. ‘पुरुरवा-उर्वशी-संवाद सूक्ते’ उर्वशी का अस्ति ?
(A) देवी
(B) अप्सरा
(C) देवदूती
(D) भार्या
Show Answer/Hide
118. अधस्तनयुग्मानां समीचीनां तालिकां विचिनुत
(a) ऋग्वेदः (1) अज्ञातः
(b) अथर्ववेदः (2) आर्षेयः
(c) सामवेदः (3) शाकल्यः
(d) कृष्णयजुर्वेदः (4) गार्यः
कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 4 2
(C) 1 2 4 3
(D) 2 3 1 4
Show Answer/Hide
119. कति विकृतयः ?
(A) पञ्च
(B) सप्त
(C) अष्ट
(D) एक
Show Answer/Hide
120. कौथुमशाखा अस्ति
(A) सामवेदस्य
(B) ऋग्वेदस्य
(C) यजुर्वेदस्य
(D) अथर्ववेदस्य
Show Answer/Hide