Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Sanskrit) Answer Key

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के संस्कृत विषय (Sanskrit Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- संस्कृत (Sanskrit)
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 100

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 2 – संस्कृत (Sanskrit)

101. सम्प्रति कति वेदाः वर्तन्ते ?
(A) 02
(B) 03
(C) 04
(D) 05

102. ऋग्वेदे पवमानसंज्ञक मंडलं किम् ?
(A) नवम
(B) दशम
(C) षष्ठ
(D) चतुर्थ

103. ऋग्वैदिक शाखा का अस्ति ?
(A) द्राह्ययण
(B) वैश्म्पायन
(C) आश्वलायन
(D) शाकल

104. मैक्समूलन-महोदयेन ऋग्वैदिक-काल खण्डः ?
(A) 1200-1000 ई.पू.
(B) 5000-2500 ई.पू.
(C) 7000-5000 ई.पू.
(D) 400-220 ई.पू.

Read Also ...  Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Science) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. यजुर्वेदस्य मुख्य देवता कः अस्ति ?
(A) वायुः
(B) जैमिनि
(C) सविता
(D) सूर्यः

106. सामवेदस्य ऋत्विक् कः ?
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) उद्गाता
(D) होता

107. अथर्ववेदस्य ऋत्विक् कः ?
(A) अध्वर्यु
(B) ब्रह्मा
(C) उद्गाता
(D) होता

108. अथर्ववेदस्य शाखा का अस्ति ?
(A) स्तौदशाखा
(B) तैत्तिरीयशाखा
(C) मौदमहा भाष्य शाख
(D) पिप्लादशाखा

109. ऊँकार ब्रह्म-विवेचकः उपनिषदग्रन्थः
(A) माण्डूक्योपनिषद्
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
(C) छान्दोग्योपनिषद्
(D) केनोपनिषद्

110. सांख्य-योग-शैवदर्शन प्रतिपादकः उपनिषद्ग्रन्थः
(A) शाण्डिल्योपनिषद्
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
(C) प्रश्नोपनिषद्
(D) कठोपनिषद्

111. यजुर्वेदीयः शिक्षा ग्रन्थः कः ?
(A) भारद्वाज शिक्षा
(B) माण्डव्य शिक्षा
(C) याज्ञवाल्क्य शिक्षा
(D) पाणिनीय शिक्षा

112. कल्पवेदांगस्य कति विभागाः विद्यन्ते ?
(A) 04
(B) 08
(C) 10
(D) 03

113. किं सत्यमस्ति ?
(A) रुद्रः – अन्तरिक्षस्थानीयः
(B) रविः – धू स्थानीयः
(C) ब्रह्मा – पृथ्वी स्थानीयः
(D) वरुणः – स्वर्गस्थानीयः

114. ‘विश्ववारा’ का अस्ति ?
(A) उपषस
(B) पृथिवी
(C) दितिः
(D) रविः

115. सर्वं खल्विदं ______ ।
(A) ब्रह्म
(B) ब्राह्मणः
(C) जगत्
(D) सत्यं

116. तत् ______ असि।
(A) त्वम्
(B) तुभ्यम्
(C) त्वयि
(D) युष्मासु

117. ‘पुरुरवा-उर्वशी-संवाद सूक्ते’ उर्वशी का अस्ति ?
(A) देवी
(B) अप्सरा
(C) देवदूती
(D) भार्या

Read Also ...  UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. अधस्तनयुग्मानां समीचीनां तालिकां विचिनुत
(a) ऋग्वेदः           (1) अज्ञातः
(b) अथर्ववेदः       (2) आर्षेयः
(c) सामवेदः         (3) शाकल्यः
(d) कृष्णयजुर्वेदः  (4) गार्यः
कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 4 2
(C) 1 2 4 3
(D) 2 3 1 4

119. कति विकृतयः ?
(A) पञ्च
(B) सप्त
(C) अष्ट
(D) एक

120. कौथुमशाखा अस्ति
(A) सामवेदस्य
(B) ऋग्वेदस्य
(C) यजुर्वेदस्य
(D) अथर्ववेदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!