Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Home Science) Answer Key | TheExamPillar
Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Home Science) Answer Key

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Home Science) Answer Key

121. थायरोइड हारमोन टी-4 एवं टी-3, रक्त प्लाज्मा में निम्न अनुपात में निर्मुक्त होते हैं
(A) 11 : 4
(B) 41 : 13
(C) 91 : 39
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. रेशम के वस्त्रों पर कलप लगाई जाती है
(A) मकई के आटे का कलप
(B) चावल का कलप
(C) गोंद का कलप
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. रंगने में नमक क्यों डाला जाता है
(A) सोखने के लिए
(B) रेचन
(C) घुलनशीलता
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. बुद्धि के घटक हैं
(A) स्मरण शक्ति
(B) कल्पना शक्ति
(C) समस्या परिहार शक्ति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. निम्नलिखित में ठण्डे रंग हैं
(A) नीलाभ हरा
(B) नीला
(C) हरा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. सूची I को सूची II सुमेलित कीजिए
.    सूची I          सूची II
(a) लिखित रूप  (1) आलेखी
(b) आलाप रूप  (2) वाद विवाद
(c) चित्रित रूप   (3) प्रदर्शन
(d) क्रिया रूप    (4) वृत्तीय पत्र
कूट
(a) (b) (c) (d)
(A) 4 2 3 1
(B) 4 2 1 3
(C) 4 3 1 2
(D) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. निम्न में से कौन सा लिपोप्रोटीन-कोलेस्ट्रोल हानिक
(A) LDL-C
(B) VLDL-C
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. किस विधि द्वारा चावल का पोषक मान बढ़ाया ।
(A) पीसना
(B) उसनना (पारबाई)
(C) पॉलिश करना
(D) भाप देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. अण्डे में पाया जाने वाला पायसकारी एजेण्ट है
(A) एवीडीन
(B) ओव एलब्यमिन
(C) लाइसिन
(D) इनमें से कोई नह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. निम्न में से कौन-सी गैर लाभ संस्थागत भोजन इकाई है
(A) रेस्टोरेन्ट
(B) होस्टल मेस
(C) होटल
(D) कॉफी शॉप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. लिकर्ट पैमाने का दूसरा नाम है
(A) घटना प्रतिदर्शन
(B) साक्षात्कार औपचारिकताएँ
(C) संकलित श्रेणी मापन
(D) क्रम व्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. कौन-सा सहसम्बन्ध सर्वाधिक है ?
(A) 1.00
(B) -.95
(C) + .90
(D) उपरोक्त में कोई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. ट्रिपसिन निरोधक किसमें होता है
(A) मुर्गी के अण्डे में
(B) दूध में
(C) बत्तख के अण्डे में
(D) मछली में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. टेटनस का सामान्यतया उद्भवन काल है
(A) 30 से 60 दिन
(B) 1 दिन
(C) एक वर्ष
(D) 6 से 10 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. टैटिंग है, एक प्रकार की
(A) ब्रेडिंग
(B) बुनाई
(C) फैल्टिंग
(D) निटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. ‘ग्रेन’ लाइन का फैब्रिक में क्या अर्थ है
(A) कपड़े में तन्तु की दिशा
(B) कपड़े में धागे की दिशा
(C) कपड़े में किनारी की दिशा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. संज्ञानात्मक विकास का अर्थ ______ के विकास से है
(A) इन्द्रियों
(B) माँसपेशीयों और तंत्रिकाओं
(C) विचार तथा बुद्धि में परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. ब्रेल लिपि का उपयोग ______ शिक्षा में होता है।
(A) मूक व बधिर बालक की
(B) अधिगम अशक्त बालक की
(C) मन्दबुद्धि बालक की
(D) दृष्टिबाधित बालक की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. खाली घोंसले का समय ______ की अवस्था को कहते हैं।
(A) किशोरावस्था
(B) मध्यावस्था
(C) उत्तर बाल्यावस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. नवजात शिशु की जन्म के समय औसत ऊँचाई होती है
(A) 17 से 21 इंच
(B) 20 से 30 इंच
(C) 6 से 9 इंच
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!