राजनीति शास्त्र (प्रश्न संख्या 201 से 250 तक)
Political Science (Question No 201 to 250)
201. संविधान निम्न में से किसके शोषण के विरुद्ध अधिकार स्वीकृत करता है
(1) बच्चों के
(2) स्त्रियों के
(3) जनजातियों के
(4) दलितों के
अपना सही उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनें
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
202. निम्न में से कौन एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों में सम्मिलित हैं
(A) राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा
(B) राज्य किसी व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता मना नहीं करेगा
(C) राज्य किसी व्यक्ति को उसके धर्म, कुल, जाति, लिंग अथवा जन्म स्थान के आधार पर विभेद नहीं करेगा
(D) अस्पृश्यता का प्रवर्तन
Show Answer/Hide
203. भारतीय गणतंत्र की 26 जनवरी 1950 को सही सवैधानिक वस्तुस्थिति क्या थी, जब संविधान लागु किया गया ?
(A) लोकतंत्रात्मक गणतंत्र
(B) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न धर्म निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(C) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(D) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी धर्म निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
Show Answer/Hide
204. निम्नलिखित के कालानुक्रम पर विचार कीजिए
(1) कैबिनेट मिशन
(2) साईमन कमीशन
(3) क्रिप्स मिशन
(4) पूना पैक्ट
(A) 1, 2, 3 तथा 4 सही हैं
(B) 2, 4, 3 तथा 1 सही हैं
(C) 4, 3, 2 तथा 1 सही हैं
(D) 3, 1, 4 तथा 2 सही हैं
Show Answer/Hide
205. मंत्री परिषद् के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए लोक सभा के सदस्यों की संख्या होनी चाहिए
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 60
Show Answer/Hide
206. निम्नलिखित में से कौन एक गलत है ?
(A) मूल कर्त्तव्य मौलिक अधिकारों का हिस्सा हैं
(B) मूल कर्त्तव्य मौलिक अधिकारों का हिस्सा नहीं
(C) भारतीय संविधान के भाग – IV क में मौलिक कर्त्तव्य गिनाये गये हैं
(D) अनुच्छेद 51 A प्रत्येक भारतीय नागरिक के 10 कर्तव्यों की व्याख्या करता है
Show Answer/Hide
207. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन सा एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रत्याभूति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 15
(B) अनुच्छेद 16(1) और 16(2)
(C) अनुच्छेद 16(3)
(D) अनुच्छेद 16(3), 16(4) तथा 16(5)
Show Answer/Hide
208. मौलिक अधिकारों से जुड़े निम्नलिखित अनुच्छेदों के युग्मों में से कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलम्बित नहीं हो सकता ?
(A) अनुच्छेद 20 और 21
(B) अनुच्छेद 14 और 15
(C) अनुच्छेद 16 और 17
(D) अनुच्छेद 24 और 25
Show Answer/Hide
209. राष्ट्रपति का चुनाव निम्न में से किसके द्वारा संचालित किया जाता है
(A) लोक सभा के स्पीकर द्वारा
(B) प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा
(C) संसदीय कार्य के मंत्री द्वारा
(D) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा
Show Answer/Hide
210. सूची I को सूची II से सुमेलित करें तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये
. सूची I सूची II
(a) भारतीय संविधान का भाग IX (1) संघ क्षेत्र
(b) भारतीय संविधान का भाग VIII (2) नगरपालिका
(c) भारतीय संविधान का भाग IVA (3) पंचायत
(d) भारतीय संविधान का भाग IXA (4) मूल कर्त्तव्य
कूट-
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 1 4 2
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
211. सांसदों की अयोग्यता सम्बन्धी विवाद पर कौन निर्णय देता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) सम्बन्धित संसद
(C) निर्वाचन आयोग
(D) निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
212. संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन हेतु अधिकृत करता है ?
(A) अनुच्छेद 137
(B) अनुच्छेद 130
(C) अनुच्छेद 139
(D) अनुच्छेद 138
Show Answer/Hide
213. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 सम्बन्धित है
(A) राष्ट्रपति के आपातकालीन शक्तियों से
(B) लोकसभा के विघटन से
(C) संसद की प्रशासनिक शक्तियों से
(D) राज्य सूची के विषयों के सम्बन्ध में संसद की विधायी शक्तियों से
Show Answer/Hide
214. संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ निम्न में से किससे सम्बन्धित था
(A) देश की सुरक्षा से
(B) प्रधानमंत्री की सुरक्षा से
(C) कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि सम्बन्धी सुधारों के संरक्षण से
(D) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से
Show Answer/Hide
215. प्रिवेन्टिव डेटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बन्दी बनाकर रखा जा सकता है
(A) एक माह तक
(B) दो माह तक
(C) छः माह तक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
216. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सीधा सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 24
(D) अनुच्छेद 23
Show Answer/Hide
217. भारत के संविधान में निम्न में से किसके विरुद्ध अभियोग चलाने का प्रावधान नहीं है
(A) राष्ट्रपति के
(B) राज्य के राज्यपाल के
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश के
(D) भारत के उपराष्ट्रपति के
Show Answer/Hide
218. निम्न संविधान संशोधनों में से किस एक के अंतर्गत दिल्ली ‘नेशनल कैपिटल क्षेत्र’ बना ?
(A) 61वां संशोधन
(B) 69वां संशोधन
(C) 71वां संशोधन
(D) 79वां संशोधन
Show Answer/Hide
219. भारत में कौन एक मात्र राज्य है जहाँ कामन सिविल कोड लागू है ?
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) मिजोरम
(C) नागालैण्ड
(D) गोवा
Show Answer/Hide
220. भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की सोच है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक
Show Answer/Hide
221. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है ?
(A) भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरु रिपोर्ट 1928 ने समर्थन किया था।
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था।
(C) अगस्त प्रस्ताव, 1940 ने मूल अधिकार शामिल किए थे।
(D) क्रिप्स मिशन, 1942 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था।
Show Answer/Hide
222. भारतीय संविधान का 79वां संशोधन सम्बन्धित है
(A) केन्द्र राज्य के सम्बन्धों से
(B) दो राजनीतिक दलों की स्थापना से
(C) मूल अधिकारों से
(D) लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से
Show Answer/Hide
223. संविधान सभा का पहला सत्र हुआ था
(A) 16 अगस्त, 1947 को
(B) 26 जनवरी, 1948 को
(C) 9 दिसम्बर, 1946 को
(D) 26 नवम्बर, 1946 को
Show Answer/Hide
224. उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन
(A) मूल संविधान के अंतर्गत हुआ था
(B) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ
(C) 44वें संशोधन के द्वारा हुआ
(D) 85वें संशोधन के द्वारा हुआ
Show Answer/Hide
225. निम्न में से किस एक ने भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद कहा है ?
(A) के. सी. व्हीयर ने
(B) सर आइवर जेनिंग्स ने
(C) जी. आस्टिन ने
(D) डी. डी. बसु ने
Show Answer/Hide