तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत, संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के विज्ञान विषय (Science Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।
UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key.
Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- विज्ञान (Science)
Exam Date – 29 March 2015
Total Number of Questions – 100
Click Here To
Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key
भाग – 2 – विज्ञान (Science)
101. निम्न में से कौन एक सुमेलित नहीं है
(A) पाइला ग्लोबोसा – मुक्ता
(B) एपिस इंडिका – शहद
(C) कीनिया लक्का – लाख
(D) बॉम्बिक्स मोरी – सिल्क
Click To Show Answer/Hide
102. मधुमक्खियों का विशेष नृत्य ______ के लिए होता है।
(A) प्रजनन
(B) नये घर की खोज
(C) शत्रु मक्खियों का नाश
(D) भोजन स्रोत की सूचना
103. गन्ने का वानस्पति नाम क्या है
(A) सैकेरम मुंजा
(B) सैकेरम ओफीसिनेरम
(C) सैकेरम बारबेरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
104. चुकन्दर किस कुल में सम्मिलित है
(A) ऐपोसायनेसी
(B) सेलेपिडेसी
(C) चीनोपोडियेसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
105. न्यूक्लिक अम्ल का टुकड़ा जिसका प्रयोग जीन की स्थिति ज्ञात करने और संकरण बनाने में किया जाता है इसे कहते हैं
(A) रिट्रोवायरस
(B) प्रोब
(C) वैक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
106. षटगुणित (Hexaploid) गेहूँ में गुणसूत्रों की अगुणित (n) तथा मूलभूत (x) संख्याएँ क्या हैं
(A) n = 7 and x = 21
(B) n = 21 and x = 21
(C) n%21 and x = 14
(D) n=21 and x = 7
Click To Show Answer/Hide
107. STP पर 112 सेमी.3 CH4 गैस का भार है
(A) 0.16 ग्राम
(B) 0.8 ग्राम
(C) 0.08 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
108. 32Ge76का समन्यूट्रॉनिक है
(A) 32Ge77
(B) 33Ge77
(C) 34Ge77
(D) 36Ge78
Click To Show Answer/Hide
109. द्विध्रुव आघूर्ण का सही क्रम है
(A) CH4 < NF3 < H2O < NH3
(B) NF3 < H2O < NH3 < CH4
(C) H2O < NH3 < NF3 < CH4
(D) CH4 < NF3 < NH3 < H2O
Click To Show Answer/Hide
110. 1 किलो पानी को 0°C और 1 वायुमण्डलीय दाब (atm pressure) पर जमने में परिवर्तित ऊर्जा होगी
(A) 236.7 kJg-1
(B) 333.4kJkg-1
(C) -333.4 kJg-1
(D) -236.7 kJg-1
111. किस यौगिक में 8 : 8 समन्वय पायी जाती है
(A) CsCI
(B) Mgo
(C) Al2O3
(D) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
112. वन-पारितन्त्र में शेर का पोषण स्तर है
(A) T3
(B) T4
(C) T2
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
113. RNA की 3-D संरचना कहलाती है
(A) क्लोवर लीफ मॉडल
(B) हेयर पिन मॉडल
(C) हेलीकल मॉडल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
114. निम्न में से कौन सा एक रक्त समूह प्रणाली x के गुणसूत्र के वंशाणु से निर्धारित किया जाता है
(A) Yt
(B) ABO
(C) Xg
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
115. एक क्रॉस AABb x aaBb, इसका जीनोटाइप AaBB : AaBb : Aabb : aabb है, ये निम्न में से किस अनुपात में प्राप्त होंगे
(A) 1 : 1 : 1 : 1
(B) 0 : 3 : 1 : 0
(C) 1 : 2 : 1 : 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
116. डाईहाइब्रिड क्रास की F2 पीढ़ी में जीनोटाइप TIrr की प्रायिकता होती है
(A) 3/16
(B) 9/16
(C) 6/16
(D) 1/16
Click To Show Answer/Hide
117. निम्न में से कौन सा चित्र DNA रेप्लीकेशन की सही विधि को दर्शाता है
Click To Show Answer/Hide
118. SO2 और O2 की विसरण की दर का अनुपात है
(A) 1 : (√2)2
(B) 1 : 32
(C) 1 : √2
(D) 1 : 4
Click To Show Answer/Hide
119. 92U235 + n→ विखण्डन उत्पाद + न्यूट्रॉन + 3.20 x 10-11 J. विखण्डन में ऊर्जा निकलेगी जब 92U235 का एक ग्राम विखण्डन में जाता है
(A) 12.75 x 108kJ
(B) 18.60 x 109 kJ
(C) 8.21 x 107 kJ
(D) इनमें से कोई नहीं
120. यदि एक अभिक्रिया PCl5 ⇌ PCl3 + CI2 के लिए 1 वायुमण्डलीय दाब पर वियोजन 20% होता है तो KCका मान है
(A) 0.04
(B) 0.05
(C) 0.07
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide