REET Junior Level Exam 2022 Answer Key – TheExamPillar

REET Junior Level Exam 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – IV(b), Social Studies) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(b) Social Studies) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(b) – (सामाजिक अध्ययन (Social Studies))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

 

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(b) – Social Studies)
(Answer Key)

खण्ड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन)

91. वर्तमान रूप में उपलब्ध भगवान महावीर एवं उनके अनुयायियों की शिक्षाएँ लगभग 1500 वर्ष पूर्व गुजरात में किस स्थान पर लिखी गई थीं ?
(A) वल्लभी
(B) लोथल
(C) रंगपुर
(D) भरुच

Show Answer/Hide

92. संघ में पुरुषों और स्त्रियों के रहने की अलग-अलग व्यवस्था थी, यह हमें किस त्रिपिटक से पता चलता है ?
(A) अभिधम्म पिटक
(B) सुत्त पिटक
(C) विनय पिटक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

93. कौन सी नदियों ने मगध के यातायात, जल-वितरण एवं जमीन को उपजाऊ बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ?
(A) गोदावरी – तुंगभद्रा
(B) गंगा – सोन
(C) चंबल – माही
(D) कृष्णा – कावेरी

Show Answer/Hide

94. अशोक के अधिकांश अभिलेख पाये गये हैं –
(A) प्राकृत भाषा और ब्राह्मी लिपि
(B) पालि भाषा और देवनागरी लिपि
(C) संस्कृत भाषा और ब्राह्मी लिपि
(D) पंजाबी भाषा और गुरुमुखी लिपि

Show Answer/Hide

95. वह कौन सा भू-भाग था जो ब्राह्मणों को दान दिया जाता था तथा उनसे भूमिकर व अन्य प्रकार के कर राजा द्वारा नहीं वसूले जाते थे ?
(A) अग्रभाग
(B) अग्रहार
(C) अग्रदान
(D) भूमि-दान

Show Answer/Hide

96. ‘प्रयाग-प्रशस्ति’ की रचना समुद्रगुप्त के राजकवि हरिषेण ने किस भाषा में की थी ?
(A) प्राकृत
(B) हिन्दी
(C) पालि
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

97. शुंग वंश की स्थापना किस मौर्य सेनानायक द्वारा की गई थी ?
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) अग्निमित्र शुंग
(C) वसुमित्र शुंग
(D) देवभूति शुंग

Show Answer/Hide

98. कनिष्क का राजकवि चुनें जिसने बुद्ध की जीवनी, ‘बुद्धचरित’ की रचना की थी।
(A) सौन्दरानन्द
(B) अश्वघोष
(C) शूद्रक
(D) हर्षवर्धन

Show Answer/Hide

99. मुगल प्रांतों में एक प्रशासनिक प्रमंडल कौन सा था ?
(A) पेशकश
(B) जागीर
(C) मिल्कियत
(D) परगना

Show Answer/Hide

100. अलवार संतों का एक मुख्य काव्य संकलन जिसे तमिल वेद के रूप में भी जाना जाता है
(A) तोंदराडिप्पोडि
(B) करइक्काल अम्मइयार
(C) तवरम
(D) नलयिरादिव्यप्रबंधम

Show Answer/Hide

101. मुगल शासक जहाँगीर की माता किस राजपूत वंश से संबंधित थी ?
(A) कच्छवाहा
(B) राठौड़
(C) परमार
(D) चौहान

Show Answer/Hide

102. “ये फल एक दिन हमारे ही मुँह में आकर गिरेगा।” 1851 में गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने यह कथन किस रियासत के बारे में कहा था ?
(A) सतारा
(B) अवध
(C) झाँसी
(D) नागपुर

Show Answer/Hide

103. ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ हेतु कौन सा दिन निर्धारित किया गया था ?
(A) 14 अगस्त, 1948
(B) 16 अगस्त, 1947
(C) 14 अगस्त, 1946
(D) 16 अगस्त, 1946

Show Answer/Hide

104. किस संविधान संशोधन के द्वारा भारत में वयस्क मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गयी ?
(A) 59
(B) 61
(C) 63
(D) 71

Show Answer/Hide

105. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कौन सी विशेषता नहीं है ?
(A) पंथ-निरपेक्षता
(B) संघीय शासन
(C) राजनीतिक न्याय
(D) प्रतिष्ठा की समानता

Show Answer/Hide

106. भारत की संविधान निर्मात्री सभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) के.एम. मुन्शी
(C) ए.एन. सिन्हा
(D) एच.सी. मुखर्जी

Show Answer/Hide

107. “संपत्ति का अधिकार” वर्तमान में भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(A) 224 (क)
(B) 290 (क)
(C) 300 (क)
(D) 312 (क)

Show Answer/Hide

108. 6 से 14 वर्ष उम्र के बालकों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कौन सा संविधान संशोधन किया गया ?
(A) 74वाँ
(B) 81वाँ
(C) 86वाँ
(D) 91वाँ

Show Answer/Hide

109. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन शामिल है ?
(A) संसद के मनोनीत सदस्य
(B) राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(C) (A) और (B) दोनों
(D) राज्य विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य

Show Answer/Hide

110. भारत के उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(A) 143
(B) 147
(C) 140
(D) 145

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – IV(a), Mathematics and Science) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(a) (गणित और विज्ञान) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(a) Mathematics and Science) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(a) – (गणित और विज्ञान (Mathematics and Science))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

 

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(a) – Mathematics and Science)
(Answer Key)

खण्ड – IV(a) (गणित और विज्ञान)

91. व्यंजक x3 – 2x + 1 का एक गुणनखण्ड है :
(A) x – 1
(B) x + 1
(C) x + 2
(D) x – 2

Show Answer/Hide

92. समीकरण \mathbf{\frac{2}{3x - 4} + \frac{2}{2x-6} = 0} का हल है :
(A) 0
(B) 1
(C) 3
(D) 2

Show Answer/Hide

93. \frac{\sqrt[3]{8}}{\sqrt{16}} \div \sqrt{\frac{100}{49}} \times \sqrt[3]{125}  बराबर है :
(A) 7
(B) 7/4
(C) 4/7
(D) 1/7

Show Answer/Hide

94. किसी धनराशि का 5 वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन का हो जाता है, तो साधारण ब्याज की दर होगी :
(A) 10%
(B) 8%
(C) 12%
(D) 14%

Show Answer/Hide

95. यदि किसी वस्तु को ₹ 560 में बेचने से हुई हानि, ₹ 720 में बेचने से हुए लाभ से ₹ 50 अधिक हो, तो वस्तु का क्रय मूल्य है :
(A) ₹665
(B) ₹615
(C) ₹600
(D) ₹620

Show Answer/Hide

96. यदि 5 केले तथा 4 सेबों का मूल्य 3 केले तथा 7 सेबों के मूल्य के बराबर हो, तो एक केले तथा एक सेब के मूल्यों का अनुपात होगा:
(A) 1 : 4
(B) 3 : 2
(C) 4 : 3
(D) 3 : 5

Show Answer/Hide

97. यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़कर वही संख्या प्राप्त हो जाए, तो वह संख्या है :
(A) 300
(B) 270
(C) 250
(D) 225

Show Answer/Hide

98. एक गाँव की वर्तमान जनसंख्या 1,30,910 है । यदि गत वर्षों में क्रमशः 6% की वृद्धि, 5% की कमी, 4% की वृद्धि हुई हो, तो 3 वर्ष पूर्व की जनसंख्या थी :
(A) 1,30,000
(B) 1,10,000
(C) 1,25,000
(D) 1,15,000

Show Answer/Hide

99. दिये गये चित्र में रेखाएँ XY तथा MN बिंदु 0 पर प्रतिच्छेद करती हैं । यदि ∠POY = 90° और a : b = 2 : 3 हो, तो ∠C का मान होगा:
REET 2022 Answer Key

(A) 90°
(B) 126°
(C) 144°
(D) 1500

Show Answer/Hide

100. यदि एक त्रिभुज की तीनों भुजाएँ, दूसरे त्रिभुज की संगत तीनों भुजाओं के बराबर हों, तो दोनों त्रिभुज होते हैं :
(A) लम्बवत्
(B) सर्वांगसम
(C) समांतर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

101. 10 सेन्टीमीटर त्रिज्या वाले वृत्त के केन्द्र से 6 सेन्टीमीटर दूरी पर स्थित जीवा की लंबाई है:
(A) 12 सेमी
(B) 14 सेमी
(C) 18 सेमी
(D) 16 सेमी

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – III, Language-II, Sanskrit) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II संस्कृत) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – III Language – II Sanskrit) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (भाषा – II संस्कृत (Language – II Sanskrit))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – III – Language – II, Sanskrit)
(Answer Key)

खण्ड – III (भाषा – II – संस्कृत)

 

61. ‘त्रिंशत्’ (30) इति शब्दस्य रूपाणि कस्मिन् लिङ्गे प्रचलन्ति ?
(A) स्त्रीलिङ्गे
(B) पुल्लिङ्गे
(C) नपुंसकलिंङ्गे
(D) उभयलिङ्गे

Show Answer/Hide

62. माहेश्वरसूत्राणि केषां संज्ञार्थानि भवन्ति ?
(A) उणादि
(B) अणादि
(C) कणादि
(D) भ्वादि

Show Answer/Hide

63. अनुस्वारस्य उच्चारणस्थानं किम् ?
(A) नासिका
(B) कण्ठः
(C) तालु
(D) दन्ताः

Show Answer/Hide

64. ल वर्णस्य कति भेदाः सिद्धान्तकौमुद्यानुसारं सन्ति ?
(A) विंशतिः
(B) अष्टादश
(C) द्वादश
(D) पञ्चदश

Show Answer/Hide

65. ‘कृषकेण घटः भित्तः’ वाक्यमिदं संशोधयत –
(A) कृषकेण घटः भेदितः
(B) कृषकेण घटः भेत्तः
(C) कृषकेण घटः भिन्नः
(D) कृषकेण घटः भित्तः

Show Answer/Hide

66. ‘देवः राक्षसैः अलम्’ वाक्यमिदं संशोधयत –
(A) देवः राक्षसाणाम् अलम् ।
(B) देवः राक्षसेभ्यः अलम् ।
(C) देवः राक्षसान् अलम् ।
(D) देवः राक्षसस्य अलम् ।

Show Answer/Hide

67. “कर्ता कार्य इच्छति” वाक्यमिदं कर्मवाच्ये परिवर्तनीयम् –
(A) कर्त्रण कार्य इष्यते
(B) का कार्यम् इष्यते
(C) कर्बया कार्य इष्यते
(D) कर्ने कार्य इष्यते

Show Answer/Hide

68. “शिक्षक शिष्य पर क्रोध करता है।” अत्र संस्कृतानुवादः करणीयः –
(A) शिक्षकः शिष्यं संक्रुध्यति।
(B) शिक्षकः शिष्याय संक्रुध्यति।
(C) शिक्षकः शिष्येण संक्रुध्यति।
(D) शिक्षकः शिष्यात् संक्रुध्यति।

Show Answer/Hide

69. निम्नलिखितवाक्येषु शुद्धं वाक्यं किम् ?
(A) ननिश्चयार्थेन धीराः विरमन्ति।
(B) धीराः निश्चयार्थाय न विरमन्ति।
(C) धीराः निश्चयार्थात् न विरमन्ति।
(D) धीराः निश्चयार्थम् न विरमन्ति ।

Show Answer/Hide

70. ______ प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत् । रिक्तस्थानपूर्तिः करणीया ।
(A) आत्मना आत्मानम्
(B) आत्मनि
(C) आत्मने
(D) आत्मनः

Show Answer/Hide

71. ‘सुकरातविधिः’ एतस्यविधेरपरं नाम किम् ?
(A) प्रश्नोत्तरविधिः
(B) वाद-विवादविधिः
(C) आगमनविधिः
(D) निगमनविधिः

Show Answer/Hide

72. कथनकौशले मुख्यतया कस्य-अधिकं महत्वमस्ति ?
(A) ध्वनेः
(B) शुद्धोच्चारणस्य
(C) शब्दस्य
(D) पदस्य

Show Answer/Hide

73. अधोलिखितविधिषु परम्परागतविधिरस्ति –
(A) पाठशालाविधिः
(B) निर्बाधविधिः
(C) संरचनात्मक-उपागमः
(D) नियोजित-अध्ययनम्

Show Answer/Hide

74. “पदच्छेदः पदार्थोक्तिः विग्रहवाक्ययोजना” इति कस्मै विधये प्रयुक्तम् ?
(A) व्याख्यानविधये
(B) पाठशालाविधये
(C) पाठ्यपुस्तकविधये
(D) संरचनात्मक – उपागमविधये

Show Answer/Hide

75. अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तनं नाम किम् ?
(A) अभिप्रेरणम्
(B) अधिगमः
(C) सूक्ष्मशिक्षणम्
(D) अनुवादः

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – III, Language-II, English) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II अंग्रेजी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – III Language – II English) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (Language – II English)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – III – Language – II, English)
(Answer Key)

Section – III (Language – II – English)

61. You ______ be ashamed of yourself having made such a comment.
(A) may
(B) should
(C) can
(D) could

Show Answer/Hide

62. He chased the thief as far as he ______.
(A) may
(B) should
(C) can
(D) could

Show Answer/Hide

63. The car seemed to have ______.
(A) beat the bush
(B) tried to pin
(C) vanished into thin air
(D) boarded the wrong train

Show Answer/Hide

64. ‘Drama’ originated in
(A) Greece
(B) Rome
(C) Italy
(D) England

Show Answer/Hide

65. An ‘octave’ is a stanza with ______ lines.
(A) 6
(B) 14
(C) 12
(D) 8

Show Answer/Hide

66. The twenty-six letters of alphabet have ______ sound symbols.
(A) 20
(B) 24
(C) 44
(D) 45

Show Answer/Hide

67. The phonetic symbol of the underlined letter in the word ‘thin’ is
(A) ð
(B) θ
(C) ჳ
(D) dჳ

Show Answer/Hide

68. The phonetic transcription of ‘lung’ is
(A) / l៱ŋ/
(B) / ləng /
(C) / l၁ng
(D) /le:ŋ/

Show Answer/Hide

69. The word having the sound of ‘eә’ is
(A) pear
(B) hire
(C) moor
(D) roar

Show Answer/Hide

70. ‘h’ is a ______ sound.
(A) voiceless
(B) voiced
(C) palatal
(D) velar

Show Answer/Hide

71. ‘Expression should be impressive’ is an imperative of
(A) Accuracy and correctness
(B) Naturalness
(C) Measurement
(D) Evaluation

Show Answer/Hide

72. ‘Freedom on part of the speaker is essential’ ______ is a rationale of
(A) Direct method
(B) Structural approach
(C) Communicative approach
(D) Substitution approach

Show Answer/Hide

73. ______ is an advantage of communicative approach.
(A) Listening
(B) Speech ability
(C) Writing
(D) Reading habits

Show Answer/Hide

74. Language has ______ .
(A) script
(B) gesture
(C) feeling
(D) sound

Show Answer/Hide

/D

75. If a Bengali family lives in Delhi, the children in the family will learn ______ in family and ______ from environment.
(A) Bengali, English
(B) Bengali, Hindi
(C) Hindi, English
(D) Hindi, Sanskrit

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – III, Language-II, Hindi) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II हिन्दी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – III Language – II Hindi) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (भाषा – II हिन्दी (Language – II Hindi))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

 

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – III – Language – II, Hindi)
(Answer Key)

खण्ड – III (भाषा – II – हिन्दी)

निम्नलिखित पद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 61 से 65 तक के उत्तर दीजिए :

डार द्रुम पलना, बिछौना नव पल्लव के,
सुमन झिंगूला सोहै तन छबि भारी दै ।।
पवन झुलावै, केकी-कीर बतरार्दै ‘देव’,
कोकिल हलावै-हुलसावै कर तारी दै ।।
पूरित पराग सों उतारो करै राई नोन ।
कंजकली नायिका लता न सिर सारी दै ।।
मदन महीप जू को बालक बसन्त ताहि,
प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी दै ।।

61. उपर्युक्त काव्यांश को पढ़कर आपके मन में विचार उत्पन्न होता है –
(A) राम सौन्दर्य के प्रति अनुराग की भावना।
(B) कृष्ण सौन्दर्य के प्रति प्रेम की भावना।
(C) मीरां के प्रति दया भावना।
(D) प्रकृति के प्रति प्रेम का भाव।

Show Answer/Hide

62. निम्नलिखित पंक्ति में अनुप्रास अलंकार का प्रयोग किया है :
(A) सुमन झिंगूला सोहै तन छबि भारी दै।
(B) पवन झुलावै, केकी – कीर बतरावै ‘देव’।
(C) प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी दै।
(D) जाचक तेरे दान ते भये कल्पतरू भूप ।

Show Answer/Hide

63. निम्नलिखित पंक्ति में पढ़ते समय बीच में या अधिक स्थानों पर ठहरने को कहते हैं :
“डार द्रुम पलना, बिछौना नव पल्लव के”
(A) यति
(B) गति
(C) गण
(D) गणबद्ध

Show Answer/Hide

64. कंजकली नायिका, लता न सिर सारी दै ।।
रेखांकित शब्दों में प्रयुक्त अलंकार है –
(A) रूपक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) श्लेष अलंकार

Show Answer/Hide

65. कवि के अनुसार वसंत का परिवर्तन दिखाई देता है –
(A) तन-मन और वन पर
(B) केवल वन पर
(C) केवल गोपियों पर
(D) केवल पक्षियों पर

Show Answer/Hide

66. ‘मन उचट गया था।’ वाक्य रचना की दृष्टि से उदाहरण है –
(A) साधारण वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) सरल एवं मिश्र वाक्य

Show Answer/Hide

67. ‘थाह लेना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) परास्त करना।
(B) भेद पता करना।
(C) विश्वास पात्र होना ।
(D) चिन्तामग्न बैठना।

Show Answer/Hide

68. ‘स्वरूप ने गरीबों को कंबल दिए।’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द में कारक प्रयुक्त है –
(A) संबंध कारक
(B) कर्म कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) अधिकरण कारक

Show Answer/Hide

69. ‘मन उमग्यो’ राजस्थानी मुहावरे का सही अर्थ है –
(A) प्रसन्न होना।
(B) मन भरना।
(C) फूल बरसना।
(D) सावन बरसना।

Show Answer/Hide

70. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य रीतिवाचक क्रियाविशेषण का उदाहरण है ?
(A) लक्षित बहुत धीरे-धीरे चलता है।
(B) आज मेरी परीक्षा है।
(C) खेल का मैदान विद्यालय के पास स्थित है।
(D) इन दिनों गंगा में पानी अधिक बह रहा है।

Show Answer/Hide

71. प्रोफेसर किलपैट्रिक किसके शिष्य थे ?
(A) पारकर
(B) जॉन डी.वी.
(C) मेरियन
(D) पार्क हर्स्ट

Show Answer/Hide

72. उच्च प्राथमिक स्तर पर मौखिक भाषा शिक्षा की प्रत्यक्ष विधि का सही उदाहरण है –
(A) प्रदर्शन एवं निर्देशन
(B) आदर्श सम्भाषण
(C) अभिनय प्रदर्शन
(D) सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार

Show Answer/Hide

73. प्रतिलेख में विद्यार्थियों को किस आकार के अक्षर बनाने होते हैं ?
(A) छोटे।
(B) बड़े।
(C) किसी भी आकार के।
(D) सूक्ष्म आकार के।

Show Answer/Hide

74. भाषा पुस्तकालय में पुस्तकें होनी चाहिए :
(A) लोक रंजनकारी
(B) साहित्यिक
(C) लोक मंगलकारी
(D) इन सभी प्रकार की

Show Answer/Hide

75. निम्नलिखित में से दृश्य साधन का उपयुक्त उदाहरण है :
(A) चलचित्र
(B) चित्र विस्तारक
(C) रेडियो
(D) दूरदर्शन

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – II, Language-I, Sanskrit) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा – I संस्कृत) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – II Language-I Sanskrit) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section II – (भाषा – I संस्कृत (Language-I Sanskrit))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

 

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – II – Language-I, Sanskrit)
(Answer Key)

खण्ड – II (भाषा – I – संस्कृत)

31. सः छात्रः अस्ति। रेखाङ्कितं क्रियापदं लङ्लकारे परिवर्तयत –
(A) आसम्
(B) अभवत्
(C) आसीः
(D) आसीत्

Show Answer/Hide

32. “96” इमां संख्यां संस्कृतेन लिखत –
(A) षष्ठनवतिः
(B) षण्णवतिः
(C) षष्ठनवमः
(D) नव-नवतिः

Show Answer/Hide

33. “घ” कारस्य उच्चारणस्थानमस्ति –
(A) कण्ठ:
(B) तालुः
(C) नासिका
(D) मूर्धा

Show Answer/Hide

34. माहेश्वरसूत्रेषु ‘झष्’ प्रत्याहारवर्णानां क्रमः विद्यते –
(A) झ घ भ ध ढ
(B) झ भ घ ध ढ
(C) झ भ घ ढध
(D) झ घ भ ढ ध

Show Answer/Hide

35. ‘छात्र गुरु से प्रश्न पूछेगा’ अस्य वाक्यस्य संस्कृतानुवादः अस्ति –
(A) छात्रं गुरुं प्रश्नं प्रक्ष्यति ।
(B) छात्रः गुरुना प्रश्नं पृच्छति ।
(C) छात्रेण गुरुणा प्रश्न प्रक्ष्यति ।
(D) छात्रः गुरुं प्रश्न प्रक्ष्यति ।

Show Answer/Hide

36. “वृक्षात् पत्राणि पतन्ति” अस्य वाक्यस्य भाववाच्ये रूपं भविष्यति –
(A) वृक्षात् पत्राणि पत्यन्ते ।
(B) वृक्षात् पत्रैः पत्यते ।
(C) वृक्षैः पत्राणि पत्यन्ते ।
(D) वृक्षेण पत्रैः पत्यते ।

Show Answer/Hide

37. “त्वं सः अहं च संस्कृतेन वदन्ति ।” वाक्यमिदं संशोधयत –
(A) त्वं सः अहं च संस्कृतेन वदामः ।
(B) त्वं सः अहं च संस्कृतेन वदथ ।
(C) त्वं सः अहं च संस्कृतं वदथः ।
(D) त्वं सः अहं च संस्कृतेन वदसि ।

Show Answer/Hide

38. बालिकाभिः सह शिक्षिकाः गच्छन्ति । रेखाङ्कितपदे प्रश्ननिर्माणं कुरुत –
(A) काभिः सह शिक्षिकाः गच्छन्ति ।
(B) कैः सह शिक्षिकाः गच्छन्ति ।
(C) कया सह शिक्षिकाः गच्छन्ति ।
(D) केन सह शिक्षिकाः गच्छन्ति ।

Show Answer/Hide

39. रिक्त स्थानं समुचितपदेन पूरयित्वा सूक्तिं योजयत – श्रद्धावान् लभते ______ ।
(A) धनम्
(B) मानम्
(C) ज्ञानम्
(D) विद्याम्

Show Answer/Hide

40. पिता पुत्र पर क्रोध करता है । अस्य वाक्यस्य संस्कृतानुवादः करणीयः –
(A) पिता पुत्रं क्रुध्यति ।
(B) पिता पुत्राय क्रुध्यति ।
(C) पिता पुत्रे क्रुध्यति ।
(D) पिता पुत्रात् क्रुध्यति ।

Show Answer/Hide

41. कस्मिन् विधौ छात्राणां भावप्रकाशनस्य शक्तेर्विकासः भवति तथा छात्रेषु स्वाध्यायस्य प्रवृत्ति आयाति ?
(A) पारायणविधौ
(B) सूत्रविधौ
(C) वाद-विवादविधौ
(D) चित्रविधौ

Show Answer/Hide

42. कोऽयं विधिः ‘पूर्णादशं प्रति’ इत्यस्य सूत्रस्यानुकरणं करोति ?
(A) विश्लेषणात्मक विधिः
(B) हरबार्टीय विधिः
(C) व्याख्याविधिः
(D) कक्षाभिनय विधिः

Show Answer/Hide

43. मौखिक कार्यस्य प्रधानता कस्मिन् स्तरे भवेत् ?
(A) माध्यमिकस्तरे
(B) उच्चमाध्यमिकस्तरे
(C) प्रारम्भिकस्तरे
(D) महाविद्यालयस्तरे

Show Answer/Hide

44. विचाराभिव्यक्तिः काभ्यां कौशलाभ्यां क्रियते ?
(A) श्रवण-पठनाभ्याम्
(B) भाषण-लेखनाभ्याम्
(C) लेखन-श्रवणाभ्याम्
(D) श्रवण-भाषणाभ्याम्

Show Answer/Hide

45. दृश्य-श्रव्यसाधनेषु प्रमुखं साधनं विद्यते –
(A) आकाशवाणी
(B) श्यामफलकम्
(C) ध्वनिमुद्रिका
(D) दूरदर्शनम्

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – II, Language-I, English) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा – I अंग्रेजी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – II Language-I English) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section II – (Language-I English)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – II – Language-I, English)
(Answer Key)

Section – II (Language – I – English)

31. Choose the correct interrogative sentence:
(A) Had been it raining for long?
(B) What been it had raining for long?
(C) How had been it raining for long ?
(D) Had it been raining for long?

Show Answer/Hide

32. Choose the correct option to fill the blank in the sentence given below
Admittance ______ to him by the guard.
(A) were refused
(B) was refused
(C) are refused
(D) will be refuse

Show Answer/Hide

33. ‘So help me, Heaven !’ he cried, ‘I will never steal again.’
Choose the correct indirect speech of the above sentence :
(A) He called upon Heaven that I would never steal again.
(B) He called upon Heaven to witness his resolve never to steal again.
(C) He called upon Heaven to never steal again.
(D) He called upon Heaven to witness his resolve not to never steal again.

Show Answer/Hide

34. Choose the ‘Affricate’ sounds :
(A) |t∫,dჳ|
(B) |m, n|
(C) |f, v|
(D) |θ, ð|

Show Answer/Hide

35. Phonetic symbol / transcription for the word ‘Guttation’ is :
(A) |g៱’tә∫(ә)n|
(B) |g៱’tәⅠ∫(ә)n|
(C) |g៱’ttәs∫(ә)n|
(D) |g៱’ttәⅠs∫(ә)n|

Show Answer/Hide

36. The fundamental order of listening, speaking, reading and writing should be followed; it is the general characteristic of:
(A) Principles of selection
(B) Principles of gradation
(C) Principles of habit formation
(D) Follow the natural way

Show Answer/Hide

37. ‘Leading from simple to complex’ is used in the principles of:
(A) Gradation
(B) Habit formation
(C) Controlled vocabulary
(D) Follow the natural way

Show Answer/Hide

38. Which one of these is a principle of ‘Translation cum Grammar’ method ?
(A) To teach English directly.
(B) To establish bond or a link between thought, expression, experience and language.
(C) The unit of teaching is a word not the sentences.
(D) The sentence is the unit of teaching in this method.

Show Answer/Hide

39. Which method is a midway between the two old methods; (Translation cum Grammar method and the Direct method)?
(A) Inductive – Deductive method
(B) Bilingual method
(C) Dr. Michael West’s new method
(D) Audio Lingual method

Show Answer/Hide

40. Which one of these is related to the ‘Inductive – Deductive method of teaching English ?
(A) It is a slow procedure.
(B) This method discourages the students to be mentally active.
(C) Priority of reading.
(D) The sentence is the unit of teaching in this method.

Show Answer/Hide

41. Which skill is the basis of good learning of the language ?
(A) Speaking skill
(B) Explaining skill
(C) Reinforcement skill
(D) Listening skill

Show Answer/Hide

42. Choose the correct option which is not a technique for speaking skills:
(A) Reproduction
(B) Question – Answers
(C) Role play
(D) Model Reading

Show Answer/Hide

43. According to Thompson and Wyatt, how many objectives are of teaching rapid reading ?
(A) Three
(B) Four
(C) Five
(D) Six

Show Answer/Hide

44. Who was of the opinion that reading ability can be developed by reading books in solitude with ease, interest and pleasure ?
(A) Menon and Palet
(B) Robert Lado
(C) Rajgopalan
(D) West

Show Answer/Hide

45. Oral reading is also known as:
(A) Intensive reading
(B) Silent reading
(C) Loud reading
(D) Library reading

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – II, Language-I, Hindi) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा – I हिन्दी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – II Language – I Hindi) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section II – (भाषा – I हिन्दी (Language-I Hindi))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

 

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – II – Language-I, Hindi)
(Answer Key)

खण्ड – II (भाषा – I – हिन्दी)

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए : (प्रश्न संख्या 31 – 36 तक)

सायं और प्रातः दिन और रात विधाता इसके हृदय में अचिन्तनीय और अद्भुत आध्यात्मिक भावों की वृष्टि करता है । यदि कोई इसके घर आ जाता है तो यह उनको मृदु वचन, मीठे जल और अन्न से तृप्त करता है । धोखा यह किसी को नहीं देता । यदि इसको कोई धोखा दे भी दे तो इसका इसे ज्ञान नहीं होता क्योंकि इसकी खेती हरी-भरी है; गाय इसकी दूध देती है, स्त्री इसकी आज्ञाकारिणी है, मकान इसका पुण्य और आनंद का स्थान है । पशुओं को चराना, नहलाना, खिलाना-पिलाना, उसके बच्चों की अपने बच्चों की तरह सेवा करना, खुले आकाश के नीचे उसके साथ रातें गुजार देना क्या स्वाध्याय से कम है ? दया, वीरता और प्रेम जैसा इन किसानों में देखा जाता है, अन्यत्र मिलने का नहीं । गुरु नानक ने ठीक कहा है – “भोले भाव मिले रघुराई” भोले भाले किसानों को ईश्वर अपने खुले दीदार का दर्शन देता है । उनकी फूस की छतों में से सूर्य और चन्द्रमा छनछनकर उनके बिस्तरों पर पड़ता है । ये प्रकृति के जवान साधु हैं।

31. ‘विधाता इसके हृदय में अचिन्तनीय और अद्भुत आध्यात्मिक भावों की वृष्टि करता है।’
निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पद से भिन्न अर्थ रखने वाला वाक्य है –

(A) परमात्मा से सम्बन्ध रखने वाला।
(B) आत्मा सम्बन्धी ज्ञान ।
(C) आत्मा-परमात्मा से सम्बन्ध रखने वाला।
(D) दुःखपूर्ण प्रत्यास्मरण ।

Show Answer/Hide

32. निम्नलिखित शब्दों में बहुवचन शब्द है –
(A) वृष्टि
(B) जल
(C) रातें
(D) गाय

Show Answer/Hide

33. ‘धोखा यह किसी को नहीं देता है।’ वाक्य किस काल का है ?
(A) अपूर्ण भूत
(B) सामान्य भविष्यत काल
(C) सामान्य भूतकाल
(D) वर्तमान काल

Show Answer/Hide

34. निम्नलिखित शब्दों में भिन्न लिङ्ग का उदाहरण है :
(A) साधु
(B) प्रकृति
(C) चन्द्रमा
(D) जवान

Show Answer/Hide

35. ‘सायं और प्रातः दिन और रात विधाता इसके हृदय में अचिन्तनीय और अद्भुत आध्यात्मिक भावों की वृष्टि करता है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द का विपरीत लिङ्ग होगा
(A) विधात्री
(B) विधान
(C) विधानी
(D) विधारा

Show Answer/Hide

36. ‘ये प्रकृति के जवान साधु हैं ।’ वाक्य को पूर्ण भूतकाल में बदलने पर वाक्य होगा
(A) ये प्रकृति के जवान साधु होंगे।
(B) ये प्रकृति के जवान साधु बने ।
(C) ये प्रकृति के जवान साधु हो गए।
(D) ये शायद प्रकृति के जवान साधु रहे होंगे।

Show Answer/Hide

37. निम्नलिखित वाक्यों में विधानवाचक वाक्य है –
(A) शगुन मेरी सहेली है।
(B) आप कहाँ जा रहे हैं।
(C) अनुष्का अपना कमरा साफ करो।
(D) अरे ! यह क्या हो गया !

Show Answer/Hide

38. रचना के आधार पर वाक्यों में से भिन्न वाक्य है –
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) निषेधात्मक वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य

Show Answer/Hide

39. भूला दुःख-दर्द याद आना’ अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है –
(A) घाव हरा होना
(B) घड़ों पानी पड़ना
(C) घर फूंककर तमाशा देखना
(D) घास काटना

Show Answer/Hide

40. ‘आँख का अंधा, गाँठ का पूरा’ लोकोक्ति का अर्थ है –
(A) जान-बूझकर विपत्ति मोल लेना।
(B) पूर्णतः बन्धन रहित ।
(C) सब ओर कष्ट ही कष्ट होना।
(D) बुद्धिहीन किन्तु सम्पन्न ।

Show Answer/Hide

41. मात्रेतर भाषाओं के शिक्षण की प्राचीन विधियों में से भिन्न विधि है –
(A) भाषा संसर्ग विधि
(B) अप्रत्यक्ष विधि
(C) खेल विधि
(D) पाठ्य-पुस्तक प्रणाली

Show Answer/Hide

42. शिक्षण उपागम में कीथ एवं प्रोफेसर एलन का महत्त्वपूर्ण योगदान है –
(A) सूक्ष्म शिक्षण
(B) व्याख्यान शिक्षण
(C) पाठ योजना
(D) बेसिक शिक्षण

Show Answer/Hide

43. ‘इस काल में मानसिक विकास तेज गति से होता है, कल्पना, चिन्तन, तर्क शक्तियाँ बढ़ती हैं और अमूर्त चिन्तन करने लगते हैं।’ वाक्य बालक के किस काल के लिए कहा है ?
(A) वयस्क काल के लिए
(B) प्रौढ़ काल के लिए
(C) किशोर काल के लिए
(D) शैशव काल के लिए

Show Answer/Hide

44. आदर्श पठन, विषय सामग्री पर प्रश्न पूछना, विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, कहानी, नाटक, बाल कार्यक्रम सुनाना, बच्चों के बैठने का आसन ठीक करना इत्यादि गतिविधियाँ श्रवण कौशल विकास में किस स्तर के बालकों के लिए हैं ?
(A) शैशव स्तर
(B) उच्च प्राथमिक स्तर
(C) प्रौढ़ शिक्षण स्तर
(D) महाविद्यालय शिक्षण स्तर

Show Answer/Hide

45. बच्चों के लिए भाषा सीखने का सर्वोत्तम समय होता है –
(A) 6 से 9 वर्ष आयु वर्ग
(B) 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग
(C) 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग
(D) 21 से 24 वर्ष आय वर्ग

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – I CDP) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – I (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – I Child Development and Pedagogy) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section I – (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र  – Child Development and Pedagogy)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III)
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

 

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – I – Child Development and Pedagogy)
(Answer Key)

खण्ड -I (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र)

1. निम्नलिखित में से सीखने की प्रक्रिया में शामिल है
(A) शारीरिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) पर्यावरणी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

2. ______ वो निकटतम वातावरण है जिसमें व्यक्ति रहता है।
(A) सूक्ष्म प्रणाली
(B) मेसोसिस्टम
(C) एक्सो सिस्टम
(D) कालक्रम

Show Answer/Hide

3. ______ ने बहु-बुद्धि का सिद्धांत प्रस्तावित किया है।
(A) हावर्ड गार्डनर
(B) फ्रायड
(C) बिने
(D) थर्स्टन

Show Answer/Hide

4. RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार, निम्नलिखित किस प्रमाण-पत्र के बिना कोई विद्यालय स्थापित नहीं किया जायेगा ?
(A) प्रशंसा
(B) मान्यता
(C) नियम एवं शर्ते
(D) प्राधिकार

Show Answer/Hide

5. अनुभव द्वारा उत्पन्न व्यवहार या व्यवहार क्षमता में किसी भी अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन को ______ कहा जाता है?
(A) अधिगम
(B) विचारण
(C) अनुभूति
(D) प्रेरणा

Show Answer/Hide

6. RTE अधिनियम, 2009 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा का अर्थ है :
(A) पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा
(B) प्रथम श्रेणी से पहले की शिक्षा
(C) आठवीं से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा
(D) माध्यमिक शिक्षा

Show Answer/Hide

7. आनुवंशिता तंत्र के अध्ययन के क्षेत्र में, नवीन शोध किस दिशा की ओर अग्रसर हैं ?
(A) कोशिकाविज्ञान
(B) जीवमिति
(C) जानवरों का प्रायोगिक प्रजनन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

8. RTE अधिनियम, 2009 शिक्षकों के लिये प्रति सप्ताह कितने घंटे काम करने का निर्देश देता है ?
(A) 40 घण्टे
(B) 45 घण्टे
(C) 42 घण्टे
(D) 48 घण्टे

Show Answer/Hide

9. निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व का जैविक निर्धारक नहीं है ?
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) वाहिनीहीन ग्रंथियाँ
(C) दैहिक संरचना
(D) स्थितिजन्य संरचना

Show Answer/Hide

10. निम्नलिखित में से कौन आनुवंशिकता का सामान्य नियम नहीं है ?
(A) प्रगति
(B) रूपान्तर
(C) प्रतीपगमन
(D) जैसे पैदा होता है

Show Answer/Hide

11. वैज्ञानिक अनुसंधान करने की दिशा में निम्नलिखित में से कौन सा एक कदम नहीं है ?
(A) एक समस्या की अवधारणा
(B) संशोधन शोध निष्कर्ष
(C) आधार सामग्री एकत्र करना
(D) गतिशील दृष्टिकोण

Show Answer/Hide

12. परीक्षण की ______ का संदर्भ दो भिन्न अवसरों पर एक ही परीक्षण पर किसी व्यक्ति द्वारा प्राप्त लब्धांकों की संगति से है।
(A) विश्वसनीयता
(B) वैधता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

13. बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार किस अधिनियम के अन्तर्गत आता है ?
(A) 2009
(B) 2012
(C) 2005
(D) 2010

Show Answer/Hide

14. शिक्षकों को मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को निर्देश देते समय यह ध्यान रखना चाहिये कि वे :
(A) परीक्षा उत्तीर्ण करने में सक्षम हैं।
(B) अधिक व्यावसायिक कौशल सीखें ।
(C) सामान्य बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिये कड़ा परिश्रम करें।
(D) लगातार प्रतिस्पर्धी खेलों में समय बितायें ।

Show Answer/Hide

15. पारितोषिक तथा दण्ड के माध्यम से सीखना है :
(A) प्रेक्षणात्मक अधिगम
(B) सामाजिक अधिगम
(C) क्रियाप्रसूत अनुबंधन
(D) शास्त्रीय अनुबंधन

Show Answer/Hide

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – IV(b), Social Studies) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(b) Social Studies) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(b) – (सामाजिक अध्ययन (Social Studies))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(b) – Social Studies)
(Official Answer Key)

खण्ड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन)

91. मैगस्थनीज ने मौर्य प्रशासन में सैनिक गतिविधियों के संचालन के लिए कितनी उप-समितियों का उल्लेख किया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Show Answer/Hide

92. गुप्तकाल में ब्राह्मणों को जो भूमि दान दी जाती थी उसे क्या कहते थे ?
(A) वेल्लनवगाई
(B) शालाभोग
(C) देवदान
(D) अग्रहार

Show Answer/Hide

93. चालुक्यों की राजधानी कौन सी थी ?
(A) मदुरै
(C) भरुच
(B) अमरावती
(D) ऐहोल

Show Answer/Hide

94. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की “दरगाह” पर आने वाला पहला सुल्तान कौन था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिल्जी

Show Answer/Hide

95. पोलज, परती, चाचर व बंजर भूमि के प्रकार किस काल से संबंधित हैं ?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) सल्तनत
(D) मुगल

Show Answer/Hide

96. अकबर की सुलेख की पसंदीदा शैली कौन सी थी ?
(A) नस्तलिक
(B) कुफिक
(C) मंजिल आबादी
(D) हेरात

Show Answer/Hide

97. “द रिलीफ ऑफ लखनऊ” नामक चित्र 1857 के विषय में किसने बनाया ?
(A) मार्शल
(B) मिस व्हीलर
(C) थॉमस जोन्स बार्कर
(D) जोसफ

Show Answer/Hide

98. ‘गुलामगीरी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) ज्योतिराव फूले
(D) राजा राममोहन राय

Show Answer/Hide

99. ‘परिवार कल्याण’ विषय भारत के संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 9
(D) 11

Show Answer/Hide

100. भारत के संविधान में संशोधन करने की शक्ति किसे प्राप्त है ?
(A) उच्चतम न्यायालय को
(B) मात्र लोक सभा को
(C) मात्र राज्य सभा को
(D) संसद को

Show Answer/Hide

101. भारत में विधिक सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 10 अगस्त
(C) 9 नवम्बर
(D) 10 दिसम्बर

Show Answer/Hide

102. भारत के संविधान की उद्देशिका में वर्णित शब्दों का सही अनुक्रम बतायें ।
(A) बंधुता, समता, स्वतंत्रता, न्याय
(B) समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुता
(C) स्वतंत्रता, समता, न्याय, बंधुता
(D) न्याय, स्वतंत्रता, समता, बंधुता

Show Answer/Hide

103. भारत में “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को)” कब लागू हुआ ?
(A) 2008
(B) 2010
(C) 2011
(D) 2012

Show Answer/Hide

104. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद 51 क में दिए मूल कर्त्तव्य में शामिल नहीं है ?
(A) करों का भुगतान करें।
(B) देश की रक्षा करें।
(C) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें।
(D) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करें।

Show Answer/Hide

105. किस संविधान संशोधन द्वारा मंत्रिपरिषद् का आकार निर्धारित किया गया ?
(A) 81
(B) 91
(C) 101
(D) 102

Show Answer/Hide

106. ‘स्वीप’ (SVEEP) संबंधित है।
(A) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
(B) ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम
(C) शहरी स्वच्छता कार्यक्रम
(D) भ्रष्टाचार नियंत्रण कार्यक्रम

Show Answer/Hide

107. “दो राज्यों के मध्य विवाद” उच्चतम न्यायालय के किस क्षेत्राधिकार का हिस्सा है ?
(A) मौलिक
(B) अपीलीय
(C) सलाहकारी
(D) रिट (याचिका)

Show Answer/Hide

108. ‘मूल संरचना का सिद्धान्त’ न्यायपालिका ने किस वाद में प्रतिपादित किया ?
(A) ए.के. गोपालन
(B) केशवानंद भारती
(C) एस.आर. बोम्मई
(D) गोलकनाथ

Show Answer/Hide

109. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहा जाता है ।
(B) शुक्र को पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह माना जाता है ।
(C) शनि एक आंतरिक ग्रह है।
(D) बुध, सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमण 88 दिनों में पूरा करता है।

Show Answer/Hide

110. जब (0° देशान्तर पर सुबह के 10.00 बज रहे हैं, तो 15° पूर्वी देशान्तर पर कितना समय होगा ?
(A) प्रातः 11.00
(B) रात्रि 11.00
(C) प्रातः 10.15
(D) प्रातः 09.45

Show Answer/Hide

1 2 3
error: Content is protected !!