माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(b) Social Studies) exam question paper with answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(b) – (सामाजिक अध्ययन (Social Studies))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A
REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III) | |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) | Click Here |
REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(b) – Social Studies)
(Answer Key)
खण्ड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन)
91. वर्तमान रूप में उपलब्ध भगवान महावीर एवं उनके अनुयायियों की शिक्षाएँ लगभग 1500 वर्ष पूर्व गुजरात में किस स्थान पर लिखी गई थीं ?
(A) वल्लभी
(B) लोथल
(C) रंगपुर
(D) भरुच
Show Answer/Hide
92. संघ में पुरुषों और स्त्रियों के रहने की अलग-अलग व्यवस्था थी, यह हमें किस त्रिपिटक से पता चलता है ?
(A) अभिधम्म पिटक
(B) सुत्त पिटक
(C) विनय पिटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
93. कौन सी नदियों ने मगध के यातायात, जल-वितरण एवं जमीन को उपजाऊ बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ?
(A) गोदावरी – तुंगभद्रा
(B) गंगा – सोन
(C) चंबल – माही
(D) कृष्णा – कावेरी
Show Answer/Hide
94. अशोक के अधिकांश अभिलेख पाये गये हैं –
(A) प्राकृत भाषा और ब्राह्मी लिपि
(B) पालि भाषा और देवनागरी लिपि
(C) संस्कृत भाषा और ब्राह्मी लिपि
(D) पंजाबी भाषा और गुरुमुखी लिपि
Show Answer/Hide
95. वह कौन सा भू-भाग था जो ब्राह्मणों को दान दिया जाता था तथा उनसे भूमिकर व अन्य प्रकार के कर राजा द्वारा नहीं वसूले जाते थे ?
(A) अग्रभाग
(B) अग्रहार
(C) अग्रदान
(D) भूमि-दान
Show Answer/Hide
96. ‘प्रयाग-प्रशस्ति’ की रचना समुद्रगुप्त के राजकवि हरिषेण ने किस भाषा में की थी ?
(A) प्राकृत
(B) हिन्दी
(C) पालि
(D) संस्कृत
Show Answer/Hide
97. शुंग वंश की स्थापना किस मौर्य सेनानायक द्वारा की गई थी ?
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) अग्निमित्र शुंग
(C) वसुमित्र शुंग
(D) देवभूति शुंग
Show Answer/Hide
98. कनिष्क का राजकवि चुनें जिसने बुद्ध की जीवनी, ‘बुद्धचरित’ की रचना की थी।
(A) सौन्दरानन्द
(B) अश्वघोष
(C) शूद्रक
(D) हर्षवर्धन
Show Answer/Hide
99. मुगल प्रांतों में एक प्रशासनिक प्रमंडल कौन सा था ?
(A) पेशकश
(B) जागीर
(C) मिल्कियत
(D) परगना
Show Answer/Hide
100. अलवार संतों का एक मुख्य काव्य संकलन जिसे तमिल वेद के रूप में भी जाना जाता है
(A) तोंदराडिप्पोडि
(B) करइक्काल अम्मइयार
(C) तवरम
(D) नलयिरादिव्यप्रबंधम
Show Answer/Hide
101. मुगल शासक जहाँगीर की माता किस राजपूत वंश से संबंधित थी ?
(A) कच्छवाहा
(B) राठौड़
(C) परमार
(D) चौहान
Show Answer/Hide
102. “ये फल एक दिन हमारे ही मुँह में आकर गिरेगा।” 1851 में गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने यह कथन किस रियासत के बारे में कहा था ?
(A) सतारा
(B) अवध
(C) झाँसी
(D) नागपुर
Show Answer/Hide
103. ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ हेतु कौन सा दिन निर्धारित किया गया था ?
(A) 14 अगस्त, 1948
(B) 16 अगस्त, 1947
(C) 14 अगस्त, 1946
(D) 16 अगस्त, 1946
Show Answer/Hide
104. किस संविधान संशोधन के द्वारा भारत में वयस्क मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गयी ?
(A) 59
(B) 61
(C) 63
(D) 71
Show Answer/Hide
105. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कौन सी विशेषता नहीं है ?
(A) पंथ-निरपेक्षता
(B) संघीय शासन
(C) राजनीतिक न्याय
(D) प्रतिष्ठा की समानता
Show Answer/Hide
106. भारत की संविधान निर्मात्री सभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) के.एम. मुन्शी
(C) ए.एन. सिन्हा
(D) एच.सी. मुखर्जी
Show Answer/Hide
107. “संपत्ति का अधिकार” वर्तमान में भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(A) 224 (क)
(B) 290 (क)
(C) 300 (क)
(D) 312 (क)
Show Answer/Hide
108. 6 से 14 वर्ष उम्र के बालकों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कौन सा संविधान संशोधन किया गया ?
(A) 74वाँ
(B) 81वाँ
(C) 86वाँ
(D) 91वाँ
Show Answer/Hide
109. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन शामिल है ?
(A) संसद के मनोनीत सदस्य
(B) राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(C) (A) और (B) दोनों
(D) राज्य विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य
Show Answer/Hide
110. भारत के उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(A) 143
(B) 147
(C) 140
(D) 145