REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – IV(a), Mathematics and Science) (Answer Key) | TheExamPillar
REET 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – IV(a), Mathematics and Science) (Answer Key)

131. एक विद्यार्थी द्वारा प्रयोगशाला में प्रयोग किये जाने में निहित शिक्षण साधन का प्रकार है –
(A) श्रव्य साधन
(B) दृश्य साधन
(C) श्रव्य-दृश्य साधन
(D) क्रियात्मक साधन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. किस समूह में एक कोशिकीय, यूकेरियोटिक जीव सम्मिलित किये जाते हैं ?
(A) मोनेरा
(B) प्रोटिस्टा
(C) फन्जाई
(D) प्लान्टी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. निषेचन के पश्चात्, एक विकसित व परिपक्व अण्डाशय को कहते हैं
(A) बीज
(B) एण्डोस्पर्म
(C) फल
(D) भ्रूण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. प्रकाशसंश्लेषण के लिए क्या आवश्यक नहीं है ?
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) क्लोरोफिल
(D) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. पौधों में श्वसन के दौरान ग्लूकोज का पाइरुविक अम्ल में विघटन कहलाता है –
(A) क्रेब्स चक्र
(B) केल्विन चक्र
(C) ग्लाइकोलायसिस
(D) किण्वन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. सर्वप्रथम गॉल्जी उपकरण को किसने वर्णित किया ?
(A) राबर्ट हुक
(B) राबर्ट ब्राउन
(C) केमीलो गॉल्जी
(D) ल्यूवेनहाँक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. कौन से जीवाणु से मानव में काली खांसी’ रोग होता है ?
(A) बोरडीटेला परटुसिस
(B) कोरीनेबैक्टीरियम डिफ्थेरीयाई
(C) माइकोबैक्टीरियम लेपरी
(D) नीस्सेरिया गोनेरियाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. मानव त्वचा में स्वेद ग्रंथियाँ कौन से प्रकार की होती हैं ?
(A) एपोक्राइन
(B) होलोक्राइन
(C) एकाइन
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. विटामिन-डी (केल्सिफिरॉल) की कमी से होने वाला रोग है
(A) रतौंधी
(B) बेरी-बेरी
(C) स्कर्वी
(D) रिकेट्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. कौन से प्राणी में मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है ?
(A) अमीबा
(B) हाइड्रा
(C) प्लाज्मोडियम
(D) लीशमैनिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

141. कौन सा हार्मोन अंडाशय में अंडाणु के परिपक्वन को नियंत्रित करता है ?
(A) FSH
(B) TSH
(C) ADH
(D) GH

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. यौन संचारित रोग का उदाहरण है –
(A) टी.बी.
(B) कैंसर
(C) गोनोरिया
(D) न्यूमोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. खरीफ़ की फसल का उदाहरण है –
(A) चना
(B) मटर
(D) अलसी
(C) मक्का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे प्राचीन शिक्षण विधि है ?
(A) स्मृति विधि
(B) मूल्यांकन विधि
(C) प्रक्षेपण विधि
(D) कहानी विधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में व्यापक मूल्यांकन का तात्पर्य है –
(A) शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(B) सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(C) शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(D) सभी विषयों का मूल्यांकन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. कौन सी शिक्षण-सहायक सामग्री दृश्य-उपकरण में सम्मिलित नहीं है ?
(A) प्रोजेक्टर
(B) फिल्म स्ट्रिप्स
(C) पोस्टर
(D) ग्रामोफोन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. एक बल F किसी क्षेत्र A पर लग रहा है । यदि बल को दुगुना तथा क्षेत्र को आधा कर दें, तो परिणामी दाब प्रारम्भिक दाब का होगा :
(A) आधा
(B) दुगुना
(C) एक-चौथाई
(D) चौगुना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. लकड़ी की एक चम्मच को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया जाता है । इसका दूसरा सिरा
(A) संवहन प्रक्रिया के कारण ठंडा हो जाएगा।
(B) विकिरण प्रक्रिया के कारण ठंडा हो जाएगा।
(C) चालन प्रक्रिया के कारण ठंडा हो जाएगा।
(D) ठंडा नहीं होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. समतल दर्पण द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब होता है :
(A) आभासी, दर्पण के पीछे तथा आवर्धित
(B) आभासी, दर्पण के पीछे तथा बिंब के साइज़ के बराबर
(C) वास्तविक, दर्पण के पृष्ठ पर तथा आवर्धित
(D) वास्तविक, दर्पण के पीछे तथा बिंब के साइज के बराबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. स्वस्थ मनुष्य के लिए श्रव्यता सीमा होती है :
(A) 10 Hz से 20000 Hz
(B) 10 Hz से 2000 Hz
(C) 20 Hz से 20000 Hz
(D) 20 Hz से 200000 Hz

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!