REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – IV(b), Social Studies) (Answer Key) | TheExamPillar
REET 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – IV(b), Social Studies) (Answer Key)

131. 1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना विजयसिंह पथिक, रामनारायण चौधरी और हरिभाई किंकर के योगदान से कहाँ हुई ?
(A) भीनमाल
(B) रायपुर
(C) अलवर
(D) वर्धा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. पिछोला झील का निर्माण किस शासक के काल में हुआ ?
(A) बप्पा रावल
(B) महाराणा लाखा
(C) राणा साँगा
(D) राव चूण्डा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. सवाई जयसिंह द्वारा लिखित “जयसिंह कारिका” नामक ग्रंथ किस विषय से संबंधित है ?
(A) ज्योतिष
(B) अर्थशास्त्र
(C) राजनीति
(D) सैन्य-प्रशासन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. ‘पिछवई चित्रांकन’ किस चित्रकला शैली से संबंधित है ?
(A) किशनगढ़ चित्रकला शैली
(B) बीकानेर चित्रकला शैली
(C) अलवर चित्रकला शैली
(D) नाथद्वारा चित्रकला शैली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. ‘रांगड़ी’ और ‘नीमाड़ी’ किस राजस्थानी बोली की उपबोलियाँ हैं ?
(A) मालवी
(B) वागड़ी
(C) हाड़ौती
(D) शेखावटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. कौन ‘वागड़ की मीरा’ के नाम से भी जानी जाती थी ?
(A) मीरा बाई
(B) गवरी बाई
(C) कोयल बाई
(D) काली बाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. निम्न में से कौन सा सामाजिक विज्ञान का लक्ष्य नहीं है ?
(A) बौद्धिक व मानसिक विकास
(B) अवकाश के समय का सदुपयोग करना
(C) सामाजिक परिवर्तन लाने में सहायक बनना
(D) शिक्षण शिष्टाचार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. सामाजिक विज्ञान में शिक्षण-अधिगम सामग्री का महत्त्व है :
(A) समय और परिश्रम की बचत
(B) विषय वस्तु की स्पष्टता
(C) (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(D) (A) और (B) दोनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. “सामाजिक विज्ञान से तात्पर्य अध्ययन की उन शाखाओं से है जो मानव मात्र को उनके सामाजिक सम्बन्धों के सन्दर्भ में समझने में सहायता करते हैं ।” यह परिभाषा दी है –
(A) कोलम्बिया एनसाइक्लोपीडिया
(B) ब्रिटेनिका एनसाइक्लोपीडिया
(C) एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सोशल साइंसेज
(D) सामाजिक अध्ययन आयोग, यू.एस.ए. की रिपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. सूचना तकनीकी का शिक्षा में सबसे पहले उपयोग किस देश में किया गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) यू.एस.ए.
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

141. एक अच्छे मूल्यांकन के लिए कौन सा मापदंड सही नहीं है ?
(A) वैधता
(B) विश्वसनीयता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) व्यक्तिपरकता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. सामाजिक विज्ञान शिक्षण के मूल्य हैं –
(A) सामाजिक मूल्य
(C) कलात्मक और मनोरंजनात्मक मूल्य
(B) जनतांत्रिक मूल्य
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. संकलनात्मक मूल्यांकन निम्न के लिए अनुपयुक्त है –
(A) श्रेणी (ग्रेड) निश्चित करने में
(B) विद्यार्थी अधिगम का सार संक्षेप तैयार करने में
(C) सत्रांत मूल्यांकन में
(D) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की प्रगति पर निगरानी में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. निम्न में से कौन सा विषय उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान में सम्मिलित नहीं है ?
(A) इतिहास
(B) नागरिकशास्त्र
(C) भूगोल
(D) मनोविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. निम्न में से शिक्षण के ‘अनुप्रयोग उद्देश्य’ का सही उदाहरण है –
(A) परिभाषा देना
(B) वर्गीकरण करना
(C) स्थापित करना
(D) प्रत्यास्मरण करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. सूचना तकनीकी के मुख्य घटक हैं –
(A) सॉफ्टवेयर
(C) उपयोगकर्ता
(B) हार्डवेयर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. कौन सी स्थायी पवनें 30° दक्षिणी अक्षांशों से 60° दक्षिणी अक्षांशों के मध्य प्रवाहित होती हैं ?
(A) दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवनें
(B) ध्रुवीय पूर्वी पवनें
(C) पछुआ पवनें
(D) उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवनें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. विली-विलीज चक्रवात कहाँ उत्पन्न होते हैं ?
(A) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) हिंद महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में से कौन सी धाराएँ दक्षिणी अटलांटिक महासागर में स्थित हैं ?
(1) ब्राजीलियन धारा
(2) गुएला धारा
(3) ओयाशिवो धारा
(4) गल्फ स्ट्रीम धारा
(A) 2, 4
(B) 1, 2
(C) 3, 4
(D) 1, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. देहरादून, कोटलीदून एवं पाटलीदून स्थित हैं –
(A) हिमाद्री व हिमाचल के मध्य
(B) हिमाचल व शिवालिक के मध्य
(C) शिवालिक के दक्षिणी भागों पर
(D) हिमाद्री के उत्तरी भागों पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!