131. 1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना विजयसिंह पथिक, रामनारायण चौधरी और हरिभाई किंकर के योगदान से कहाँ हुई ?
(A) भीनमाल
(B) रायपुर
(C) अलवर
(D) वर्धा
Show Answer/Hide
132. पिछोला झील का निर्माण किस शासक के काल में हुआ ?
(A) बप्पा रावल
(B) महाराणा लाखा
(C) राणा साँगा
(D) राव चूण्डा
Show Answer/Hide
133. सवाई जयसिंह द्वारा लिखित “जयसिंह कारिका” नामक ग्रंथ किस विषय से संबंधित है ?
(A) ज्योतिष
(B) अर्थशास्त्र
(C) राजनीति
(D) सैन्य-प्रशासन
Show Answer/Hide
134. ‘पिछवई चित्रांकन’ किस चित्रकला शैली से संबंधित है ?
(A) किशनगढ़ चित्रकला शैली
(B) बीकानेर चित्रकला शैली
(C) अलवर चित्रकला शैली
(D) नाथद्वारा चित्रकला शैली
Show Answer/Hide
135. ‘रांगड़ी’ और ‘नीमाड़ी’ किस राजस्थानी बोली की उपबोलियाँ हैं ?
(A) मालवी
(B) वागड़ी
(C) हाड़ौती
(D) शेखावटी
Show Answer/Hide
136. कौन ‘वागड़ की मीरा’ के नाम से भी जानी जाती थी ?
(A) मीरा बाई
(B) गवरी बाई
(C) कोयल बाई
(D) काली बाई
Show Answer/Hide
137. निम्न में से कौन सा सामाजिक विज्ञान का लक्ष्य नहीं है ?
(A) बौद्धिक व मानसिक विकास
(B) अवकाश के समय का सदुपयोग करना
(C) सामाजिक परिवर्तन लाने में सहायक बनना
(D) शिक्षण शिष्टाचार
Show Answer/Hide
138. सामाजिक विज्ञान में शिक्षण-अधिगम सामग्री का महत्त्व है :
(A) समय और परिश्रम की बचत
(B) विषय वस्तु की स्पष्टता
(C) (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(D) (A) और (B) दोनों सही हैं।
Show Answer/Hide
139. “सामाजिक विज्ञान से तात्पर्य अध्ययन की उन शाखाओं से है जो मानव मात्र को उनके सामाजिक सम्बन्धों के सन्दर्भ में समझने में सहायता करते हैं ।” यह परिभाषा दी है –
(A) कोलम्बिया एनसाइक्लोपीडिया
(B) ब्रिटेनिका एनसाइक्लोपीडिया
(C) एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सोशल साइंसेज
(D) सामाजिक अध्ययन आयोग, यू.एस.ए. की रिपोर्ट
Show Answer/Hide
140. सूचना तकनीकी का शिक्षा में सबसे पहले उपयोग किस देश में किया गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) यू.एस.ए.
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Show Answer/Hide
141. एक अच्छे मूल्यांकन के लिए कौन सा मापदंड सही नहीं है ?
(A) वैधता
(B) विश्वसनीयता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) व्यक्तिपरकता
Show Answer/Hide
142. सामाजिक विज्ञान शिक्षण के मूल्य हैं –
(A) सामाजिक मूल्य
(C) कलात्मक और मनोरंजनात्मक मूल्य
(B) जनतांत्रिक मूल्य
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
143. संकलनात्मक मूल्यांकन निम्न के लिए अनुपयुक्त है –
(A) श्रेणी (ग्रेड) निश्चित करने में
(B) विद्यार्थी अधिगम का सार संक्षेप तैयार करने में
(C) सत्रांत मूल्यांकन में
(D) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की प्रगति पर निगरानी में
Show Answer/Hide
144. निम्न में से कौन सा विषय उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान में सम्मिलित नहीं है ?
(A) इतिहास
(B) नागरिकशास्त्र
(C) भूगोल
(D) मनोविज्ञान
Show Answer/Hide
145. निम्न में से शिक्षण के ‘अनुप्रयोग उद्देश्य’ का सही उदाहरण है –
(A) परिभाषा देना
(B) वर्गीकरण करना
(C) स्थापित करना
(D) प्रत्यास्मरण करना
Show Answer/Hide
146. सूचना तकनीकी के मुख्य घटक हैं –
(A) सॉफ्टवेयर
(C) उपयोगकर्ता
(B) हार्डवेयर
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
147. कौन सी स्थायी पवनें 30° दक्षिणी अक्षांशों से 60° दक्षिणी अक्षांशों के मध्य प्रवाहित होती हैं ?
(A) दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवनें
(B) ध्रुवीय पूर्वी पवनें
(C) पछुआ पवनें
(D) उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवनें
Show Answer/Hide
148. विली-विलीज चक्रवात कहाँ उत्पन्न होते हैं ?
(A) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) हिंद महासागर
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में से कौन सी धाराएँ दक्षिणी अटलांटिक महासागर में स्थित हैं ?
(1) ब्राजीलियन धारा
(2) गुएला धारा
(3) ओयाशिवो धारा
(4) गल्फ स्ट्रीम धारा
(A) 2, 4
(B) 1, 2
(C) 3, 4
(D) 1, 2, 4
Show Answer/Hide
150. देहरादून, कोटलीदून एवं पाटलीदून स्थित हैं –
(A) हिमाद्री व हिमाचल के मध्य
(B) हिमाचल व शिवालिक के मध्य
(C) शिवालिक के दक्षिणी भागों पर
(D) हिमाद्री के उत्तरी भागों पर
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|