REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – IV(b), Social Studies) (Official Answer Key) | TheExamPillar
REET 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – IV(b), Social Studies) (Official Answer Key)

111. भू-पर्पटी के नीचे वह स्थान जहाँ भूकंपन आरम्भ होता है, कहलाता है
(A) उद्गम केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) निकास (वेंट)
(D) क्रेटर 112.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. भूकम्प और ज्वालामुखी घटित होने का कारण है
(A) अंतर्जनित बल
(B) बहिर्जनित बल
(C) अंतर्जनित एवं बहिर्जनित बल
(D) सौरमंडल बल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. अगुलहास धारा कौन से महासागर में प्रवाहित होती है ?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) हिन्द महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के पहले जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) सर जॉन मार्शल
(C) अलेक्जेंडर कनिंघम
(D) विलियम बैंटिंक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. थेरीगाथा के संबंध में कौन सा कथन सत्य है ?
I. यह सुत्त पिटक का हिस्सा है।
II. इसमें भिक्खुनियों द्वारा रचित छंदों का संकलन किया गया है।
III. यह विनय पिटक का हिस्सा है।
IV. इसमें महिलाओं के सामाजिक और आध्यात्मिक अनुभवों के बारे में अंतर्दृष्टि मिलती है।
(A) I, II, III
(B) I, II, IV
(C) II, III, IV
(D) I, III, IV

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. वर्धमान महावीर किस वंश से संबंधित थे ?
(A) लिच्छवी
(B) हर्यक
(C) शाक्य
(D) सातवाहन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. सोलह महाजनपदों में मगध प्रथम क्यों था ?
(A) खेती की उपज अच्छा होना ।
(B) लोहे की खदानें होना ।
(C) जंगली हाथी का उपलब्ध होना ।
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. लोथल नामक हड़प्पाई स्थल कहाँ स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. बेरीगाज़ा प्राचीन भारत के कौन से बंदरगाह का यूनानी नाम था ?
(A) भरुच
(B) अरिकामेडु
(C) पुहार
(D) मदुरै

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. चोल अभिलेखों में भूमि की विभिन्न कोटियों का उल्लेख मिलता है, उनमें से “वेल्लनवगाई” का संबंध था
(A) गैर-ब्राह्मण किसान स्वामी की भूमि
(B) ब्राह्मणों को उपहार में दी गई भूमि
(C) किसी विद्यालय के रखरखाव के लिए भूमि
(D) मंदिर को उपहार में दी गई भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

121. निम्न को सुमेलित कीजिए :
.    उत्सव       –   जिला
(1) ऊँट उत्सव        (a) जैसलमेर
(2) मरु उत्सव        (b) बीकानेर
(3) पतंग उत्सव     (c) उदयपुर
(4) मेवाड़ उत्सव   (d) जयपुर
.    (1) (2) (3) (4)
(A) (b) (a) (d) (c)
(B) (a) (b) (c) (d)
(C) (d) (c) (a) (b)
(D) (a) (b) (d) (c)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) जवाहर सागर अभयारण्य कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ में है।
(B) केसर बाग वन्यजीव अभयारण्य धौलपुर में है।
(C) अर्द्ध उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों को मानसून वन भी कहते हैं।
(D) “राजस्थान का कल्पवृक्ष” रोहिड़ा है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) लूनी – जोजड़ी
(B) बनास – मेनाल
(C) माही-बाणगंगा
(D) चम्बल – पार्वती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. अजमेर के पास स्थित पुष्कर में “वराह मंदिर” का निर्माण किसने करवाया ?
(A) अजयराज
(B) अर्णोराज
(C) विग्रहराज चतुर्थ
(D) पृथ्वीराज चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. राजस्थान में 1857 की क्रांति के समय सिरोही रियासत का पॉलिटिकल एजेंट कौन था ?
(A) जे.डी. हॉल
(B) ईडन
(C) मेजर बर्टन
(D) मैक मैसन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. मोतीलाल तेजावत किस गाँव के निवासी थे ?
(A) फलासिया
(C) कोलियारी
(B) सामलिया
(D) मानगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. 1987 का सूर्यमल्ल मिश्रण पुरस्कार कन्हैयालाल सेठिया की किस साहित्यिक रचना को दिया गया ?
(A) लीलटांस
(B) निग्रंथ
(C) धरती धोरारी
(D) सबद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. “हाथल गाँव” का संबंध राजस्थान के एकीकरण में कौन सी रियासत से जुड़ा है ?
(A) किशनगढ़
(B) झालावाड़
(C) प्रतापगढ़
(D) सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैंटिंक ने किस दुर्ग को दुनिया का दूसरा जिब्राल्टर कहा है ?
(A) मेहरानगढ़
(B) नाहरगढ़
(C) सिवाणा
(D) तारागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. “आदिवासियों का कुंभ” राजस्थान के कौन से मेले को कहा जाता है ?
(A) बेणेश्वर मेला
(B) कैला देवी मेला
(C) जीणमाता मेला
(D) डिग्गी मेला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!