MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I Archives | TheExamPillar

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

MPPSC Pre Exam 2012 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 24 फरवरी 2013 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2012 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2012 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2012
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 24 February 2013

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2012 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2012 General Studies Paper I)

 

1. निम्नलिखित में से किसने क्रांतिकारियों के संगठन ‘अभिनव भारत’ को संगठित किया था?
(A) जतीन्द्रनाथ मुखर्जी
(B) मदनलाल धींगरा
(C) विनायक दामोदर सावरकर
(D) लाला हरदयाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(D) रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब-से-कब तक है?
(A) 2007-2012
(B) 2012-2017
(C) 2010-2015
(D) 2006-2011

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध ‘आई. एन.ए. मुकदमे’ के वकील थे?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) आसफ अली
(D) भुलाभाई देसाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने वाले निम्न में से पहले व्यक्ति कौन रहे हैं?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) अटल बिहारी बाजपेयी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौनसा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) बैंक ऑफ इण्डिया
(C) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया निम्नलिखित में से किसके बदले में मुद्रा-निर्गमन करता है?
(A) स्वर्ण
(B) विदेशी प्रतिभूति
(C) भारत सरकार की प्रतिभूति
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित शक्तियों में से कौनसी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
(A) किसी अपराध के दोषसिद्ध अभियुक्त की सम्पति का समपहरण
(B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
(C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है
(D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार है –
(A) सम्पूर्ण भारत पर
(B) अनुसूचित क्षेत्रों के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर
(C) जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर
(D) संघ राज्य क्षेत्र गोवा, दमन तथा दियू के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(C) चीन-भारत
(D) भारत-बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौनसा शहर ‘नहरों का शहर’ कहलाता है?
(A) एम्स्टरडम
(B) रोम
(C) वेनिस
(D) एथेन्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) दक्षिण से उत्तर
(B) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. नागार्जुन सागर बांध भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘अस्पृश्यता’ से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि –
(A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के सम्बन्ध में है
(B) अभियुक्त का कार्य अलंकारों के उपयोग करने के सम्बन्ध में है
(C) अभियुक्त के अपराध साबित करने में सक्षम नहीं होने से है
(D) अभियुक्त और परिवादी पीडित समान सामाजिक-समूह से है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमरीका
(D) उत्तर अमरीका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. अलास्का निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) संयुक्त राज्य अमरीका
(C) कनाडा
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. भूमध्यरेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है?
(A) कीनिया (केन्या)
(B) मेक्सिको
(C) इंडोनेशिया
(D) ब्राजील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. हिमालय पर्वत श्रेणियां निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

MPPSC Pre Exam 2013 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 27 जुलाई 2014 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2013 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2013 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2013
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 27 July 2014

 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2013 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2013 General Studies Paper I)

 

1. प्राकृतिक आपदा ह्रासीकरण का अन्तर्राष्ट्रीय दशक माना जाता है –
(A) 1991-2000
(B) 1981-1990
(C) 2001-2010
(D) 2011-2020

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘नौका दौड’ किस पर्व से सम्बन्धित है?
(A) पोंगल
(B) ओणम
(C) बिहू
(D) नवरात्रि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. यूनाइटेड किंगडम ने केरल के साथ किस क्षेत्र में साझेदारी करने की इच्छा व्यक्त की है?
(A) बीमा क्षेत्र
(B) आई.टी. सेक्टर
(C) स्वास्थ्य क्षेत्र
(D) शिक्षा क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत में उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन किस तिथि में हुआ था?
(A) 27 जनवरी, 1950
(B) 28 जनवरी, 1950
(C) 29 जनवरी, 1950
(D) 30 जनवरी, 1950

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (ई.पी.ए.) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) छाता विधान
(B) छड़ी मुबारक
(C) पर्यावरण विधान
(D) इको-संरक्षा नियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘मधुबनी’ पेण्टिंग किस राज्य से सम्बन्धित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई?
(A) 2-3 दिसम्बर, 1984
(B) 2-3 नवम्बर, 1984
(C) 2-3 दिसम्बर, 1985
(D) 2-3 नवम्बर, 1985

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्न में से कौन सा देश ‘आसियान’ का सदस्य नहीं है?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैण्ड
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इण्डोनेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी का चाय व शक्कर के व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया?
(A) रेग्यूलेटिंग एक्ट-1773
(B) पिट्स इण्डिया एक्ट-1784
(C) चार्टर एक्ट-1813
(D) चार्टर एक्ट-1833

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्न में से किसने ‘गदर पार्टी का गठन किया?
(A) वी.डी. सावरकर
(B) रासबिहारी बोस
(C) मदनलाल धींगरा
(D) लाला हरदयाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ ग्रन्थ के लेखक कौन थे?
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) अरविन्द घोष
(D) स्वामी विवेकानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) किरन देसाई
(B) चेतन भगत
(C) अरुन्धति रॉय
(D) झुप्पा लाहिड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘इम्यूनोलॉजी’ का जनक कौन है?
(A) रॉबर्ट कोच
(B) लुईस पास्चर
(C) एडवर्ड जेनर
(D) लैण्डस्टीनर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘प्रधान मन्त्री भारत जोड़ो परियोजना’ सम्बन्धित है :
(A) संचार से
(B) सामाजिक एकीकरण से
(C) नदियों के जुड़ाव से
(D) राजमार्गों के विकास से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. किस देश ने प्रथम ‘थ्री डी’ दूरदर्शन प्रसारण प्रायोगिक तौर पर प्रवृत्त किया है?
(A) यू. के.
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया?
(A) 14 जनवरी, 1760
(B) 5 जनवरी, 1761
(C) 14 जनवरी, 1761
(D) 5 नवम्बर, 1556

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘आजाद हिन्द फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
(A) टोकियो
(B) रंगून
(C) बर्लिन
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है :
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का प्रधानमन्त्री
(C) भारत का वित्त मन्त्री
(D) भारत का वित्त सचिव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो में आयोजित ‘विश्व धर्म सम्मेलन’ में अपना भाषण कब दिया था?
(A) 1863
(B) 1892
(C) 1881
(D) 1894

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ है?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

MPPSC Pre Exam 2014 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 09 मई 2015 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2014 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2014 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2014
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 9th May 2015

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2014 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2014 General Studies Paper I)

 

1. ‘कचली भरना’ है
(A) लोकगीत
(B) लोकनृत्य
(C) लोक चित्रकला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. घोटुल प्रथा किस जनजाति में पाई जाती है?
(A) बैगा
(B) सहरिया
(C) भील
(D) गोण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. हुशंगशाह का मकबरा स्थित है
(A) इन्दौर
(B) शिवपुरी
(C) माण्डू
(D) उज्जैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना का शुभारंभ हुआ है
(A) जनवरी, 2013
(B) दिसम्बर, 2012
(C) नवम्बर, 2012
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. पिको ड्रैगन’ लघु उपग्रह 4 अगस्त, 2013 को अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया। इस लघु उपग्रह को किस देश ने तैयार किया है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) वियतनाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना किस राज्य की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्न में से कौन-से विषय ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल
(A) गन्दी बस्ती सुधार
(B) आर्थिक और सामजिक विकास योजना
(C) नगरीय निर्धनता उन्मूलन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. 12वीं पंचवषीय योजना का विषय है
(A) व्यापक एवं समावेशी विकास
(B) त्वारित सतत और समावेशी विकास
(C) सामाजिक न्याय और ग्रामीण विकास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. किस संभाग का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखा गया है?
(A) शहडोल
(B) जबलपुर
(C) होशंगाबाद
(D) भोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ग्राम स्वराज को कब प्रारम्भ किया गया है?
(A) 26 जनवरी, 1999
(B) 26 जनवरी, 2000
(C) 26 जनवरी, 2001
(D) 26 जनवरी, 2002

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्न में से किस जिले का लिंगानुपात एक हजार से ज्यादा है?
(A) बालाघाट
(B) अलीराजपुर
(C) मण्डला
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. सबसे कम लिंगानुपात किस जिले का है?
(A) मुरैना
(B) भिण्ड
(C) ग्वालियर
(D) दतिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. राज्य में 12वीं योजना में सामाजिक सेवा के लिए राशि का प्रावधान है
(A) ₹ 79820.22 करोड़
(B) ₹ 70820.22 करोड़
(C) ₹ 50755.40 करोड़
(D) ₹ 71510.40 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. राज्य का राजकीय खेल है
(A) हॉकी
(B) बैडमिण्टन
(C) मलखम्ब
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘चिली’ किस खिलाड़ी का उपनाम है?
(A) राज्यवर्द्धन राठौर
(B) जसपाल राठौर
(C) गगन नारंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. पार्क-ग्वान-हे किस देश की महिला राष्ट्रपति हैं?
(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ऋग्वेद में अघन्य का प्रयोग हुआ है
(A) गाय के लिए
(B) घोड़े के लिए
(C) हाथी के लिए
(D) बकरी के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. आजकल सबसे अधिक प्रयक्त होने वाली इनपुट डिवाइस कौन-सी है?
(A) मदर बोर्ड
(B) सीपीयू
(C) सेमीकण्डक्टर
(D) की-बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्न में से किस वित्तीय संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक मई, 2013 में भारत में होनी है?
(A) एशियाई विकास बैंक
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व बैंक
(D) डब्ल्यूटीओ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. एनिमोमीटर से मापते हैं
(A) वायु दिशा
(B) वायुगति
(C) सापेक्षिक आर्द्रता
(D) कुल विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

MPPSC Pre Exam 2015 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 24 जनवरी 2016 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2015 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2015 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2015
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 24 January 2016

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2015 General Studies Paper I)

 

1. संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) पण्डित नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) बीएन राव
(D) अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. किस संविधान संशोधन एक्ट के अन्तर्गत मतदाताओं की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?
(A) 61वें
(B) 62वें
(C) 63वें
(D) 64वें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. भारत के विभाजन से सम्बन्धित ‘माउण्टबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
(A) 4 जून, 1947
(B) 10 जून, 1947
(C) 3 जून, 1947
(D) 3 जून, 1947

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. किस गवर्नर-जनरल ने भारत में स्थायी भू-राजस्व व्यवस्था स्थापित की थी?
(A) लॉर्ड जॉन शोर
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘गौर’ नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) दण्डामी माड़िया
(D) कोरकू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. एक बाइट में होते हैं
(A) 8 बिट
(B) 16 बिट
(C) 32 बिट
(D) 64 बिट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन-सी है?
(A) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(B) डायल-अप सर्विस
(C) लीज्ड लाइन
(D) केबल मॉडेम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?
(A) सत्र न्यायालय
(B) प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(C) द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(D) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘एसएमपीएस’ का विस्तारण है।
(A) स्विच्ड मोड पावर सप्लाई
(B) स्टार्ट मोड पावर सप्लाई
(C) सिग्नल मोड पावर सप्लाई
(D) स्टोर मोड पावर सप्लाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
(A) जिला मजिस्ट्रेट
(B) राज्य सरकार
(C) विशेष न्यायालय
(D) उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा-3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम-से कम दण्ड का प्रावधान है –
(A) तीन माह
(B) छह माह
(C) एक वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. बेतवा नदी के किनारे स्थित है –
(A) ओरछा
(B) उज्जैन
(C) मण्डीद्वीप
(D) मुरैना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग किसके उदाहरण हैं?
(A) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सफेद बाघों के लिए जाना जाता है?
(A) रोहिलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) मालवा
(D) निमाड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. इनमें से कौन-सा/से कनेक्टिंग डिवाइस नहीं है/हैं?
(A) राउटर
(B) हुब
(C) स्विच
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘एफटीपी’ का पूरा नाम है –
(A) फाइल ट्रांसलेट प्रोटोकॉल
(B) फाइल ट्रांजिट प्रोटोकॉल
(C) फाइल टाइपिंग प्रोटोकॉल
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. संचार नेटवर्क/प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है?
(A) अनाधिकृत आक्रमण
(B) डाटा ड्रिवन आक्रमण
(C) अग्नि आक्रमण
(D) वायरस आक्रमण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत कम्पनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी है?
(A) निदेशक
(B) प्रबन्धक
(C) सचिव
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायामूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्न में से किसका सम्बन्ध ‘वेदान्त दर्शन’ के साथ नहीं है?
(A) शंकराचार्य
(B) अभिनव गुप्त
(C) रामानुज
(D) माधव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

MPPSC Pre Exam 2016 Paper I (General Studies)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 31 मई 2016 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2016 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2016 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2016
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 31 May 2016

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2016 General Studies Paper I)

1. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का/के उद्देश्य है/हैं।
A. गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना
B. पक्की सड़क बनाना
C. दोनों (a) और (b)
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – दिसम्बर 2000 से क्रियान्वित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य देश के सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना एवं पक्की सड़क का निर्माण करना है।

2. मध्य प्रदेश में खनिज नीति किस वर्ष घोषित हुई थी
A. 1995
B. 1999
C. 2002
D. 2004

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – मध्य प्रदेश में खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित हुई थी।

3. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था है।
A. कृषि प्रधान
B. पूंजी प्रधान
C. उद्योग प्रधान
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है। म.प्र. की जनसंख्या का 42.9 प्रतिशत भाग कृषि से पर आधारित है।

4. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है।
A. जबलपुर
B. सागर
C. इन्दौर
D. भोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इन्दौर है।

5. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या है।
A. 7.2 करोड़
B. 6.2 करोड़
C. 6.5 करोड़
D. 7.5 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य की जनसंख्या 7,26,26,809 है। म.प्र. का जनसंख्या के मामले में देश में छठा स्थान है।

6. गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क कहाँ स्थित है?
A. इन्दौर
B. पीथमपुर
C. बीना
D. मण्डीदीप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क इन्दौर में स्थित है।

7. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम कब पारित हुआ था?
A. 2004
B. 2005
C. 2007
D. 2010

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम वर्ष 2005 में पारित हुआ था एवं इसके अंतर्गत नरेगा योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2005 से हुई थी एवं 2 अक्टूबर 2009 ये इसका नाम ‘मनरेगा’ किया गया।

8. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना हुई थी?
A. 1958 में
B. 1961 में
C. 1963 में
D. 1970 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना 28 दिसम्बर 1961 को हुई थी

9. किस संस्था को ‘पिजरे में बंद तोता’ कहा गया है?
A. केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सी.वी.सी)
B. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पी.टी.आई.)
C. केन्द्रीय जाँच आयोग (सी.बी.आई.)
D. सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – केन्द्रीय जाँच आयोग (सी.बी.आई.) नामक संस्था को गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा “पिजरं में बंद तोता” कहा जाता है।

10. भारत में किस राष्ट्रीय नेता की स्मृति में उनके जन्मदिन पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मानाया जाता है?
A. डॉ. राम मनोहर लोहिया
B. डॉ. बी. आर. अम्बेटकर
C. सरदार बल्लभ भाई पटेल
D. डॉ. रजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – भारत में राष्ट्रीय नेता सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में उनके जन्म दिवस (31 अक्टूबर) पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” मानाया जाता है।

11. 2017 का शूटिगं विश्व कप कहाँ हुआ था?
A. जापान में
B. चीन में
C. भारत में
D. श्रीलंका में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – वर्ष 2017 का शूटिंग विश्व कप टूर्नामेन्ट भारत में आयोजित हुआ था।

12. इनमे से किन्हें नवम्बर 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में कार्यकारी निर्देशक नियुक्त किया गया था?
A. सुबीर गोकरण
B. जयंत सिन्हा
C. रघुराम राजन
D. वाई. वी. रेड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Note – नवम्बर 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम. एफ) के कार्यकारी निर्देशक सुबीर गोकरण को नियुक्त किया गया है।

13. निम्नलिखित में से कौन- सा BRICS देशों में से एक नही है?
A. ब्राजील
B. रुस
C. दक्षिण अफ्रीका
D. कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Note – BRICS संगठन में शामिल देश है ब्राजील, रुस, भारत, चीन, साऊथ अफ्रीका जबकि कनाडा देश इस संगठन में शामिल नहीं है।

14. निम्नलिखित में से कौन सी एक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी है?
A. आई. एन. एस.विराट
B. आई. एन. एस. सिन्धुरक्षक
C. आई. एन. एस. राजालि
D. आइ. एन. एस. विक्रान्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – आई. एन. एस. सिन्धुरक्षक वर्तमान में भारतीय नौसेना की पनडुब्बी है।

15. द किलर इंस्टिंक्ट का लेखक है?
A. सुलक्षण मोहन
B. एम. के. संतानम
C. ओ.पी.सभरवाल
D. सुभाष जैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – “द किलर इंस्टिंक्ट” के लेखक ओ.पी. सभरवाल है।

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश G-8 का सदस्य नहीं है।
A. रूस
B. ब्रिटेन
C. स्पेन
D. कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – विकसित देषो को संगठन G-8 का सदस्य उपरोक्त विल्कपो में से स्पेन देश नही है।

17. नवंबर 2015 में G-20 शिखर सम्मेलन कहां हुआ था
A. पेरिस, फ्रांस
B. अंटाल्या, तुर्की
C. विएना, ऑस्ट्रिया
D. लंदन, इंग्लैंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – नवम्बर 2015 में विकासशील देषों के संगठन G -20 का शिखर सम्मेलन तुर्की देश के अंटाल्या शहर में आयोजित हुआ था।

18. अपनी भारत यात्रा के दौरान फेसबुक का संस्थापक मार्क जुकरबर्ग निम्नलिखित में से क्या देखने गया था
A. लाल किला
B. गेटवे ऑफ इंडिया
C. ताजमहल
D. कुतुब मीनार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Note – सोशल नेटवर्क फेसबुक का संस्थापक मार्क जुकर बर्ग अपनी भारत यात्रा के दौरान आगरा में स्थित ताजमहल को देखने गया था।

19. अक्टूबर 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई थी
A. बिक्री-कर
B. आयकर
C. आबकारी-कर
D. पथ-कर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – अक्टूबर 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना आयकर विभाग द्वारा प्रारंभ की गई हैं

20. निम्नलिखित में से किस राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया
A. मिजोरम
B. अरुणाचल प्रदेश
C. सिक्मिम
D. नागालैंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Note – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अरुणाचल प्रदेश राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व (17 व्यक्ति/वर्ग किमी.) दर्ज किया गया है।

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 12 फरवरी 2017 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2017 का अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper – 2) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies Paper – II)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 12  February 2017

Read Also …. MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2017 सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II)

1. आप एक पुलिस अधिकारी हैं। एक मरीज का अस्पताल में निधन हो गया है और रिश्तेदारों को लगता है कि इसका जिम्मेदार डॉक्टर है। आपको सूचित किया जाता है कि रिश्तेदार डॉक्टर पर हमला कर रहे हैं। आप क्या करेंगे।
(A) हमला समाप्त होने तक प्रतीक्षा करेंगे
(B) तुरन्त अस्पताल पहुँचेंगे और रिश्तेदारों को डॉक्टर पर हमला करने से रोकेंगे
(C) अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे और आदेश की प्रतीक्षा करेंगे
(D) अपने अधीनस्थों को कुछ समय बाद अस्पताल का दौरा करने के लिए कहेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. आप एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। आपके पास ऐसा मरीज आता है जिसके पास कुछ लाख की बीमा सुरक्षा है। आपके सहयोगी कुछ ऐसे परीक्षणों के लिए आदेश देना चाहते हैं जो कि वास्तव में आवश्यक नहीं हैं। आप क्या करेंगे?
(A) अपने सहयोगी को परीक्षण के लिए आदेश की अनुमति देंगे
(B) अपनी तरफ से कुछ और परीक्षणों का सुझाव देंगे
(C) अपने सहयोगी की सूची से कुछ परीक्षणों को कम कर देंगे
(D) केवल आवश्यक परीक्षणों के लिए आदेश देंगे और अपने सहयोगी को ऐसा करने की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनायेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. आप नगर निगम में एक अधिकारी हैं। एक गैर-सरकारी संगठन के कुछ स्वयंसेवकों ने एक विद्यालय में चित्रकारी कर दी है, मगर उन्होंने चित्रकारी के पहले आपसे अनुमति नहीं ली। आप क्या करेंगे?
(A) स्वयंसेवक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करेंगे
(B) स्वयंसेवकों से मिलेंगे और समझायेंगे कि अनुमति लेना क्यों आवश्यक है और पूर्वप्रभावी अनुमति
(C) स्वयंसेवकों को चित्रकारी को साफ कर पूर्ववत् करने को कहेंगे
(D) सरकारी संपत्ति को विरूप करने के आरोप में स्वयंसेवकों को गिरफ्तार करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपके ऊपर स्थानीय राजनीतिक गुट के द्वारा अपने एक अधीनस्थ का स्थानांतरण करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, क्योंकि उसने उनके नेता को ठेका देने से मना कर दिया। आप क्या करेंगे?
(A) अपने सहयोगी के निर्णय का समर्थन करेंगे और उसका स्थानांतरण नहीं करेंगे
(B) सहयोगी का स्थानांतरण कर देंगे ताकि राजनीतिक गुट आपके लिए मुसीबत न पैदा करे
(C) अपने सहयोगी को छुट्टी पर जाने को कहेंगे और उसकी अनुपस्थिति में राजनीति गुट के नेता का पक्षपात करेंगे
(D) अन्य राजनीतिक गुटों को इस दबाव के बारे में सूचित करेंगे ताकि राजनीतिक दबाव हट जाये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. आप एक सरकारी अधिकारी हैं। आपसे आर० टी० आइ० (RTI) अधिनियम के अंतर्गत कुछ जानकारी माँगी गई है। आपको विश्वास है कि आप जानकारी माँगने वाले व्यक्ति को जानते हैं और आप आश्वस्त हैं कि जानकारी का दुरुपयोग किया जायेगा। आप क्या करें ?
(A) आप जानकारी न देने के लिए एक उपाय ढूंढेगे
(B) जानकारी दे देंगे
(C) गलत जानकारी देंगे ताकि उसके दुरुपयोग की सम्भावना को कम-से-कम किया जा सके
(D) जानकारी देने में जितनी संभव हो सके उतनी देरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. आप एक कंपनी की सलाहकार परिषद् के सदस्य हैं, जिसके विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कपई गई है। स्थानीय नगर निगम ने आपको तथ्यान्वेषी समिति का एक सदस्य बना दिया है। आप क्या करेंगे।
(A) समिति का काम स्वीकार करने से पहले परिषद् की सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे
(B) हितों के टकराव का हवाला देते हुए समिति की सदस्यता अस्वीकार कर देंगे
(C) उपर्युक्त विकल्पों में से (A) अथवा (B)
(D) समिति की सदस्यता को स्वीकार करेंगे ताकि समिति की रिपोर्ट कंपनी के अनुकूल हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. आप एक शैक्षिक संस्थान के शासी मंडल के सदस्य हैं। आप स्थानीय नगर निगम के भी सदस्य हैं। शासी मंडल के अन्य सदस्य आपसे आग्रह करते हैं कि आप नगर निगम में अपनी सदस्यता का उपयोग शैक्षिक संस्थान को बढ़ावा देने में करें। आप क्या करेंगे?
(A) इनकार कर देंगे क्योंकि यह अनैतिक है।
(B) बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे परन्तु किसी तरह की पहल नहीं करेंगे।
(C) बढ़ावा देने को सहमत हो जायेंगे और सक्रिय कदम उठायेगे।
(D) सार्वजनिक रूप से इनकार कर देंगे परन्तु निजी रूप से सक्रिय बढ़ावा देंगे ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. आप एक प्रकाशन में स्वतंत्र पत्रकार है। आपका एक मित्र अपने उत्पाद को बढ़ावा देना चाहता है और आपको धन का प्रस्ताव देता है, यदि आप उसकी प्रचार सामग्री अपने नाम से प्रकाशित करें। आप क्या करेंगे?
(A) प्रकाशित करने को तैयार हो जायेंगे लेकिन धन लेने से मना कर देंगे क्योंकि आप अपने मित्र की सहायता कर रहे हैं
(B) बढ़ावा देने को तैयार हो जायेंगे और धन ले लेंगे
(C) सहमत नहीं होंगे क्योंकि यह अनैतिक है
(D) सहमत नहीं होंगे; अपने मित्र को किसी दूसरे पत्रकार के पास भेज देंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. आप एक सिनेमाघर में हैं। चलचित्र के पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है। जब राष्ट्रगान चल रहा होता है, तो भी कुछ कॉलेज के छात्र सीट पर बैठे हैं और बात कर रहे हैं। आप क्या करेंगे?
(A) छात्रों से मारपीट करेंगे
(B) उनका चित्र लेकर फेसबुक पर डाल देंगे
(C) उनसे बातचीत न करने का अनुरोध करेंगे और पूछेगे कि उनको खड़े होने में कोई कठिनाई है
(D) चलचित्र प्रदर्शन बन्द करवा देंगे जब तक कि छात्रों को हॉल से हटा नहीं दिया जाता।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. आपकी प्रयोगशाला में सहायक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति गरीब परिवार से आता है और वास्तव में पीएच० डी० करने को इच्छुक है। आप उसको अपने संस्थान के पीएच० डी० कार्यक्रम में लेने के लिए उसकी कैसे सबसे अच्छी तरह से सहायता करेंगे?
(A) चयन समिति के प्रमुख से बात करेंगे और उनसे इस प्रत्याशी का पक्ष लेने के लिए अनुरोध करेंगे क्योंकि वह कठिन परिश्रमी है और जरूरतमंद भी
(B) प्रत्याशी को प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने में सहायता देंगे और उसको सुसंगत पाठ्यपुस्तके देंगे
(C) कुछ भी नहीं करेंगे, क्योंकि चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होना उसके ऊपर है
(D) चयन प्रक्रिया के बाद, चयन सूची में प्रत्याशी का नाम डालने के लिए समिति के सदस्यों से लड़ेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न सं० 11 से 14) : निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक संदर्भ दिया गया है। दिये गये विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्सम्बन्धित संदर्भ में शब्द के अर्थ में सर्वाधिक निकट है।

11. सहायक : मंत्री की ओर से उनके सहायक ने प्रश्नों का उत्तर दिया।
(A) अनुगामी
(B) सहयोगी
(C) विरोधी
(D) मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. याचना : कातिल ने पीड़ित परिवार से दया याचना की।
(A) माँगना
(B) दोष देना
(C) खंडन करना
(D) अस्वीकार करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. हतोत्साह : प्रबंधक, प्रोग्रामर के प्रदर्शन से हतोत्साहित हो गया।
(A) अप्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हुआ
(B) प्रसन्न, क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप काम हुआ
(C) प्रदर्शन से प्रभावित
(D) भयभीत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. भंग : टेनिस खिलाड़ी ने पिछले विश्व रिकॉर्ड को भंग कर दिया।
(A) तोड़ना
(B) मिलने से चूकना
(C) खेलने से इनकार कर दिया
(D) धोखा दिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्रश्न सं० 15 से 19) : निम्नलिखित लेखांश को पहिये और उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।

तेंदुए बाघ से ज्यादा चालाक होते हैं। जिम कॉर्बेट ने कहा था कि सब कुछ कहने और करने के बाद भी बाघ सज्जन है। तेंदुआ की बाघ की अपेक्षा गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना ज्यादा है। वह झोपड़ी की बगल में लेटा हुआ इसका इंतजार करता हैं कि कब एक खतरे से अनजान बच्चा बाहर आये और तब वह उसको गर्दन से दबोच ले। कोई भी आवाज नहीं होगी और बच्चा यूँ ही गायब हो जायेगा। एक बाघ एक बच्चे के लिए अपने को कभी-कभार तकलीफ नहीं देगा क्योंकि उसके लिए यह बहुत कम है। यह व्यय-लाभ का प्रश्न है। बाघ बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा व्यय करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन उपलब्ध होगा। इसके बजाय वह एक भैंसे अथवा किसी खुरवाले जंगली शिकार को मारेगा जिससे उसको काफी अधिक मात्रा में भोजन उपलब्ध होगा। एक बाघ का वजन 180-230 कि० ग्रा० होता है जबकि तेंदुआ लगभग 50 कि० ग्रा० के आसपास। अपने सामान्य भोजन जैसे कि कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे आराम से सुलभ होने पर भी, तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं।

15. बाघ एक बच्चे के बजाय एक भैंसे को मारेगा
(A) क्योंकि एक भैंसे को मारना आसान है
(B) क्योंकि एक बच्चे को मारना कठिन है
(C) क्योंकि बाघ चालाक नहीं होते
(D) क्र्योंकि बाघ, बच्चे को पकड़ने और मारने में जितनी ऊर्जा खर्च करेगा उसकी अपेक्षा उसे बहुत कम भोजन मिलेगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. तेंदुए बच्चों को उठाने पर उतर आते हैं
(A) जब सामान्य भोजन उपलब्ध नहीं होता
(B) सामान्य भोजन उपलब्ध होने के बावजूद
(C) जब बाघ, भैंसों का शिकार करते हैं
(D) जब वे गाँव में प्रवेश करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्न कथनों में से कौन-सा असत्य है?
(A) बाघों की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना अधिक होती है।
(B) तेंदुओं की गाँव अथवा घरों में भी प्रवेश करने की सम्भावना अधिक होती है।
(C) बाघ बच्चों का शिकार शायद ही करेगा।
(D) तेंदुओं का सामान्य भोजन कुत्ते, बकरियाँ और मुर्गे होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. जिम कॉर्बेट ने कहा था कि
(A) तेंदुए चालाक जानवर हैं।
(B) बाघ चालाक जानवर हैं।
(C) तेंदुए सज्जन है।
(D) बाघ सज्जन हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. तेंदुए
(A) केवल बच्चों को खाते हैं
(B) केवल कुत्तों और बकरियों को खाते हैं
(C) केवल मुर्गों को खाते हैं
(D) कुत्ते, बकरियों, मुर्गों और बच्चों को खाते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 12 फरवरी 2017 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2017 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 12  February 2017

Read Also …. MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2017 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I)

 

1. गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था?
(A) तुगलक
(B) खिल्जी
(C) सैय्यद
(D) लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है?
(A) अलेकजेंडर कनिंघम
(B) जॉन मार्शल
(C) मॉर्टिमर व्हीलर
(D) जेम्स प्रिंसेप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. राममोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि से किसने विभूषित किया?
(A) औरंगजेब
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) महात्मा गाँधी
(D) मुगल सम्राट अकबर द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. 1909 का अधिनियम संबंधित था
(A) पृथक् मताधिकार-क्षेत्र के लागू करने से
(B) विकेन्द्रीकरण से
(C) द्वैध-शासन से
(D) विधान परिषद् से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. 1194 के चन्दावर के युद्ध में मुहम्मद गोरी ने किसे हराया था?
(A) कुमारपाल
(B) जयचन्द
(C) गोविन्दराय
(D) भीम द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?
(A) खिल्जी
(B) तुगलक
(C) सैय्यद
(D) लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. लॉर्ड डफरिन के वायसराय काल की एक महत्त्वपूर्ण घटना थी।
(A) रामकृष्ण मिशन की स्थापना
(B) ढाको में मुस्लिम लीग की स्थापना
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(D) प्रथम जनगणना की शुरुआत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से कौन सबसे कम आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) आनन्द मोहन बोस
(D) भूपेन्द्र नाथ बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारत में नियमित एवं वैज्ञानिक ढंग से जनगणना किस वर्ष से प्रारंभ हुई?
(A) 1861
(B) 1871
(C) 1881
(D) 1891

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. इनमें से किसने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?
(A) महादेव देसाई
(B) प्यारेलाल नैय्यर
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कैस्पियन सागर से सीमा नहीं बनाता है?
(A) अज़रबैजान
(B) ईरान
(C) इराक
(D) कजाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. कयाल क्या है?
(A) तराई मैदान
(B) गंगा डेल्टा
(C) दक्कन पठार की रेगड़
(D) केरल के लैगून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं?
(A) कैनियन-नदी
(B) फ्यूजन-वायु
(C) इन्सेलबर्ग-हिमनद
(D) मोरेन-हिमनद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. स्ट्रॉम्बोली है, एक
(A) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(B) जागृत ज्वालामुखी
(C) निर्वाचित ज्वालामुखी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1980
(B) 1974
(C) 1981
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. 2011 की जनगणना की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है।
(A) 325
(B) 335
(C) 382
(D) 385

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) लिपुलेख-उत्तराखण्ड
(B) नाथू ला-अरुणाचल प्रदेश
(C) रोहतांग-हिमाचल प्रदेश
(D) पालघाट-केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. समप्राय मैदान संबंधित है।
(A) वायु से
(B) भूमिगत जल से
(C) हिमनद से
(D) नदी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र ‘टोडा जनजाति’ का मूल निवास क्षेत्र है?
(A) जौनसार पहाड़ियाँ
(B) गारो पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(D) जयन्तिया पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. रास तनुरा तेल शोधनशाला कहाँ स्थित है?
(A) ईरान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) सऊदी अरब
(D) इराक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!