MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper 1

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 12 फरवरी 2017 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2017 का अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper – 1) का हल (Solved Paper) प्रश्नपत्र ।

परीक्षा (Exam) – MPPCS Pre Exam – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 12  February 2017

Read Also …. MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper II

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2017 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I)

 

1. गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था?
(A) तुगलक
(B) खिल्जी
(C) सैय्यद
(D) लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है?
(A) अलेकजेंडर कनिंघम
(B) जॉन मार्शल
(C) मॉर्टिमर व्हीलर
(D) जेम्स प्रिंसेप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. राममोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि से किसने विभूषित किया?
(A) औरंगजेब
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) महात्मा गाँधी
(D) मुगल सम्राट अकबर द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. 1909 का अधिनियम संबंधित था
(A) पृथक् मताधिकार-क्षेत्र के लागू करने से
(B) विकेन्द्रीकरण से
(C) द्वैध-शासन से
(D) विधान परिषद् से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. 1194 के चन्दावर के युद्ध में मुहम्मद गोरी ने किसे हराया था?
(A) कुमारपाल
(B) जयचन्द
(C) गोविन्दराय
(D) भीम द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?
(A) खिल्जी
(B) तुगलक
(C) सैय्यद
(D) लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. लॉर्ड डफरिन के वायसराय काल की एक महत्त्वपूर्ण घटना थी।
(A) रामकृष्ण मिशन की स्थापना
(B) ढाको में मुस्लिम लीग की स्थापना
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(D) प्रथम जनगणना की शुरुआत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से कौन सबसे कम आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) आनन्द मोहन बोस
(D) भूपेन्द्र नाथ बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारत में नियमित एवं वैज्ञानिक ढंग से जनगणना किस वर्ष से प्रारंभ हुई?
(A) 1861
(B) 1871
(C) 1881
(D) 1891

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. इनमें से किसने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?
(A) महादेव देसाई
(B) प्यारेलाल नैय्यर
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कैस्पियन सागर से सीमा नहीं बनाता है?
(A) अज़रबैजान
(B) ईरान
(C) इराक
(D) कजाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. कयाल क्या है?
(A) तराई मैदान
(B) गंगा डेल्टा
(C) दक्कन पठार की रेगड़
(D) केरल के लैगून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं?
(A) कैनियन-नदी
(B) फ्यूजन-वायु
(C) इन्सेलबर्ग-हिमनद
(D) मोरेन-हिमनद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. स्ट्रॉम्बोली है, एक
(A) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(B) जागृत ज्वालामुखी
(C) निर्वाचित ज्वालामुखी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1980
(B) 1974
(C) 1981
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. 2011 की जनगणना की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है।
(A) 325
(B) 335
(C) 382
(D) 385

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) लिपुलेख-उत्तराखण्ड
(B) नाथू ला-अरुणाचल प्रदेश
(C) रोहतांग-हिमाचल प्रदेश
(D) पालघाट-केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. समप्राय मैदान संबंधित है।
(A) वायु से
(B) भूमिगत जल से
(C) हिमनद से
(D) नदी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र ‘टोडा जनजाति’ का मूल निवास क्षेत्र है?
(A) जौनसार पहाड़ियाँ
(B) गारो पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(D) जयन्तिया पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. रास तनुरा तेल शोधनशाला कहाँ स्थित है?
(A) ईरान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) सऊदी अरब
(D) इराक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!