61. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैकोब जूमा से जुलाई 2016 में मिले, जो हैं,
(A) नामीबिया के राष्ट्रपति
(B) कतर के राष्ट्रपति
(C) मेक्सिको के राष्ट्रपति
(D) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
62. फुटबॉल के मोहन बागान क्लब की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1850
(B) 1879
(C) 1889
(D) 1901
Show Answer/Hide
63. मई 2016 में निम्नलिखित में से किस देश में पहली बार महिला राष्ट्रपति बनीं?
(A) ताइवान
(B) म्यांमार
(C) अंगोला
(D) नामीबिया
Show Answer/Hide
64. 2016 के फ्रेंच ओपन का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(A) इवान डोडिज़
(B) नोवाक जोकोविक
(C) ऐन्डी मरे
(D) रोजर फेडरर
Show Answer/Hide
65. मनोहर आइव को ‘पॉकिट हक्यूलिस’ कहा जाता था। वे थे, एक
(A) मुक्केबाज
(B) ऐथलीट
(C) तैराक
(D) बॉडीबिल्डर
Show Answer/Hide
66. ‘रंजीत सब-1′ एवं ‘बहादुर सब-1’ क्या हैं?
(A) दो लड़ाकू विमान
(B) दो पनडुब्बियाँ
(C) धान की दो नई किस्में
(D) गेहूँ की दो नई किस्में
Show Answer/Hide
67. मई 2016 में रॉड्रिगो डयूटेर्ट किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(A) थाईलैंड
(B) स्विट्जरलैंड
(C) मेक्सिको
(D) फिलिपीन्स
Show Answer/Hide
68. 27 मई, 2016 को ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की शपथ किसने दिलवाई?
(A) राम नाइक
(B) केसरीनाथ त्रिपाठी
(C) टी.एस. ठाकुर
(D) पी. सदाशिवम
Show Answer/Hide
69. स्टेट डाटा सेंटर (एस.डी.सी.) प्रारंभ करने वाला पहला भारतीय राज्य है।
(A) तेलंगाना
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
70. 2016 में भारतीय जनता पार्टी ने निम्नलिखित में से किस राज्य में पहली बार सरकार बनाई है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) ओडिशा
Show Answer/Hide
71. भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म-स्थान था
(A) सागर
(B) उज्जैन
(C) इन्दौर
(D) होशंगाबाद
Show Answer/Hide
72. सुनील लांबा हैं।
(A) मसीहा उपन्यास के लेखक
(B) हिन्दी के एक प्रसिद्ध उपन्यासकार
(C) भारत के 23वें नौसेना प्रमुख
(D) सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक
Show Answer/Hide
73. जून, 2016 में इनमें से जिन्हें विश्व के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन ‘इन्टरनेशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स’ का अध्यक्ष चुना गया?
(A) मुकेश अम्बानी
(B) आदि गोदरेज
(C) लक्ष्मी नारायण मित्तल
(D) सुनील भारती मित्तल
Show Answer/Hide
74. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई।
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
Show Answer/Hide
75. दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त, बी.एस. बस्सी को मई 2016 में किस पद पर नियुक्त किया गया?
(A) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(B) मेघालय का गवर्नर
(C) सीमा सुरक्षा बल का महानिदेशक
(D) संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य
Show Answer/Hide
76. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मई 2016 में निम्नलिखित में से किस देश की यात्रा की?
(A) जापान
(B) म्यांमार
(C) चीन
(D) फ्रांस
Show Answer/Hide
77. सानिया मिर्जा के मिक्स्ड डबल्स का पार्टनर इयान डोडिज किस देश से है?
(A) स्वीडन
(B) स्विट्जरलैंड
(C) रूस
(D) क्रोएशिया
Show Answer/Hide
78. सुहेल सेठ की उस पुस्तक का नाम क्या है, जिसका विमोचन जून, 2016 में लंदन में हुआ?
(A) मंत्राज फॉर सक्सेस
(B) डार्क हॉर्स
(C) विंग्स ऑफ फायर
(D) मसीहा
Show Answer/Hide
79. खजुराहो मंदिर से चोरी हुई उस प्रतिमा का क्या नाम था, जिसे कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपा?
(A) गोल्डन पैरट
(B) सिंगिंग पैरट
(C) टॉकेटिव पैरट
(D) पैरट लेडी
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक कालिदास द्वारा लिखित नहीं है?
(A) मेघदूतम्
(B) कुमारसम्भवम्
(C) उत्तररामचरितम्
(D) ऋतुसहारम्
Show Answer/Hide