21. अफीम का वानस्पतिक नाम क्या है?
(A) एम्बलिका ऑफिसिनैलिस
(B) पैपैवर सोम्नीफेरम
(C) रौबाल्फिया सर्पेन्टाइना
(D) सिनकोना स्पीशीज़
Click To Show Answer/Hide
22. विश्व से चेचक का उन्मूलन घोषित हुआ
(A) 1975 में
(B) 1980 में
(C) 1996 में
(D) 2008 में
Click To Show Answer/Hide
23. जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफेज) है।
(A) पूँछयुक्त जीवाणु
(B) नवनिर्मित जीवाणु
(C) विषाणु को संक्रमित करने वाला जीवाणु
(D) जीवाणु को संक्रमित करने वाला जीवाणु
Click To Show Answer/Hide
24. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन के अध्ययन के लिए सबसे उपयुक्त भाग होगा
(A) प्ररोह शीर्ष
(B) मूल शीर्ष
(C) परागकोश
(D) पर्ण कोशिका
Click To Show Answer/Hide
25. ध्वनि तरंगों का सबसे तीव्र प्रगमन होता है।
(A) ठोस में
(B) द्रव में
(C) गैस में
(D) निर्यात में
Click To Show Answer/Hide
26. मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है।
(A) कॉर्निया में
(B) परितारिका (आइरसि) में
(C) पुतली में
(D) दृष्टिपटल (रेटिना) में
Click To Show Answer/Hide
27. मानवों में गुर्दै निम्नलिखित में से किस प्रणाली के अंग हैं।
(A) न्यूट्रीशन
(B) ट्रान्सपोर्टेशन
(C) एक्सक्रीशन
(D) रेस्पिरेशन
Click To Show Answer/Hide
28 निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
(A) हैजा
(B) डिफ्थीरिया
(C) निमोनिया
(D) मलेरिया
Click To Show Answer/Hide
29. संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण हो सकता है।
(A) ठोस एवं द्रव में
(B) ठोस एवं निर्यात में
(C) गैस एवं द्रव में
(D) निर्यात एवं गैस में
30. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) विटामिन A-मैकुलन
(B) विटामिन B–मैकुलन
(C) विटामिन C–जेम्स लिन्ड
(D) विटामिन D–पॉल मूलर
Click To Show Answer/Hide
31. लेन्स की शक्ति मापी जाती है।
(A) डाइऑप्टर में
(B) इअन में
(C) ल्यूमन में
(D) कैंडेला में
Click To Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से किसे एक स्नेहक (लूब्रिकेन्ट) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है?
(A) क्यूप्राइट
(B) ग्रेफाइट
(C) हेमाटाइट
(D) क्रायोलाइट
Click To Show Answer/Hide
33. ‘हास गैस’ है।
(A) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Click To Show Answer/Hide
34. तड़ित् (बिजली चमकना) से वृक्ष में आग भी लग सकती है, क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है।
(A) ऊष्मीय ऊर्जा
(B) विद्युत् ऊर्जा
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा
Click To Show Answer/Hide
35. जम्मू-कश्मीर की आठ-वर्षीया तजाम्मुल इस्लाम किस खेल से संबंधित है?
(A) स्क्वॉश
(B) किकबॉक्सिंग
(C) तैराकी
(D) फुटबॉल
Click To Show Answer/Hide
36. इनमें से कौन मध्य प्रदेश का हॉकी खिलाड़ी था?
(A) समीर दाद
(B) कीर्ति पटेल
(C) माइकेल नाथ
(D) अमित बनर्जी
Click To Show Answer/Hide
37. पारसी क्लब की स्थापना से किस खेल की परम्परा प्रारंभ हुई?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) टेबल टेनिस
Click To Show Answer/Hide
38. रूप सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
39. अमिताभ विजयवर्गीय किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
40. 1987 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप का क्या नाम था?
(A) रिलायन्स कप
(B) बेन्सन ऐन्ड हेजेज कप
(C) बिल्स कप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide