Rajasthan Police Constable Exam 2020

Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2020 से 08 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का 08 नवंबर 2020 के द्वितीय पाली में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan Police Constable is being conducted the examination from 06 November 2020 to 08 November 2020. This question paper was held in the Second shift of Rajasthan Police Constable on 08 November 2020. Answer key of this paper is available here.

Exam – Rajasthan Police Constable Exam 2020
Paper Set – H
Exam Date – 09 November 2020 (Sunday Second Shift)
Total Questions – 150

Click Here ⇓

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
08 Nov 2020 (Second Shift)
(Answer Key)

Q1. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती ______ में पूर्व न्यायाधीश थे।
(A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(B) सिक्किम उच्च न्यायालय
(C) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
(D) बंबई (बॉम्बे) उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q2. A और B, C की बेटियाँ हैं। C, D की बेटी है। E, D का बेटा है। E, A से किस प्रकार संबंधित है?
(A) मामा
(B) भाई
(C) दादाजी / नानाजी
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q3. कम्प्यूटर में वह डिफॉल्ट हार्ड डिस्क ड्राइव, जिसमें सभी प्रोग्राम्स स्टोर होते हैं, और वहाँ से चलाए जाते हैं निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) C: ड्राइव
(B) D: ड्राइव
(C) E: ड्राइव
(D) F: ड्राइव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q4. आउटपुट डिवाइसेस का उपयोग करके उपयोक्ता ____ कर सकते हैं।
(A) डेटा इनपुट
(B) डेटा स्कैन
(C) डेटा प्रोसेस
(D) डेटा प्रिंट करें या डेटा देखें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. एचडी, एसडी, वीजीए (HD, SD, VGA) आदि शब्द निम्न से संबंधित हैं:
(A) गुणवत्ता प्रदर्शन

(B) ध्वनि गुणवत्ता
(C) मेमोरी क्षमता
(D) प्रसंस्करण शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q6. निम्नलिखित से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में प्रवाहित नहीं होती है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) साबरमती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा 2020 में पेश किया गया था?
(A) आंध्र प्रदेश पंचायत राज दूसरा संशोधन अध्यादेश
(B) आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम में दूसरा संशोधन
(C) तमिलनाडु नगरपालिका कानून चौथा संशोधन
(D) केरल पुलिस संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q8. भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक वर्ष में सर्वाधिक वर्षा होती है? 
(A) मासिनराम
(B) देहरादून
(C) डिब्रूगढ़
(D) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q9. सन् ______ में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम को पारित किया गया था।
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q10. टॉडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य में स्थित दीवैर स्थल (Deewair Place) राजा ____ से संबंधित है।
(A) उदय सिंह
(B) शक्ति सिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) विक्रम सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q11. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना अवधि में पंचायती राज संस्थाओं को सक्रिय किया गया?
(A) तीसरे
(B) दूसरे
(C) सातवें
(D) नौवें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q12. जून 2020 तक, राजस्थान के राज्यपाल निम्नलिखित में से किस राज्य के पूर्व राज्यपाल ?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q13. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और निर्णय लें कि कौन सा/कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते हैं।
कथन :
(i) अयान केवल रेसर-बाइक ही चलाता है।
(ii) पिछले हफ्ते, अयान ने ‘ABC’ बाइक चलाई थी।
निष्कर्ष :
(i) ‘ABC’ एक रेसर-बाइक है।
(i) ABC’ रेसर-बाइक नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष (i) और निष्कर्ष (ii) दोनो अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q14. www का पूर्ण स्वरूप क्या है?
(A) World Wide Web (वर्ल्ड वाइड वेब)
(B) World Wide World (वर्ल्ड वाइड वर्ल्ड)
(C) World Wide Word (वर्ल्ड वाइड वर्ड)
(D) World Wide Wood (वर्ल्ड वाइड वुड)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q15. बड़ी संख्या में लोगों के सामने प्रस्तुतिकरण करने के लिए निम्नलिखित में से किस आउटपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
(A) प्रोजेक्टर
(B) टच पैड
(C) सी डी रोम (CDROM)
(D) पेन ड्राइव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q16. निम्नलिखित में से कौन सी एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) विंडोज (Windows) 95
(B) सोलारिस ओएस (Solaris os)
(C) एमएस डॉस (MS DOS)
(D) एंड्रॉयड (Android)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q17. भोर घाट कहाँ स्थित है?
(A) लोनावाला, महाराष्ट्र
(B) नासिक, महाराष्ट्र
(C) बेंगलुरु, कर्नाटक
(D) मरीना बीच, तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q18. निम्नलिखित में से किसका संबंध 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1992 से है?
(A) पंचायती राज
(B) नगर पालिकाएँ
(C) दलबदल विरोधी कानून
(D) मौलिक कर्तव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q19. भारत की प्रमुख खाद्य फसल निम्नलिखित में से कौन से है!
(A) गेहूं और बाजरा
(B) चावल और गेहूं
(C) बाजरा और शोरगम
(D) चना और बाजरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q20. राजस्थान का शाही राज्य जिसे हम आज देखते हैं, _____चरणों में बना था।
(A) चार
(B) सात
(C) छह
(D) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2020 से 08 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का 08 नवंबर 2020 के प्रथम पाली में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan Police Constable is being conducted the examination from 06 November 2020 to 08 November 2020. This question paper was held in the first shift of Rajasthan Police Constable on 08 November 2020. Answer key of this paper is available here.

Exam – Rajasthan Police Constable Exam 2020
Paper Set – A
Exam Date – 08 November 2020 (Sunday First Shift)
Total Questions – 150

Click Here ⇓

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
08 Nov 2020 (First Shift)
(Answer Key) 

Q1. किस नदी का जल जयसमंद झील द्वारा उपयोग में लाया जाता है?
(A) गोमती
(B) बनास
(C) चंबल
(D) सोम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q2. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला सीमेंट उद्योग के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है?
(A) हनुमानगढ़
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) चित्तौड़गढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q3. राजस्थान में किस शहर में चौरासी खम्बों की छतरी स्थित है?
(A) बूंदी
(B) अलवर
(C) रामगढ़
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q4. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति की सही दर्पण छवि कौन सी होगी?
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q5. निम्नलिखित में से कौन सी सेवा इंटरनेट का प्रयोग नहीं करती है!
(A) इमेल
(B) फेसबुक
(C) डिस्क क्लीनअप
(D) यूटयूब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q6. निम्नलिखित में से कौन एक वेब ब्राउज़र है?
(A) ड्रॉपबॉक्स
(B) विंडोज
(C) सफारी
(D) फेसबुक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. फॉरवर्ड और बैक आइकन एमएस वर्ड (MS Word) के ______ व्यू में पृष्ठों के माध्यम से स्क्रॉल करने के लिए प्रकट होते हैं।
(A) प्रिंट लेआउट
(B) आउटलाइन
(C) रीड मोड
(D) वेब लेआउट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q8. भारत में हरित क्रांति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) चर्म उत्पादन
(B) खाद्य और कृषि उत्पादन
(C) दूध का उत्पादन
(D) पेट्रोलियम उत्पादन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q9. प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा त्रावणकोर के थे, ये वर्तमान समय में किस राज्य के अंतर्गत आता है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) बिहार
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q10. स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम (THE INDECER INDECENT REPRESENTATION OF WOMEN (PROHIBITION) ACT) किस वर्ष में लागू किया गया था?
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q11. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय मारवाड़ में निम्नलिखित में से किरा ‘कुलदेवी’ की मूर्ति प्ररेणास्रोत थी?
(A) देवी काली
(B) सुगाली माता
(C) कैला देवी
(D) देवी दुर्गा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q12. नई प्रणाली के तहत, राजस्थान की अधिकांश मिट्टी _____ क्रम से संबंधित है।
(A) 5
(B) 10
(C) 2
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q13. दिसंबर 2019 तक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(A) कोटा-बूंदी
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q14. अजमेर शरीफ किस प्रसिद्ध सूफी संत की दरगाह है?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) शेख हमीदुद्दीन
(C) मोइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख सलीम चिश्ती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q15. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘ROAR’ को ‘SsPpBbSs’ के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘PIPE’ को किस प्रकार से लिखा जायेगा?
(A) DdGgHhL1
(B) QJQF
(C) QQJjQQFf
(D) OoHhOoDd

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q16 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
बिल्ली : म्याऊ :: कोयल : ?
(A) दहाड़
(B) कुहू कुहू
(C) चिड़िया
(D) उड़न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q17. एक निश्चित कुट भाषा में, ‘AMAZING’ को ‘7’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में ‘PIRATE’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q18. बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरुप का आकलन करें।
घटना A : सारू कल अपने सहपाठियों के साथ मनोरंजन (अम्यूजमेंट) पार्क गई थी।
घटना B : सारू के रूल ने कल मनोरंजन (अम्यूजमेंट) पार्क में पिकनिक का आयोजन किया था।
(A) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(B) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(C) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(D) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q19. राजा ने उत्तर की ओर चलना शुरू किया। वह 1009 m तक चला और एक पुलिस स्टेशन से अपनी दाईं ओर मुड़ गया। वहाँ से उसने 1008 m की दूरी तय की। अब वह बाएँ मुड़ा और 1007 m चला। राजा अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q20 बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरुप का आकलन करें।
घटना A: मुझमें मधुमेह टाइप – 2 रोग की पहचान हुई है।
घटना B: मेरे चिकित्सक ने मुझे मधुमेह टाइप – 2 की दवाएँ दी हैं।
(A) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(B) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(C) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(D) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2020 से 08 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का 07 नवंबर 2020 के द्वितीय पाली में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan Police Constable is being conducted the examination from 06 November 2020 to 08 November 2020. This question paper was held in the Second shift of Rajasthan Police Constable on 07 November 2020. Answer key of this paper is available here.

Exam – Rajasthan Police Constable Exam 2020
Paper Set – H
Exam Date – 07 November 2020 (Saturday Second Shift)
Total Questions – 150

Click Here ⇓

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
07 Nov 2020 (Second Shift)
(Answer Key)

Q1. निम्नलिखित में से किस उपन्यास के लिए मनु भंडारी को 18वाँ व्यास सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) एक कहानी यह भी
(B) भवभूति अलंकरण
(C) आपका बंटी
(D) महाभोज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q2. नीचे चार पद दिए गए हैं. इनमें से तीन पद आपस में किसी न किसी प्रकार से रागान है, जबकि एक पद भिन्न है। भिन्न पद का चयन करें।
HAI, SAT, TAU, DAF
(A) HEI
(B) SAT
(C) TAU
(D) DAF

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q3. नया MS Word डॉक्यूमेंट खोलने के लिए शॉर्ट कट की क्या है?
(A) Ctrl + O
(B) Ctrl + N
(C) Ctrl + W
(D) Ctrl + M

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प कंप्यूटर के लिए इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण ‘नही’ है?
(A) वेबकैम
(B) माइक्रोफोन
(C) स्कैनर
(D) प्लॉटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. MS-Excel शीट में, सेल A1 में 5, A2 में 6 और सेल A3 में फार्मूला = A1 + A2 है। सेल A3 का फार्मूला सेल B3 में डैग्गिंग से कॉपी किया जाता है। सेल B3 में प्रदर्शित परिणामी परिणाम (आउटपट) इनमें से कौन सा होगाः
(A) 0
(B) 5
(C) 6
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q6. एशियाई खेलों 2018 में पुरुषों की फील्ड हॉकी में स्वर्ण पदक किस देश ने जीता?
(A) मलेशिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. सत्रीया नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) नागालैंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q8 निम्नलिखित में से किसके कारण फलों का स्वाद मीठा होता है?
(A) शहद
(B) फ्रुक्टोज
(C) लिपेस
(D) पेप्टीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q9. POCSO अधिनियम के (यौन हमला) धारा 6 के तहत, जो कोई भी यौन उत्पीड़न करता है, उसे न्यूनतम ______ वर्षों के लिए या तो विवरण के कारावास से दंडित किया जाएगा।
(A) 4
(B) 6
(C) 1
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q10. राजस्थान के उदयपुर संभाग में जिलों की संख्या कितनी है?
(A) छह
(B) पाँच
(C) चार
(D) सात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q11. गुजरात राजगृह के ______ से है।
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण पश्चिम
(D) ईशान कोण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q12. मीराबाई ______ सदी की कवयित्री थीं।
(A) 16 वीं
(B) 19 वीं
(C) 18 वीं
(D) 14 वीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q13. गणितीय चिहों के उस सही संयोजन का चयन करें जिनसे दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।
42 [ ] 3 [ ] 2 [ ] 2 [ ] 12 [ ] 18
(A) ÷, x, =, +, +
(B) +, =, ÷, x, +
(C) ÷, x, +, = , +
(D) ÷, x, -, = , x

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14. ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर होता है। यह ऑपेरटिंग सिस्टम के अन्य सभी भागों का मूल सेवाएं प्रदान करता है।
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ड्राइवर
(C) शेल
(D) कर्नेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q15. एक सफेद दीवार पर कंप्यूटर छवि प्रदर्शित की गई है। इसके लिए किस आउटपुट डिवाइस का उपयोग हो रहा है?
(A) एलसीडी (LCD) डिस्प्ले
(B) मॉनीटर
(C) डेटा प्रोजेक्टर
(D) फ्लैट पैनल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q16. निम्न विकल्पों में से असंगत को चुनें:
(A) फर्मवेयर
(B) ROM
(C) हार्ड डिस्क
(D) मुख्य मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q17. बर्नार्डिन एवरिस्टो को निम्नलिखित में से किस पुस्तक क लए मेन बुकर पुरस्कार 2010 गया है?
(A) गर्ल, वुमेन, अदर
(B) द टेस्टामेंट
(C) माई लवली वाइफ
(D) थ्री वुमन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q18. ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।
(A) लिएंडर पेस
(B) रमेश कृष्णन
(C) रामनाथन कृष्णन
(D) महेश भूपति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q19. प्रकाश वर्ष ______ की एक इकाई (यूनिट) है।
(A) दूरी
(B) समय
(C) प्रकाश
(D) गति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q20. हवा महल का डिजाइन निम्नलिखित में से किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(A) जय सिंह
(B) रतन सिंह
(C) लाल चंद उरता
(D) हरि सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2020 से 08 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का 07 नवंबर 2020 के प्रथम पाली में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan Police Constable is being conducted the examination from 06 November 2020 to 08 November 2020. This question paper was held in the first shift of Rajasthan Police Constable on 07 November 2020. Answer key of this paper is available here.

Exam – Rajasthan Police Constable Exam 2020
Paper Set – B
Exam Date – 07 November 2020 (Saturday First Shift)
Total Questions – 150

Click Here ⇓

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
07 Nov 2020 (First Shift)
(Answer Key) 

Q1. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
92, 137, 182, 227, 272, ?
(A) 400
(B) 317
(C) 350
(D) 345

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q2. A, B, C, D, E और F एक ही परिवार के सदस्य हैं। FE की बहन है। B, D का पिता है। A,C की माँ है। E, B और A की माँ है। E का C से क्या संबंध है?
(A) दादी/नानी
(B) चाची/मौसी/मामी/ताई/ बुआ
(C) बहन
(D) बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q3. निम्नलिखित में से विश्व का पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउजर कौन सा है?
(A) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
(B) एर्विस
(C) क्रोम
(D) सफारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम का एक कार्य नहीं है?
(A) स्मृति प्रबंधन (मेमोरी मैनेजमेन्ट)
(B) प्रक्रिया प्रबंधन (प्रोसेस मैनेजमेन्ट)
(C) फ़ाइल प्रबंधन (फाइल मैनेजमेन्ट)
(D) डेटाबेस प्रबंधन (डेटाबेस मैनेजमेन्ट)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. किताब उल-हिंद किसके द्वारा लिखी गई थीः
(A) इन बतूता
(B) अलबरुनी
(C) इब्न खाल्दून
(D) मुहम्मद अल-इदरीसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q6. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का औसत जनसंख्या घनत्व कितना है:
(A) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 150 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(C) 458 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 625 व्यक्ति प्रति वर्ग, किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q7. इनमें से कौन तमिलनाडु के युद्धकला (मार्शल आर्ट) का स्वरूप है?
(A) सिलम्बम
(B) ताइकवानडो
(C) सरित सरक
(D) चेबी गद-गा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q8. दहेज का अर्थ कौनसी धारा में बताई गयी है?
(A) 2
(B) 41
(C) 6
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q9. महाराणा प्रताप का दरबारी पंडित कौन था?
(A) रामचरण
(B) चंद्रमौलि मिश्रा
(C) चंद्रधर
(D) चक्रपाणि मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q10. कौन सी पर्वत श्रेणी राजस्थान राज्य को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में विभाजित करती है?
(A) पश्चिमी घाट श्रेणी
(B) अरावली श्रेणी
(C) विंध्याचल श्रेणी
(D) पूर्वांचल श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q11. लोकसभा में राजस्थान से कितने सांसद चुने जाते हैं?
(A) 25
(B) 28
(C) 33
(D) 41

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q12. सरकारी विभागों में सूचनाओं तक त्वरित अभिगमन के लिए, राजस्थान सरकार ने सितंबर 2019 में किस नाम से एक पोर्टल प्रारंभ किया है?
(A) जन सूचना पोर्टल
(B) जन संचार पोर्टल
(C) सूचना बुलेटिन
(D) सूचना पोर्टल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q13. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q14. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें। यह मानते हुए कि कथन में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से अलग हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/हैं।
कथनः केवल कुछ अग्निशमन कर्मचारी महिलाएं हैं।
निष्कर्षः
(i) सभी महिलाएँ अग्निशमन कर्मचारी हैं।
(ii) कुछ अग्निशमन कर्मचारी महिलाएँ नहीं हैं।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष (i) और निष्कर्ष (ii) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q15. EEPROM का पूरा नाम निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) Electrically Erasable Procedural Read-Only Memory (इलेक्ट्रिकली इरेज़ेबल प्रोसीजरल रीड-ओन्ली मेमोरी)
(B) Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory (इलेक्ट्रिकली इरेज़ेबल प्रोग्रामेबल रीड-ओन्ली मेमोरी)
(C) Electrically Efficient Programmable Read-Only Memory (इलेक्ट्रिकली एफिशिएंट प्रोग्रामेबल रीड-ओन्ली मेमोरी)
(D) Electrically Erasable Programmatic Read-Only Memory (इलेक्ट्रिकली इरेज़ेबल प्रोग्राममैटिक रीड-ओन्ली मेमोरी)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q16. निम्नलिखित में से कौन एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) एंड्रॉयड
(B) सिम्बियन Os
(C) फायर फॉक्स
(D) iOS (आईओएस)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q17. ‘इंडस’ (indus) को संस्कृत में किस नाम से जाना जाता है?
(A) अपाह
(B) अमृतम
(C) सिंधु
(D) सराह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q18. निम्नलिखित में से किसकी आबादी कम से कम है?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q19. 2019 में दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन किस देश में किया गया?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q20. दहेज निषेध अधिनियम 1984 और 1986 के अंतर्गत दहेज लेने, देने या इसके लेन-देन मे सहयोग करना, ये दोनों किस प्रकार की श्रेणी में अंतर्भूत हैं?
(A) श्रेष्ठता
(B) प्रतिष्ठा
(C) अपराध
(D) परंपरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2020 से 08 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का 06 नवंबर 2020 के द्वितीय पाली में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan Police Constable is being conducted the examination from 06 November 2020 to 08 November 2020. This question paper was held in the Second shift of Rajasthan Police Constable on 06 November 2020. Answer key of this paper is available here.

Exam – Rajasthan Police Constable Exam 2020
Paper Set – A
Exam Date – 06 November 2020 (Friday Second Shift)
Total Questions – 150

Click Here ⇓

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
06 Nov 2020 (Second Shift)
(Answer Key) 

Q1. उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई संख्याएँ उसी तरह से संबंधित है जिस तरह दिए गए संख्याओं के समुच्चय (Set) में है।
(64, 16, 4)
(A) (64, 32, 16)
(B) (60, 20, 5)
(C) (27, 9, 3)
(D) (100, 20, 5)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q2. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
पटना : बिहार :: भोपाल : ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) छत्तीगढ़
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q3. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहले संख्या से संबंधित है।
35 : 7 : 245 : ?
(A) 49
(B) 47
(C) 51
(D) 52

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q4. ‘YPOC’ का ‘COPY’ से वही संबंध है जो ‘______’ का ‘PASTE’ से है।
(A) ETSPA
(B) ETSAP
(C) ETASP
(D) ESTAP

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q5. किसी कूट भाषा में, ANT को ZBMOSU और BAT को ACZBSU के रूप में लिखा जाता है। CAP को उसी कूट भाषा में किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) DEBCUV
(B) BDZBSU
(C) BDACNP
(D) BDZBOQ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q6. किसी कूट भाषा में PENCIL को 59 के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ERASER को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) 66
(B) 56
(C) 68
(D) 70

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q7. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकती।
2, 5, 11, 23, 47, ?
(A) 95
(B) 90
(C) 94
(D) 77

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q8. उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।
H, K, Q, Z, ?
(A) K
(B) L
(C) M
(D) N

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q9. उस पद का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।
U21, O15, I9, E5, ?
(A) 21
(B) B2
(C) A1
(D) A2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q10. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकती है।
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key
(A) 48
(B) 62
(C) 7
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q11. गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रख दिया जाए तो समीकरण संतुलित हो जाएगा।
15_5_2_1
(A) x, =, –
(B) ÷, =, +
(C) x, -, =
(D) x, ÷, +

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q12. दिए गए समीकरणों में, फंक्शन ⇒ अपरिवर्तित रहता है। चौथे समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key
(A) 29
(B) 30
(C) 28
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q13. निम्नलिखित वगों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
उपकरण, कुल्हाड़ी, चाकू
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q14. निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सबसे सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
फल, सब्जी, अमरूद
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q15. निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सबसे सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें
पशु, पौधे, खरगोश
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q16. विकल्पों में दिए गए पैटर्न में से कौन सा पैटर्न मोड़े जाने पर निम्न घन (क्यूब) का आकार ले लेगा?
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q17. एक ही पांसे (dice) की चार अलग-अलग स्थितियों दिखाई गई है। उस अक्षर का चयन करें जो ‘O’ वाली सतह के विपरीत सतह पर होगा?
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key
(A) M
(B) E
(C) D
(D) C

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q18. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाता है, दी गई छवियों में से कौन सी सही दर्पण छवि होगी।
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Q19. रवीश पूर्व का आर 15m तक चला। फिर यह अपनी बाई और गडा और 20m तक चला। फिर वह दाएँ मुड़कर 17m चला। अंत में वह बाएँ मुड़ा और 20m की दूरी तय की। रवीश अब किस दिशा के सम्मुख है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q20. एक बच्चा घुटनों के बल पूर्व की ओर 1m तक चलता है। अब वह अपनी दाईं और मुड़ता है और 2m चलता है। इसके बाद वह प्रतीप मोड़ (यू-टर्न) लेकर 4m और चल जाता है। अंत में, वह अपने दाईं और मुड़ता है और 1m चल जाता है। बच्चा अब किस दिशा के सम्मुख है?
(A) पूर्व
(D) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2020 से 08 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का 06 नवंबर 2020 के प्रथम पाली में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan Police Constable is being conducted the examination from 06 November 2020 to 08 November 2020. This question paper was held in the first shift of Rajasthan Police Constable on 06 November 2020. Answer key of this paper is available here.

Exam – Rajasthan Police Constable Exam 2020
Paper Set – C
Exam Date – 06 November 2020 (Friday First Shift)
Total Questions – 150

Click Here ⇓

Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020
06 Nov 2020 (First Shift)
(Answer Key) 

Q1. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें। यह मानते हुए कि कथन में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से अलग हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/हैं।
कथनः
सभी पियानोवादक नृत्य में अच्छे हैं।

निष्कर्षः
(i) सभी लोग जो नृत्य में अच्छे हैं वे पियानोवादक हैं।
(ii) कुछ लोग जो नृत्य में अच्छे हैं वे पियानोवादक हैं।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष (i) और निष्कर्ष (ii) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q2. इन्टरनेट ब्राउजर विंडो को फुल-स्क्रीन पर करने के लिए कुंजी (key) उपयोग की जाती है।
(A) F8
(B) F9
(C) F10
(D) F11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q3. निम्नलिखित में से कौन एक हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस है?
(A) मॉनीटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) विजुअल डिस्प्ले टर्मिनल
(D) प्रोजेक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q4. उस वर्ण / संख्या का चयन करें जो दी गई श्रृंखला में उपयुक्त (फिट) ‘नहीं’ है।
K, 27, M, 39, O, 51, Q, 63, S, 76
(A) K
(B) 51
(C) Q
(D) 76

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. यदि ‘+’ का अर्थ ‘से भाग देना’, ‘-’ का अर्थ ‘से जोड़ना’, ‘x’ का अर्थ ‘से घटाना’ और ‘/’ का अर्थ है ‘से गुणा करना’ है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
[{(16 x 6) – (2/3)} + (3 – 1)] /2
(A) 8
(B) 16/3
(C) 12/3
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q6. यदि ‘+’ का अर्थ ‘से भाग देना’, ‘-’ का अर्थ ‘से जोड़ना’, ‘x’ का अर्थ ‘से घटाना’ और ‘/’ का अर्थ है ‘से गुणा करना’ है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
[{(20 – 6) x (7/2)} + (3 – 2)]/5
(A) 5
(B) 8
(C) 12
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. निम्नलिखित में से कौन चौदहवीं शताब्दी का एक कवि था ?
(A) सरलादास
(B) अमीर खुसरो
(C) धूर्जटि
(D) पीतांबर द्विज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q8. वह प्रक्रिया क्या कहलाती है जिसके अंतर्गत भूपृष्ठ के निकट खनिजों का खनन किया जाता है:
(A) खुदाई (ड्रिलिंग)
(B) उत्खनन (क्वॉरीइंग)
(C) विवृत खनन (ओपन कास्ट माइनिंग)
(D) कूपकी खनन (शाफ्ट माइनिंग)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q9. 2017 में वुशू में विश्व चैंपियन का खिताब प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे/थीं?
(A) पूनम खत्री
(B) पूजा कादियान
(C) संथोई देवी
(D) विक्रांत बलियान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q10. दंड संहिता की धारा 354 का मुख्य मुद्दा महिला से जुड़े किस अपराध को उजागर करता है ?
(A) आम्ल फेंकने या फेकने का प्रयत्न करने के लिए दंड
(B) लैगिक उत्पीड़न और किसी महिला की मर्यादा को भंग करने के लिए दंड
(C) दहेज उत्पीड़न के लिए दंड
(D) घरेलू हिंसाचार के लिए दंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q11. भारतीय डाक और तार विभाग ने पंडित हीरालाल शास्त्री के सम्मान में किस वर्ष एक स्मारक डाक टिकट जारी किया?
(A) 1976 में
(B) 1979 में
(C) 1967 में
(D) 1966 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q12. डीएमआरसी (DMRC) जोधपुर का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Desert Management Research Centre (डेजर्ट मैनेजमेंट रिसर्च सेंटर)
(B) Desert Management Research Corporation (डेजर्ट मैनेजमेंट रिसर्च कॉरपोरेशन)
(C) Desert Medicine Research Centre (डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर)
(D) Desert Medicine Research Code (डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च कोड)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q13. जून 2020 तक, राजस्थान के पंचायती राज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कौन है?
(A) श्री अशोक गहलोत
(B) श्री बुलाकी दास कल्ला
(C) श्री सचिन पायलट
(D) मास्टर भंवरलाल मेघवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14. किसने जयपुर में ‘प्रजा मंडल’ का गठन किया था?
(A) श्री राम किंकर
(B) श्री विठ्ठल बाबूराव तुपे
(C) दौलतमल भंडारी
(D) महात्मा गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (*)
कर्पूरचन्द पाटनी व जमनालाल बजाज

Q15. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key
(A) 8
(B) 15
(C) 16
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q16. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें। यह मानते हुए कि कथन में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से अलग हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/हैं।
कथनः
कुछ वैज्ञानिक महिलाएँ नहीं हैं।

निष्कर्षः
(i) सभी महिलाएँ वैज्ञानिक हैं।
(ii) सभी वैज्ञानिक महिलाएँ हैं।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष (i) और निष्कर्ष (ii) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) दोनों अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q17. गूगल क्रोम में गुप्त रूप से ब्राउज करने के लिए, निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) न्यू टैब
(B) न्यू विंडो
(C) न्यू इन्कॉग्निटो विंडो
(D) बुकमार्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q18. ______ एक इम्पैक्ट प्रिंटर है।
(A) थर्मल प्रिंटर
(B) डॉट मैट्रिक्स
(C) इंक-जेट प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q19. रजिया सुल्तान को किस वर्ष गद्दी से हटाया गया था?
(A) 1236 में
(B) 1238 में
(C) 1240 में
(D) 1242 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q20. Covid 19 निम्नलिखित में से क्या है?
(A) कोरोना वायरस के लिए एक अध्ययनाधीन टीका
(B) कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा
(C) कोरोना वायरस का एक और नाम जिसने 2019 में महामारी का निर्माण किया
(D) 2019 में होने वाले सभी रोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!