Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)| TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

Q41. यदि कोई व्यक्ति, यथास्थिति वधू या वर के माता, पिता या अन्य रिश्तेदार से किसी प्रकार के दहेज़ की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से माँग करता है तो उस दहेज़ निषेध अधिनियम, 1961 की किस धारा के अंतर्गत जुर्माना देना होगा?
(A) धारा-67
(B) धारा-1
(C) धारा-4
(D) धारा-34

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q42. एकी आंदोलन के नेता कौन थे जो 1920 में वर्तमान राजस्थान और गुजरात के आदिवासी बहुल सीमा क्षेत्रों में आंदोलनरत थे?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) प्रकाश चंद्र
(D) सज्जन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q43. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किस वर्ष गठित किया गया?
(A) 1980 में
(B) 1990 में
(C) 1995 में
(D) 1975 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q44. जून 2020 तक, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) न्यायाधिपति (जस्टिम) इंद्रजीत महंती
(B) संगीत राज लोढ़ा
(C) संदीप मेहता
(D) न्यायाधिपति (जस्टिस) सबीना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q45. राजस्थान का रेल नेटवर्क किस रेलवे जोन के अंतर्गत आता है?
(A) उत्तर रेलवे
(B) उत्तर पश्चिम रेलवे
(C) मध्य रेलवे
(D) पश्चिम रेलवे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q46. यदि एक निश्चित कोड भाषा में, ‘EXAMINATION’ को ‘NOITANIMAXE’ लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में ‘STUDENT’ को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) STUENDT

(B) TNEDUST
(C) TNERUTS
(D) TUVEFOU

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q47. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
बस : सड़क :: जहाज : ?
(A) नाव
(B) टाइटैनिक
(C) कप्तान
(D) समुद्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q48. एक कोड भाषा में , यदि ‘MANGO’ को ‘OCPIQ’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘APPLE’ को उसी भाषा का उपयोग करके कैसे कुटबद्ध किया जाएगा?
(A) CQQMF
(B) CRRNG
(C) BQQMF
(D) ELPPA

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q49. उस विकल्प का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।
5A, 10E, ?, 20O, 25U
(A) 151
(B) 15J
(C) 15H
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q50. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।
2, 4, 12, ?,240, 1440
(A) 42
(B) 44
(C) 48
(D) 52

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q51. उस वर्ण-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थपित कर सकता है।
CED, DFE, EGF, FHG ?
(A) GIH
(B) GHI
(C) HIG
(D) HGI

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q52. यदि ‘-‘ का अर्थ ‘जोड़ना’, ‘*’ का अर्थ ‘घटाना’ और ‘/’ का अर्थ ‘गुणा करना’ है, तो निम्न व्यंजक का मान क्या होगा?
{(5*1)-(6/2)}
(A) 2
(B) 7
(C) 8
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q53. यदि एक निश्चित कोड भाषा में, ‘NOTE’ को ‘OPUF’ लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में ‘TAKER’ को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) UBLFS
(B) SZJDQ
(C) VCMGS
(D) UBLFT

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q54. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
स्पर्श : त्वचा :: गंध : ?
(A) दुर्गध
(B) सुगंध
(C) नाक
(D) खाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q55. उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई संख्याओं में आपस में वही संबंध है, जो प्रश्न में दी गई संख्या-समुच्चय (सेट) में है।
(4, 2, 1)
(A) (2, 3, 5)
(B) (64, 16, 4)
(C) (3, 2, 1)
(D) (20, 10, 5)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q56. दिए गए समीकरणों में, question number 56का फंक्शन अपरिवर्तित रहता है। चौथे समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key
(A) 29
(B) 30
(C) 28
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q57. गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें दिए गए समीकरण में क्रमिक रूप से X के स्थान पर रख दिया जाए, तो समीकरण संतुलित हो जाएगा।
12 X 4 X 2 X 1
(A) ×,=,-
(B) ÷,=,+
(C) ×,-,=
(D) x,÷,+

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q58. निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
पटना में रहने वाले लोग, बिहार में रहने वाले लोग, भारत में रहने वाले लोग
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q59. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) गणित
(B) विज्ञान
(C) स्कूल
(D) भूगोल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q60. कीबोर्ड और माउस क्या कहलाते हैं:
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) प्रोसेसिंग डिवाइस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!