Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

Q61. कंप्यूटर मॉनीटर के रिजॉल्यूशन का मापन ______ से होता है।
(A) पिक्सेल की संख्या
(B) प्रति इंच डॉट्स की संख्या
(C) इसकी चमक
(D) इसके पीपीएम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q62. ‘एक व्यक्ति, एक साम्राज्य और एक नेता’ का नारा किसने दिया था?
(A) हिटलर
(B) नेपोलियन
(C) जार
(D) महात्मा गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q63. प्राचीन राज्य वत्स की राजधानी का नाम बताइए।
(A) शुक्तिमती
(B) मथुरा
(C) कौशाम्बी
(D) वाराणासी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q64. 2019 में मास्कों में आयोजित महिला विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप किसने जीती है?
(A) तानिया सचदेवा
(B) मैरी एन गोम्स
(C) हम्पी कोनेरु
(D) हरिका द्रोणावल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q65. दहेज निषेध पदाधिकारी की नियुक्ति किस धारा के अंतर्गत की जा सकती है?
(A) धारा-4
(B) धारा-6
(C) धारा-8A
(D) धारा-8B

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q66. निम्नलिखित में से किस राजा के राज्य में जुनागढ़ किले का निर्माण कराया गया था?
(A) कामरान मिर्जा
(B) राजा राय सिंह
(C) राव बीका
(D) बाबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q67. राजस्थान भौगोलिक संघ का गठन निम्नलिखित में से किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1956 में
(B) 1965 में
(C) 1971 में
(D) 1967 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q68. अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों हेतु राजस्थान विधानसभा में कितनी सीटें आरक्षित की गई हैं?
(A) 25
(B) 4
(C) 32
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q69. जून 2020 में, राजस्थान सरकार में, मास्टर भंवरलाल मेघवाल निम्नलिखित में से किस विभाग के मंत्री हैं?
(A) सूचना और जनसंपर्क विभाग
(B) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
(C) महिला एवं बाल विकास विभाग
(D) लोक निर्माण विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q70. नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्धारित करें कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/ कौन से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्नः क्या स्कूलों में एक विषय के रूप में इतिहास की पढ़ाई करवायी जानी चाहिए?
तर्कः
I. हाँ, इतिहास का अध्ययन करने से बच्चों को सामाजिक विकास और परिवर्तन को समझने में मदद मिलती है।
II. नहीं, अध्ययन के लिए इतिहास के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण विषय हैं।
(A) केवल तर्क I मजबूत है।
(B) केवल तर्क II मजबूत है।
(C) I और II दोनों तर्क मजबूत हैं।
(D) न तो तर्क I और न ही तर्क II मजबूत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q71. निम्नलिखित वर्गो के समुच्चय (सेट) के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
फूल, गुलाब, कमल
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Q72. एचटीएमएल (HTML) पेजों को स्थानांतरित करने के लिए वेब सर्वर और वेब ब्राउज़र के बीच उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल इनमें से क्या कहलाता है:
(A) PPP
(B) SMTP
(C) FTP
(D) HTTP

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q73. ऑडियो सिग्नल आउटपुट कर या सिग्नल आउटपुट करने के लिए इनमें से किस पोर्ट का उपयोग किया जा सकता है?
(A) PS/2
(B) LAN
(C) HDMI
(D) DB-25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q74. मुगल साम्राज्य के अंतिम सम्राट कौन थे?
(A) औरंगजेब
(B) बहादुर शाह जफर II
(C) बाबर
(D) शाहजहाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q75. नई जलोढ़ मृदा का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है?
(A) भांगर
(B) खादर
(C) धरण
(D) खरीफ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q76. पृथ्वीराज चौहान का दरबारी कवि कौन था?
(A) बाणाभट्ट
(B) रामानुज
(C) चंद बरदाई
(D) हरिहर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q77. किसी महिला को जबरदस्ती निर्वस्त्र करने के मामले में आई. पी. सी. की कौन-सीधारा दंड का प्रावधान देती
(A) धारा-354
(B) धारा-354A
(C) धारा-354 C
(D) धारा-354 B

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q78. फतेह प्रकाश महल का निर्माण निम्नलिखित में से किस किले में कराया गया था?
(A) चित्तौड़गढ़ का किला
(B) मेहरानगढ़ का किला
(C) जैसलमेर का किला
(D) नाहरगढ़ का किला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q79. पचपदरा झील के नमक में सोडियम क्लोराइड का अनुमानित स्तर कितना है?
(A) 80%
(B) 70%
(C) 98%
(D) 85%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q80. जनवरी 2020 तक की स्थिति के अनुसार, राजस्थान की कितनी महिला उम्मीदवार राज्यसभा की सदस्य है?
(A) एक
(B) दो
(C) शून्य
(D) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!