Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

Q41. वेश्यावृत्ति के लिए बच्चों को बेचना किस धारा के तहत आता है?
(A) धारा-398
(B) धारा-361
(C) धारा-376
(D) धारा-372

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q42. किस वर्ष में आउवा का युद्ध हुआ था?
(A) 1800 में
(B) 1850 में
(C) 1857 में
(D) 1875 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q43. ______ को मूल रूप से मांड महोत्सव के रूप में जाना जाता था।
(A) मारवाड़
(B) कोलायत
(C) चंद्रभागा
(D) कबीर यात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q44. जून, 2020 तक, राजस्थान विधानसभा में उदय लाल अंजना निम्नलिखित में से किस विभाग के मंत्री हैं?
(A) सहकारिता विभाग
(B) अल्पसंख्यक मामलों का विभाग
(C) जनजातीय क्षेत्र विभाग
(D) महिला एवं बाल विकास विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q45. निम्नलिखित में से किस शहर में राव छत्रसाल द्वारा केशवरायपाटन में केशवराव का मंदिर निर्मित कराया गया?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) बूंदी
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

Q46. एक निश्चित कोड भाषा में, ‘YTORW’ को ‘BGLID’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसा काड भाषा में, ‘KEFN’ को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) PVUN
(B) PINE
(C) PUVM
(D) PVUM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q47. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
भोपाल : मध्य प्रदेश :: पणजी : ?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) छत्तीसगढ़
(D) गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q48. एक निश्चित कोड भाषा में, ‘MOBILE’ को ‘56’ लिख जाता है, तो उसी कोड भाषा में, ‘NET’ को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) 42
(B) 39
(C) 48
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q49. एलेक्स और रुमी, माता की ओर से चचेरी बहनें हैं। जूबी, एलेक्स की माँ है। सौम्या, एलेक्स की बहन है। अलीशा, रुमी की माँ है। जूबी का अलीशा से क्या संबंध है?
(A) माँ
(B) मामी
(C) बहन
(D) बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q50. वसुधा 15 m उत्तर की ओर चली। अब वह अपने बाएँ मुड़ी और 45 m चली। अब वह फिर से बाएँ मडी और 32 m चली। वसुधा अब किस दिशा के सम्मुख खड़ी है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q51. एक आदमी पश्चिम की ओर 31m चला। फिर वह अपने बाएँ मुड़ा और 31 m चला। इसके बाद वह अपने चला। आदमी अब किस दिशा के सम्मुख और 31 m चला। अंत में, वह फिर से दाएँ पड़ा और 31 m चला। आदमी 3 खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q52. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और निर्णय लें कि कौन सा/कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते हैं।
कथनः
(1) सुनीता पढ़ाती है।
(2) जो भी व्यक्ति पढ़ाता है, वह कलाकार होता है।
निष्कर्षः
I. सुनीता एक कलाकार है।
II. सभी कलाकार शिक्षक हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनो अनुसरण करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q53. एक निश्चित कोड भाषा में, POT को RRX और HAT को JDX के रूप में लिखा जाता है, उसी कोड भाषा में, PEN को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) SHQ
(B) RHQ
(C) RGP
(D) RHR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q54. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहले संख्या से संबंधित है।
56 : 7 :: 248 : ?
(A) 28
(B) 31
(C) 41
(D) 52

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q55. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) FRIEND
(B) FINGER
(C) FINDER
(D) REFIND

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q56. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और निर्णय लें कि कौन सा/कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते हैं।
कथनः
(1) तलत हमेशा उन परिस्थितियों में रोने लगती है, जो उसके लिए कठिन होती हैं।
(2) हिन्दी की परीक्षा में असफल हो जाना तलत के लिए एक कठिन परिस्थिति थी।
निष्कर्षः
I. तलत हिन्दी की परीक्षा में असफल होने पर नहीं रोई थी।
II. तलत हिन्दी की परीक्षा में असफल होने पर रोई थी।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनो अनुसरण करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q57. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़े और निर्णय ले कि कौन सा/कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते हैं।
कथनः
(1) अमित वैज्ञानिक है।
(2) कुछ वैज्ञानिक परिश्रमी हैं।
निष्कर्षः
I. अमित एक मेहनती वैज्ञानिक है।
II. अमित एक मेहनती वैज्ञानिक नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनो अनुसरण करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q58. नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्धारित करें कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्नः
क्या बच्चों को स्कूल में गृहकार्य दिया जाना चाहिए।
तर्कः
I. हाँ, इससे यह सुनिश्चित होगा की वे स्कूल के बाद भी कुछ समय पढ़ाई करें।
II. नहीं, बच्चों को स्कूल में गृहकार्य दिए जाने का कोई लाभ नहीं होता है।
(A) केवल तर्क I मजबूत है।
(B) केवल तर्क II मजबूत है।
(C) I और II दोनों तर्क मजबूत हैं।
(D) न तो तर्क I और न ही तर्क II मजबूत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q59. निम्नलिखित वर्गों के समुच्चय (सेट) के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
जूते, पदत्राण (फुटवेअर), चूड़ियाँ
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q60. एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो कंप्यूटर के डिजिटल सिगन्लों को एनालॉग स्वरूप में रूपांतरित करता है, ताकि फोन लाइन के द्वारा उनका संचारण किया जा सके, इसे क्या कहते हैं:
(A) मॉडम
(B) हब
(C) स्विच
(D) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!