Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

Q21. निम्नलिखित में से किस वर्ष में दर्राह वन्यजीव अभ्यारण्य को राष्ट्रीय उद्यान (मुकुंदरा हिल्स (दर्राह) राष्ट्रीय उद्यान) घोषित किया गया?
(A) 2013 में
(B) 2004 में
(C) 2006 में
(D) 2010 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q22 राजस्थान को ______ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।
(A) 7
(B) 9
(C) 3
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Q23. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के प्रसिद्ध गायक हैं?
(A) तुलसीदास
(B) जुबेन गर्ग
(C) सुंदरराजन
(D) मामे खान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q24. दिए गए तीन समीकरणों में से पहले दो समीकरणों को एक निश्चित प्रणाली के आधार पर हल किया गया है। उसी प्रणाली का पालन करते हुए तीसरे समीकरण को हल करें।
3 ♢ 9 = 14
1 ♢ 7  = 4
a ♢ b = ?

(A) (ah – 1)/2
(B) (a – b)/2
(C) (ab – 1)/b
(D) (ab + 1)/2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q25. इंटरनेट पर कोई उत्पाद खरीदने या बेचने में सहायक तकनीक या सेवा इनमें से क्या कहलाती है:
(A) प्वाइंट ऑफ सेल
(B) ई-बैकिंग
(C) ई-कॉमर्स
(D) क्लाउड सर्विस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q26. इनमें से कौन एक आउटपुट डिवाइस ‘नहीं’ है?
(A) कंप्यूटर स्पीकर
(B) माइक्रोफोन
(C) प्लॉटर
(D) एलसीडी (LCD) मॉनीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q27. इनमें से कौन-सी विशेषता (फीचर) कंप्यूटर के माउस से संबंधित होती है?
(A) प्रिंटिंग डिवाइस
(B) मेमोरी डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) प्वाइंटिंग डिवाइस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q28. अलेक्जेंडर ने भारत पर किस वर्ष आक्रमण किया था?
(A) 300 ईसा पूर्व
(B) 350 ईसा पूर्व
(C) 326 ईसा पूर्व
(D) 360 ईसा पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q29. भारत सरकार के नियमों के अनुसार रक्षा प्रमुख किस उम्र तक सेवा में रह सकते है।
(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 70 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q30. महाराष्ट्र में _______ एक लोकप्रिय संगीत शैली है और यह पारंपरिक गीत और नृत्य का सम्मिलित स्वरूप होता है।
(A) लावणी
(B) गोवंडी
(C) झूमर
(D) गाथा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q31. निम्नलिखित में से किस शासक ने जहाँगीर महल का निर्माण कराया था?
(A) वीर सिंह देव
(B) अबुल फैजल
(C) जुझार सिंह
(D) जहाँगीर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q32. निम्नलिखित में से किन पहाड़ियों पर राजस्थान का पहला रज्जुपथ (रोपवे) बनाया गया?
(A) देवगिरि पहाड़ियाँ
(B) सुंधा पहाडियाँ
(C) मनगढ़ पहाडी
(D) गुप्तेश्वर पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q33. जनवरी 2019 में, राजस्थान की वर्तमान विधानसभा में गुलाब चंद कटारिया को अस्थायी रूप से (प्रोटेम) स्पीकर की शपथ किसके द्वारा दिलाई गई?
(A) प्रद्युन्म सिंह
(B) सचिन पायलट
(C) कल्याण सिंह
(D) लालचंद कटारिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q34. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने राजस्थानी क्ले का उपयोग करके कारों के लिए एक कैटेलिटिक कनवर्टर का विकास किया?
(A) बिरला इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
(B) आईआईएस (IIS) यूनिवर्सिटी, जयपुर
(C) आईआईटी (IIT) जोधपुर
(D) इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन, सरदारशहर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q35. निम्नलिखित प्रत्येक अक्षर एक अद्वितीय गणितीय चिन्हों को दर्शाते हैं:
P: जोड़
Q: घटाव
R: गुणा
S: भाग
T: के बराबर
U: से अधिक
V: से कम
ऊपर दिए गए अक्षरों और विवरणों के आधार पर पता लगाएँ कि निम्न में से कौन सा विकल्प संतुलित है।
(A) 16 P 2 Q 3 R 6 T 4
(B) 16 U 2 R 3 P 6 Q 4
(C) 16 U 2 R 3 T 6 V 4
(D) 16 U 2 Q 3 T 6 Q 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q36. विषम को चिह्नित करें:
(A) क्रोम (Chrome)
(B) ऑफिस 365 (Office 365)
(C) सफारी (Safari)
(D) इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q37. इनमें से कौन सा शब्द या व्यंजक या परिवर्णी शब्द कंप्यूटर प्रिंटरों से संबंधित ‘नहीं’ है?
(A) टोनर
(B) कार्ट्जि
(C) स्पूलर
(D) फ्लैट पैनल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q38. इनमें से कौन एक डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) Mac OS
(B) MS Office
(C) DBMS
(D) Oracle

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q39. भारत में मध्य पुरापाषाण युग के अवशेष कहाँ पाए गए हैं?
(A) तुंगभद्रा घाटी
(B) बेलन घाटी
(C) थार मरुस्थल
(D) दक्षिण बिहार का पठार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q40. भारत में ओलंपिक भवन किस स्थान पर स्थित है:
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) गुरुग्राम
(D) चेन्नई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!