Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

Q81. राजस्थान विधानसभा के पहले उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) निरंजन नाथ आचार्य
(B) लाल सिंह शक्तावत
(C) नारायण सिंह मसूदा
(D) पूनम चंद विश्नोई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q82. नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्धारित करें कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्नः क्या चिकित्सक की पर्ची के बिना दवाएं बेचे जाने की अनुमति दी जानी चाहिए?
तर्कः
I. हाँ, दवाएँ जरूरी हैं।
II. नहीं, आवश्यकता से अधिक दवाएँ शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
(A) केवल तर्क I मजबूत है।
(B) केवल तर्क II मज़बूत है।
(C) I और II दोनों तर्क मज़बूत हैं।
(D) न तो तर्क I और न ही तर्क II मज़बूत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q83. निम्नलिखित वर्गों के समच्चय (सेट) के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरख का चयन करें।
अनन्नास, पशु, फल
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q84. इनमें से किस जनरेशन के कंप्यूटरों में पहली बार उनके सीपीयू (CPU) में इंटिग्रेटेड सर्किट का उपयोग किया गया?
(A) पहले जनरेशन
(B) तीसरे जनरेशन
(C) चौथे जनरेशन
(D) पहले जनरेशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q85. ______ ने MacOS को विकसित किया है और इसका स्वामित्व रखते हैं।
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) एप्पल
(C) आईबीएम (IBM)
(D) लेनोवो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q86. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में सही है/हैं?
I. मोहनजोदड़ो में एक विशेष तालाब था जिसे पुरातत्विदों ने महान स्नानगार कहा था।
II. लोथल तथा कालीबंगन में आग की वेदी थी।
(A) केवल I
(B) केवल II
(B) I तथा II दोनों
(D) ना ही I ना ही II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q87. भारतीय प्राणि सर्वेक्षण के मुख्यालय कहाँ हैं जो भारत में पशवर्ग के लिए सर्वेक्षण करता है।
(A) मुंबई
(B) अहमदाबाद
(C) बेंगलुरु
(D) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q88. ______ भारत की पहली मुस्लिम महिला शासक थी।
(A) नूरजहाँ
(B) मिर्जा अल्तूनिया
(C) माहम अंगा
(D) रजिया सुल्ताना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q89. किसी भी महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप पर निम्नलिखित किस धारा के तहत मुकदमा चलाया जाता है?
(A) धारा 355
(B) धारा 376
(C) धारा 317
(D) धारा 318

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q90. महाराणा फतेह सिंह ने 1889 में ______ के दौरे के उपलक्ष्य में देवली झील पर कनॉट बांध का निर्माण कराया था।
(A) रानी विक्टोरिया
(B) रॉबर्ट बॉर्डन
(C) राजकुमारी लुईस मार्गरेट
(D) डयूक ऑफ कनॉट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q91. किस वर्ष में राजस्थान वित्तीय निगम गठित किया गया था?
(A) 1959 में
(B) 1955 में
(C) 1965 में
(D) 1958 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q92. राजस्थान के उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ के अंतर्गत आने वाले जिला न्यायालयों की कल संख्या कितनी है?
(A) 36
(B) 35
(C) 16
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q93. किस वर्ष में बास्केटबाल को राजस्थान का राज्य खेल घोषित किया गया था?
(A) 1984 में
(B) 1958 में
(C) 1948 में
(D) 1953 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q94. यदि एक 4 यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है तो आकृति की दी गई छवियों में से कौन सा राही दर्पण छवि होगी?
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q95. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) डर
(B) गुस्सा
(C) दया
(D) खेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q96. इनमें से कौन कंप्यूटर के सीपीयू (CPU) का भाग नहीं है?
(A) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) मुख्य मेमोरी
(D) माउस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q97. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ऑपेरटिंग सिस्टम का एक कार्य (फंक्शन) है?
(A) वर्ड प्रोसेसिंग
(B) डेटाबेस प्रबंधन
(C) इंटरनेट की गति प्रबंधन (स्पीड मैनेजमेंट)
(D) सिस्टम संसाधन प्रबंधन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q98. लद्दाख के रूप में भी जाना जाता है।
(A) खापा – चान
(B) शापा – खान
(C) पाखा – चान
(D) सापा – चान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q99. भारत की सबसे बड़ी तटीय लैगून कौन सी है?
(A) पुलीकट झील
(B) कालीवली झील
(C) चिल्का झील
(D) वेम्बनाड झील

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q100. भारत के किस राज्य में गोवर्धन पर्वत स्थित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तराखंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!